मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

सीकर #सूदखोरी : जब मौतों के बाद हरकत में आई राजस्थान पुलिस, इसके बाद बाद आई सूदखोरों की शामत जाने क्या है पूरा माजरा



सीकर #सूदखोरी : जब मौतों के बाद हरकत में आई राजस्थान पुलिस, इसके बाद बाद आई सूदखोरों की शामत जाने क्या है पूरा माजरा
#सूदखोरी : जब मौतों के बाद हरकत में आई राजस्थान पुलिस, इसके बाद बाद आई सूदखोरों की शामत जाने क्या है पूरा माजरा

सूदखोरों की कारगुजारी से तंग पति-पत्नी के जान देने के बाद पुलिस जागी। पूर्व विधायक केशरदेव बाबर के पुत्र दिनेश के लापता होने के बाद तो पुलिस सूदखोरों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की तो उनकी शामत आई। कहानी थोड़ी पुरानी है लेकिन है बड़ी रोचक। पुलिस ने सबसे पहले औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर रोड व नवलगढ़ रोड पर सूदखोरों की तलाश की गई। क्योकि पूर्व विधायक केडी बाबर ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश कर पिंटू बाठोद, रंगलाल भडि़या, महेश दादिया, गोपाल झीगर, टिलू खीचड़ गोकुलपुरा, राकेश खीचड़, महेन्द्र सिंह सुंडा, अनुभव जैन, ताराचंद कुल्हरी, सुभाष बाबर, रामलाल पचार कटराथल, नरेन्द्र सागवान चरखी दादरी, किशोर डूडी, सुरेन्द्र दादिया, अनिल शर्मा पिपराली, ताराचंद नायक, प्रकाश जेरठी, प्रहलाद कुल्हरी, वीजेन्द्र खीचड़ व अन्य के खिलाफ सूदखोरी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें