सांसद देवजी पटेल लोकसभा में उठाया फसल संवर्धन हेतु एक अलग बोर्ड स्थापित करने का मुद्दा
नईदिल्ली। 10 अप्रैल, 2017 सोमवार।
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में जीरा, ईसबगोल, दाल, हल्दी, आम और केले के व्यापार संवर्धन हेतु एक अलग बोर्ड स्थापित करने का मुद्दा उठाया।
सांसद पटेल ने लोकसभा में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण से प्रश्न करते हुए कहा कि वर्तमान में जीरा, ईसबगोल, दाल, हल्दी, आम और केले के व्यापार हेतु एक अलग से बोर्ड स्थापित किया जायें। जिससे इनके घरेलु व्यापार एवं निर्यात के जरिए राजस्व आय में वृद्धि हो सके।
सांसद पटेल के प्रश्न का उŸार देते हुए राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया विभाग इन फसलों के विकास, अनुसंधान, निर्यात और बाजार संवर्धन संबंधी विभिन्न पहलुओं पर पहले से ही कार्य कर रहे हैं। एक अलग बोर्ड स्थापित करने से सामान्य उद्देश्यों और कार्यकलापों वाली एजेंसियों और कार्यक्रमों की बहुतायत हो जाएगी। सरकार जीरा, ईसबगोल, दाल, हल्दी, काम और केले के व्यापार को सहायता देने के लिए कई योजनाओं कार्यान्वित कर रही हैं। जिससे घरेलु व्यापार एवं निर्यात के जरिए देश को अच्छी राजस्व आय प्राप्त हो रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें