उदयपुर.लुटेरों को मिले लुटेरों के बाप...उदयपुर से व्यापारी से 14 लाख लूट कर पहुंचे थे नीमच, वहां खुद ही हुए लूट का शिकार
शोभागपुरा सौ फीट रोड पर 20 दिन पूर्व व्यापारी से मारपीट कर 14 लाख की नकदी लूटने वाले चार आरोपियों को सुखेर थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने लूट के आधे से ज्यादा पैसे उदयपुर में ही अपने ठिकाने पर ही छुपाया तथा काफी पैसे उन्होंने महिला मित्रों के साथ अजमेर व नीमच में अय्याशियों में उड़ा दिया। नीमच में तो इन आरोपियों से भी मारपीट कर वहां के लुटेरे कुछ पैसा लूट ले गए। पूछताछ में सरगना ने कुछ अन्य आरोपितों के साथ लूट व चोरी की 6 वारदाते स्वीकारी है।
एएसपी सिटी सुधीर जोशी ने बताया कि गत 17 अप्रेल को सौ फीट रोड स्थित अनुश्री वाटिका के बाहर अदकालिया फलां लफाका (सलूम्बर) निवासी रिंकू ऊर्फ मिंकू ऊर्फ बाटिया पुत्र मोहन मीणा, कनावतों का फलां खेरोदा हाल सवीना निवासी दिनेश ऊर्फ दीपेश पुत्र मोतीलाल मीणा, सवीना कच्ची बस्ती निवासी विजय उर्फ टूटन पुत्र राजू हरिजन व झारखंड हाल रोशनजी की बाड़ी सवीना निवासी इंद्र पुत्र शिवा मीणा ने न्यू मंगलम कॉम्पलेक्स आशीर्वाद नगर निवासी व्यापारी नरेश पुत्र मंशाराम सिंधी से मारपीट कर 14 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस अभी इनसे राशि बरामदगी में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें