शनिवार, 6 मई 2017

बीकानेर.युवक ने ब्लेड से काटी हाथ की नसें और हो गया लहूलुहान



बीकानेर.युवक ने ब्लेड से काटी हाथ की नसें और हो गया लहूलुहान


गजनेर रोड पर शनिवार शाम एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश कर सनसनी फैला दी। घटना चुंगी चौकी के पास हुई। करीब पच्चीस वर्षीय एक युवक ने अपनी जेब से एक ब्लैड निकाली और दोनों हाथों की नसें काट ली। आस-पास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले युवक के हाथ लहूलुहान हो गए और वह सड़क पर गिर गया।




लोगों ने युवक को संभाला और आपातकालीन 108 एम्बुलेंस को कॉल की। इस पर एम्बुलेंस के साथ ईएनटी बुधप्रकाश मौके पर पहुंचे और मौके पर ही युवक के हाथ पर पट्टियां बांधकर रक्तस्त्राव को रोका। इसके बाद उसे एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।




अत्यधिक रक्त बहने से युवक बेहोश हो चुका है। एेसे में उसकी पहचान नहीं हो पाई है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर नया शहर थाने से पुलिस दल भी पहले मौके पर और फिर अस्पताल के लिए रवाना हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें