सोमवार, 10 अप्रैल 2017

एक करोड़ में बिके 2 बालिग और 4 नाबालिग दूल्हे, गांव के सामने पिता ने गिनाई दहेज की ये रकम

एक करोड़ में बिके 2 बालिग और 4 नाबालिग दूल्हे, गांव के सामने पिता ने गिनाई दहेज की ये रकम

एक करोड़ में बिके 2 बालिग और 4 नाबालिग दूल्हे, गांव के सामने पिता ने गिनाई दहेज की ये रकम
जयपुर।गांव का चाय वाला। छह बेटियों की शादी और दहेज की रकम एक करोड़ रुपए। यही बात सुनकर लोग चौंक रहे हैं। जयपुर के एक गांव में यही सब नहीं हुआ, बल्कि इससे भी आगे जो हुआ वह और भी चौंकाने वाला था। यह जानकर हैरान रह जाएंगे आप...

- लीलाराम गुर्जर नाम के व्यक्ति भिवाड़ी में चाय की दुकान चलाते हैं।

- इन्हीं के परिवार की छह बेटियों की शादी 5 अप्रैल को गांव में हुई थी।

- बताया जा रहा है कि इनमें से केवल दो ही बालिग थी और शेष 4 बेटियां नाबालिग थीं।

- इसलिए केवल दो के नाम ही कार्ड में छपवाए गए।

फिर यूं दी दहेज की डेढ़ करोड़ की राशि

- कोटपूतली के हाड़ोता गांव में बेटियों की शादी के बाद जब विदा का समय आया तो पूरा गांव इकट्ठा था।

- इस भीड़ में गांव के पंच-पटेल और सभी पक्ष के लोग मौजूद थे।

- फिर विदा की रकम की घोषणा कुछ ऐसे की गई, जैसे भरी सभा में बोली लगाई जा रही हो।

- लेकिन लोगों का कहना है कि ये वाकई बोली ही थी, उन दूल्हों की जिनके लिए बेटी के पिता ने सबके सामने एक-एक नोट गिनाए।

वाट्सएप पर लड़की की फोटो भेज बनाते थे ग्राहक, 3 लड़कियों समेत 7 गिरफ्तार

वाट्सएप पर लड़की की फोटो भेज बनाते थे ग्राहक, 3 लड़कियों समेत 7 गिरफ्तारवाट्सएप पर लड़की की फोटो भेज बनाते थे ग्राहक, 3 लड़कियों समेत 7 गिरफ्तार
जयपुर।वैशालीनगर इलाके में स्पा सेन्टर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस सेक्स रैकेट और स्पा के मैनेजर छापेमारी में गिरफ्तार किया हैं।यह है पूरा ममाला....




- संचालक लड़कियों के मोबाइल नंबर को इंटरनेट पर फ्लैश करता था फिर लोगों से वाट्सएप पर चैट की जाती थी।

- वाट्सएप चैटिंग के दौरान लड़कियों की फोटो शेयर की जाती थी, जिसके बाद रेट तय होता था। एक ग्राहक से 10 से 15 हजार रुपए चार्ज किए जाते थे।

-थानाधिकारी भोपाल सिंह ने बताया कि रविवार शाम को सूचना मिली कि वैशाली मार्ग स्थित पिंकसिटी स्पा सेन्टर देह व्यापार किया जा रहा है। उक्त सूचना पर एसीपी रामावतार टीम लेकर मौके पर पहुंचे।

-जहां पर सूचना सही होने पर दबिश देकर वहां मौजूद दिल्ली निवासी तीन युवतियां, ग्राहक मुम्बई निवासी अशोक कन्दूरी, श्याम नगर निवासी रमेश केजरीवाल, सोढ़ाला निवासी मुकेश शर्मा मैनेजर आमेर निवासी राहुल उर्फ चन्द्र प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।

WTP में सीढ़ी गिरने से 2 की मौत, 4 गंभीर अस्पताल में, ऊंचाई पर भी नहीं बंधी थी रस्सियां

WTP में सीढ़ी गिरने से 2 की मौत, 4 गंभीर अस्पताल में, ऊंचाई पर भी नहीं बंधी थी रस्सियां
#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan,

जयपुर।एशिया के सबसे बड़े मॉल में से एक वर्ल्ड ट्रेड पार्क (WTP) पर एक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। चार गंभीर हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं। ये लोग डब्लूटीपी के ऊंचे कांच पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था कि जिन सीढ़ियों पर वे खड़े थे, कि सीढ़ी बैंड हो गई और सभी श्रमिक गिर गए। यूं हुआ हादसा...




- डब्लूटीपी पर नियमित रूप से सीढ़ियों पर खड़े होकर बाहरी हिस्से में लगे कांच की सफाई का काम किया जाता है।

- सोमवार दोपहर भी मजदूर यहां सफाई के साथ-साथ यहां रिपेयिरंग का काम कर रहे थे।

- ये जिस सीढ़ी पर खड़े होकर सफाई कर रहे थे, वही सीढ़ी अचानक टूट गई और सभी मजदूर सीढ़ी समेत नीचे गिर गए।

- सभी को जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही कुछ देर में दो की मौत हाे गई। शेष चार का इलाज चल रहा है।

दो-तीन सीढ़ियों को जोड़कर बनाई गई थी ऊंची सीढ़ी

- डीसीपी ने बताया कि रिपेयरिंग के लिए डब्लूटीपी प्रबंधन ने दो-तीन सीढ़ियों को जोड़कर एक लंबी सीढ़ी बनाई थी।

- जब ये सभी 6-7 लोग इस पर खड़े होकर काम कर रहे थे, तब ही अचानक सीढ़ियां बैंड हो गई और फी सभी मजदूर सीढ़ी के साथ नीचे आ गिरे।

- यही नहीं जब ऊंचाई पर काम होता है तो श्रमिकों को ऊपर की ओर से रस्सी बांधकर सेफ्टी मेजर अपनाए जाते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया था।

- ऐसे में फिलहाल प्रबंधन से दो-तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने बैठाया हुआ है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

- जो भी इसमें लापरवाह होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अजमेर, 10 रूपए के सिक्के है सर्वमान्य मुद्रा लेने से मना करना है राजद्रोह



अजमेर, 10 रूपए के सिक्के है सर्वमान्य मुद्रा

लेने से मना करना है राजद्रोह


अजमेर, 10 अप्रेल। बाजार में चलने वाले 10 रूपए के समस्त सिक्के वैध मुद्रा है। इस स्वीकार्य मुद्रा को लेने से मना करना राजद्रोह की श्रेणी में आता है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक श्री आर.के.जांगिड़ ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा समय-समय पर अधिसूचना जारी कर 10 रूपए के सिक्कों के संबंध में भ्रांतियां दूर की जाती है। रिजर्व बैंक के अनुसार बाजार में मौजूद समस्त 10 रूपए के सिक्के वैध सर्वमान्य मुद्रा है। इनके लेनदेन से मना करना राजद्रोह की श्रेणी में आता है। रिजर्व बैंक द्वारा छोटे लेनेदने को सहज रूप से सम्पन्न करवाने के लिए सिक्के जारी किए जाते है। नोटों के मुकाबले सिक्कों की आयु अधिक होने के कारण इन्हें रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किया जाता है। समस्त भारतीय नागरिकों से उन्होंने अपील की कि 10 रूपए के सिक्कों को लेनदेन में स्वीकार किया जाना चाहिए।

अजमेर, विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक योजनाओं के लक्ष्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करते हुए लोगों को राहत प्रदान करें - संभागीय आयुक्त



अजमेर, विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक

योजनाओं के लक्ष्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करते हुए लोगों को राहत प्रदान करें - संभागीय आयुक्त




अजमेर, 10 अप्रेल। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपनी अपनी विभागीय योजनाओं एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करते हुए लोगों को राहत प्रदान करें। वहीं कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए शांति समिति की बैठकें नियमित रूप से की जायें।

संभागीय आयुक्त सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न योजनाओं एवं कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति सभी को जागरूक किया जायें, साथ ही हेलमेट पहनने, सड़क संकेतक लगाने, लाईसेंस की जांच एवं वाहनों के नम्बर प्लेट के संबंध में भी यातायात विभाग प्रभावी मोनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। कानून एवं शांति व्यवस्था अच्छी बनी रहे इसके लिए पुलिस विभाग प्रबुद्ध नागरिकों की शांति समिति की बैठकें भी समय समय पर आयोजित करें। क्षेत्रा में गश्त बढ़ाएं तथा संवेदनशील मामलों पर विशेष ध्यान रखें।

विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि योजनान्तर्गत चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए समय समय पर जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नवीन राजकीय भवनों पर रूफ टाॅप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आवश्यक रूप से लगाया जाये। इसके पश्चात ही भवन का कार्य पूर्ण माना जायें। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को साप्ताहिक रूप से कार्यो की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायतों में चल रहे कार्यो पर डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायें साथ ही आंगनवाडी केन्द्रों को प्राथमिक विद्यालयों के साथ करने के लिए भी कार्यवाही शीघ्र करें। नरेगा के कार्य सभी जगह चलें ताकि लोगों को रोजगार उपलब्ध हो। भुगतान सभी को बैंक खाते के माध्यम से ही हों।

संभागीय आयुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे लगाए गए पेड़ों मे से जीवित चल रहे पेड़ों की जानकारी लें तथा वन समितियों एवं जल ग्रहण विकास समितियों को प्रभावी बनाते हुए चारागाह विकास के कार्य भी करवाएं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रा में कृषि योजनाओं को प्रचारित करें तथा विभिन्न योजनाओं का रोडमेप बनाकर कार्य करें। उन्होंने लीडबैंक अधिकारी को निर्देशित किया कि 10 रूपए का सिक्का लेने से कोई मना ना करें इसके लिए प्रचार प्रसार करें तथा मना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही भी करें। उन्होंने कहा कि कैशलेस व्यवस्था पर जोर दें तथा कार्यालय में नियंत्राण कक्ष भी स्थापित करें।

श्री मीना ने पेयजल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आने वाली गर्मी में पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा गुणवत्तापूर्ण सप्लाई, पानी बचाने एवं उसके दुरूपयोग रोकने के लिए भी प्रभावी माॅनिटरिंग करें। पेयजल के लिए नियंत्राण कक्ष स्थापित किया जाए तथा प्राप्त समस्याओं को तत्काल निवारण किया जाए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्रा व्यक्ति को मिले इसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग पात्रा छात्रा -छात्राओं को लैपटाॅप वितरण करें। वहीं श्रम विभाग द्वारा चलाए जा रहे केन्द्रों का समय-समय पर भौतिक सत्यापन भी हो। प्रत्येक श्रमिक का पंजीयन हो तथा उसे श्रमिक कार्ड जारी किया जाए।

संभागीय आयुक्त ने पर्यटन उप निदेशक को जिले में चल रहे प्रसाद एवं हृदय योजना के कार्याें में पूर्ण गुणवत्ता बनाएं रखने तथा कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करते हुए प्रभावी माॅनिटरिंग भी करें। उन्होंने खनि. अभियंता को भी निर्देशित किया कि वे अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करें तथा पुलिस की मदद भी लें। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर एक वर्ष से अधिक पैण्डिंग मामलों को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग, आरएसआरडीसी, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग को भी अपनी-अपनी योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।




जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 19 को

अजमेर, 10 अप्रेल। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में मंगलवार 19 अप्रेल को प्रातः 10.30 जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी।




पुरीपीठाधीश्वर श्री शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती

कार्यक्रम आयोजन के संबंध में बैठक सम्पन्न

अजमेर, 10 अप्रेल। पुरीपीठाधीश्वर श्री शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती के आगामी 16 एवं 17 अप्रेल को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया की रविवार 16 अप्रेल को प्रातः 11 बजे जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम सागर विहार काॅलोनी वैशाली नगर में आयोजित होगा। इसी दिन सायं 6 बजे विशाल सभा का आयोजन पुष्कर रोड स्थित लाल गढ़िया पैलेस में होगा। इसी प्रकार 17 अप्रेल सोमवार को राष्ट्रोत्थान में युवाओं की भूमिका विषय पर युवा समागम का कार्यक्रम भगवंत यूनिवर्सिटी में रखा गया है। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को माकूल व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए।

इस मौके पर सुभाष काबरा, एस.पी.मित्तल, पार्षद ज्ञान सारस्वत, राजेन्द्र सिंह पंवार, महेन्द्र मित्तल, उमेश गर्ग, नितिन शर्मा, राजेश सोनी, शैलेन्द्र अग्रवाल, अमित भसांली उपस्थित थे।

सांसद देवजी पटेल लोकसभा में उठाया फसल संवर्धन हेतु एक अलग बोर्ड स्थापित करने का मुद्दा



सांसद देवजी पटेल लोकसभा में उठाया फसल संवर्धन हेतु एक अलग बोर्ड स्थापित करने का मुद्दा
नईदिल्ली। 10 अप्रैल, 2017 सोमवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में जीरा, ईसबगोल, दाल, हल्दी, आम और केले के व्यापार संवर्धन हेतु एक अलग बोर्ड स्थापित करने का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने लोकसभा में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण से प्रश्न करते हुए कहा कि वर्तमान में जीरा, ईसबगोल, दाल, हल्दी, आम और केले के व्यापार हेतु एक अलग से बोर्ड स्थापित किया जायें। जिससे इनके घरेलु व्यापार एवं निर्यात के जरिए राजस्व आय में वृद्धि हो सके।

सांसद पटेल के प्रश्न का उŸार देते हुए राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया विभाग इन फसलों के विकास, अनुसंधान, निर्यात और बाजार संवर्धन संबंधी विभिन्न पहलुओं पर पहले से ही कार्य कर रहे हैं। एक अलग बोर्ड स्थापित करने से सामान्य उद्देश्यों और कार्यकलापों वाली एजेंसियों और कार्यक्रमों की बहुतायत हो जाएगी। सरकार जीरा, ईसबगोल, दाल, हल्दी, काम और केले के व्यापार को सहायता देने के लिए कई योजनाओं कार्यान्वित कर रही हैं। जिससे घरेलु व्यापार एवं निर्यात के जरिए देश को अच्छी राजस्व आय प्राप्त हो रही हैं।

जालोर जिले में डाॅ. अम्बेडकर जयन्ति से प्रारभ्भ होगा पट्टा आंवटन अभियान



जालोर   जिले में डाॅ. अम्बेडकर जयन्ति से प्रारभ्भ होगा पट्टा आंवटन अभियान
अभियान के तहत पट्टाविहीन पात्रा व्यक्तियों को मिलेंगे पट्टे
जालोर 10 अप्रेल -जिले में 14 अप्रेल डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयन्ति से 12 जुलाई तक पट्टा आवंटन अभियान संचालित किया जायेगा जिसमें ग्राम पंचायतों में पट्टाविहीन पात्रा व्यक्तियों को आबादी भूमि के पट्टे तथा भूखण्डहीन पात्रा व्यक्तियों को आबादी भूमि में भूखण्ड आवंटित किये जायेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान-जयपुर के निर्देशानुसार 14 अप्रेल डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ति से 12 जुलाई तक 90 दिवस की अविधि के लिए विशेष पट्टा आवंटन अभियान संचालित किया जायेगा जिसमें जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जाकर पट्टाहीन पात्रा व्यक्तियों को आबादी भूमि में पट्टे तथा भूखण्डहीन पात्रा व्यक्तियों को आबादी भूमि में भूखण्ड आवंटित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरूआत 14 अप्रेल शुक्रवार को चयनित ग्राम पंचायत में चयनित ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर की जायेगी इसके पश्चात् आगामी सप्ताह में प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को प्रत्येक पंचायत समिति की चयनित एक ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किये जायेंगे तथा सोमवार अथवा गुरूवार को राजपत्रित अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्यदिवस को शिविर आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 14 अप्रेल शुक्रवार को सामतीपुरा, भैंसवाडा, तीखी, भागलभीम, आलडी, जसवन्तपुरा, गुडाहेमा व सरनाऊ में शिविर आयोजित किये जाकर पट्टा आंवटन का कार्य किया जायेगा वही 17 अप्रेल सोमवार को लेटा, आहोर, बिशनगढ़, निम्बावास, रानीवाडाकलां, धानसा, हाडेचा व पालडी सोलंकियान में, 20 अप्रेल गुरूवार को सांकरणा, चरली, बालवाडा, नरसाणा, पूनासा, बडगांव, धामसीन, सेरणा, जोधावास व डबाल में, 24 अप्रेल सोमवार को गोदन, दयालपुरा, आंवलोज, माण्डवला, दांतीवास, जोडवास, धानोल, मोदरा, जोरादर व बावरला में, 27 अप्रेल गुरूवार को सामूजा, चवरछा, थांवला, ऐलाणा, डांगरा, फागोतरा, जाखडी, रतनपुर, बासडाधनजी, ईटादा व सरवाना में, 1 मई सोमवार को देवकी, गुडा बालोतान, अगवरी, उम्मेदाबाद, थोबाउ, दहीपुर, मैत्राीवाडा, तातोल, भाटकी, किलवा व दांतिया मंे, 4 मई गुरूवार को बादनवाडी, उम्मेदपुर, बिठुडा, ओटवाला, नरसाणा, गांग, जालेराखुर्द, तवाब, देवडा व अचलपुर में, 8 मई सोमवार को देबावास, पावटा, सेदरिया बालोतान, सायला, कावतरा, कूडा, सेवाडा, जोडवाडा, सुंथडी, कोड व भडवल में, 11 मई गुरूवार को ओडवाडा, डोडियाली, हरजी, आसाणा, चैराउ, सेवडी, कोटडा, सोमता, झाब, परावा, गोलासन व बिछावाडी मंे, 15 मई सोमवार को देसू, पादरली, चान्दराई, पोषाणा, जैरण, करवाडा, खानपुर, भीमगुडा व प्रतापपुरा में, 18 मई गुरूवार को उण, कवराडा, रोडला, सुराणा, तिलोडा, लूणावास, दांतवाडा, सीकवाडा, निम्बाउ व विरोल में, 22 मई सोमवार को भागली सिंधलान, भूती, कंवला, दादाल, खेतलावास, कालेटी, कोडका, माण्डोली, आकोली, पांचला व दुगावा में, 25 मई गुरूवार को रेवत, वलदरा, नोरवा, भुण्डवा, मेंगलवा, राह, करडा, पूनककलां, चितलवाना, सुरावा व लाछीवाड में तथा 29 मई सोमवार को बाकरारोड, चुण्डा, शंखवाली, सिराणा, तेजा की बेरी, जंूजाणी, चाटवाडा, रामसीन, डावल, सिवाडा, हाडेतर व दांता में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार 1 जून को मंडगाव, काम्बर, अजीतपुरा, सांगाणा, डाबली, वाडा भाडवी, वणधर, मुडतरा सिली, सुराचन्द, पुर व धमाणा में, 5 जून को नून, भाद्राजून, तालियाणा, जीवाणा, कूका, रोपसी, भरूडी, खेजडीयाली, काछेला, गुन्दाऊ व सेडिया में, 8 जून को चूरा, रामा, बाला, बावतरा, वालेरा, डूंगरवा, भालणी, चितरोडी, थूर, होथीगांव, रणोदर, नैनोल व सांकड में, 12 जून को सांथू, घाणा, भोरडा, रेवतडा, आलासन, धुम्बडिया, बागोडा, मालवाडा, बूगांव, केरिया, कारोला व धाणता मंे, 15 जून को बागरा, आईपुरा, नोसरा, बाकरा, बैरठ, चैनपुरा, राउता, कागमाला, चान्दूर, केसुरी व अरणाय में, 19 जून को नारणावास, वेडिया, बावडी, केशवना, सांफाडा, मोरसीम, नई मोरसीम, सुरजवाडा, डोरडा, दुठवा, विरावा, जाखल व हरियाली में, 22 जून को आकोली, भंवरानी, बांकली, तुरा, थलवाड, जैसावास, नांदिया, डूंगरी, सावीधर, सेसावा, डूंगरी व चैरा में, 27 जून को दीगांव, डूडसी, पांचोटा, ऊनडी, खोखा, रंगाला, रानीवाड़ा खुर्द, गजीपुरा, टांपी व भादरूणा में, 29 जून को बिबलसर, सिवणा, रायथल, कोमता,नरता, भागलसेफ्टा, आखराड, पावली, जानवी व बिजरोल खेडा में, 3 जुलाई को सियाणा, चांदणा, सुगालिया जोधा, पांथेडी, बोरटा, कोटकास्तां, मेडा, पंसेरी, डी.एस.ढाणी व पमाणा में, 6 जुलाई को मेडाउपरला, निम्बला, देताकलां, दासपां, कोरा, सिलासन, दांतलावास, गोमी व खारा में, 10 जुलाई को लाखणी, बाली, भाटीप, राजीकावास व कलापुरा में तथा 12 जुलाई गुरूवार को पूरण व गजापुरा में शिविर का आयोजन किया जाकर पट्टाहीन पात्रा व्यक्तियों को आबादी भूमि के पट्टे तथा भूखण्डहीन पात्रा व्यक्तियों को आबादी भूमि में भूखण्ड आवंटित किये जायेंगे।

---000---

जिला कलेक्टर ने कृषकों से अवशेष रही फसलों को नही जलाने का किया आग्रह
जालोर 10 अप्रैल - जिला कलक्टर ने जिले के सभी किसान भाईयों से आग्रह किया है कि वे अपने खेतों में फसल कटाई के बाद अवशेष रही फसल को जलाये नही क्योकि जलाने से वायु प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है वही भूमि की उर्वरा क्षमता भी प्रभावित होती है।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिले के सभी कृषक बन्धुओं से आग्रह किया कि सामान्यतः रूप से जिन खेतों में कम्बाईन हार्वेस्टर के द्वारा फसल कटाई की जाती है वहाॅ पर 6 से 9 इंच तक की ऊॅचाई तक फसल अवशेष भूमि में बच जाता है। उक्त फसल अवशेष को सामान्यतः किसानों द्वारा जला दिया जाता है जिससे वायु प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होनें बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्राक मंडल द्वारा इस परिपाटी को रोकने के लिए निर्देशित किया है वही राज्य के पर्यावरण विभाग द्वारा भी उक्त फसल अवशेष को जलाने से रोकने के लिए 27 अगस्त 2015 द्वारा जारी अधिसूचना द्वारा वायु (प्रदूषण नियन्त्राण एवं रोकथाम) अधिनियम 1981 की धारा 19 (5) के तहत प्रतिबन्धित किया गया है।

उन्होनें बताया कि उक्त फसल अवशेष कृषि भूमि के लिए पोषक तत्वों का उत्तम स्त्रोत है। उन्नत कृषि यन्त्रों जैसे कि रोटावेयर, रीपर, हैप्पीसीडर, रीपर बाइण्डर एवं स्ट्रा रीपर आदि के इस्तेमाल से उक्त फसल अवशेष को काटकर ईधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है या इसके टुकडे-टुकडे कर मिट्टी में मिश्रित किया जा सकता है या फिर इसे पशु आहार के भूसे के रूप में भी परिवर्तित किया जा सकता है।

जिला कलेक्टर ने जिले के सभी राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे पर्यावरण विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पालना के लिए यथेष्ट प्रचार प्रसार करते हुए आवश्यक कार्यवाही भी करें।

----000---

बाड़मेर, 9.21 करोड़ के भुगतान अधिकार जारी



बाड़मेर, 9.21 करोड़ के भुगतान अधिकार जारी

बाड़मेर, 10 अप्रैल। बाड़मेर जिले मंे 1 अप्रैल तक बीमा परिपक्व के 348 मामलांे मंे 238 दावा प्रपत्र प्राप्त हुए। इस परिपक्वता स्वत्व भुगतान के लिए विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाकर 230 दावा प्रकरणांे मंे लगभग 9.21 करोड़ के अधिकार पत्र आनलाइन भुगतान के लिए विभिन्न कार्यालयांे को जारी किए गए। जो प्राप्त दावांे का लगभग 96.63 फीसदी है।

राज्य बीमा एवं प्राविधिकी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि राज्य बीमा एवं प्राविधिकी निधि विभाग की ओर से आहरण एवं वितरण अधिकारियांे के माध्यम से बीमेदारांे को क्लेम फार्म आन लाइन प्रेषित करने के लिए विभिन्न समाचार पत्रांे एवं दूरभाष से सूचित किया गया। समस्त दावा प्रपत्र आन लाइन प्राप्त करने के बाद 9.21 करोड़ के भुगतान अधिकार पत्र जारी किए गए। उन्हांेने बताया कि आठ प्राप्त दावा प्रपत्र पदस्थापन अवधि, अप्राप्त प्रीमियम एवं पत्रावली इत्यादि के अभाव मंे लंबित रखे गए है, बीमेदारांे से सूचना मांगी जाकर उनके शीघ्र निस्तारण की कार्यवाही का भरसक प्रयास किया जा रहा है। उनके मुताबिक अभी भी जिले के विभिन्न जिला कार्यालयांे के 110 राज्य कर्मचारियांे ने अपने राज्य बीमा दावा प्रपत्र विभाग को प्रस्तुत नहीं किए है। उन्हांेने राज्य कर्मचारियांे से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र अपने दावा प्रपत्र राज्य बीमा एवं प्राविधिकी निधि विभाग कार्यालय को प्रस्तुत करें, ताकि बीमा पालिसी परिपक्वता स्वत्व का भुगतान शीघ्र किया जा सके।

ईआरओ नेट का प्रशिक्षण कल से

बाड़मेर, 10 अप्रैल। समस्त बीएलओ एवं पर्यवेक्षकांे को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर ईआरओ नेट का प्रशिक्षण 12 अप्रैल से दिया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि शिव विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ एवं पर्यवेक्षकांे का प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार मंे 12, 15 एवं 16 अप्रैल को प्रातः 10 से 1 बजे तथा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इसी तरह बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र का 13,17,18 अप्रैल को बाड़मेर तहसील कार्यालय, बायतू विधानसभा का 13 अप्रैल को गिड़ा पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र, 17 अप्रैल को अटल सेवा केन्द्र बायतू चिमनजी, 18 अप्रैल को अटल सेवा केन्द्र पाटोदी मंे ईआरओ नेट प्रशिक्षण आयोजित होगा। बिश्नोई ने बताया कि पचपदरा विधानसभा क्षेत्र का 13 अप्रैल को पंचायत समिति सभागार बालोतरा, सिवाना विधानसभा क्षेत्र का 13 अप्रैल को पंचायत समिति सिवाना, 17 अप्रैल को पंचायत समिति समदड़ी, 15 अप्रैल को पंचायत समिति सिणधरी परिसर मंे आयोजित होगा। इसी तरह गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र का 12 अप्रैल को तहसील सभागार धोरीमन्ना एवं 13 अप्रैल को तहसील सभागार सिणधरी मंे प्रशिक्षण रखा गया है। चौहटन विधानसभा क्षेत्र का प्रशिक्षण 11, 12 एवं 13 अप्रैल को तहसील कार्यालय सेड़वा एवं उपखंड कार्यालय चौहटन मंे रखा गया है।

Attachments area

जैसलमेर, साप्ताहिक समीक्षा बैठक गर्मीयों में पेयजल आपूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता



जैसलमेर, साप्ताहिक समीक्षा बैठक  गर्मीयों में पेयजल आपूर्ति  सर्वोच्च प्राथमिकता
जैसलमेर, 10 अप्रैल। जिले में आगामी 3 माह में गर्मीयों के दौरान पेयजल आपूर्ति को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी। ताकि भीषण गर्मी के मध्य नजर जिले में लोगों को पर्याप्त पीने का पानी मुहैया हो सकें। साथ ही पषुधन को भी पेयजल की किल्लत से प्यासा नहीं रहना पडें। सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने इस कार्य के लिए पेयजल विभाग को समुचित रणनीति बनाने की हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर भी पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंनें नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति के कार्य के लिए नगर परिषद के अधिषाषी अभियंता को नियुक्त कर शहर में प्रतिदिन जलापूर्ति की मोनेटरिंग करने के निर्देष दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि अप्रैल से जून तक 3 माह का समय उनके लिए कठिन समय हैै। उन्होंनें दोनो विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस गर्मी में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान देकर लोगों को समय पर पानी एवं बिजली की सुविधा का लाभ प्रदान करें।

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिलती है वहां तत्काल पेयजल आपूर्ति करावें। उन्होंनें जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवैध कनेक्षन भी गंभीरता से काटने के निर्देष दिए।

उन्होंनें अधिषाषी अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि जलदाय विभाग ने जिन नलकूपों के लिए डिमाण्ड राषि जमा करा दी है उनको 10 दिनों में विद्युत कनेक्षन देने की कार्यवाही कराए। लवां नलकूप को 20 अपै्रल तक विद्युत कनेक्षन करने के निर्देष दिए वहीं तेजमालता एवं मोकला आर.ओ. प्लांट को शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंनें सोनाराम की ढाणी में शीघ्र ही विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देष दिए। उन्होंनंे खराब हैण्डपंपों की मरम्मत के लिए अभियान चलाने के निर्देष दिए तथा अवैध नल कनेक्षन को हटाकर कडी कार्यवाही की हिदायत दी।

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि पुराने राजश्री के भुगतान के जो मामले है उनमें व्यक्तिगत रूचि लेकर उनका भुगतान 7 दिवस में शून्य की स्थिति में लावें व आगे समय पर भुगतान की व्यवस्था हो इस बात का विषेष ध्यान रखें। उन्होंनें लू- ताप घात एवं गर्मी जनित बीमारियों के उपचार की उचित व्यवस्था रखनें, जिला ड्रग वेयर हाउस में उपलब्ध दवाईयों का भौतिक सत्यापन करानें के निर्देष दिए।

उन्होंनें आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें वहीं किसी भी सूरत में नाले का गंदा पानी ओवरफ्लों न हों उनके पुख्ता प्रबंध करावें। उन्होनंे शहर में पाॅलिथीन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए विषेष अभियान चलाकर उसकी धरपकड की कार्यवाही करने एवं संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चालान बनाने के निर्देष दिये। उन्होंनंे शहर में रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था की भी पुख्ता मोनेटरिंग करने के निर्देष दिए। साथ ही नालों की सफाई के लिए जेट मषीन की उपलब्धता की समीक्षा की एवं आवारा पषओं की धरपकड की प्रगति की जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने जिले में ग्रामीण गौरव पथों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देष दिए तथा इस माह के अन्त तक एक तिहाई गौरव पथों को पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे निर्देष दिये कि जैसलमेर शहर में गौरव पथ का निर्माण कार्य शीघ्र चालू करें।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों की प्रगति से अवगत कराया तथा साप्ताहिक रिपोर्ट में पूरे सप्ताह के कार्य की प्रगति को अद्यतन करने के निर्देष दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता डिस्काम एम.एल.जाट, अधिषाषी अभियंता जलदाय, एस.डी.सोनी, पीएमओं डाॅ. जे.आर.पंवार, कार्यवाहक आयुक्त नगरपरिषद राजीव कष्यप उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला।

-----000-----

प्रभारी मंत्री चैधरी

कल लेगें समीक्षा बैठक

जैसलमेर, 10 अप्रैल। राजस्व एवं उपनिवेषन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी की अध्यक्षता में 12 अप्रैल, बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक रखी गई है। इस बैठक में प्रभारी मंत्री श्री चैधरी जिले में संचालित राज्य सरकार की फ्लैगषिप योजनाओं के साथ ही विभिन्न विकास गतिविधियांे की समीक्षा करेगें। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव गृह सुबीर कुमार भी उपस्थित रहेगें।

जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि बैठक में जिले के विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान तथा नगरपरिषद सभापति व नगरपालिका अध्यक्ष, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेगें। इस बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2014-15,2015-16,2016-17 का क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देषों का क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री घोषणाओं का क्रियान्वयन, सुराज संकल्प यात्रा के बिन्दुओं का क्रियान्वयन, विभिन्न विभागों की फ्लेगषिप योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

----000----



मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी जैसलमेर की बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 10 अप्रैल। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार, 10 अप्रैल को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। सदस्य सचिव राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी ने यह जानकारी दी।

-----000-----

छात्रवृति आवेदनों में सुधार का अंतिम अवसर
जैसलमेर, 10 अप्रैल। सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मत सिंह कविया ने बताया निदेषालय जयपुर के निर्देषानुसार वर्ष 2015-16 के उत्तर मैट्रिक आवेदनों में लगाये गये विभिन्न आक्षेपों को पूर्ण करने हेतु अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2017 निर्धारित की गई है। ऐसे छात्र जिन्हें अभी तक वर्ष 2015-16 की उत्तर मैट्रिक छात्रवृति प्राप्त नहीं हुई है वे अपने आवेदन में लगे आक्षेपों की पूर्ति दिनांक 15 अप्रैल 2017 तक आवष्यक रूप से कर संबंधित संस्थान को आॅनलाईन आवेदन पत्र अग्रेषित कर देंवे। अंतिम तिथि के पष्चात उक्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा जिसके लिए संबंधित छात्र पूर्ण रूप से जिम्मेवार होंगे।

-----000-----

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 10 अप्रैल। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार, 11 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने यह जानकारी दी।

-----000-----

मुख्यमंत्री विद्युत सुधार की बैठक बुधवार को
जैसलमेर, 10 अप्रैल। मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के सफल क्रियान्वयन तथा जिला स्तर पर विभिन्न विभागों में समन्वय, जिला स्तरीय रणनीति तैयार, प्रबोधन निगरानी एवं समीक्षा के लिए बैठक राजस्व एवं उपनिवेषन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी की अध्यक्षता में 12 अप्रैल, बुधवार को प्रातः 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने यह जानकारी दी।

बाड़मेर अप्रैल माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर अप्रैल माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित
-अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 13 को



बाड़मेर, 10 अप्रैल। अप्रैल माह मंे आयोजित होने वाली विभिन्न बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इन बैठकांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि अटल सेवा केन्द्र मंे 13 अप्रैल को जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन होगा। इसी तरह 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजे जिला बाल संरक्षण इकाई समिति, नवजीवन योजना समिति,निःशक्त कल्याण योजना लोकल लेवल कमेटी की बैठक, सायं 4.30 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक, सायं 5.30 बजे जिला स्थायी विद्युत समिति की बैठक आयोजित होगी।
जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि अप्रैल माह के तीसरे मंगलवार को प्रातः राष्ट्रीय पोषाहार योजना, दोपहर 12.30 बजे सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, जिला लोक साक्षरता समिति एवं स्कूल शिक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी। तृतीय बुधवार 19 अप्रैल को दोपहर दो बजे सिटी मोनेटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 24 अप्रैल को प्रातः 11.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे एवं दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेन्स समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी दिन सांय 4.30 बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 25 अप्रैल को प्रातः 11.30 बजे जिला पर्यावरण समिति, दोपहर 12.30 बजे जिला पर्यटन समिति एवं जिला मेला समिति, दोपहर 2.30 बजे वन अधिकार अधिनियम की बैठक रखी गई है। अप्रैल माह के चतुर्थ गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक, दोपहर 3 बजे यातायात सलाहकार समिति एवं सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी।

बाड़मेर अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक सात गांवांे को मिलेगा नहरी पानी



बाड़मेर अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक सात गांवांे को मिलेगा नहरी पानी
-मेटेलिक पाइन लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण, दो लाइनांे की हुई टेस्टिंग


बाड़मेर, 10 अप्रैल। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक बाड़मेर लिफ्ट परियोजना भाग द्वितीय ब के जरिए सात गांवांे मंे नहरी पानी की आपूर्ति शुरू होगी। इसके लिए युद्व स्तर पर कार्य चल रहा है। दो पाइन लाइनांे की टेस्टिंग का कार्य भी हो चुका है।

जलदाय विभाग के परियोजना खंड द्वितीय बाड़मेर के अधिशाषी अभियंता विनोद भारती ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट परियोजना भाग द्वितीय ब के तहत मेटेलिक पाइप लाइन बिछाकर अंतिम छोर पर स्थित सांजटा, सरणू एवं सणपा मानजी तक नहरी पानी की आपूर्ति की जानी है। इसके तहत सांजटा एवं सरणू पाइप लाइन की टेस्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है। आगामी सप्ताह से इस पाइप लाइन से जुड़े गांवांे एवं ढाणियांे मंे नहरी पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसी तरह सणपा मानजी तक बिछाई गई पाइप लाइन मंे बोड़वा तक लाइन टेस्टिंग कर दी गई है। उन्हांेने बताया कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक इस लाइन की टेस्टिंग करवाकर जलापूर्ति शुरू करवा दी जाएगी। उनके मुताबिक इस परियोजना से 67 राजस्व गांव एवं ढाणियां लाभांवित होनी है। इसके तहत 31 मार्च तक 16 राजस्व गांवांे एवं ढाणियांे को लाभांवित किया जा चुका है।

बाड़मेर पांच हजार पानी के कनेक्शन काटने के आदेश



बाड़मेर पांच हजार पानी के कनेक्शन काटने के आदेश

-कृषि फीडर वाले इलाकांे मंे जलापूर्ति के लिए 16 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी।
बाड़मेर, 10 अप्रैल। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान बाड़मेर शहर मंे पानी के बिल जमा नहीं कराने वाले पांच हजार उपभोक्ताआंे के कनेक्शन काटने के आदेश जलदाय विभाग के अधिकारियांे को दिए। इन उपभोक्ताआंे के 500 रूपए से अधिक के बिल बकाया चल रहे हैं। जिला कलक्टर शर्मा ने बकाया बिल की राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताआंे के कनेक्शन आगामी दस दिनांे मंे विच्छेद करने के आदेश दिए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने साप्ताहिक बैठक के दौरान बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बालोतरा, पचपदरा एवं जसोल क्षेत्र मंे लाउड स्पीकर के जरिए लोगांे को मौसमी बीमारियांे से बचाव के बारे मंे जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गौरव पथ का कार्य प्रारंभ करवाने से पूर्व टेलीफोन एवं पानी की लाइन भी सुरक्षित रूप से बिछाने के निर्देश दिए। ताकि सड़क निर्माण के दौरान जलापूर्ति मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई को स्टेशन रोड़ पर विद्युत कनेक्शनांे के लिए रोड़ कटिंग संबंधित अनापति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि जिला प्रशासन के प्रयासांे की बदौलत अब साउथ गिराब, उनरोड़, शास्त्रीग्राम, कोटडि़यांे की ढाणी कृषि फीडर वाले इलाकांे में अब 16 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी। इससे इन इलाकांे मंे आसानी से जलापूर्ति हो सकेगी। जिला कलक्टर शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को मरम्मत योग्य 12 सरकारी आवासांे के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता छगनलाल खत्री, सहायक अभियंता महेश शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रविवार, 9 अप्रैल 2017

बाड़मेर शौर्य चक्र विजेता हुनमान राम सारण के घर बधाईयों का तांता



बाड़मेर शौर्य चक्र विजेता हुनमान राम सारण के घर बधाईयों का तांता
बाड़मेर । शौर्य चक्र विजेता हुनमान राम सारण के घर जन प्रतिनिधियों व गणमान्य लोंगो का शनिवार व रविवार को तांता लग गया। शोर्य चक्र विजेता सनावड़ा गांव स्थित अपने घर पर रविवार को रेवान का आयोजन किया गया जिसमें कर्नल सोनाराम चैधरी ने उनके घर जाकर बधाई देकर सम्मान किया तथा कहां की ऐसे वीर योद्धाओ की वजह से आज देश सुरक्षित है। हमें ऐसे वीरों पर गर्व हैं तथा कर्नल सोनाराम चैधरी ने उनके घर तक पक्की सड़क बनाने की घोषणा की। इस मौके पर यूआईटी चेयरपर्सन डाँ. प्रियंका चैधरी ने बधाई दी एवं उनके माता पिता का सम्मान करते हुए कहां कि हर मां अपने वीर पुरूष से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए प्रेरित करें तथा कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकर स्वरूप पंवार व बिहारी पंवार ने देशभक्ति के गीतों से सबकों भावुक कर दिया। इस मौके पर बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी , पार्षद बांकाराम सियाग, समाज सेवी रणवीर सिंह भादू, पं.सं. सदस्य वालाराम लेगा, सरपंच हेमन्त कुमार संभाग प्रभारी हरीश भुरटिया, जिला सचिव नरेन्दª चैधरी व कई गांवो संरपंच जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहें। यह जानकरी सचिव नरेन्दª चैधरी दी।

लोहावट/जोधपुर भोपे ने गले में डाला सांप, डसने से हुई युवक की मौत



लोहावट/जोधपुर भोपे ने गले में डाला सांप, डसने से हुई युवक की मौत

भोपे ने गले में डाला सांप, डसने से हुई युवक की मौत
तहसील क्षेत्र की पुलाणियों की ढाणी जाटावास में रविवार सुबह एक भोपे ने युवक के गले में जबरन सांप डाल दिया। इससे सर्प के कांटने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस थाना लोहावट में मामला दर्ज हुआ है।




थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बताया कि उम्मेदाराम पुत्र रामूराम जाट निवासी पुलाणियों की ढाणी जाटावास ने रिपोर्ट दी कि रात्रि में सुगनाराम के घर जागरण होने पर उसका भाई बाबूराम (36) पुत्र रामूराम जागरण में गया था। रविवार सुबह जागरण में बैठे थे। तभी भोपा इन्द्राराम पुत्र अखाराम सुथार निवासी विश्वकर्मा नगर आया व कट्टे में से एक सर्प निकाल कर लोगों के उपर गले में डालने की कोशिश की, तो लोगों ने मना किया।







तभी उसने पास में बैठे बाबूराम के गले में जबरन सर्प डाल दिया। इससे सर्प ने उसके भाई के कान पर कांट लिया। जिससे शरीर में जहर फैल गया। तब इन्द्राराम ने बाबूराम को नखतबन्ना के मंदिर लेकर गया तथा 2 घंटे तक रोका तो उसका भाई बेहोश हो गया। वह गाड़ी में डालकर लोहावट स्थित अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एएसआई कानाराम मेघवाल अस्पताल पहुंचे तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। मामले की जांच एएसआई बाबूलाल कीर कर रहे हैं।




इलाज में देरी से हुई मौत का आरोप




भोपे द्वारा युवक के गले में जबरन सर्प डालने से हुई युवक की हुई मौत के मामले में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि युवक की इलाज में देरी होने से मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया कि सर्प के काटने के बाद भोपा युवक को नखतबन्ना मंदिर लेकर गया। बाबूराम को 2 घंटे तक रोका। उसके भाई को भोपा ने अपने पास रखने से इलाज में देरी होने से मौत हो गई।

पाकिस्तान ने गुजरात की समुद्री सीमा पर 18 भारतीय मछुआरों को पकड़ा

पाकिस्तान ने गुजरात की समुद्री सीमा पर 18 भारतीय मछुआरों को पकड़ा

pakistan capture 18 Indian fishermen off Gujarat coast
पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी पीएमएसए ने गुजरात से लगी अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा से 18 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी इंडियन कोस्ट गार्ड ने रविवार को दी।



कोस्ट गार्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने पोरबंदर, ओखा और मंगरोल की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से तीन भारतीय नाव को जप्त किया है जिनमें 18 मछुआरे सवार थे। जप्त की गई नाव कुछ दिन पहले पोरबंदर के तट से रवाना हुई थीं।




अप्रैल माह में हुई यह इस तरह की पहली घटना है। मार्च के महीने में ही पाकिस्तान ने भारत की 40 नाव सहित 231 मछुआरों को गिरफ्तार किया था। 26 मार्च के दिन पाकिस्तान ने 19 भारतीय बोट सहित 100 मछुआरों को गिरफ्त में लिया था। वहीं मार्च में भारत ने एक बोट सहित 9 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया था।