शनिवार, 6 मई 2017

अजमेर, अवैध पेयजल कनेक्शन पर सख्त कार्यवाही करें - श्री भड़ाना



प्रभारी मंत्राी ने की योजनाओं एवं कार्यो की समीक्षा

अवैध पेयजल कनेक्शन पर सख्त कार्यवाही करें - श्री भड़ाना


अजमेर, 6 मई। जिले के प्रभारी मंत्राी तथा सामान्य प्रशासन, मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना ने कहा है कि जिले में गर्मियों के मौसम को देखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायें तथा जहां अवैध कनेक्शन पाया जायें, उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायें।

प्रभारी मंत्राी शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं विकास योजनाओं एवं कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, विधायक श्री भागीरथ चैधरी (किशनगढ़) , शंकर सिंह रावत (ब्यावर), अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत भी उपस्थित थे।

बैठक में प्रभारी मंत्राी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं एवं फ्लेगशीप योजनाएं चलाई है। उनका लाभ निचले धरातल तक पहुंचे, इसके लिए सभी प्रयास करें। उन्होंने बताया कि गत 14 अप्रेल से ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पट्टा वितरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, उसी प्रकार आगामी 8 मई से न्याय आपके द्वार शिविरों का आयोजन तथा 10 मई से शहरी ़क्षेत्रा में जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में सभी अधिकारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर ग्रामीण एवं शहरी जनता को योजनाओं का लाभ दिलायें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी स्वयं लोगों की समस्याओं से रूबरू होकर समाधान के प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत भी लोगों की पेयजल समस्या का स्थायी निदान निकालने का प्रयास किया जा रहा है। यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें जिले के समस्त विधायक भी अपने अपने विधायक मद से 56 - 56 लाख रूपये दे रहे हैं। ताकि इस योजना का धरातल स्तर तक लाभ पहुंचें। बैठक में अभियान के दौरान कृषि विभाग के माध्यम से किए गए कार्यों को गुणवत्तायुक्त बताते हुए उनकी सराहना की गई।

प्रभारी मंत्राी ने निर्देश दिए कि किसी भी योजनान्तर्गत शिलान्यास हो जाने के पश्चात वह कार्य तत्काल आरंभ किया जायें। विलम्ब किये जाने पर गंभीरता से लिया जायेगा। उन्होंने पेयजल के लिए बिसलपुर योजना के कार्यो को शीघ्र आरंभ करने के निर्देश भी दिए। वहीं अवैध कनेक्शन पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्यवाही भी की जायें। उन्होंने कहा कि इस गर्मी के मौसम में किसी को पेयजल की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। बहुत आवश्यक होने पर टैंकर की भी व्यवस्था की जायें। साथ ही गैर राजस्व पेयजल का प्रतिशत भी कम करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि जिले में आयोजित होने वाले शिविरों एवं पंचायत समिति की बैठकों में जिला/ब्लाक स्तरीय अधिकारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहें।

बैठक में प्रभारी मंत्राी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मौसमी बीमारियों को देखते हुए पेयजल के साथ बर्फ, आईसक्रीम एवं खाद्य पदार्थो के नमूने आवश्यक रूप से लिये जाकर उनकी समय समय पर जांच करवायें। प्रत्येक चिकित्सालय में साफ सफाई की पुख्ता व्यवस्था रखें तथा दवाईयां पर्याप्त मात्रा में रहें, मरीजों के लिए पंखे/कूलर की व्यवस्था माकूल हों तथा अति आवश्यक होने पर ही मरीज को अन्य चिकित्सालय के लिए रेफर किया जायें। नये स्वीकृत 62 अन्नपूर्णा भण्डारों की चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि ये भण्डार आगामी 20 मई तक आरंभ कर दिए जायें। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि एक वार्ड के अन्दर आने वाली उचित मूल्य की दुकानों से जूड़े उपभोक्ताओं का समानीकरण कर नजदीकी दुकान से जोड़ा जायें। इसी प्रकार पाॅस मशीन के माध्यम से राशन देते समय उपभोक्ता को रसीद आवश्यक रूप से उपलब्ध करायी जायें। जिसकी मोनिटरिंग भी उपखण्ड अधिकारी द्वारा की जायें। जिले के पेट्रोल पंपों का भी औचक निरीक्षण समय समय पर किया जायें। इस दौरान ईंधन के घनत्व, गुणवत्ता एवं मात्रा की संपूर्ण जांच की जायें।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि अजमेर शहर एवं पुष्कर में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों के दौरान अतिरिक्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्थाई कार्य योजना बनायी जानी चाहिए। इन आयोजनों के दौरान जिले के अन्य क्षेत्रों की पेयजल सप्लाई पर कोई प्रभाव नही पड़ना चाहिए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान शहरी के लिए क्षेत्रा में किए जाने वाले कार्यों के लिए हर प्रकार से सहयोग प्रदान कर उन्हें पूर्ण करवाया जाएगा।

संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मिसिंग लिंक तथा गौरव पथ के कार्य समय पर आरम्भ किए जाए। निर्धारित समयावधि में इन्हें पूर्ण करके जनता को राहत प्रदान की जाए। नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि अंतिम छोर पर स्थित घरों को भी पूरे दबाव के साथ पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

इस अवसर पर पंचायत समितियों के प्रधान सहित जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबू सूफियान चैहान सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।







विद्यार्थियों को मिलेगी तारा मण्डल की जानकारी
अजमेर, 6 मई। जिले के प्रभारी मंत्राी तथा सामान्य प्रशासन, मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मोबाईल तारामंडल का अवलोकन किया। इस तारा मण्डल के माध्यम से विद्यार्थियों को तारामंडल, अंतरीक्ष एवं सौर मण्डल की पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि इसका प्रदर्शन जिले के विभिन्न विद्यालयों में किया जाएगा । इससे विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति रूचि जागृत होगी तथा वैज्ञानिक सोच का विकास होगा। विद्यार्थी आकाशीय पिण्डों की पहचान एवं अध्ययन में उपयोग कर सकेंगे।




महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी
अजमेर, 6 मई। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल रविवार 7 मई को अजमेर में ही रहेगी तथा जन सुनवाई तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वे 7 मई की सायं 5 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगी तथा 8 मई को प्रातः भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगी।

स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्राी रविवार को अजमेर आयेंगे
अजमेर, 6 मई। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी रविवार 7 मई को दोपहर 3 बजे उदयपुर से अजमेर आयेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर उसी दिन रात्रि को 9 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।




जिला जन अभियोग एवं सर्तकता समिति की बैठक 11 को
अजमेर, 6 मई। जिला जन अभियान एवं सर्तकता समिति की बैठक 11 मई को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।




पंजाब के राज्यपाल रविवार को आएंगे
अजमेर, 6 मई। पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी.सिंह बदनौर रविवार 7 मई को सायं अजमेर आएंगे। वे 8 मई को मेयो काॅलेज में आयोजित बैठक में भाग लेंगे तथा 9 मई को प्रातः 11.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

बाड़मेर, राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान का तीसरा चरण सोमवार से



बाड़मेर, राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान का तीसरा चरण सोमवार से

-उपखण्ड वार कार्यक्रम निर्धारित, पहले दिन 8 स्थानांे पर आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर, 06 मई। बाड़मेर जिले में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम ‘राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार अभियान का आगाज सोमवार से होगा। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर राजस्व लोक अदालत शिविरों में ग्रामीणों के राजस्व से संबंधित प्रकरणों का समाधान किया जाएगा। अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्व अदालतों के माध्यम से मौके पर ग्रामीणांे के राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करने के लिए 8 मई से 30 जून तक का उपखण्डवार कार्यक्रम का निर्धारित किया गया है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर,बालोतरा, समदड़ी, शिव, चौहटन, सेड़वा, गुड़ामालानी, बायतू उपखंड क्षेत्र मंे 8 मई से 30 जून, रामसर उपखंड मंे 8 मई से 27 जून, सिणधरी उपखंड क्षेत्र मंे 9 मई से 29 जून, धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र मंे 11 मई से 30 जून तक न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शिविरांे का आयोजन होगा। उनके मुताबिक इसके तहत 8 मई को बाड़मेर उपखंड की राणीगांव एवं बलाउ ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र, राणीगांव, शिव उपखंड क्षेत्र मंे आरंग एवं चोचरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र आरंग, बायतू उपखंड क्षेत्र मंे कोसरिया एवं हुडो की ढाणी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत कोसरिया, रामसर उपखंड क्षेत्र की रामसर एवं बबुगुलेरिया ग्राम पंचायत के लिए रामसर ग्राम पंचायत भवन,गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र की नगर एवं नया नगर गाम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत नगर,सेड़वा उपखंड मुख्यालय की भंवार, हरपालिया, पांधी का निवाण एवं सारला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र हरपालिया,समदड़ी उपखंड क्षेत्र की समदड़ी एवं समदड़ी स्टेशन ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए ग्राम पंचायत समदड़ी, बालोतरा उपखंड क्षेत्र मंे पचपदरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र पचपदरा एवं मूंगड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र मूंगड़ा मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जाएंगे।

शिविरांे मंे निपटेंगे यह कार्यः राजस्थान काश्तकार अधिनियम 1955 की धारा 53, 88, 188 एवं 183 के तहत दर्ज मुकदमे एवं इजराज से संबंधित कार्य होंगे। भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के अंतर्गत लम्बित प्रार्थना पत्र एवं नामांतरण तथा धारा-91 की कार्यवाही के सम्बंध में लम्बित अपीलों के कार्य होंगे। इसके साथ ही विभिन्न तरह के लंबित वादों एवं प्रार्थना पत्रों के संदर्भ में प्रकरणों को आवश्यकतानुसार लोक अदालतों में रखा जा सकेगा। इसी तरह न्याय आपके द्वार अभियान के शिविरों में बंद रास्तों को खुलवाने, संकडे़ रास्तों से अतिक्रमण हटाने तथा नये रास्ते दर्ज कराने सहित रास्ता सम्बंधी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी अभियान में पारिवारिक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन के नवीन प्रकरण दर्ज किए जाएंगे और ग्राम पंचायतों में लगने वाले शिविर के दिन इनका निस्तारण किया जाएगा। लंबित गैर खातेदारी के प्रकरणों में खातेदारी दिए जाने से संबंधित कार्य तथा राजस्व रिकार्ड में लिपिकीय त्रुटि के कारण गलत जानकरी को दुरूस्त करते हुए शुद्धीकरण की कार्यवाही शिविरों में होगी। नार्म्स के अनुसार नवीन राजस्व ग्रामों के प्रस्ताव तैयार होंगे।

अभियान से पूर्व जमाबंदियों का पठनः जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि काश्तकारों की जमाबंदियों में त्रुटियों एवं लंबित नामांतरणों के प्रकरणों के चिन्हित किए जाने के लिए सम्बंधित ग्राम पंचायत पर राजस्व लोक अदालत अभियान के कैम्प की तिथि से पूर्व सभी राजस्व ग्रामों की जमाबंदी का पठन कर उनसे संबंधित आवेदन तैयार करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि अभियान के दिन उनका निस्तारण संभव हो सके। इसके लिए पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षकों का कार्यक्रम पूर्व में ही निर्धारित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही छंटनी किए गए मुकदमों में भी सम्बंधित पक्षकारों को सुनवाई के लिए समय पर सूचना पत्र जारी करने को कहा गया है।

पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप तीसरे चरण के अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए जिले के सभी उपखण्डों में आयोजित होने वाले शिविरों में संबंधित उपखंड अधिकारी को कैम्प प्रभारी बनाते हुए कैम्पों के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तर से इन कैम्पों की रोजाना सघन मॉनिटरिंग होगी और निरीक्षण भी किया जाएगा।

बाडमेर ,मिशन इन्द्रधनुष आज से,वंचित बच्चांे का होगा टीकाकरण



बाडमेर ,मिशन इन्द्रधनुष आज से,वंचित बच्चांे का होगा टीकाकरण
बाडमेर ,06 मई। बाडमेर जिले में रविवार से 13 मई तक मिशन इन्द्रधनुष के तहत नियमित टीकाकरण से वंचित एवं हार्ड टू रिच तथा स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डा.हेमराज सोनी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर माइक्रोप्लान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमंे समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को हेड काउण्ट एवं ड्यू लिस्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है। उनके मुताबिक इसमंे नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं हार्ड टू रिच तथा स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। मिशन इन्द्रधनुष के तहत होने वाले टीकाकरण अभियान का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डा.कीर्ति ए पटेल, एनएचएम बाड़मेर के डीपीएम सचिन भार्गव समेत विभिन्न अधिकारी निरीक्षण एवं मोनेटरिंग करेंगे।

जयपुर, सफाई व्यवस्था बेहतरीन बनाना मेरी पहली प्राथमिकता-जैन

जयपुर, सफाई व्यवस्था बेहतरीन बनाना मेरी पहली प्राथमिकता-जैन

जैन ने आयुक्त नगर निगम का पद का कार्यभार ग्रहण किया

जयपुर, 6 मई।  रवि जैन ने शनिवार को आयुक्त नगर निगम जयपुर के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा सहित नगर निगम के सभी अधिकारियों ने श्री जैन को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। 
 जैन ने पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बेहतरीन बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण और वेस्ट मैनेजमेंट पर भी मेरा फोकस रहेगा।
 जैन ने अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर की सफाई व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नाला सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पशु प्रबंधन, हेल्पलाइन सेंटर, सड़क, स्मार्ट सिटी, जोन कार्यालयों की कार्य प्रणाली जैसे विषयों के बारे में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों के साथ नगर निगम मुख्यालय का दौरा किया और विभिन्न सेक्शन्स की कार्य प्रणाली के बारे में गहनता समझा। 
उन्होंने नगर निगम के कॉल सेंटर की कार्य प्रणाली को भी समझा। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करने पर जोर दिया जाएगा।

बाड़मेर जैसलमेर सड़क मार्ग पर एक युवक को कुचला

बाड़मेर जैसलमेर सड़क मार्ग पर एक युवक को कुचला 

बाड़मेर जैसलमेर सड़क मार्ग पर एक युवक को कुचल कर गाड़ी भाग गई। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार को शहर के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर जालीपा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साईकल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाड़मेर निवासी भीमाराम अपने काम से साईकल पर जा रहा था। नेशनल हाइवे 15 पर नारायण पैलेस होटल के पास तेज गति से आ रही गेटवे गाड़ी के चालक ने लापरवाही बरतते हुए साईकल सवार भीमाराम को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि भीमाराम की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुँची। ग्रामीण थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़ने के लिए कई जगह नाकाबंदी करवाई लेकिन कड़ी तलाशी के बाद भी वाहन पुलिस के हाथ नही आया।

जिला कलक्टर्स व पुलिस अधीक्षक मिलकर प्रोएक्टिव रहकर कार्य करें - जोधपुर संभागीय आयुक्त

 जिला कलक्टर्स व पुलिस अधीक्षक मिलकर प्रोएक्टिव रहकर कार्य करें

- जोधपुर संभागीय आयुक्त


जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने शुक्रवार को जोधपुर संभाग स्तरीय समस्त जिला कलक्टर्स व पुलिस अधीक्षकों व अधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ प्रोएक्टिव रहकर जन कल्याण के कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर जैसलमेर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जालौर तथा जोधपुर के कार्यवाहक जिला कलक्टर  मानाराम पटेल ने मुख्यमंंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन व विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार महावर, डी सी पी मुख्यालय  व यातायात विकास शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिरोही, पुलिस अधीक्षक पाली, पुलिस अधीक्षक जालौर, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने कानून एवं शांति व्यवस्था की जानकारी दी। संभागीय आयुक्त ने समस्त जिला कलक्टर्स व पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रमुख विभागीय योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं, कानून व्यवस्था की विस्तारपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला कलक्टर्स को विशेष रूप से स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों को पूर्ण ओ डी एफ करने पर ध्यान देने पर बल दिया।  उन्होंनें मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के कार्यो के क्रियान्व्यन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के कार्यो में बावड़ियों के पुनरूद्वार के साथ सफाई व्यवस्था पर फोकस करने को कहा। उन्होंनें संपर्क पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण व पूर्ण हुए कार्यो की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण में सबंधित 8 मई से प्रारंभ होने वाले न्याय आपके द्वार कार्यक्रम को प्रभावी रूप से अधिकाधिक जनहितकारी बनाने को कहा। साथ जिला कलक्टर्स को निर्देशित किया कि खाली पड़े सरकारी भवनों का उपयोग कर अन्य सरकारी कार्यो के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने कानून एवं व्यवस्था तथा राजस्व प्रशासन, विकास योजनाओं  सें संबंधित जिलावार समीक्षा की। उन्होंने पी एच ई डी विभाग के अधिकारियों से उनसे संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति के साथ गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जल परिवहन की व्यवस्था तथा पानी की गुणवता के विषय में, डिस्कॅाम अधिकारियों से दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना, आई पी डी एस योजना के कार्य प्रगति, सांसद व विधायक क्षेत्रीय विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के कार्यो आदि की जानकारी ली। उन्होंने पी डब्लू डी के अधिकारियों से ग्रामीण गौरव पथ व रामदेवरा ट्रेक के सुधार कार्यक्रम की प्रगति के साथ कृषि, शिक्षा आदि अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज  हवासिंह घुमरिया ने समीक्षा के दौरान विभिन्न संभागीय पुलिस अधिकारियों व जिला कलेक्टर्स को कहा कि मौसम को ध्यान में रखते हुए समस्याओं के उत्पन्न होने से पहले ही बचाव के उपायों को कर लिया जाना चाहिए। साथ ही झोलाछाप चिकित्सकों का पता लगाकर उनके विरूद्व उचित कार्यवाही करने को कहा। मई व जून माह में पुलिस व प्रशासन संयुक्त टीम बनाकर मानसून में होने वाली आपराधिक  कृत्यों से बचाव करने की प्रभावी कार्यवाही कर ली जाएं। समस्त पुलिस थानों के क्षेत्र में होने वाले पानी की कमी की दैनिक रिपोर्ट रखें तथा संबंधित अ धिकारी को जानकारी दी। उन्होंने नेशनल हाईवे से लगने वाली लिंक रोड को समतल करवाए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को तुरन्त कार्यवाही करने को कहा जिससे दुर्घटना से बचा जा सकें। साथ ही डिस्कॅाम व अन्य विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी कि वे किसी भी क्षेत्र में कार्यवाही करने से पहले पुलिस विभाग को सूचित करें जिससे उन्हें उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई जा सकें।

अब बाड़मेर जिला अस्पताल में आईवीएफ की सुविधा शीघ्र होगी शुरू*

अब बाड़मेर जिला अस्पताल में आईवीएफ की सुविधा शीघ्र होगी शुरू*

*वसुन्धरा हॉस्पिटल जोधपुर के साथ हुए एमओयू**निःसन्तान दम्पति सुविधा से होंगें लाभान्वित*

बाड़मेर। निजी जन सहभागिता पीपीडी मोड से जिला चिकित्सालय बाड़मेर में नवीन आईवीएफ सेन्टर स्थापित करने को लेकर वसुन्धरा हाॅस्पीटल लिमिटेड जोधपुर के मैनेजर बजरंग गुर्जर एवं राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डा. बी.एल. मसुरिया द्वारा एमओयू पर आज शनिवार को हस्ताक्षर हो गये है। बाड़मेर जिले में अब शीघ्र ही निःसन्तान दम्पति इस सुविधा का लाभ सकेंगें।

राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डा. बी.एल. मसुरिया ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2016-17 की अनुपालना में निजी जन सहभागिता से जिला चिकित्सालय में नवीन आईवीएफ सेन्टर स्थापित करने को लेकर वसुन्धरा होस्पीटल जोधपुर से अनुबंध हो गया है। बाड़मेर जिले के अस्पताल में अब शीघ्र ही निःसन्तान दम्पति आईवीएफ पद्धति से इस सुविधा का लाभ ले सकंेगें। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में निःसन्तानता की समस्या बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर राज्य सरकार अत्यन्त गंभीर है। हाल ही मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत कई जिलों में निजी जन सहभागिता के तहत् आईवीएफ की सुविधा शुरू करने को लेकर एमओयू हुआ है। जिसके अन्तर्गत बाड़मेर जिला अस्पताल का भी चयन किया गया है। डा. मसुरिया ने बताया कि आईवीएफ सेन्टर शुरू करने को लेकर चिकित्सालय द्वारा मात्र स्थान मुहैया करवाया जायेगा। शेष सेटअप वसुन्धरा होस्पीटल जोधपुर अपने स्तर पर वहन करेगा। राज्य सरकार द्वारा मरीजों के हितों को ध्यान मंे रखते हुये आईवीएफ की न्युनतम निर्धारित दरें स्वीकृत की जा चुकी है। वहीं सुविधा के तहत् 20 प्रतिशत लाभ राजकीय चिकित्सालय को मिलेगा शेष 80 प्रतिशत वसुन्धरा होस्पीटल जोधपुर का रहेगा।

ये मिलेगी सुविधाएं:* डा. मसुरिया ने बताया कि आईवीएफ सुविधा के तहत् पुरूष निःसन्तानता के लिये आईवीएफ इक्सी, एमसी सर्जिकल, स्पर्म रिट्रीवल, निल शुक्राणु वाले मरीजों के लिये स्पर्म बैंक व स्त्री निःसन्तानता के लिये परखनली शिशु चिकित्सा निःसन्तान दम्पतियों के लिये लाभदायी साबित होगी।

उदयपुर.FIRING @मुखर्जी चौक: महिला मित्र के साथ ही आकर इमरान ने किया था फायर, तीन गिरफ्तार



उदयपुर.FIRING @मुखर्जी चौक: महिला मित्र के साथ ही आकर इमरान ने किया था फायर, तीन गिरफ्तार


मुखर्जी चौक में 10 दिन पूर्व अख्तर खान पर फायरिंग कुख्यात आरोपी इमरान कूंजड़ा ने की थी। वह मौके पर महिला मित्र के साथ पहुंचा था और बाद में उसी के साथ एक्टिवा पर फरार हो गया। पुलिस ने महिला के अलावा षडयंत्र में शामिल इमरान के भाई सहित 3 जनों को गिरफ्तार किया है। इमरान वारदात के बाद उदयपुर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के लिए सिरदर्द यह आरोपी लंबे समय से कई मामलों में वांटेड चल रहा है।

पूछताछ में फायरिंग के पीछे अख्तर के भाई आजम व इमरान के बीच चली आ रही रंजिश बताई जा रही है। एएसपी सिटी सुधीर जोशी ने बताया कि चूड़ीघरों का मोहल्ला मुखर्जी चौक निवासी अख्तर रसूल (46) पुत्र शाहीद अहमद पुत्र पर फायरिंग के मामले में कुंजरवाड़ी धानमंड़ी निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र युसूफ, वसीम ऊर्फ चिमनी पुत्र मोहम्मद अकरम व सज्जननगर मल्लातलाई निवासी शबनम ऊर्फ शब्बो को गिरफ्तार किया।

वाशिंगटन।अमेरिका में बेटी के पूर्व प्रेमी ने भारतीय मूल के दंपति की गोली मारकर हत्या



वाशिंगटन।अमेरिका में बेटी के पूर्व प्रेमी ने भारतीय मूल के दंपति की गोली मारकर हत्या
अमेरिका में बेटी के पूर्व प्रेमी ने भारतीय मूल के दंपति की गोली मारकर हत्या

अमेरिका में भारतीय मूल के एक अमेरिकी दंपति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात को दंपति की बेटी के पूर्व प्रेमी ने अंजाम दिया। ऐसा लगता है कि उसने ईष्र्या में बदले की भावना से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बाद में उसे मार गिराया। सिलिकन वैली में तकनीकी कार्यकारी नरेन प्रभु और उनकी पत्नी की 24 साल के मिर्जा टैटलिक ने कैलिफोर्निया राज्य के सैन जोस शहर स्थित उनके घर में गोली मार कर हत्या कर दी।




अधिकारियों के अनुसार, प्रभु की बेटी रचेल से हमलावर के ताल्लुकात रहे थे। जब यह वारदात हुई, रचेल दूसरे राज्य में थीं। टैटलिक ने गोलीबारी बुधवार रात करीब नौ बजे शुरू की। उसने खुद को बचाने के लिए रचेल के 13 साल के भाई को ढाल की तरह इस्तेमाल किया। पुलिस ने दो घंटे बाद उसे मार गिराया। सैन जोस पुलिस प्रमुख एडी गार्सिया ने संवाददाताओं से कहा कि संदिग्ध के पीडि़त दंपति की बड़ी बेटी (रचेल) से प्रेम संबंध रहे थे। वह घर में नहीं थी।




रिपोर्ट के मुताबिक, टैटलिक तथा रचेल ने पिछले साल अपने संबंध खत्म कर लिए थे। लेकिन 'मानसिक रूप से बीमार' टैटलिक ने इंस्टाग्राम पर रचेल की तस्वीरें पोस्ट करनी शुरू कर दी थी और उसके खिलाफ नकारात्मक टिप्पणियां करने लगा था। गार्सिया के मुताबिक कि यह संबंध पिछले साल समाप्त हो गया था। संदिग्ध का घरेलू ङ्क्षहसा का रिकॉर्ड था।




पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी पीडि़त दंपति के 20 वर्षीय बेटे से मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की दबिश के बाद हमलावर ने 13 वर्षीय बच्चे को छोड़ दिया। उसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया और पुलिस पर बंदूक तान दी, जिसके बाद एक अधिकारी ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और संदिग्ध मारा गया।

उदयपुर.लुटेरों को मिले लुटेरों के बाप...उदयपुर से व्यापारी से 14 लाख लूट कर पहुंचे थे नीमच, वहां खुद ही हुए लूट का शिकार


उदयपुर.लुटेरों को मिले लुटेरों के बाप...उदयपुर से व्यापारी से 14 लाख लूट कर पहुंचे थे नीमच, वहां खुद ही हुए लूट का शिकार

शोभागपुरा सौ फीट रोड पर 20 दिन पूर्व व्यापारी से मारपीट कर 14 लाख की नकदी लूटने वाले चार आरोपियों को सुखेर थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने लूट के आधे से ज्यादा पैसे उदयपुर में ही अपने ठिकाने पर ही छुपाया तथा काफी पैसे उन्होंने महिला मित्रों के साथ अजमेर व नीमच में अय्याशियों में उड़ा दिया। नीमच में तो इन आरोपियों से भी मारपीट कर वहां के लुटेरे कुछ पैसा लूट ले गए। पूछताछ में सरगना ने कुछ अन्य आरोपितों के साथ लूट व चोरी की 6 वारदाते स्वीकारी है।

एएसपी सिटी सुधीर जोशी ने बताया कि गत 17 अप्रेल को सौ फीट रोड स्थित अनुश्री वाटिका के बाहर अदकालिया फलां लफाका (सलूम्बर) निवासी रिंकू ऊर्फ मिंकू ऊर्फ बाटिया पुत्र मोहन मीणा, कनावतों का फलां खेरोदा हाल सवीना निवासी दिनेश ऊर्फ दीपेश पुत्र मोतीलाल मीणा, सवीना कच्ची बस्ती निवासी विजय उर्फ टूटन पुत्र राजू हरिजन व झारखंड हाल रोशनजी की बाड़ी सवीना निवासी इंद्र पुत्र शिवा मीणा ने न्यू मंगलम कॉम्पलेक्स आशीर्वाद नगर निवासी व्यापारी नरेश पुत्र मंशाराम सिंधी से मारपीट कर 14 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस अभी इनसे राशि बरामदगी में जुटी है।

बीकानेर.युवक ने ब्लेड से काटी हाथ की नसें और हो गया लहूलुहान



बीकानेर.युवक ने ब्लेड से काटी हाथ की नसें और हो गया लहूलुहान


गजनेर रोड पर शनिवार शाम एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश कर सनसनी फैला दी। घटना चुंगी चौकी के पास हुई। करीब पच्चीस वर्षीय एक युवक ने अपनी जेब से एक ब्लैड निकाली और दोनों हाथों की नसें काट ली। आस-पास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले युवक के हाथ लहूलुहान हो गए और वह सड़क पर गिर गया।




लोगों ने युवक को संभाला और आपातकालीन 108 एम्बुलेंस को कॉल की। इस पर एम्बुलेंस के साथ ईएनटी बुधप्रकाश मौके पर पहुंचे और मौके पर ही युवक के हाथ पर पट्टियां बांधकर रक्तस्त्राव को रोका। इसके बाद उसे एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।




अत्यधिक रक्त बहने से युवक बेहोश हो चुका है। एेसे में उसकी पहचान नहीं हो पाई है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर नया शहर थाने से पुलिस दल भी पहले मौके पर और फिर अस्पताल के लिए रवाना हो गया।

धुन्धाड़ा/जोधपुर रोचक व अद्भुत: जोधपुर के आर्मी कैप्टन ने परम्परा कायम रखने को बैलगाड़ी पर निकाली बारात!



धुन्धाड़ा/जोधपुर रोचक व अद्भुत: जोधपुर के आर्मी कैप्टन ने परम्परा कायम रखने को बैलगाड़ी पर निकाली बारात!


आधुनिकता व विकास की अंधी दौड़ में जहां हर कोई लग्जरी लाइफ के पीछे भाग रहा है, ऐसे ही दौर में भारतीय सेना के कैप्टन ने परम्परा को कायम रखने के लिए अनूठा कदम उठाया। कस्बे के गोदावतों के वास निवासी दूल्हा कैप्टन बृजेश पटेल पुत्र हुकमाराम पटेल की बारात शनिवार को मारवाड़ की परम्परानुसार बैलगाड़ी पर रवाना हुई। फूलों से सजी-धजी बैलगाड़ी में बैठकर जब दूल्हा व बारात रवाना हुई तो बारात को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।




इतना ही नहीं दूल्हा कैप्टन पटेल ने पड़ौस के गांव रोहिचा खुर्ज से बैलगाड़ी मंगवाकर पुरखों की परम्परा का निर्वाह किया। बंगलूरू में भारतीय सेना में कैप्टन के रूप में कार्यरत कैप्टन पटेल ने बताया कि जो परम्परा हमारे देश की पहचान हैं हम उनको भूलते जा रहे हैं। बैलगाड़ी में बारात रवाना कर परम्परा को कायम रखने का छोटा सा प्रयास किया गया है। बारात घर से गांव के फलसे तक बैलगाड़ी में गई और वहां से बस व कार में रवाना हुई।

दुल्हा के चाचा पूर्व सरपंच सुजाराम चौधरी ने बताया कि आज के समय में बैल गाडियां करीब-करीब लुप्त हो चुकी हैं। बहुत ढूंढने पर ही कोई बैलगाड़ी दिखती है। ऐसे में कैप्टन पटेल ने जब बैलगाड़ी में बारात ले जाने की बात कही तो बड़ी मुश्किल से पास के गांव रोहिचा खुर्ज में एक बैलगाड़ी मिल पाई।







बहन की शादी भी परम्परानुसार

केप्टन बृजेश की छोटी बहन भी हाल ही में अमरीका से मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर आई है। उसका विवाह भी मारवाड़ी परम्परा के अनुसार 9 मई को धुन्धाड़ा में होगा।

लुधियाना।कांग्रेस की महिला नेता का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, पार्टी कार्यकर्ता गिरफ्तार



लुधियाना।कांग्रेस की महिला नेता का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, पार्टी कार्यकर्ता गिरफ्तारकांग्रेस की महिला नेता का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, पार्टी कार्यकर्ता गिरफ्तार


कांग्रेस की महिला नेता और मशहूर पंजाबी सिंगर सतविंदर बिट्टी की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में लुधियाना पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया।




थाना कूमकलां पुलिस द्वारा जांच के बाद बिट्टी की शिकायत पर गुरु तेग बहादुर नगर के कांग्रेसी कार्यकर्ता और साहनेवाल से टिकट के दावेदार रहे मोहन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।




बिट्टी का आरोप है कि 2017 विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर साहनेवाल से मैतार में उतरी थीं। आरोपी मोहन सिंह भी टिकट का दावेदार था। टिकट न मिलने के कारण से वह पार्टी और उससे नाराज था।




आरोपी ने बिट्टी को बदनाम करने के लिए उनका एक अश्लील वीडियो बनाकर चुनावों के दिनों में वीडियो में व्हाट्सएप पर शेयर कर दिया। जब इसकी जानकारी बिट्टी को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक उन्हें शिकायत मिली तो उक्त व्हाट्सएप ग्रुप से आरोपी मोहन का नंबर निकाला।




आरोपी ने वीडियो अपने नंबर से ही व्हाट्सपए ग्रुप पर डाला था। जिसके बाद उसने अपना नंबर बंद कर लिया था। दो दिन पहले आरोपी अपना फोन ऑन किया। पुलिस ने नंबर को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।

शुक्रवार, 5 मई 2017

जोधपुर।महिला होमगार्ड ने लगाया यौन शोषण का आरोप

जोधपुर।महिला होमगार्ड ने लगाया यौन शोषण का आरोप

जोधपुर। रातानाडा पुलिस थाने में एक महिला होमगार्ड ने अपने साथ हुए यौन शोषण और लाखों रुपए के गहने व नकदी हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। महिला होमगार्ड का आरोप है कि एफसीआई के एक कर्मचारी ने अपने बेटे व पत्नी को छोड़कर उसके साथ लीव इन रिलेशनशिप में रहते संबंध बनाए। अब वह उसे अपनाने से इनकार कर रहा है। एसीपी कार्यालय से मिले परिवाद पर पुलिस ने जांच आरंभ की है।रातानाडा क्षेत्र निवासी एक महिला होमगार्ड ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि वह पिछले दिनों से एफसीआई कर्मचारी अचलसिंह चौहान के साथ लीव इन रिलेशनशिप में रहती थी, लेकिन वह अब बीमार रहने लगी है। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तब वह किनारा करने लगा।




महिला होमगार्ड का आरोप है कि अचलसिंह चौहान ने उसके खाते से 30 लाख रुपए और गहने भी निकाल लिए। अब खाते में केवल दो हजार रुपए ही रख छोड़े है। अचलसिंह पहले से ही शादीसुदा होेने के साथ एक पुत्र का पिता है। वह अब उसे तंग व परेशान करने लगा है। रातानाडा पुलिस ने दुष्कर्म और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज क र तफ्तीश आरंभ की है।

जयपुर,एसीबी ने पटवारी को 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*



जयपुर,एसीबी ने पटवारी को 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*



जयपुर, 5 मई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालौर टीम ने पटवारी हल्का-बालानी, तहसील- बागोड़ा,जिला जालौर के पटवारी श्री खियाराम विश्नोई को 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालौर की उपअधिक्षक पुलिस श्री अनराज राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी लाडू राम बिश्नोई ने एसीबी में शिकायत दी। शिकायत में परिवादी ने यह बताया कि पटवारी श्री खियाराम मुझसे म्यूटेशन मैं शुद्धिकरण के एवज में 8 हजार रूपये की मांग कर रहा है वह पटवारी यह कह रहा है कि रिश्वत नहीं दोगे तो म्यूटेशन मैं शुद्धिकरण नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर के उप अधीक्षक श्री अनराज राजपुरोहित ने उक्त मांग का सत्यापन करवा कर पटवारी श्री खियाराम को आज 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।