रविवार, 9 अप्रैल 2017

बाड़मेर शौर्य चक्र विजेता हुनमान राम सारण के घर बधाईयों का तांता



बाड़मेर शौर्य चक्र विजेता हुनमान राम सारण के घर बधाईयों का तांता
बाड़मेर । शौर्य चक्र विजेता हुनमान राम सारण के घर जन प्रतिनिधियों व गणमान्य लोंगो का शनिवार व रविवार को तांता लग गया। शोर्य चक्र विजेता सनावड़ा गांव स्थित अपने घर पर रविवार को रेवान का आयोजन किया गया जिसमें कर्नल सोनाराम चैधरी ने उनके घर जाकर बधाई देकर सम्मान किया तथा कहां की ऐसे वीर योद्धाओ की वजह से आज देश सुरक्षित है। हमें ऐसे वीरों पर गर्व हैं तथा कर्नल सोनाराम चैधरी ने उनके घर तक पक्की सड़क बनाने की घोषणा की। इस मौके पर यूआईटी चेयरपर्सन डाँ. प्रियंका चैधरी ने बधाई दी एवं उनके माता पिता का सम्मान करते हुए कहां कि हर मां अपने वीर पुरूष से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए प्रेरित करें तथा कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकर स्वरूप पंवार व बिहारी पंवार ने देशभक्ति के गीतों से सबकों भावुक कर दिया। इस मौके पर बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी , पार्षद बांकाराम सियाग, समाज सेवी रणवीर सिंह भादू, पं.सं. सदस्य वालाराम लेगा, सरपंच हेमन्त कुमार संभाग प्रभारी हरीश भुरटिया, जिला सचिव नरेन्दª चैधरी व कई गांवो संरपंच जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहें। यह जानकरी सचिव नरेन्दª चैधरी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें