सोमवार, 10 अप्रैल 2017

वाट्सएप पर लड़की की फोटो भेज बनाते थे ग्राहक, 3 लड़कियों समेत 7 गिरफ्तार

वाट्सएप पर लड़की की फोटो भेज बनाते थे ग्राहक, 3 लड़कियों समेत 7 गिरफ्तारवाट्सएप पर लड़की की फोटो भेज बनाते थे ग्राहक, 3 लड़कियों समेत 7 गिरफ्तार
जयपुर।वैशालीनगर इलाके में स्पा सेन्टर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस सेक्स रैकेट और स्पा के मैनेजर छापेमारी में गिरफ्तार किया हैं।यह है पूरा ममाला....




- संचालक लड़कियों के मोबाइल नंबर को इंटरनेट पर फ्लैश करता था फिर लोगों से वाट्सएप पर चैट की जाती थी।

- वाट्सएप चैटिंग के दौरान लड़कियों की फोटो शेयर की जाती थी, जिसके बाद रेट तय होता था। एक ग्राहक से 10 से 15 हजार रुपए चार्ज किए जाते थे।

-थानाधिकारी भोपाल सिंह ने बताया कि रविवार शाम को सूचना मिली कि वैशाली मार्ग स्थित पिंकसिटी स्पा सेन्टर देह व्यापार किया जा रहा है। उक्त सूचना पर एसीपी रामावतार टीम लेकर मौके पर पहुंचे।

-जहां पर सूचना सही होने पर दबिश देकर वहां मौजूद दिल्ली निवासी तीन युवतियां, ग्राहक मुम्बई निवासी अशोक कन्दूरी, श्याम नगर निवासी रमेश केजरीवाल, सोढ़ाला निवासी मुकेश शर्मा मैनेजर आमेर निवासी राहुल उर्फ चन्द्र प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें