जयपुर,एसीबी ने पटवारी को 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*
जयपुर, 5 मई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालौर टीम ने पटवारी हल्का-बालानी, तहसील- बागोड़ा,जिला जालौर के पटवारी श्री खियाराम विश्नोई को 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालौर की उपअधिक्षक पुलिस श्री अनराज राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी लाडू राम बिश्नोई ने एसीबी में शिकायत दी। शिकायत में परिवादी ने यह बताया कि पटवारी श्री खियाराम मुझसे म्यूटेशन मैं शुद्धिकरण के एवज में 8 हजार रूपये की मांग कर रहा है वह पटवारी यह कह रहा है कि रिश्वत नहीं दोगे तो म्यूटेशन मैं शुद्धिकरण नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर के उप अधीक्षक श्री अनराज राजपुरोहित ने उक्त मांग का सत्यापन करवा कर पटवारी श्री खियाराम को आज 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें