सोमवार, 10 अप्रैल 2017

WTP में सीढ़ी गिरने से 2 की मौत, 4 गंभीर अस्पताल में, ऊंचाई पर भी नहीं बंधी थी रस्सियां

WTP में सीढ़ी गिरने से 2 की मौत, 4 गंभीर अस्पताल में, ऊंचाई पर भी नहीं बंधी थी रस्सियां
#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan,

जयपुर।एशिया के सबसे बड़े मॉल में से एक वर्ल्ड ट्रेड पार्क (WTP) पर एक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। चार गंभीर हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं। ये लोग डब्लूटीपी के ऊंचे कांच पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था कि जिन सीढ़ियों पर वे खड़े थे, कि सीढ़ी बैंड हो गई और सभी श्रमिक गिर गए। यूं हुआ हादसा...




- डब्लूटीपी पर नियमित रूप से सीढ़ियों पर खड़े होकर बाहरी हिस्से में लगे कांच की सफाई का काम किया जाता है।

- सोमवार दोपहर भी मजदूर यहां सफाई के साथ-साथ यहां रिपेयिरंग का काम कर रहे थे।

- ये जिस सीढ़ी पर खड़े होकर सफाई कर रहे थे, वही सीढ़ी अचानक टूट गई और सभी मजदूर सीढ़ी समेत नीचे गिर गए।

- सभी को जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही कुछ देर में दो की मौत हाे गई। शेष चार का इलाज चल रहा है।

दो-तीन सीढ़ियों को जोड़कर बनाई गई थी ऊंची सीढ़ी

- डीसीपी ने बताया कि रिपेयरिंग के लिए डब्लूटीपी प्रबंधन ने दो-तीन सीढ़ियों को जोड़कर एक लंबी सीढ़ी बनाई थी।

- जब ये सभी 6-7 लोग इस पर खड़े होकर काम कर रहे थे, तब ही अचानक सीढ़ियां बैंड हो गई और फी सभी मजदूर सीढ़ी के साथ नीचे आ गिरे।

- यही नहीं जब ऊंचाई पर काम होता है तो श्रमिकों को ऊपर की ओर से रस्सी बांधकर सेफ्टी मेजर अपनाए जाते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया था।

- ऐसे में फिलहाल प्रबंधन से दो-तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने बैठाया हुआ है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

- जो भी इसमें लापरवाह होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें