उदयपुर.FIRING @मुखर्जी चौक: महिला मित्र के साथ ही आकर इमरान ने किया था फायर, तीन गिरफ्तार
मुखर्जी चौक में 10 दिन पूर्व अख्तर खान पर फायरिंग कुख्यात आरोपी इमरान कूंजड़ा ने की थी। वह मौके पर महिला मित्र के साथ पहुंचा था और बाद में उसी के साथ एक्टिवा पर फरार हो गया। पुलिस ने महिला के अलावा षडयंत्र में शामिल इमरान के भाई सहित 3 जनों को गिरफ्तार किया है। इमरान वारदात के बाद उदयपुर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के लिए सिरदर्द यह आरोपी लंबे समय से कई मामलों में वांटेड चल रहा है।
पूछताछ में फायरिंग के पीछे अख्तर के भाई आजम व इमरान के बीच चली आ रही रंजिश बताई जा रही है। एएसपी सिटी सुधीर जोशी ने बताया कि चूड़ीघरों का मोहल्ला मुखर्जी चौक निवासी अख्तर रसूल (46) पुत्र शाहीद अहमद पुत्र पर फायरिंग के मामले में कुंजरवाड़ी धानमंड़ी निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र युसूफ, वसीम ऊर्फ चिमनी पुत्र मोहम्मद अकरम व सज्जननगर मल्लातलाई निवासी शबनम ऊर्फ शब्बो को गिरफ्तार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें