एक करोड़ में बिके 2 बालिग और 4 नाबालिग दूल्हे, गांव के सामने पिता ने गिनाई दहेज की ये रकम
जयपुर।गांव का चाय वाला। छह बेटियों की शादी और दहेज की रकम एक करोड़ रुपए। यही बात सुनकर लोग चौंक रहे हैं। जयपुर के एक गांव में यही सब नहीं हुआ, बल्कि इससे भी आगे जो हुआ वह और भी चौंकाने वाला था। यह जानकर हैरान रह जाएंगे आप...
- लीलाराम गुर्जर नाम के व्यक्ति भिवाड़ी में चाय की दुकान चलाते हैं।
- इन्हीं के परिवार की छह बेटियों की शादी 5 अप्रैल को गांव में हुई थी।
- बताया जा रहा है कि इनमें से केवल दो ही बालिग थी और शेष 4 बेटियां नाबालिग थीं।
- इसलिए केवल दो के नाम ही कार्ड में छपवाए गए।
फिर यूं दी दहेज की डेढ़ करोड़ की राशि
- कोटपूतली के हाड़ोता गांव में बेटियों की शादी के बाद जब विदा का समय आया तो पूरा गांव इकट्ठा था।
- इस भीड़ में गांव के पंच-पटेल और सभी पक्ष के लोग मौजूद थे।
- फिर विदा की रकम की घोषणा कुछ ऐसे की गई, जैसे भरी सभा में बोली लगाई जा रही हो।
- लेकिन लोगों का कहना है कि ये वाकई बोली ही थी, उन दूल्हों की जिनके लिए बेटी के पिता ने सबके सामने एक-एक नोट गिनाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें