सोमवार, 10 अप्रैल 2017

बाड़मेर, 9.21 करोड़ के भुगतान अधिकार जारी



बाड़मेर, 9.21 करोड़ के भुगतान अधिकार जारी

बाड़मेर, 10 अप्रैल। बाड़मेर जिले मंे 1 अप्रैल तक बीमा परिपक्व के 348 मामलांे मंे 238 दावा प्रपत्र प्राप्त हुए। इस परिपक्वता स्वत्व भुगतान के लिए विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाकर 230 दावा प्रकरणांे मंे लगभग 9.21 करोड़ के अधिकार पत्र आनलाइन भुगतान के लिए विभिन्न कार्यालयांे को जारी किए गए। जो प्राप्त दावांे का लगभग 96.63 फीसदी है।

राज्य बीमा एवं प्राविधिकी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि राज्य बीमा एवं प्राविधिकी निधि विभाग की ओर से आहरण एवं वितरण अधिकारियांे के माध्यम से बीमेदारांे को क्लेम फार्म आन लाइन प्रेषित करने के लिए विभिन्न समाचार पत्रांे एवं दूरभाष से सूचित किया गया। समस्त दावा प्रपत्र आन लाइन प्राप्त करने के बाद 9.21 करोड़ के भुगतान अधिकार पत्र जारी किए गए। उन्हांेने बताया कि आठ प्राप्त दावा प्रपत्र पदस्थापन अवधि, अप्राप्त प्रीमियम एवं पत्रावली इत्यादि के अभाव मंे लंबित रखे गए है, बीमेदारांे से सूचना मांगी जाकर उनके शीघ्र निस्तारण की कार्यवाही का भरसक प्रयास किया जा रहा है। उनके मुताबिक अभी भी जिले के विभिन्न जिला कार्यालयांे के 110 राज्य कर्मचारियांे ने अपने राज्य बीमा दावा प्रपत्र विभाग को प्रस्तुत नहीं किए है। उन्हांेने राज्य कर्मचारियांे से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र अपने दावा प्रपत्र राज्य बीमा एवं प्राविधिकी निधि विभाग कार्यालय को प्रस्तुत करें, ताकि बीमा पालिसी परिपक्वता स्वत्व का भुगतान शीघ्र किया जा सके।

ईआरओ नेट का प्रशिक्षण कल से

बाड़मेर, 10 अप्रैल। समस्त बीएलओ एवं पर्यवेक्षकांे को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर ईआरओ नेट का प्रशिक्षण 12 अप्रैल से दिया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि शिव विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ एवं पर्यवेक्षकांे का प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार मंे 12, 15 एवं 16 अप्रैल को प्रातः 10 से 1 बजे तथा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इसी तरह बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र का 13,17,18 अप्रैल को बाड़मेर तहसील कार्यालय, बायतू विधानसभा का 13 अप्रैल को गिड़ा पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र, 17 अप्रैल को अटल सेवा केन्द्र बायतू चिमनजी, 18 अप्रैल को अटल सेवा केन्द्र पाटोदी मंे ईआरओ नेट प्रशिक्षण आयोजित होगा। बिश्नोई ने बताया कि पचपदरा विधानसभा क्षेत्र का 13 अप्रैल को पंचायत समिति सभागार बालोतरा, सिवाना विधानसभा क्षेत्र का 13 अप्रैल को पंचायत समिति सिवाना, 17 अप्रैल को पंचायत समिति समदड़ी, 15 अप्रैल को पंचायत समिति सिणधरी परिसर मंे आयोजित होगा। इसी तरह गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र का 12 अप्रैल को तहसील सभागार धोरीमन्ना एवं 13 अप्रैल को तहसील सभागार सिणधरी मंे प्रशिक्षण रखा गया है। चौहटन विधानसभा क्षेत्र का प्रशिक्षण 11, 12 एवं 13 अप्रैल को तहसील कार्यालय सेड़वा एवं उपखंड कार्यालय चौहटन मंे रखा गया है।

Attachments area

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें