सोमवार, 10 अप्रैल 2017

बाड़मेर अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक सात गांवांे को मिलेगा नहरी पानी



बाड़मेर अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक सात गांवांे को मिलेगा नहरी पानी
-मेटेलिक पाइन लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण, दो लाइनांे की हुई टेस्टिंग


बाड़मेर, 10 अप्रैल। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक बाड़मेर लिफ्ट परियोजना भाग द्वितीय ब के जरिए सात गांवांे मंे नहरी पानी की आपूर्ति शुरू होगी। इसके लिए युद्व स्तर पर कार्य चल रहा है। दो पाइन लाइनांे की टेस्टिंग का कार्य भी हो चुका है।

जलदाय विभाग के परियोजना खंड द्वितीय बाड़मेर के अधिशाषी अभियंता विनोद भारती ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट परियोजना भाग द्वितीय ब के तहत मेटेलिक पाइप लाइन बिछाकर अंतिम छोर पर स्थित सांजटा, सरणू एवं सणपा मानजी तक नहरी पानी की आपूर्ति की जानी है। इसके तहत सांजटा एवं सरणू पाइप लाइन की टेस्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है। आगामी सप्ताह से इस पाइप लाइन से जुड़े गांवांे एवं ढाणियांे मंे नहरी पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसी तरह सणपा मानजी तक बिछाई गई पाइप लाइन मंे बोड़वा तक लाइन टेस्टिंग कर दी गई है। उन्हांेने बताया कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक इस लाइन की टेस्टिंग करवाकर जलापूर्ति शुरू करवा दी जाएगी। उनके मुताबिक इस परियोजना से 67 राजस्व गांव एवं ढाणियां लाभांवित होनी है। इसके तहत 31 मार्च तक 16 राजस्व गांवांे एवं ढाणियांे को लाभांवित किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें