बुधवार, 19 अप्रैल 2017

बाड़मेर,विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक 22 को



बाड़मेर,विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक 22 को
बाड़मेर,19 अप्रैल। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास,महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

बाड़मेर शराब की दुकानों के लिए वाइन जॉन बने गैर आबाद क्षेत्र में।ग्रुप फ़ॉर पीपल ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।।




बाड़मेर शराब की दुकानों के लिए वाइन जॉन बने गैर आबाद क्षेत्र में।ग्रुप फ़ॉर पीपल ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।।
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के पप्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यो ने शराब की दुकानों के लिए गैर आबाद क्षेत्र में वाइन जॉन बनाकर दुकाने अलॉट करने का सुझाव जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि शहर में पिछले दिनों से आबादी क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का चल रहे विरोध के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है ऐसेमें राज्य सरकार को आम जनता के हित को ध्यान में रख ग्रुप फ़ॉर पीपल ने नवाचार का सुझाव जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।।बुधवार को ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यो ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिल बाड़मेर शहर से बाहर गैर आबाद क्षेत्र में वाइन जॉन आरक्षित करने का ज्ञापन दिया।जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ राज्य सरकार को सुझाव भेजने का विश्वास दिया।।उन्होंने कहा कि आबकारी

[ अधिनियम में ऐसा प्रावधान ह्योग तो इस सुझाव पर स्थानीय स्तर पर चर्चा की जाएगी।साथ ही राज्य सरकार को इस बेहतर सुझाव को भेज दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि ग्रुप का सुझाव स्वागत योग्य है।राज्य स्तर पर इसे कैसे लागू किया जाए इसके लिए सरकार तक ग्रुप की भावनाएं पहुंचाई जाएगी।ज्ञापन देने ग्रुप सदस्य चंदन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया,अमित बोहरा,नरेंद्र खत्री,आदिल भाई,रमेश सिंह इन्दा ,सुरेश जाटोल,मदन बारूपाल,हितेश मूंदड़ा,पूर्व पार्षद मेवाराम सोनी, दिग्विजय सिंह चुली,छगन सिंह चौहान,हाकम सिंह भाटी ,जगदीश माली,जय परमार,विजय कुमार,नृपतदान चरण,राजेन्द्र लहुआ,जसपाल सिंह डाभी,आशाराम,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

जोधपुर एएनएम भंवरी अपहरण व हत्या मामला: इन्द्रा के अग्रिम जमानत आवेदन की सुनवाई से इनकार



जोधपुर एएनएम भंवरी अपहरण व हत्या मामला: इन्द्रा के अग्रिम जमानत आवेदन की सुनवाई से इनकार
एएनएम भंवरी अपहरण व हत्या मामला: इन्द्रा के अग्रिम जमानत आवेदन की सुनवाई से इनकार

बहुचर्चित एएनएम भंवरी अपहरण व हत्या मामले में आरंभ से ही फरार चल रही आरोपी इन्द्रा विश्नोई की ओर से वर्ष 2013 में दायर एक अग्रिम जमानत के मामले में न्यायाधीश संदीप मेहता ने एक्सेप्शन करते हुए मामले की सुनवाई किसी अन्य पीठ में सूचीबद्ध करने के निर्देश जारी कर दिए।




सुनवाई के लिए याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता हनुमान खोखर व सीबीआई की ओर से लोक अभियोजक पन्नेसिंह रातड़ी मौजूद थे। लेकिन न्यायाधीश मेहता ने पत्रावली अन्य पीठ में सूचीबद्ध किए जाने के निर्देश के साथ ही मामले की सुनवाई से इनकार कर दिया। अब पत्रावली सीजे के निर्देशानुसार किसी अन्य पीठ के समक्ष पेश की जाएगी।

बाड़मेर IPL में करोड़ों का सट्टा, चार को पकड़ा, 25 मोबाइल सहित अन्य उपकरण जब्त



बाड़मेर IPL में करोड़ों का सट्टा, चार को पकड़ा, 25 मोबाइल सहित अन्य उपकरण जब्त
IPL में करोड़ों का सट्टा, चार को पकड़ा, 25 मोबाइल सहित अन्य उपकरण जब्त

आईपीएल में बाड़मेर शहर के सटोरिए करोड़ों का सट्टा लगा रहे हैं। शहर की पॉश कॉलोनी महावीर नगर के सिटी सेंटर में चल रहे सट्टे के इस खेल की पोल खोलते हुए पुलिस ने मंगलवार रात करोड़ों का सट्टा पकड़ा। चार सटोरियों को गिरफ्तार कर 25 से अधिक मोबाइल व अन्य उपकरण जब्त किए गए।




एक दिन में ही दस लाख रुपए के सट्टे का हिसाब-किताब पकड़ पर्चियां जब्त की। जाहिर है कि अब तक करोड़ों का सट्टा शहर में लग चुका है। पुलिस की कार्रवाई से सटोरियों में हड़कम्प मच गया। शहर कोतवाल भंवरलाल सीरवी ने बताया कि सिटी सेंटर की तीसरी मंजिल के कमरा नंबर 303 में रात करीब 11.30 बजे दबिश देकर सट्टे के करोड़ो के कारोबार का खुलासा किया गया।




इस दरम्यिान मुख्य आरोपित महावीर नगर निवासी जेठूसिंह पुत्र सवाईसिंह, लक्ष्मीनगर निवासी कमल किशोर पुत्र नवलकिशोर माहेश्वरी, पुराना जाटावास निवासी राहुल पुत्र नेमीचंद जैन तथा गुलाबे की होटल निवासी मुकेश पुत्र देदाराम को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से करोड़ो के सट्टे का हिसाब किताब जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान ऑफिस से एक एलईडी, सेटबॉक्स सेट, 25 मोबाइल, सिमकार्ड, चार्जर, हिसाब-किताब की डायरियां, पर्चिया सहित अन्य सामान बरामद हुआ। कार्रवाई में थानाधिकारी सीरवी, उपनिरीक्षक अमरसिंह, कांस्टेबल गोपीकिशन, जोगाराम, पुरखाराम, किशोर, इन्द्रपाल शामिल रहे।




देशभर से जुड़े तार

आरोपितों से प्रारंम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि इनकी मुख्य लाइन बालोतरा से जुड़ी थी। इससे आगे की लाइन अहमदाबाद से जुड़ी थी। इसके अलावा कई मेट्रो सिटी तक इन सटोरियों के तार जुड़े मिले। हालांकि पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।




करीब 5 करोड़ का सट्टा

पुलिस की ओर से कब्जे में ली डायरियों व पर्चियों में आईपीएल की शुरुआत से आज तक का करोड़ों के लेन-देन का खुलासा हुआ है। डायरी में मंगलवार का हिसाब 9 लाख 82 हजार रुपए अंकित है। आईपीएल की शुरूआत से सोमवार तक की 35 पर्चियां बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में 5 करोड़ से अधिक का सट्टा बाड़मेर शहर में लगने का पता चला है।

बांसवाड़ा। :फिर शर्मसार राजस्थान! प्रेमी जोड़े को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया,तमाशबीन बने रहे लोग



बांसवाड़ा। :फिर शर्मसार राजस्थान! प्रेमी जोड़े को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया,तमाशबीन बने रहे लोग
 video:फिर शर्मसार राजस्थान! प्रेमी जोड़े को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया,तमाशबीन बने रहे लोग
जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के शंभूपुरा गांव में मानवीयता को शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आई है। दो दिन पूर्व युवक-युवती को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया और चौराहे पर दोनों के साथ मारपीट की। यह कृत्य किसी और ने नहीं बल्कि युवती के परिजनों ने ही किया।




कलिंजरा थानाधिकारी रवींद्र सिंह ने बताया कि गांव के ही युवक-युवती प्रेम प्रसंग के चलते करीब पंद्रह दिन पहले गांव छोड़कर भाग गए थे। इससे खफा युवती के परिजनों ने दोनों की खोजबीन की। 16 अप्रेल को दोनों को गुजरात के समीप से पकड़कर गांव लाया गया, जहां युवती के परिजनों ने दोनों को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया और बीच चौराहे पर मारपीट की। इस दौरान कई ग्रामीण दोनों को घेरे खड़े रहे लेकिन किसी ने रोका-टोका नहीं।




वीडियो वायरल

मंगलवार को युवक-युवती को निर्वस्त्र करने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस रात्रि में शंभूपुरा गांव पहुंची। वहां लड़की एवं उसके परिजन और रिश्तेदारों के घरों पर ताले लटके थे और सभी गांव से गायब थे। पुलिस ने पीडि़त युवक व उसके पिता को पूछताछ के लिए कलिंजरा थाने ले आई।




पहले किया इंकार

पुलिस गांव पहुंची तो वहां पहले तो युवक के परिजनों ने इसी तरह की वारदात नहीं होने से इनकार कर दिया। इसके बाद जब पुलिस ने विश्वास में लिया तो युवक ने पूरी आपबीती सुनार्ई।







पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात युवक को अस्पताल ले जाया गया, यहां उसका मेडिकल कराया गया। सरपंच कैलाश से पूछताछ की गई तो उसने पूरी वारदात को स्वीकारा।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

जहाजपुर/ अमरगढ़।ट्रेलर पलटने से दो राहगीर की मौत, सिपाही को पीटा, थानेदार से धक्का-मुक्की

जहाजपुर/ अमरगढ़।ट्रेलर पलटने से दो राहगीर की मौत, सिपाही को पीटा, थानेदार से धक्का-मुक्की
त्रिवेणी-जहाजपुर मार्ग पर खजूरी के निकट मंगलवार सुबह गेहूं की बोरियों से भरा ट्रेलर मोड पर अनियंत्रित होकर पलटने से दो राहगीर उसके नीचे दबने से मौत हो गई। हादसा इतना हृदय विदरक था कि दोनों शव शत-विक्षित हो गए। उनको गठरी में बांधकर ले जाना पड़ा।

देशभर में बारह लाख से अधिक परिवार सौर ऊर्जा से अपने घर रोशन कर रहे हैं। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए क्या किया जा सकता है? हमें बताएं..

गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। समझाइश के लिए जहाजपुर थाने से आए सिपाही की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी तथा थानेदार (उपनिरीक्षक) को बाड़ में धक्का दे दिया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। उग्र हुए ग्रामीणों ने निकट ही खेत की बाड़ में आग भी लगा दी। तीन घण्टे प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे जहाजपुर विधायक धीरज गुर्जर और उपखण्ड अधिकारी द्वारा मुआवजे की घोषणा के बाद ग्रामीण शव ले जाने पर राजी हुए। शक्करगढ़ थाना पुलिस ने टे्रलर जब्त कर दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया।


पुलिस के अनुसार चित्तौडग़ढ़ से गेहूं की बोरियां भरकर ट्रेलर देवली की ओर जा रहा था। खजूरी-आमल्दा के निकट मोड पर टे्रलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे मानपुरा निवासी नारायणसिंह व आमल्दा निवासी गोपाल गुर्जर टे्रलर के नीचे आ गए। इससे दोनों की दबने से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन से कूदकर भाग गया।
दोनों खजूरी स्थित बैंक में लेनदेन के लिए पैदल जा रहे थे। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए और मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना पर शक्करगढ़ थानाप्रभारी गिरवरसिंह वहां पहुंचे। समझाइश के प्रयास किए गए, लेकिन ग्रामीण अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे।

सुध नहीं लेने से बिफरे, जाम लगाया

एक तरफ भीषण गर्मी तो दूसरी ओर दो घण्टे तक सुध नहीं लेने से ग्रामीण बिफर गए। ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। इससे दोनों और वाहनों की कतार लग गई। माहौल गरमाता देखकर जहाजपुर थानाप्रभारी नेमीचंद चौधरी जाप्ते के साथ वहां पहुंचे। थाने के सिपाही हरिराम मीणा ने वहां पहुंचते ही खदेडऩा शुरू किया तो ग्रामीण आग बबुला हो गए। सिपाही हरिराम को पकड़ लिया और निकट ही खेत की बाड़ में ले जाकर उसकी पिटाई कर दी। बचाव में आए उपनिरीक्षक गुमानसिंह को भी बाड़ में धक्का दे दिया। बमुश्किल सिपाही को ग्रामीणों के चंगुल से निकाल कर रवाना किया गया।


इस दरम्यान जहाजपुर विधायक गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी करतारसिंह, पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर प्रतिहार भी वहां पहुंचे। करीब पौन घण्टे चली समझाइश के बाद विधायक की ओर से 10-10 हजार तथा सरकार की ओर से 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया तथा शव ले गए। पुलिस ने क्रेन मंगवा कर ट्रेलर सीधा कर जब्त कर लिया।

अजमेर.RPSC ने जारी किए कॉलेज भर्ती परीक्षा परिणाम, खबर में देखें आपका RESULT

अजमेर.RPSC ने जारी किए कॉलेज भर्ती परीक्षा परिणाम, खबर में देखें आपका RESULT
RPSC ने जारी किए कॉलेज भर्ती परीक्षा परिणाम, खबर में देखें आपका RESULT
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कॉलेज शिक्षा विभाग के विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं पद के परिणाम  जारी कर दिए गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। सफल विद्यार्थियों को आयोग की वेबसाइट से आवेदन-पत्र डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 27 अप्रेल तक व्यक्तिश: अथवा डाक से आयोग कार्यालय भिजवाना होगा। 

कॉलेज व्याख्याता के सभी विषयों के परिणाम घोषित किए जाने के बाद अचयनित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक घोषित किए जाएंगे। परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी आयोग की सूचना ही अधिकृत व मान्य होगी।

रोल नंबर : 100634 101340 101674 101809 102055 102465 103565 103876 104138 104180 105085 105249 105339 105858 105926 106025 106867 106977 107049 107477 107787 107900 108352 110547 111368 115565 115878 116050 120160 120490 122340 122524 122671 122948 123548 124048 124476 124892 125163 125784 126159 126180 127188 128599 130597 131385 132113 132920 134575 135083 135256 136196 136222 137084 137546 139844 140100 140557 140843 141043 141736 143659 145134 145151 145696 147162 148027 148452 148639 149115 149460 149859 150666 152452 152985 153097 153265 154583 154626 155656 156024 158816 158895 159380 159975 160885 161307 161498 164159 165741 167966 168141 168641 169853 170698 171073 171534 171948 172193 172338 173077 174768 174904 176018 180880 181703 182690 182729 183129 183285 184654 184737 185689 185862 186550 186974 190329 191287 191647 192212 192340 192376 192887 192904 193254 195229 195283 195909 195993 196324 196393 196570 198873 198983 199451

सीकर #सूदखोरी : जब मौतों के बाद हरकत में आई राजस्थान पुलिस, इसके बाद बाद आई सूदखोरों की शामत जाने क्या है पूरा माजरा



सीकर #सूदखोरी : जब मौतों के बाद हरकत में आई राजस्थान पुलिस, इसके बाद बाद आई सूदखोरों की शामत जाने क्या है पूरा माजरा
#सूदखोरी : जब मौतों के बाद हरकत में आई राजस्थान पुलिस, इसके बाद बाद आई सूदखोरों की शामत जाने क्या है पूरा माजरा

सूदखोरों की कारगुजारी से तंग पति-पत्नी के जान देने के बाद पुलिस जागी। पूर्व विधायक केशरदेव बाबर के पुत्र दिनेश के लापता होने के बाद तो पुलिस सूदखोरों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की तो उनकी शामत आई। कहानी थोड़ी पुरानी है लेकिन है बड़ी रोचक। पुलिस ने सबसे पहले औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर रोड व नवलगढ़ रोड पर सूदखोरों की तलाश की गई। क्योकि पूर्व विधायक केडी बाबर ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश कर पिंटू बाठोद, रंगलाल भडि़या, महेश दादिया, गोपाल झीगर, टिलू खीचड़ गोकुलपुरा, राकेश खीचड़, महेन्द्र सिंह सुंडा, अनुभव जैन, ताराचंद कुल्हरी, सुभाष बाबर, रामलाल पचार कटराथल, नरेन्द्र सागवान चरखी दादरी, किशोर डूडी, सुरेन्द्र दादिया, अनिल शर्मा पिपराली, ताराचंद नायक, प्रकाश जेरठी, प्रहलाद कुल्हरी, वीजेन्द्र खीचड़ व अन्य के खिलाफ सूदखोरी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

13 महीने से फरार विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तारी के चंद घंटे बाद ही मिली जमानत

नई दिल्ली 13 महीने से फरार विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तारी के चंद घंटे बाद ही मिली जमानत

देश के बैकों से लिए गए लगभग 9 हजार करोड़ रुपए नहीं चुका पाने के कारण देश छोड़कर भाग जाने वाले किंगफिशर मालिक विजय माल्या को वेस्टमिंस्टर कोर्ट के आदेश के बाद लंदन में गिरफ्तार किया गया। उसके बाद उन्हें अदालत से जमानत मिल गई।

गिरफ्तारी के बाद माल्या को भारत प्रत्यार्पित किया जा सकता है। देश छोड़ने के बाद भारत माल्या को लंदन से प्रत्यार्पित करने की कोशिश में लगा हुआ था। इसे लेकर नई दिल्ली और लंदन के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई थी।

अपनी गिरफ्तारी को लेकर विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा है कि भारत की मीडिया जबरदस्ती इस मामले को उछाल रही है। साथ ही कहा कि प्रत्यर्पण के सिलसिले में उनकी सुनवाई पहले से तय थी।गौरतलब है कि इस मामले में पीएम मोदी ने कहा कि वह जल्द से विजय माल्या को बहुत जल्द भारत लाया जाएगा। तो वहीं माल्या के ऊपर देश के 17 बैंकों का 7800 करोड़ कर्ज है। जिसके बाद उन्हें कई बैंकों ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक, इंटरपोल की मदद से माल्या को स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें भारत लाने के लिए सीबीआई की टीम लंदन जाएगी। विजय माल्या फिलहाल लंदन में हैं। तो वहीं पिछली तारीख में अदालत ने कहा था कि माल्या भारत की न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं रखते हैं। साथ ही कहा था कि उनका कोर्ट में पेश होने का कोई इरादा नहीं है। ध्यान हो कि पिछले दिनों माल्या ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि वह भारत की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों के लिए फुटबॉल की तरह हो गए हैं। इसके अलावा माल्या ने कहा था कि भारत सरकार के पास उनके प्रत्यार्पण के लिए कोई वजह नहीं है। इसलिए वह ब्रिटेन नहीं छोड़ेंगे।

पांचू/बीकानेर पानी की डिग्गी में डूबने से दो बच्चियों की मौत


पानी की डिग्गी में डूबने से दो बच्चियों की मौत
पांचू/बीकानेर पानी की डिग्गी में डूबने से दो बच्चियों की मौत


पांचू निवासी ओमप्रकाश पुत्र सुगनाराम मेघवाल की पुत्रियां 7 वर्षीय ममता व 5 वर्षीय कविता ढाणी में अकेली थी। पिता ओमप्रकाश किसी काम से बाहर गया हुआ था और माँ किसी दूसरे खेत में दिहाड़ी पर गई हुई थी।


ओमप्रकाश के 2 पुत्र व 2 पुत्रियां ही थी। बड़ा पुत्र 11 वर्षीय कैलाश स्कुल गया हुआ था और छोटा 2 वर्षीय पुत्र अपनी माँ के साथ था। दोपहर लगभग 12 बजे दोनों बच्चियां एक अन्य बच्ची के साथ खेलते खेलते पड़ौस के खेत में चली गई और वहां कुँए पर बनी डिग्गी में गिर गई।

बच्चियों के कपड़े डिग्गी से बाहर पड़े थे जिससे अनुमान है कि वो नहाने के लिये डिग्गी में उतरी होगी और फिसल कर अंदर गिर गई होगी। सयोंग से उस वक्त कुँए पर भी कोई नही था। उनके अंदर गिरते ही साथ वाली बच्ची भाग गई और घर जाके अपने घर वालो को बताया।


पड़ोसियों ने वहां जाकर देखा तब उन्होंने ओमप्रकाश आदि को घटना की इत्तिला दी। थोड़ी ही देर में वहां काफी ग्रामीण इकठ्ठे हो गए और पुलिस को सुचना दी।

पांचू थाना के हेडकांस्टेबल गंगाराम ने मौके पर पहुंचकर लाशों को बाहर निकलवाया और कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवा कर लाशें परिजनों को सौंप दी।

पेपर लीक प्रकरण में प्राचार्य, प्रोफेसर्स से लेकर कर्मचारी को भी किया निलंबित*

पेपर लीक प्रकरण में प्राचार्य, प्रोफेसर्स से लेकर कर्मचारी को भी किया निलंबित*

जयपुर, 18 अप्रेल। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में कठोर रूख दिखाते हुए मंगलवार को प्रिंसिपल समेत प्रोफेसर्स और मंत्रालयिक कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय, खाजूवाला (बीकानेर) के प्राचार्य निरंकार स्वरूप मोदी, राजस्थान विश्वविद्यालय के डॉ. जेपी जाट, सहआचार्य एवं विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गोविंद पारीक, कालाडेरा कॉलेज में व्याख्याता शंकर लाल चौपड़ा तथा कार्यवाहक अनुभागाधिकारी परीक्षा (गोपनीय वाणिज्य, विज्ञान संकाय) डॉ. नंदलाल माली को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। 

श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में किसी भी तरह भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था का पूरे देश में नाम और साख है। ऐसे में कुछ लोगों की आपराधिक गतिविधियों के चलते प्रदेश का नाम खराब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की एसओजी जांच कर रही है। 

अलवर बच्चों को गंभीरता से ले, लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी- मनन चतुर्वेदी शिशुगृह की स्थिति पर भड़की आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी



अलवर   बच्चों को गंभीरता से ले, लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी- मनन चतुर्वेदी


शिशुगृह की स्थिति पर भड़की आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी





अलवर दिन्नाक 18-4-2017

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने अलवर जिले के प्रवास और संस्थाओ के निरिक्षण के दौरान शिशु गृह अलवर जाकर निरिक्षण किया तो शिशुगृह की जगह और भवन को देखकर आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी अपने आप को रोक नही पायी और अधिकारियों को नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए की इस भवन की हालत खराब है दीवारों में भी दर्रे है इसको या तो अन्य भवन में शिफ्ट करे या भवन किराये पर ले लेकिन बच्चो को यहां से खेलने कूदने की जगह पर शिफ्ट किया जाये।




cwc कार्यालय का किया निरिक्षण--------

आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी ने cwc अलवर के कार्यालय का निरीक्षण किया और सभी प्रकरणों की जानकारी ली । चतुर्वेदी ने cwc अध्यक्ष श्रवण लाल सिंघल और सदस्यों से भी आयोग अध्यक्ष ने चर्चा की । आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी ने cwc को निर्देश दिए की जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियो से समन्वय बनाकर निजी स्कूलो द्वारा मनमर्जी से फीस बढ़ाने और स्कूल द्वारा ही स्कूल ड्रेस बेचने के खिलाफ निगरानी रखें और ऐसी घटना होने से रोके और अभिभावकों को भी जागरूक करने के निर्देश दिए।

संप्रेषण गृह में बच्चों को नही आया राष्ट्रगान , आयोग अध्यक्ष ने स्टाफ को लगायी फटकार, चतुर्वेदी ने खुद बुलवाया राष्ट्रगान -

बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने संप्रेषण गृह के निरिक्षण में पाया कि सुधार के लिए बाल अपचारियों से मुलाकात की और उनको भारत के राष्ट्रगान नही जानने पर चिंता जताई और स्वयं आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी ने बच्चों के साथ राष्ट्रगान गया। संप्रेषण गृह के स्टाफ को निर्देशित किया कि बाल अपचारियो को नियमित राष्ट्रगान करवाये और राष्ट्रीय भावना की शिक्षा दे।

शिशु गृह की जमीन के लिए अध्यक्ष पहुंची यू आई टी-------/

शिशुगृह की जमीन को लेकर यूआईटी अलवर अध्यक्ष देवी सिंह शेखावत से मुलाकात कर यू आई टी अध्यक्ष से आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी ने शिशुगृह के लिए जमीन आवंटन के लिए कहा तो यू आई टी अध्यक्ष ने भी जमीन उपलब्ध कराने का पूरा विश्वास दिलाया।

आयोग अध्यक्ष मनन पहुंची आरती बालिका गृह अलवर-----

बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी निरिक्षण करने अलवर के आरती बालिका गृह पहुंची जहां सभी बालिकाओ से मिलकर उनकी पत्रावली चेक की । निरिक्षण के दौरान आसाम से बच्ची खरीदने का मामला सामने आया जिसपर आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी ने प्रसंज्ञान लेते हुए

------- प्रकरण की जाँच कर रहे अनुसन्धान अधिकारी श्री अनिल बेनीवाल co अलवर से बात की और पत्रावली लेकर सर्किट हाउस तलब किया ।------

अनिल बेनीवाल अनुसन्धान अधिकारी ने बताया कि प्रकरण में पीड़िता के बयान लिया जा चुके है साथ ही अन्य हर बिंदु पर गहनता से जाँच चल रही है । पीड़िता के पिता ने आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी को बताया कि बच्ची को बताकर लाया गया था जिसकी तनख्वाह भी बताई गयी थी की बच्ची को 5000 रूपये तनख्वाह के देना बताया था ।प्रकरण में आरोपी बतायी गयी सरला त्रिवेदी से भी पूछताछ की जा रही है ।

घटना स्थल देखने पहुंची आयोग अध्यक्ष-

आसाम से बेचीं गयी बालिका को जहाँ खरीद कर रखा गया और काम करवाया जा रहा था वहां आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने जाकर समस्त हालात देखे और सरला त्रिवेदी से भी बात की तो बालिका को मजदूरी पर काम करवाकर तनख्वाह नियमित देने की बात सामने आयी। तो आयोग अध्यक्षा चतुर्वेदी ने अनुसन्धान अधिकारी अनिल बेनीवाल को निर्देश दिए की प्रकरण के हर पहलु पर गहनता से जाँच की जाये साथ ही ध्यान दिया जाये की कोई भी निर्दोष नही फसना चाहिये ।

अनुसन्धान अधिकारी ने बताया कि जिस फर्म के माद्यम से बालिका को यहां काम करने के लिए ख़रीदा या बेचा गया उस फर्म का भी लाइसेंस की दिल्ली से जाँच करवाई जा रही है अगर फर्म का रजिस्ट्रेशन होना नही पाया गया तो उक्त फर्म के खिलाफ भी एक्शन लिया जायेगा। जिसकी जानकारी के लिए टीम दिल्ली भेजी जा चुकी है उसके आने पर प्रकरण की अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

चतुर्वेदी ने पुलिस की जाँच के प्रति गंभीरता के लिए जाँच अधिकारी की प्रसंशा की और प्रकरण को जल्दी से जल्दी निस्तारण के निर्देश दिए।




जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में जाएँगी बाल अधिकार आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी------

अलवर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी को जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के आमंत्रण पर मनन चतुर्वेदी शाम को 8.00 बजे भारत सरकार और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी मनन चतुर्वेदी।

बाड़मेर बीजेपी जिला प्रभारी डॉ महेंद्र राठोड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का रिफायनरी के लिए आभार जताया

बाड़मेर बीजेपी जिला  प्रभारी डॉ महेंद्र राठोड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का रिफायनरी के लिए आभार जताया 




बाड़मेर बीजेपी के जिला प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह राठोड के नेतृत्व में बाड़मेर जिले के विधायकों ने बाड़मेर में रिफायनरी का एम् ओ यू करने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया ,डॉ महेंद्र सिंह ने बताया  की बाड़मेर जिले में राजस्थान सरकार और #HPCL के बीच #बाड़मेर में 9 मिलियन टन की वार्षिक क्षमता की #रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की स्थापना के लिए आज आधिकारिक समझौता होना हमारे जनता को किये गए वादों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सरकारें आती जाती रहेंगी लेकिन आज जो निर्णय लिया गया है वो 8 करोड़ राजस्थानियों के भविष्य को सँवारने में कारगर साबित होगा।

हमें विरासत में रिफाइनरी नहीं छलावा मिला – 2013 में चुनावी वर्ष में सिर्फ़ 36 घंटों में इतना बड़ा निर्णय बिना उचित शोध, बिना विवेक के ले लिया गया। राजनीतिक लाभ के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने जो निर्णय लिए उनसे ऐसा नुक्सान उठाना पड़ता जो राजस्थान के इतिहास के काले पन्नों में दर्ज होता। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी के प्रयासों और केंद्र सरकार के सहयोग का ही नतीजा है की हम #राजस्थान की जनता की मेहनत की कमाई के 40000 करोड़ रूपए बचा सके। एम् ओ यू के बाद  जन प्रतिनिधियों सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ,जिला अध्यक्ष जलम सिंह ,विधायक कैलाश चौधरी ,हमीर सिंह भायल ,लादूराम विश्नोई ,तरुण कागा ,अमराराम चौधरी सहित यु डी एच मंत्री श्री चंद कृपलानी ने भी मुख्यमंत्री को फूल मालाओ से लाद आभार जताया 


जालोर जिला निष्पादक समिति की बैठक सम्पन्न




जालोर जिला निष्पादक समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 18 अप्रेल - जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें राजकीय विधालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सहित बेहत्तर व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा ने पूर्व बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा करते हुए क्रियान्वित नहीं किये गये कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने आदर्श एवं उत्कृष्ठ विद्यालयों मंे मानदण्डानुसार विकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने तथा नए सत्रा से नामांकन बढ़ाने के लिए लक्ष्यानुसार कार्य करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर सम्पर्क कर प्रचार-प्रसार के माध्यम से राजकीय विद्यालयों मंे उपलब्ध सुविधाओं एवं शैक्षिक कार्यो एवं शिक्षा की गुणवत्ता बताकर लोगों को अपने बच्चों को राजकीय विद्यालय में प्रवेश दिलवाने के लिए प्रोत्साहित किया जावे तथा विशेष प्राथमिक कक्षाओं में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जाये। उन्होंने विद्यालयों में बालिकाओं के लिए इन्सीरेटर मशीन, खेल मैदान का विकास, वि़द्यालयों का 80 जी में रजिस्ट्रेशन, क्लिक योजनान्तर्गत शीघ्र आरकेसीएल से एमओयू करके विद्यालयों का विकास कर जिले की ग्रेडिंग राज्य स्तर पर बढाने की बात कही साथ ही ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण को गुणवत्तापूर्ण एवं सफल आयोजन के निर्देश भी दिये। बैठक में निर्माणाधीन बालिका छात्रावासों व माॅडल स्कूल सायला के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए रमसा के सहायक अभियन्ता को निर्देश दिये गये । डाईट प्राचार्य लालाराम सैन ने आठवीं व पांचवी बोर्ड परीक्षा के बारे में जानकारी दी ।

बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रभुदान राव, रमसा के एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी, कार्यक्रम अधिकारी हनुमान कुमार दवे सहित समस्त ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं एसएसए के अधिकारी उपस्थित थे।

----000---

आरटीई के तहत आॅनलाईन आवेदन 30 तक

जालोर 18 अप्रेल - जिले में आरटीई के तहत विद्यालयों में प्रवेश के लिए 30 अप्रेल तक आॅनलाईन आवेदन किया जा सकेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) आर.के.मीना ने बताया कि जिले में आरटीई के तहत विद्यालयों में प्रवेश के लिए 30 अप्रेल तक आॅनलाईन आवेदन किया जा सकता हैं तथा इन आवेदनों की लाॅटरी 2 मई को निकाली जायेगी इसके पश्चात् अभिभावकों को बच्चों का चयन होने पर इच्छित विद्यालयों में 8 मई तक आवेदन पत्रा जमा करवाना होगा।

आरटीई के सहायक परियोजना समन्वयक कपूराराम चैधरी ने बताया कि आॅनलाईन आवेदन करने के लिए अभिभावक राजस्थान प्राईवेट स्कूल एप डाउनलोड कर मोबाईल से भी आरटीई के तहत इच्छित स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) कार्यालय जालोर की आरटीई माॅनिटरिंग सेल के दूरभाष नम्बर 02973-223100 तथा आरटीई प्रभारी कपुराराम चैधरी जिनके मोबाईल नम्बर 9982587512, आरटीई आॅपरेटर जिनके मोबाईल नम्बर 9460716220 पर कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंन बताया कि इसके अतिरिक्त अभिभावक पुस्तकों के अलावा निजी विद्यालयों द्वारा निर्धारित पोशाक एवं अन्य सामग्री खुले बाजार से क्रय करने के लिए स्वतन्त्रा होंगे तथा कोई भी शिक्षण संस्थान किसी भी शिक्षण सामग्री पर विद्यालय का नामांकन अंकित करवायेगा तथा किसी दुकान से सामग्री खरीदने का दबाव नहीं बना सकेंगे एवं विद्यालय अपने परिसर मेें सामग्री नहीं बेच सकेंग।

---000--

बीसूका की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को
जालोर 18 अप्रेल -जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बीस सूत्राी आर्थिक कार्यक्रम की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं का निराकरण एवं माॅनिटरिंग सम्बन्धी द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक 19 अप्रेल बुधवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

---000---

अजमेर, जिले में विकसित होंगे 10 कन्या उपवन बालिका जन्म पर लगेगा एक पौधा



अजमेर, जिले में विकसित होंगे 10 कन्या उपवन

बालिका जन्म पर लगेगा एक पौधा


अजमेर, 18 अप्रेल। जिले में विभिन्न स्थानों पर 10 कन्या उपवन विकसित किए जाएंगे। इनमें प्रत्येक बालिका के जन्म पर एक पौधा लगाया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर 10 कन्या उपवन विकसित किए जाएंगे। इनमें से 5 उपवन वन विभाग तथा 5 उपवन जिला परिषद के द्वारा लगाए जाएंगे। उपवन लगाने के लिए ग्राम सभा के माध्यम से जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके आधार पर संबंधित ग्राम में भूमि का चिन्हिकरण करके उपवन विकसित किए जाएंगे। गांव में प्रत्येक बालिका के जन्म लेने पर एक पौधे का रोपण किया जाएगा। इस पौधे की सार संभाल एवं सेवा करके उसे वृक्ष बनाया जाएगा। यह वृक्ष कन्या के साथ-साथ एक भाई की तरह बड़ा होगा। जो बालिका की याद को चिरस्थायी बनाएगा।




विश्व धरोहर दिवस

अजमेर वृत्त के संरक्षित स्मारकों पर सचित्रा प्रदर्शनी का आयोजन


अजमेर, 18 अप्रेल। राजकीय संग्रहालय में विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर मंगलवार को अजमेर वृत के संरक्षित स्मारकों की विवरणात्मक सचित्रा प्रदर्शनी आयोजित का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी 25 अप्रेल तक आमजन के लिए खुली रहेगी।

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीक्षक श्री जफर उला खां ने बताया कि संग्रहालय की कला पुरासामग्री को विभिन्न दीर्घाओं में प्रदर्शित किया गया है। प्रथम दीर्घा में मोहन-जोदड़ों की उत्खन्नित पुरासामग्री, द्वितीय दीर्घा में प्राचीन प्रस्तर प्रतिमाओं के साथ प्राचीन शिलालेख, प्राचीन धातु प्रतिमाएँ, तृतीय दीर्घा में अस्त्रा-शस्त्रा, प्रस्तर प्रतिमाएँ, लघुचित्रा आदि प्रमुख रूप से प्रदर्शित एवं संग्रहित हैं। वर्तमान में इन संग्रहालय दीर्घाओं का विकास कार्य प्रगति पर है। प्रदर्शनी का आकर्षण राजस्थान व अजमेर क्षेत्रा की प्रस्तर प्रतिमाएँ, प्राचीन मुद्राएँ, शिलालेख, अस्त्रा-शस्त्रा, लघुचित्रा, ताम्र-पत्रा, धातु प्रतिमाएँ एवं स्थानीय कलापुरा सामग्री भी है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरूप पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग सात वृत्त में विभक्त है। वृत्त अजमेर के अधीन अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा एवं टोंक जिले विद्यमान हैं। इन चार जिलों में विभाग के अधीन 47 पुरासम्पदा संरक्षित स्मारक घोषित हैं। इन संरक्षित स्मारकोें के सचित्रा विवरण के साथ प्रदर्शनी लगाई गई है। संरक्षित स्मारकों के आलेख में ऐतिहासिकता एवं स्थापत्यकला शैली का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्राचीन पुरासम्पदा के खण्ड़हर, इतिहास की जानकारी देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इनकी जानकारी प्राप्त करना मानवीय जिज्ञासा रही है। समृद्धिशाली शासकों ने अधिक संख्या में किलों, महलों, धार्मिक आस्थानुसार मन्दिरों, मस्जिदों एवं जनहित में बावड़ियों आदि का निर्माण करवाया है। इनके अध्ययन से विभिन्न युगों की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं धार्मिक दशा के उतार-चढ़ाव का, अनेक विद्वानों एवं इतिहासकारों द्वारा विश्लेषण किया जाता रहा है। इतिहास लेखन और कला की दृष्टि से भारत में राजस्थान की पुरासम्पदा एवं कला पुरासामग्री का एक विशिष्ट स्थान रहा है। वृत्त अजमेर में प्रागैतिहासिक काल से कला पुरासामग्री एवं पुरासम्पदा हमारी सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विश्व प्रसिद्ध है।

उन्होंने बताया कि वृत्त अजमेर के संरक्षित स्मारकों की सचित्रा प्रदर्शनी, इस क्षेत्रा की पुरासम्पदा को व्यापक परिचय देने में समर्थ रहेगी। यह प्रदर्शनी पर्यटकों, विद्यार्थियों, कला-प्रेमियों, शोधार्थियों तथा इतिहास के जिज्ञासुओं के लिए उपयोगी एवं ज्ञानवर्द्धक सिद्ध होगी। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा अजमेर वृत्त के इन 47 संरक्षित स्मारकों पर छाया चित्रों सहित पुस्तिका का प्रकाशन किया जा चुका है।



क्लिक योजना से लाभान्वित होंगे राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी

कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों को मिलेगा कम्प्यूटर प्रशिक्षण

10वीं कक्षा के प्रशिक्षित छात्रा पाएंगे वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय का प्रमाण पत्रा

अजमेर, 18 अप्रेल। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित होने वाले विद्यालयों के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण आरकेसीएल के सहयोग से क्लिक योजना के अन्तर्गत प्रदान किया जाएगा। सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के द्वारा प्रमाण पत्रा प्रदान किया जाएगा।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान अजमेर के एडीपीसी श्री राम निवास गालव ने बताया कि राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कर उनमें तकनीकी कौशल विकसित करने के लिए राजस्थान नाॅलेज काॅर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) के सहयोग से स्वैच्छिक एवं स्ववितपोषित कम्प्यूटर कौशल प्रशिक्षण क्लिक (कम्प्यूटर लिट्रेसी इनिसेटिव फाॅर काॅमप्रेहेंसिव नाॅलेज योजना लागू की गई है। इससे विद्यार्थियों को विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर कौशल की व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जा सकेगी। यह योजना कम्प्यूटर लैब युक्त विद्यालयों में संचालित होगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कक्षा 6 से 10 तक न्यूनतम नामांकन 200 होना आवश्यक है। योजना में पंजीकरण कम होने की स्थिति में कक्षा 5 के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षित किया जा सकता है। इस योजना से जुड़ने के लिए संबंधित विद्यालय की विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के माध्यम से प्रस्ताव लिया जाएगा। इस प्रस्ताव के आधार पर एसडीएमसी, आरकेसीएल के अधिकृत सूचना प्रौद्योगिकी ध्यान केन्द्र के साथ एमओयू कर प्रशिक्षण आरम्भ करेगी। एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए समिति की और से संस्था प्रदान को अधिकृत किया गया है। योजना से जुड़ने के लिए विद्यार्थी एवं उसके अभिभावक की लिखित सहमति आवश्यक रहेगी।

उन्होंने बताया कि योजना के संचालन के लिए कक्षा 6 से 8 के लिए 50 घण्टे, कक्षा 9 के लिए 72 घण्टे तथा कक्षा 10 के लिए 60 घण्टे का पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके लिए शुल्क कक्षा 6 से 8 के लिए 80 रूपए प्रतिमाह कुल 960 रूपए तथा कक्षा 9 एवं 10 के लिए 110 रूपए कुल 1320 रूपए प्रति माह प्रति विद्यार्थी निर्धारित किया गया है। यह शुल्क समिति द्वारा प्रति माह विद्यार्थियों से लिया जाकर ज्ञान केन्द्र को उपलब्ध करवाया जाएगा। आरकेसीएल विद्यार्थियों से सीधे शुल्क अथवा अन्य राशि नहीं ले सकेगा। विद्यार्थी को किसी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। सफल विद्यार्थियों को प्रशिक्षण उपरान्त प्रमाण पत्रा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को आरकेसीएल तथा कक्षा 10 के विद्यार्थियों वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के द्वारा प्रदान किए जाएंगे। खुला विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्रा के लिए प्रति विद्यार्थी 300 रूपए की राशि निर्धारित की गई है। विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि होने पर अतिरिक्त अनुदेशक ज्ञान केन्द्र द्वारा लगाए जाएंगे। अनुदेशक एमसीए, एमएससी, सूचना प्रौद्योगिकी अथवा कम्प्यूटर साईंस, पीजीडीसीए, बीसीए, बीटेक अथवा समकक्ष या अधिक योग्यताधारी होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि आईटी केन्द्र द्वारा प्रशिक्षण समाप्ति के बाद विद्यार्थियों का मूल्यांकन करके प्रमाण पत्रा प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण की माॅनिटरिंग एसडीएमसी एवं शिक्षा विभाग के द्वारा की जाएगी। एसडीएमसी के द्वारा प्राप्त रिपोर्ट अन्तिम मानी जाएगी। योजना के सफल क्रियान्वयान के लिए राज्य स्तर पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद, जिला स्तर पर जिला निष्पादक समिति एवं विद्यालय स्तर पर एसडीएमसी के द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा।