बाडमेर ,मिशन इन्द्रधनुष आज से,वंचित बच्चांे का होगा टीकाकरण
बाडमेर ,06 मई। बाडमेर जिले में रविवार से 13 मई तक मिशन इन्द्रधनुष के तहत नियमित टीकाकरण से वंचित एवं हार्ड टू रिच तथा स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डा.हेमराज सोनी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर माइक्रोप्लान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमंे समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को हेड काउण्ट एवं ड्यू लिस्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है। उनके मुताबिक इसमंे नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं हार्ड टू रिच तथा स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। मिशन इन्द्रधनुष के तहत होने वाले टीकाकरण अभियान का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डा.कीर्ति ए पटेल, एनएचएम बाड़मेर के डीपीएम सचिन भार्गव समेत विभिन्न अधिकारी निरीक्षण एवं मोनेटरिंग करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें