शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

बच्ची की नींद खुली तो पिता का गला घोंट रही थी मां, 3 प्रेमियों ने दिया साथ

बच्ची की नींद खुली तो पिता का गला घोंट रही थी मां, 3 प्रेमियों ने दिया साथ


इंदौर.तीन मर्दाें के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी काे कोर्ट में उसकी 9 साल की बेटी ने ही बेनकाब कर दिया। उसने अदालत में कहा कि रात में पापा की आवाज सुनकर उसकी नींद खुली तो मम्मी और तीन लोग पापा का गला घोट रहे थे। मैंने पूछा तो मम्मी ने कहा- पापा को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसलिए उनका इलाज कर रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला...


daughter expose father murder





- एरोड्रम थाना क्षेत्र के अखंड नगर में 32 वर्षीय तुलसीराम जोशी की हत्या पत्नी कीर्ति बाला जोशी ने 23 सितंबर 2015 की देर रात तीन ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ मिलकर की थी।

- उन्होंने जोशी का गला घोंट दिया था। हत्या के बाद महिला घर पर ही रही, जबकि उसके तीनों दोस्त ने लाश ऑटो रिक्शा से गांधी नगर ले जाकर सैप्टिक टैंक में फेंक दी थी।

- पुलिस ने महिला, उसके दोस्त विशाल जगताप, चिंटू उर्फ संजय सिंघल, संदीप जाधव और रिक्शा चालक विशाल सेलार को गिरफ्तार किया था, जो जेल में हैं।

- शुक्रवार को जज धीरेंद्र सिंह की कोर्ट में ट्रायल में पांचों आरोपियों को जेल से लाकर पेश किया गया।

- सुनवाई में मृतक की बेटी चांदनी उर्फ दीक्षा के बयान दर्ज करवाए गए ।

- पिता की हत्या होने और मां के जेल में होने से वह भीलवाड़ा में चाचा के पास रहती है। उसे पुलिस सुरक्षा के साथ गवाही के लिए कोर्ट लाया गया।




रोने लगी तो मम्मी ने मुंह दबाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया




- बच्ची ने गवाही में बताया कि घटना के समय वह लगभग 7 साल की थी। उस रात हम सब सो रहे थे।

- रात में पिता की आवाज सुनकर नींद खुली तो उसने देखा कि मम्मी और तीन अन्य लोग पापा का गला घोंट रहे थे।

- उसने मम्मी से पूछा- पापा के साथ यह क्या कर रहे हैं? तब मम्मी ने जवाब दिया कि तेरे पापा को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उसी का इलाज रहे हैं। फिर भी ये लोग पापा का गला घोटते रहे।

- इस पर वह रोने लगी तो मां ने उसका मुंह दबाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद मां ने दरवाजा खोला तो उसने देखा कि पापा गायब हैं।

- उसने पूछा पापा कहां गए तो मां ने बताया कि तीनों अंकल लोग तेरे पापा को हॉस्पिटल ले गए हैं। इस पर वह सो गई। सुबह उठी तो पापा दिखाई नहीं दिए।

- उसने मां से पूछा तो मां ने कहा चल तेरे पापा तो ढूंढ़ने चल रहे हैं। उसने मां से पूछा रात में बताया था कि पापा को अस्पताल ले गए हैं तो फिर ढूंढने क्यों चलेंगे? इस मां ने गोलमाल जवाब दिया था। बाद में उसे पता चला कि पापा की हत्या हो चुकी है और मां ने इसकी साजिश रची थी।

अजमेर 805वां उर्स मेला-2017 प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए बैठक आयोजित



805वां उर्स मेला-2017

प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए बैठक आयोजित


अजमेर, 18 फरवरी। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 805वें सालाना उर्स की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्घटना की आशंका, साफ-सफाई तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आनासागर में स्नान प्रतिबंधित किया जाएगा।

प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि दरगाह क्षेत्रा में पानी, बिजली एवं सफाई की व्यवस्थाएं चाक चैबंद की जानी चाहिए। मेले के दौरान दरगाह क्षेत्रा में पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति की जाती है। जायरीन की संख्या बढ़ने से मेला क्षेत्रा का फैलाव हुआ है। इस कारण पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति का क्षेत्रा भी बढ़ाया जाना चाहिए। पेयजल की नियमित आपूर्ति के लिए वर्तमान में मेला क्षेत्रा में शामिल क्षेत्रा के साथ-साथ ऋषि उद्यान, झरनेश्वर महादेव, मदार गेट, नला बाजार, डिग्गी बाजार एवं डिग्गी चैक को भी शामिल किया जाना चाहिए। दरगाह के अन्तर्राष्ट्रीय पहचान को कायम रखते हुए विभिन्न विभागों को सौंपे गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन गम्भीरता के साथ किया जाना चाहिए।

नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि दरगाह पर खोले गए जूतों को जायरीन की सुविधा के लिए कायड़ विश्राम स्थली नगर निगम द्वारा पहुंचाया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि छठी के कुल की रस्म के समय व्यवस्थाओं को मध्यनजर रखते हुए दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक दरगाह में निजाम गेट से प्रवेश निषेध रहेगा। इस दौरान कायड़ विश्राम स्थली से दरगाह तक की परिवहन की सुविधाओं में भी कटौति की जाएगी। दरगाह कमेटी द्वारा शाहजानी गेट को निजाम गेट के बराबर चैड़ा किया जाएगा। यह कार्य सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अंजाम दिया जाएगा। दुर्घटना की आशंका, साफ-सफाई, पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आनासागर झील में स्नान प्रतिबंधित किया गया है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि दरगाह क्षेत्रा में नगर निगम के माध्यम से प्रभावी पेस्ट कंट्रोल किया जाएगा। दरगाह में दरगाह कमेटी द्वारा यह कार्य सम्पादित होगा। बाहर से आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए निजी कैम्प लगाने का स्थान कायड़ विश्राम स्थली में निर्धारित किया जाएगा। बस में अपने साथ टेन्ट लाकर व्यवस्था करने वालों के लिए यह स्थान निर्धारित किया गया है। इस स्थान के अलावा अन्य जगहों पर टेन्ट लगाने वाले बसों को परिवहन विभाग के दस्ते द्वारा जप्त किया जाएगा। कायड़ विश्राम स्थली के मुख्य द्वार को छोड़कर अन्य छोटे गेटों को सुरक्षा के लिहाज से उर्स पर्यन्त बंद रखा जाएगा। सरकार द्वारा निर्धारित किराए पर रोडवेज बसों के माध्यम से दरगाह आने वाले जायरीन के लिए गेट के पास ही बस की व्यवस्था उपलब्घ करवायी जाएगी। शहर में आने के लिए निजी वाहन मुख्य द्वार से आधा किलोमीटर दूरी पर बनाए गए स्टैण्ड पर खड़े रहेंगे। हिन्दुस्तान जिंक के ट्रोलों को झण्डा चढ़ने से छठी तक वैकल्पिक मार्ग से गुजारा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली में सामुदायिक रसोईघर दरगाह कमेटी के माध्यम से स्थापित किया जाएगा। जिला रसद विभाग द्वारा 4 अन्नपूर्णा भण्डार विश्राम स्थली में संचालित किए जाएंगे। दरगाह क्षेत्रा तथा कायड़ विश्राम स्थली के कंट्रोल रूम में ही चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग द्वारा खाद्य सामग्री टेस्टिंग लैब स्थापित की जाएगी। खाद्य नमूने का हाथों-हाथ परिक्षण करके तुरन्त परिणाम दिया जाएगा औश्र नमूने सही नहीं पाए जाने पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी।




प्रतिबंधित रहेगी कांच की शिशियां

दरगाह तथा दरगाह क्षेत्रा में कांच की शिशियों में इत्रा लाना एवं बेचना प्रतिबंधित रहेगा। कांच की शिशियों से जायरिन के पैरों के चोटिल होने के कारण बैठक में यह निर्णय लिया गया। कांच की शिशियों के स्थान पर प्लास्टिक अथवा हौम्योपैथिक दवा की फाईबर वाली शिशियों को प्रयोग में लाया जाएगा। इस क्षेत्रा में कांच की शिशियां प्रयोग करने वालों के विरूद्ध जप्ती तथा कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। यह प्रतिबंध दरगाह क्षेत्रा तथा कायड़ विश्राम स्थली के एक किलोमीटर के परिक्षेत्रा में लागू रहेगा।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीन दीप ब्ल्लग्गन ने कहा कि दरगाह क्षेत्रा से नियमित अतिक्रमण हटाए जाने चाहिए। जेबतराश व अन्य असामाजिक गतिविधयों को अंजाम देने वाले तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। सुरक्षा के बारे में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

भारतीय रेलवे के मण्डल आॅपरेशन मैनेजर एवं मेला प्रबंधक श्री विजय सिंह ने कहा कि मदार और दौराई स्टेशन तक लगभग 35 स्पेशल ट्रेने चलायी जाएगी। वर्तमान में संचालित रेलों को मदार व दौराई में अस्थायी ठहराव किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान, अरविंद कुमार सेंगवा, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डाॅ. मौहम्मद आदिल, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि एस.एन.चिश्ती, अंजुमन यादगार के अध्यक्ष शेखजादा हाजी मौहम्मद आरीफ चिश्ती, तारागढ़ दरगाह के अध्यक्ष माॅसीन अली मुल्तानी, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ घनश्याम शर्मा सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रेमी से मिलने फ्लाइट से आती थी GF, पोल खुली तो हुआ खौफनाक अंत

प्रेमी से मिलने फ्लाइट से आती थी GF, पोल खुली तो हुआ खौफनाक अंत


भोपाल. राजधानी के हाईप्रोफाइल आकांक्षा शर्मा केस में पुलिस अब तक हत्या के पीछे की असल वजह तलाश रही थी। लेकिन, हत्यारे के किए ताजा बयान के मुताबिक, वह अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा से पिछले सात साल से लगातार झूठ बोलकर उस धोखा दे रहा था। इसके बाद अचानक लड़की के सामने उसकी पाेल खुल गई तो उसका मुंह बंद करने जान ले ली।प्रेमी से मिलने फ्लाइट से आती थी गर्लफ्रेंड...

reality exposed in front of girlfriend



- बांकुरा पुलिस ने बताया कि वह कहता था कि मुझे केवल चार दिन की छुट्टी मिली है। दो दिन तो अमेरिका आने-जाने में निकल जाएंगे। बचे दो दिन मैं तुम्हारे साथ चाहता हूं।

- इसलिए वह फ्लाइट से भोपाल आ जाती थी। फिर उसे कहता था कि मेरी फ्लाइट तुम्हारे बाद है।

- जैसे ही आकांक्षा रवाना होती थी, वह टैक्सी से घर लौट आता। जून 2016 में आकांक्षा उसके साथ आई तो एक-दो दिन में ही उसकी पोल खुल गई।

- किसी दूसरे लड़के से रिश्तों की बात के बहाने उदयन उससे झगड़ने लगा और अाखिरकार उसने आकांक्षा की गला दबाकर जान ले ली।

लड़की MSC और ब्वॉयफ्रेंड कॉलेज पासआउट

- भोपाल में उदयन की पैदाइश 24 अप्रैल 1984 की है। वह बचपन से ही गलत संगत में पड़ गया था। केजी-1 से 10वीं तक की पढ़ाई उसने भोपाल में की। 11वीं और12वीं रायपुर से।

- बीई (सीएस ब्रांच) के लिए रूमता कॉलेज, भिलाई में दाखिला लिया। तीसरे साल में फेल हो गया।

- पश्चिम बंगाल के बांकुरा की रहने वाली आकांक्षा जयपुर के पास वनस्थली में पढ़ी। उसने एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स में किया।

- दिल्ली में रही। 2007 से उदयन के सम्पर्क में आई। जून 2016 में भोपाल आने के पहले कई बार फ्लाइट से उससे मिलने यहां आती रही।

ऐसे लगाया था लाश को ठिकाने

- पुलिस पूछताछ में उदयन ने बताया कि आकांक्षा का गला घोंटने के बाद वह लाश को ठिकाने लगाने का इंतजार करता रहा।

- कुछ समझ नहीं आया तो लाश फ्रिज में रख दी। दो दिनों तक वह फ्रिज के पास ही बैठा रहा। वह इंतजार में था कि जब पड़ोसी घूमने जाएंगे तो लाश को ठिकाने लगा देगा।

- एक दिन मौका मिला। पड़ोसी के घर में ताला देख उसने तुरंत रवि नाम के लड़के से 8 बोरी सीमेंट और रेत देने और माल बनाने को कहा।

- आकांक्षा की लाश उसने पहले फ्रिज से निकालकर प्लास्टिक की पन्नी में भरी। उसके बाद उसे लकड़ी और लोहे की पेटी में भर दिया। इसके बाद भी जब बदबू आई तो चबूतरा बना दिया।

बंद कमरे में चार लड़कियों के साथ था एक लड़का, पुलिस पहुंची तो मिले इस हाल में

बंद कमरे में चार लड़कियों के साथ था एक लड़का, पुलिस पहुंची तो मिले इस हाल में


जयपुर। राजधानी में पुलिस ने एक सैक्स रैकेट पकड़ा है। इसमें बड़े-बड़े लोगों का हाथ शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस रैकेट के पकड़े जाने पर चार लड़कियां और एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है। इस हाल में मिली ये लड़कियां...





#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan,


- राजधानी के वैशाली नगर में ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है।

- पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली कि वैशाली नगर के श्वेता अपार्टमेंट में कोई सैक्स रैकेट चल रहा है।

- यहां एक फ्लैट में रोज लड़कियां आती हैं। रात भी लड़कों का आना-जाना लगा रहता है।

- इस पर पुलिस ने निगाह बनाए रखी। कई दिन तक रेकी की।

- इसके बाद गुरुवार देर शाम यह कार्रवाई कर डाली। चार लड़कियां और एक लड़का पकड़े गए।

- इन चार लड़कियों में एक जयपुर के एमआई रोड निवासी है जो दलाल है।

- शेष तीन लड़कियों में एक कश्मीर की, दूसरी मुंबई और तीसरे उत्तर प्रदेश की रहने वाली है।

- जो लड़का यहां मौके से गिरफ्तार किया गया है, वह गुजरात का रहने वाला है और वही उनका ग्राहक था।

- पता चला है कि इस रैकेट में कई बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

इस हाल में मिले पांचों

- असल में जब पुलिस को पूरी जानकारी हाथ लगी तो एक बोगस ग्राहक बनाया गया।

- इस ग्राहक को पूरी तरह परिपक्व कर दिया गया था कि वह कैसे ग्राहक के रूप में ही उस फ्लैट में जाकर दलाल लड़की से व्यवहार करेगा।

- उसने वैसा ही किया। फ्लैट पर पहुंचा। यहां दलाल लड़की निकली। बोली- किससे मिलना है।

- लड़के यानी ग्राहक ने इशारा किया। बोला- मुझे आपसे कुछ काम है।

- लड़की ने उसे अंदर बुलाया। पूछा- किस तरह का काम है।

- ग्राहक ने कहा- आप समझ जाइये, पैसे की चिंता मत कीजिए।

- दलाल लड़की उसका इशारा समझ गई। बोली- किसने भेजा है तुम्हें। ग्राहक बोला- आपको आम खाने कि पेड़ गिनने।

- बड़ी मुश्किल से पता चला है कि यहां शानदार व्यवस्था है। आपको और क्या खुलकर बताऊं।

- दलाल लड़की ने कहा- जब यहां आ ही गए हो तो शरमा क्यों रहे हो। खुलकर बोलो, कितने या किस केटेगिरी का चाहिए।

- लड़के ने बोला- जितने भी हैं, सभी चलेंगे।

- लड़की बोली- अभी तो तीनों बिजी हैं, कुछ देर वेट करो।

- ग्राहक पुलिस की ओर से भेजा गया था, वह लड़कियों के उस तरह बिजी होने के समय का इंतजार में तो था ही। तुरंत पुलिस को इशारा किया।

फिर ये हुआ यहां

- अचानक पुलिस फ्लैट में घुसी। एक कमरे में तीन लड़कियां थीं और एक लड़का।

- पुलिस देखकर हैरान रह गई। इनके मासूम चेहरों के पीछे क्या घिनौनी करतूत का धंधा छिपा था, पुलिस सोच भी नहीं रही थी।

- जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, इधर-उधर बिखरे कपड़ों को उठाकर लड़कियां भागने लगीं।

- पुलिस ने लड़के समेत तीनों लड़कियाें और चौथी दलाल लड़की को पकड़ लिया।

- सभी से पूछताछ की जा रही है।

बहू ही निकली सास की कातिल, मर्डर के बाद घर के अंदर ही दफना दी डेड बॉडी

बहू ही निकली सास की कातिल, मर्डर के बाद घर के अंदर ही दफना दी डेड बॉडी


चंडीगढ़। हिमाचल के नयनादेवी कोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजारी गांव में एक महिला ने अपनी सास की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसने सास का शव घर के भीतर ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। घटना करीब एक सप्ताह पहले की है, लेकिन इसका खुलासा शनिवार को हुआ। क्या है पूरा मामला...


Woman Kills Mother in law in himachal


-मृतका की बेटी द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो बहु ने सच्चाई उगल दी।

-शनिवार को घर से मृतका का शव निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

-इस वारदात में किसी अन्य का हाथ होने की भी संभावना है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।




-जानकारी के अनुसार मजारी निवासी 85 वर्षीय जसकौर के बेटे महेंद्र सिंह का विवाह करीब 10 वर्ष पूर्व कमलजीत कौर के साथ हुआ था।

-जसकौर के बाकी 2 बेटों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि बेटी सुरेंद्र कौर अपने ससुराल में रहती है। करीब 3 माह पूर्व महेंद्र सिंह की भी मृत्यु हो गई थी।

-बताया जा रहा है कि उसके बाद से जमीनी विवाद को लेकर सास जसकौर और बहु कमलजीत कौर के बीच आए दिन तकरार होती रहती थी।

-सूत्रों के अनुसार गत 11 फरवरी को दोनों में झगड़ा हुआ। इसी दौरान कमलजीत ने वृद्ध सास जसकौर को मौत के घाट उतार डाला।

-वारदात को अंजाम देने के बाद उसने घर के भीतर ही करीब 4 फीट गहरा गड्ढा खोदकर सास का शव उसमें दफना दिया। उसने यह बात भी फैला दी कि उसकी सास कहीं चली गई है।




बेटी ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

-जानकारी के अनुसार इसी बीच जसकौर की बेटी सुरेंद्र कौर ने अपने मायके में फोन किया। उसने मां से बात करनी चाही।

-इस पर कमलजीत कौर ने कहा कि जसकौर कुछ दिनों से गायब है। वह बिना बताए ही कहीं चली गई है।

-इस पर सुरेंद्र कौर ने अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

-बहु कमलजीत कौर के बयान की सच्चाई जानने के लिए मजारी में गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, लेकिन उसमें जसकौर कहीं भी आती-जाती नजर नहीं आई।

-अलबत्ता बहु कमलजीत किसी व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर अवश्य दिखाई दी।

-इससे पुलिस को बहु कमलजीत पर संदेह हुआ। पूछताछ करने पर उसने सास की हत्या करके उसका शव दफनाने की बात कबूल कर ली।




हत्या में किसी अन्य का हाथ होने की भी आशंका

-बहु कमलजीत के इस खुलासे के आधार पर शनिवार को नयनादेवी के डीएसपी बलदेव दत्त शर्मा की अगुवाई में पुलिस मजारी पहुंची।

-वहां बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए थे। बहु की निशानदेही पर घर के भीतर खुदवाई कराई गई। वहां से पुलिस को जसकौर का शव बरामद हो गया।




-उससे बदबू आनी भी शुरू हो गई थी। पुलिस को संदेह है कि वृद्ध सास की हत्या करने और घर में गड्ढा खोदकर उसका शव दफनाने में बहु कमलजीत ने किसी अन्य की मदद भी ली है।




-लिहाजा पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है। डीएसपी बलदेव दत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी बहु को गिरफ्तार करने के साथ ही मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

-पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

बेटे-बहू के साथ सोती थी सास, लड़के की मां ने नहीं बनने दिए पति-पत्नी के रिश्ते

बेटे-बहू के साथ सोती थी सास, लड़के की मां ने नहीं बनने दिए पति-पत्नी के रिश्ते


जालंधर. एक दहेज उत्पीड़न के मामले में लांबड़ा पुलिस ने सास और ससुर को गिरफ्तार किया है। पीड़िता का पति गौरव कुमार इंग्लैंड में है। पीड़िता के मुताबिक, मैरिज के पहले दिन ही ससुराल वाले कार मांग रहे थे। कार न लाने पर सास रात में बहू और बेटे के कमरे में सो जाती थी। शुक्रवार को पुलिस गोराया के आरोपी ससुर अमरजीत सिंह और उसकी पत्नी निर्मला रानी को अदालत में पेश करेगी। 6 साल पहले हुई है शादी...


physical relation, sex-marriage and crime, Dowry




- शहर के एसएचओ पुष्पबाली ने बताया कि गांठ अठोला की रहने वाली सीमा रानी की शादी 2 दिसंबर 2011 में गौरव से हुई थी।

- सीमा का आरोप है कि पिता ने शादी बहुत दहेज दिया था, मगर वह ससुराल पहुंची तो कार की मांग उठी।

- सीमा का आरोप है कि इंकार करने पर सास ने पहले ही दिन पति-पत्नी के रिश्ते नहीं बनने दिए।

- मायके से कार की मांग तो पूरी न कर सकी, मगर पैसे लेकर देने लगी।

- शादी को 6 साल हो चुके हैं, लेकिन दोनों के कोई बच्चा नहीं है।

ससुर ने पहले दिया लालच, फिर धोखा...

- इस दौरान ससुर ने कहा- तुम दोनों को इंग्लैंड भेज देते हैं। इसलिए वह एक लाख रुपए और अपना पासपोर्ट ससुर को दे दिया था।

- मगर ससुर ने पति को इंग्लैंड भेज दिया, मगर जब उसने पूछा कि उसे साथ क्यों न भेजा तो उससे झगड़ा करने लगे।

- सीमा ने यह भी आरोप लगाया कि उसे जून 2015 में मारपीट कर घर से निकल दिया था।

- सीमा की शिकायत पर 5 जुलाई 2016 को उक्त लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया था।

- गुरुवार को पुलिस ने गोराया में रेड कर सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

एसएचओ बाली का कहना है कि गौरव की जल्द ही एलओसी जारी करवाई जाएगी।

5 हजार से ज्यादा अभावग्रस्त गांवों में पेयजल के लिए केंद्र से मांगे 149 करोड़

5 हजार से ज्यादा अभावग्रस्त गांवों में पेयजल के लिए केंद्र से मांगे 149 करोड़
5 हजार से ज्यादा अभावग्रस्त गांवों में पेयजल के लिए केंद्र से मांगे 149 करोड़

जयपुर। गर्मी आने से पहले ही पीएचईडी ने पेयजल व्यवस्था के लिए इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। विभाग ने अभावग्रस्त घोषित 5656 गांवों में पेयजल से लिए केंद्र सरकार से 149 करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है। साथ ही जिलों के अधिकारियों से गर्मी के दौरान पेयजल की व्यवस्था के लिए अग्रिम प्लान भेजने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जानिए पानी सप्लाई की क्या है स्थिति के बारे में ...



- राज्य में कई गांव कस्बे ऐसे हैं, जहां चार से सातवें दिन पानी की सप्लाई मिलती है। वहीं, चार शहरों जयपुर, दौसा, बसवा और बांदीकुई के साथ 25 गांव-ढाणियों में टैंकरों से पानी की सप्लाई अभी जारी है। इसे जरूरत के अनुसार बढ़ाया जाएगा।

- पिछले मानसून के दौरान 13 जिलों में दूसरे दौर की बारिश पर्याप्त नहीं हो पाई थी। इसके चलते 5656 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया था।

- इन गांवों में तत्काल पानी की व्यवस्था महसूस की जा रही है। इसी को देखते हुए 149 करोड़ रुपए का प्लान विभाग ने आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के मार्फत केंद्र सरकार को भेजा है। इस राशि के जल्द मिलने की उम्मीद है।

हैंडपंप मरम्मत के लिए मंजूरी :

- पीएचईडी के चीफ इंजीनियर (ग्रामीण) सी.एम. चौहान ने बताया कि राज्य में हैंडपंपों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है।

- अभी 3,76,982 हैंडपंप ग्रामीण क्षेत्र में और 33,398 शहरी क्षेत्र में लगे हैं। हैंडपंप मरम्मत के लिए 31 मार्च तक के लिए 500 व 31 मई तक 1500 और 31 जुलाई तक के लिए 2500 लेबर लगाने और 150 वाहनों के उपयोग की मंजूरी मिली है।

- उन्होंने बताया कि इस साल में शहरी क्षेत्र के लिए 413 और ग्रामीण के लिए 1396 ट्यूबवेल मंजूर किए गए थे, इनमें से क्रमश: 338 और 1132 चालू हो चुके हैं।

- बाकी का काम प्रगति पर है। इसके अलावा अन्य मांग के लिए विभाग के सभी इंजीनियरों को प्लान भेजने के निर्देश दे दिए हैं। किसी को पेयजल की समस्या न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।




शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था की वर्तमान स्थिति :

अंतराल अवधि : शहर संख्या : नाम शहर-कस्बे :

168 घंटे (सात दिन में) : एक : मकराना

144 घंटे (छह दिन में) : एक : दौसा

96 घंटे (चार दिन में) : 6 : परबतसर, बांदीकुई, सोजत रोड, बालोतरा, सिवाना, प्रतापगढ़।

72 घंटे (तीन दिन में) : 15 : किशनगढ़ (पार्ट), मांडल, गुलाबपुरा, गंगापुर, डीडवाना, लाडनूं, मेड़ता सिटी, डेगाना, सुजानगढ़, पीपाड़सिटी, मारवाड़ जंक्शन, सोजत सिटी, रायपुर, जैतारण और भीनमाल।

- 48 घंटे (एक दिन छोड़कर) : 63 : अजमेर (पार्ट), ब्यावर, केकड़ी, विजयनगर, मंडावा, कुचेरा, कुचामन, भीलवाड़ा, आसींद, जहाजपुर, शाहपुरा, टोंक, राजगढ़ (अलवर), खंडेला, गोठड़ा, खेतड़ी, महवा, बसवा, सांभर, फुलेरा, किशनगढ़-रेनवाल, जोबनेर, कामां, गंगापुरसिटी, रामगंजमंडी, सुकेत, सांथल खेड़ी, चौमेला, जोधपुर, पाली, रानी, बाली, फालना, निमाज, सादड़ी, पोकरण, बाड़मेर, समदड़ी, जालौर, सांचौर, सिरोही, शिवगंज, आबूरोड, माउंट आबू, भंवरी, पिंडवाड़ा, उदयपुर, भिंडर, कनोड़, फतेहनगर, सलूंबर, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, कांकरोली, आमेट, देवगढ़, धरियावद, छोटीसादड़ी, निंबाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, छापर, अनूपगढ़ और रायसिंहनगर।

24 घंटे (रोजाना) : 122 शहर

व्यवस्था निकायों के जिम्मे : 8 शहर-कस्बे।

अन्य एजेंसियों के जिम्मे : 6 शहर-कस्बे।

कुल : 222 शहर कस्बे।

PAK ने पहली बार हाफिज सईद को आतंकी माना, टेरर लिस्ट में डाला नाम

PAK ने पहली बार हाफिज सईद को आतंकी माना, टेरर लिस्ट में डाला नाम
Pakistan First time accept Hafiz Saeed is a terrorist, international news in hindi, world hindi news

इस्लामाबाद.पाकिस्तान ने पहली बार जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को आतंकी माना है। पंजाब प्रोविंस की सरकार ने सईद और उसके एक करीबी सहयोगी काजी काशिफ का नाम एंटी-टेररिज्म एक्ट (ATA) के 4th शेड्यूल में शामिल किया है। सईद को 30 जनवरी को नजरबंद किया गया था और उसका नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में भी शुमार किया गया है। 4th शेड्यूल में 1450 नाम...

- पाकिस्तान के न्यूजपेपर डॉन ने एक पुलिस ऑफिशियल के हवाले से यह जानकारी दी है।

- ऑफिशियल के मुताबिक फेडरल होम मिनिस्ट्री के आदेश पर काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने 4th शेड्यूल में दर्ज 1450 नामों के साथ इन दोनों के नाम भी जोड़ दिए हैं।

- इस लिस्ट में फैसलाबाद के अब्दुल्ला ओबैद और मुरीदके के मरकज-ए-तैयबा के जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद के नाम भी शामिल किए गए हैं।

- होम मिनिस्ट्री ने इन तीनों की पहचान जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत के 'एक्टिव मेंबर्स' के तौर पर की है जिसके बाद सीटीडी से इनके खिलाफ 'जरूरी और सही कदम उठाने' को कहा गया था।

- ऑफिशियल के मुताबिक, ग्वांतानामो खाड़ी से पाकिस्तान लाए गए 3 कैदियों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं।




क्या है ATA?

- पाकिस्तान में एंटी-टेररिज्म एक्ट (ATA) 1997 में लागू हुआ था।

- यह कानून सरकार को किसी भी शख्स की पहचान कर उस पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए 4th शेड्यूल में उसका नाम दर्ज करने का अधिकार देती है।

- इस कानून के सेक्शन 11EE के मुताबिक, वह शख्स जिसका आतंकवाद में हाथ हो, बैन किए गए किसी ऑर्गनाइजेशन का मेंबर हो या इंटीरियर मिनिस्ट्री की वाच लिस्ट में हो या आतंकवाद फैलाने वाले संगठन में शामिल हो, उसका नाम 4th शेड्यूल में रखा जा सकता है।

- 4th शेड्यूल के नॉर्म्स के मुताबिक इसमें शामिल शख्स पर निगरानी रखी जाती है। शख्स के लिए लोकल पुलिस के पास रोजाना हाजिरी लगानी जरूरी होती है।

कौन है हाफिज सईद?

- जमात-उद-दावा का चीफ है हाफिज सईद।

- पाक सरकार ने उसके खिलाफ एक्शन 8 आतंकी हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की जान जाने के बाद लिया है।

- नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद भी हाफिज सईद को पाक में नजरबंद किया गया था। वह मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है, लेकिन पाक कोर्ट ने उसे 2009 में मुक्त कर दिया था।

- सईद के सिर पर अमेरिका ने 10 मिलियन का ईनाम घोषित कर रखा है।

जैसलमेर युद्धाभ्यास में चूका निशाना, मुरब्बे में गिरा बम, धमाके से दहला मोहनगढ़



जैसलमेर युद्धाभ्यास में चूका निशाना, मुरब्बे में गिरा बम, धमाके से दहला मोहनगढ़
भारत-पाक सीमा से सटी चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे युद्धाभ्यास के दौरान टेंक से किए गए फायर चूका निशाना सरहदी जिले के मोहनगढ़ गांव के मुरब्बे में धमाका के साथ फट गया। जिससे मुरब्बे में खड़ी जीरे की फसल बर्बाद हो गई।

इसके अलावा धमाके से मौके पर पांच बाई पांच गहरा गड्ढ़ा हो गया। कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर हुए धमाकों से समूचा मोहनगढ़ दहल उठा। गनीमत रही कि मुरब्बे में नुकसान होने के अलावा कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका।

कस्बे में बम धमाका स्थल से दो किलोमीटर पहले जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय है। जिसमें पांच सौ से अधिक विद्यार्थी पढ़ते है। बम धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों में दहशत का माहौल बन गया। अचानक से बम के धमाके से कस्बे के मकानों की दीवारें हिलने लगी। जिससे आमजन भूकंप के अंदेशे से बाहर निकल आए।




अभी कन्फर्म नहीं

रक्षा प्रवक्ता मनीष ओझा का कहना है कि इस बारें में पता लगाया जा रहा है कि बम किसका था। आर्मी व वायुसेना की ओर से इस सबंध में अभी तक अधिकृत पुष्टी नहीं की गई है।

जालोर महोत्सव में देर रात्रि तक कवियों ने दर्शकों को सरोबर कर दिया जालोर महोत्सव के अन्तिम दिन हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन



जालोर महोत्सव में देर रात्रि तक कवियों ने दर्शकों को सरोबर कर दिया

जालोर महोत्सव के अन्तिम दिन हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन


जालोर 18 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत स्थानीय जालोर स्टेडियम में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के खयाति प्राप्त कवि सत्यनारायण सत्यन, श्रीमती कविता तिवारी, अशोक साहिल, धमचक मुल्तानी, विवेक पारीक, दिनेश बंटी, कैलाश जैन एवं दिनेश सिन्दल सहित अनेक कवियों ने अपनी ओजस्वी कविताओं, गीतों व गजलों से देर रात तक दर्शकों को सरोबर कर दिया ।

राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, जालोर जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में जालोर महोत्सव के अन्तिम दिन शुक्रवार को नटराज मंच पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा एवं पूर्व राज्य मंत्राी जोगेश्वर गर्ग तथा समिति के सचिव मोहन पाराशर सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी तथा जालोर समिति के पदाधिकारी आदि उपस्थित थें। कवि सम्मेलन में सर्व प्रथम ओजस्वी कवियत्राी श्रीमती कविता तिवारी ने सरस्वती वन्दन कर कवि सम्मेलन का शुभारभ्भ किया तत्पश्चात दिनेश बंटी ने हास्य फुलझडिया छौडते हुए नोटबन्दी पर अपनी कविता प्रस्तुत की जबकि ओजस्वी युवा कवि विवेक पारीक ने लगभग एक घंटे से अधिक वीर रस की कवितायें प्रस्तुत कर कवि सम्मेलन का सम्मा बांध दिया। विवेक ने प्रेम की वाणी नही ललकार होनी चाहिए, रक्त रंजित खड्ग की धार होनी चाहिए एवं भारत भाग्य विधाता सहित अनेक कवितायें प्रस्तुत कर दर्शकों की सर्वाधिक दाद प्राप्त की वही कैलाश जैन ने पैरोडी सुनाई जबकि गीतकार दिलीप शर्मा ने सत्यम टू स्पेक्ट्रेम, वो कौन पत्राकार है तथा लागा खादी में दाग आदि गीत गाये वही कवि धमचक मुलतानी ने रोडवेज बस, चाय एवं केवल चवन्नी में बिक गया आदि हास्य की कविताओं आदि प्रस्तुती की।

कवि सम्मेलन में ओजस्वी कवियत्राी श्रीमती कविता तिवारी ने देश के शहीदों व राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कवितायें यथा शहादत से बडी कोई इबादत नही हो सकती, वतन से बढ कर कोई मजहब नही हो सकता। जो देश की तोहिन करेगा मिटृी में मिल जायेगा, कष्ट सह कर धैर्य धरती है बेटिया, नित्य प्रतिदिन कोख में क्यो मरती है बेटिया एवं छः ऋतुओं वाला देश सहित अनेक वीर रस की कविताये सुनाकर सर्वाधिक दाद प्राप्त की। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त वीर एवं हास्य रस के वयोवृद्व कवि सत्यनारायण सत्यन ने वर्तमान में श्री गणेश महोत्सव पर अपने करारे व्यंग बाण चला कर दर्शकों को सोचने पर विवश कर दिया वही जी हा हजूर यह चाय वाला है, स्वाभिमानी है, स्वाभिमान नही बेचता, आप की तरह यह हिन्दुस्तान नही बेचता तथा गणतन्त्रा के जहाज पर अपने पैनी बाणों से विभिन्न धर्माे की पूजा पद्वति पर अपनी कविता सुनाकर दर्शकों को लोटपोट कर दिया। इस अवसर पर गजलकार अशोक साहिल ने गमों की धूप में भी मुस्कराकर चलना पडता है, यहाॅ चेहरा सजाकर चलना पडता है पर चढाई पर सभी को कमर झुका कर चलना पडता है, औकात जाननी है अगर अपनी ता,े अपनी मौत की अफवाह फैला कर देखो आदि गजले व शेर सुनाकर दर्शको को बांधे रखा। कवि सम्मेलन का संचालन जोधपुर के कवि दिनेश सिन्दल ने किया।

कवि सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, आहोर के उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जालोर तहसीलदसुश्री ममता लहुआ, जालोर महोत्सव में समन्वयक मानवेन्द्र राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति ईश्वर मेहता, नारायणलाल भटृ, कवि परमानन्द भटृ, सुरेश सोंलकी, रतन सुथार एवं नूर मोहम्मद सहित जालोर महोत्सव समिति के विभिन्न पदाधिकारी तथा बडी संख्या में स्त्राी पुरूष आदि उपस्थित थें। कवि सम्मेलन के प्रारभ्भ में मानवेन्द्र पुरोहित द्वारा तैयार करवाये गये वीरम एलबम का विमोचन किया गया तथा आगन्तुक सभी कवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

----000--

युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत 19 शिक्षण संस्थानों में हुआ संवाद कार्यक्रम

जालोर 18 फरवरी - युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा के 19 शिक्षण संस्थानों में शनिवार को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही रविवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाकर पात्रा युवाओं के नाम जोडे जाने का कार्य किया जायेगा।

जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि युवा पंजीकरण महोत्सव 2017 के तहत शनिवार को 13 राजकीय व 6 निजी शिक्षण संस्थानों में नियुक्त प्रभारी अधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर युवाओं का अधिकाधिक पंजीयन के लिए जागरूक किया गया वही पुलिस लाईन जालोर में भी आयोजित सेल्फ डिफेन्स एवं व्यायाम कार्यक्रम में भी उपस्थित युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होनें बताया कि जालोर पब्लिक स्कूल में नियुक्त किये गये डा. रतनलाल ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन नही किये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

उन्होनें बताया कि कि ऐसे समस्त युवा जो 18 वर्ष के हो चुके है वे अपना मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 19 फरवरी रविवार को सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास जाकर निर्धारित प्रपत्रा की पूर्ति कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीयन करवा सकते है। उन्होंने 19 फरवरी को विशेष शिविर के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा बूथ पर आने वाले समस्त आवेदनों की जांच कर आवेदन प्राप्त करेंगे।

----000---

जैसलमेर युवा मतदाताओं का बेहतरीन ढंग से डोर टू डोर सर्वे



जैसलमेर भाग संख्या 120 से 159 के समस्त बीएलओ की बैठक सोमवार को

संबंधित बीएलओ को नियत समय पर उपस्थित होने के लिए दिए गए निर्देष





जैसलमेर, 18 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के निर्देषानुसार निरंतर अद्यतन के दौरान 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को मतदाताओं के सूचियों में पंजीकरण करवाने के लिए 1 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य चलाए जा रहे ’’ युवा पंजीकरण महोत्सव ’’ आयोजित षिविरों के तहत तहसील जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में प्राप्त आवेदन-पत्रों की संख्या एवं संम्भावित मतदाताओं के सांख्यिकी आंकड़ों का विषेलेषण करने पर यह पाया गया है कि कई भागों में 18-19 व 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र-6 बिलकुल नगण्य रहा है।

कार्यालय भू-अभिलेख निरीक्षक वृत जैसलमेर अमृतलाल जसौड़ ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में आषातीत प्रगति लाने के लिए प्राप्त दिषा-निर्देषों की अनुपालना में जिले के भाग संख्या 120 से 159 के संपूर्ण बूथ लेवल अधिकारियों की एक बैठक 20 फरवरी सोमवार को प्रातः10ः00 बजे तहसील कार्यालय जैसलमेर में रखी गई है। उन्होंने संबंधित बीएलओ को इस बैठक के दौरान नियत समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अनुपस्थित रहने वाले बूथ लेवल अधिकारीगण के विरुद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।




----000----

जैसलमेर युवा मतदाताओं का बेहतरीन ढंग से डोर टू डोर सर्वे
कर अधिकाधिक पंजीकरण करवाया जायें- तहसीलदार श्री सिंह




जैसलमेर, 18 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के निर्देषानुसार निरंतर अद्यतन के दौरान 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को मतदाताओं के सूचियों में पंजीकरण करवाने के लिए 1 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य चलाए जा रहे ’’ युवा पंजीकरण महोत्सव ’’ आयोजित कैम्पों के दौरान तहसील जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों की संख्या एवं संभावित मतदाताओं के सांख्यिकी आंकड़ों का विषलैषण करने के पश्चात यह पाया गया है कि कई भागों में 18-19 और 20 वर्ष से अधिक युवाओं का पंजीकरण करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र-6 बिलकुल नगण्य रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि संबंघित भागों के सुपरवाईजरों एवं बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लक्ष्यों के अनुरुप युवाओं का पंजीकरण करने में षिथिलता बरती गई है।

सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार ) जैसलमेर विरेन्द्रसिंह भाटी ने इस महत्वपूर्ण कार्य में अधिक गति लाने के लिए शनिवार 18 फरवरी को युवा मतदाताओं का शत-प्रतिषत मतदाता सूचियों में पंजीकरण करने के लिए तहसील क्षेत्र जैसलमेर के समस्त सुपरवाईजरों की एक बैठक आहूत की जाकर आयोग से प्राप्त एईआरओ जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में आने वाले भागों की आयुवार संभावित मतदाताओं की संख्या अनुरुप लक्ष्य लेकर युवाओं का शत-प्रतिषत पंजीकरण करने की सख्त हिदायत दी जाकर निर्देषित किया गया की समस्त सुपरवाईजर अपने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले बूथ लेवल अधिकारियों की बैठकों की तिथि अपने स्तर से तय की जाकर संबंधित निरीक्षक वृत पर बैठकों का पंजीकरण कराना सुनिष्चित करे तथा जहां-जहां कैम्पों के दौरान कम युवाओं का पंजीकरण शून्य हुआ है ऐसे स्थानों पर विषेष रुप से डोर-टू-डोर सर्वे की जाकर अधिकाधिक युवाओं का पंजीकरण करवाया जाना सुनिष्चित करावें तथा आवष्यक होने पर ऐसे स्थानों पर पुनः कैम्प आयोजित करने के सुझाव दिए गए।

जैसलमेर/राठौड़ नें किया सांकड़ा का नाम रोषन



जैसलमेर/राठौड़ नें किया सांकड़ा का नाम रोषन
जैसलमेर/एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय के एन.सी.सी. सीनियर डिविजन के केडेट्स अन्डर आॅॅिफसर श्रवणसिंह राठौड़ पुत्र ठाकुर श्री मनोहरसिंह राठौड़ ने गणतंत्र दिवस परेड 2017 नई दिल्ली में भाग लेकर महाविद्यालय के साथ-साथ जैसलमेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोषन किया।

महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य के.आर.गर्ग ने बताया कि एन.सी.सी. के अन्डर आॅॅिफसर श्रवणसिंह ने नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में राजस्थान के केटीजेन्ट में शामिल होने वाले जैसलमेर के एकमात्र केडेट थे। उन्होने 01 जनवरी 2017 से 29 जनवरी 2017 तक नई दिल्ली के उस षिविर में विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया केडेट अन्डर आॅॅिफसर श्रवणसिंह को केम्प की नियमित गतिविधियों के साथ-साथ उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रक्षा मंत्री मनोहर पार्रीकर के साथ मिलने का अवसर प्राप्त हुआ एन.सी.सी. के महानिदेषक लेफ्टिनेट जनरल विनोद वषिष्ठ, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष जनरल विपिन रावत, एयरचीफ मार्षल बीएस धनोवा, नौसेनाध्यक्ष सुनील लाम्बा से भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।

एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेट अषोक तंवर ने बताया कि केडेट श्रवणसिंह ने एक माह तक नई दिल्ली के षिविर में देष के विभिन्न प्रदेषो से आए केडेटृस के साथ साथ एन.सी.सी. की नियमित गतिविधियों को संपादित किया तथा संास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ परेड , संचालन का नियमित अभ्यास किया उन्हे इस अवसर पर नई दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतें लाल किला,पुराना किला, इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति भवन, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के आवास के साथ -साथ लोट्स टेम्पल आदि देखने का अवसर मिला ।

राजस्थान के गर्वनर श्री कल्याणसिंह से मिलने का अनुभव प्राप्त किया एवं उनके आवास पर जाने का मौका मिला।

बाडमेर, पे मैनेजर के संबंध में समस्त आहरण वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कल



बाडमेर, पे मैनेजर के संबंध में समस्त आहरण वितरण

अधिकारियों का प्रशिक्षण कल


बाडमेर, 18 फरवरी। निदेशक कोष एवं लेखा राजस्थान जयपुर द्वारा एकीकृत वितीय प्रबन्धन प्रणाणी के तहत इलेक्ट्रोनिक भुगतान को प्रभावी बनाने के लिए वित विभाग जयपुर से जारी निर्देशों के परिपेक्ष्य में जिले के समस्त राजकीय विभागों के कार्यालयाध्यक्षों एवं वितरण अधिकारियों को कोष कार्यालय तथा जिले के समस्त उप कोषालय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि सोमवार को प्रातः 10.30 से दोपहर 1 बजे तक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त समस्त विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों को कलेक्ट्रट कांफ्रेन्स हॉल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के आहरण एवं वितरण अधिकारियों को इसी दिन दोपहर 3 से 5.30 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले के समस्त उप कोषाधिकारियों को इस संबंध मंे प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के आहरण एवं वितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उप कोषालयों के क्षेत्राधीन आहरण एवं वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधित उप कोषाधिकारियों द्वारा तैयार किया जाकर उन्हें सूचित किया जाएगा।

बारहठ ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के दौरान एकीकृत प्रबन्धन प्रणाली के तहत इलेक्ट्रोनिक भुगतान को प्रभावी बनाने के क्रम में पे मैनेजर सिस्टम में किये गये नये प्रावधानांे की जानकारी दी जाएगी। उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण में समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को आवश्यक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है।

शिव में औद्योगिक प्रशिक्षण शिविर 21 को
बाडमेर, 18 फरवरी। जिले में औद्योगिक विकास एवं अभिप्रेरणा के लिए उद्योग विभाग, राज. वित निगम, बैकर्स के सहयोग से औद्योगिक प्रोत्साहन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि 21 फरवरी को प्रातः 11 से सायं 4बजे तक पंचायत समिति कार्यालय शिव तथा 27 फरवरी को पंचायत समिति कार्यालय रामसर में औद्योगिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, उद्यम आधार मेमोरेण्डम के ऑन लाईन आवेदन पत्रों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

बाड़मेर रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं



बाड़मेर रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं
-जिला कलक्टर ने सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के मिशन को पूर्ण करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है।

बाड़मेर,18 फरवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गोल स्टेशन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियांे को मौके पर समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने आमजन को जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की अपील की।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले को खुले में शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के लिए प्रेरक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को मिलकर प्रयास कर लक्ष्य प्राप्त करने होंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विभिन्न पेंशन प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए, ताकि संबंधित को समय पर लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए विद्यालय के शिक्षकांे ,सरपंच और गांव के जागरूक नागरिकों से समन्वय बनाए और उन्हें इस कार्य के महत्व के बारे में बताया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन की मंशा लोगों की समस्याएं उनके गांव में जाकर सुनने एवं समाधान करने की रहती है। इसके तहत ही रात्रि चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चौपाल लगाकर समस्याएं सुनकर समाधान का प्रयास किया जाता है। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों से पढ़ने योग्य बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने,बेटे एवं बेटी में भेद नहीं करने की बात भी कही। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची के अवलोकन पर जोर दिया और कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में जुड़ने से रह गया है, उनका नाम जोड़ा जाए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा, अतिक्रमण ,मतदाता सूची ,राजस्व मामलों के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। उन्हांेने पॉस मशीन के माध्यम से राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि पॉस मशीन से राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

रात्रि चौपाल के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा योजनाओं का पात्रों को लाभ मिले, इसके लिए मिलकर प्रयास करने पर जोर दिया। रात्रि चौपाल में चिकित्सा विभाग की राजश्री योजना, पालनहार योजना, अपना खेत अपना काम योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। रात्रि चौपाल मंे प्राप्त परिवादों में से कई का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों को अन्य परिवादों का समाधान करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लाभांवित करवाने, बिजली,पानी संबंधित समस्याआंे से जुड़े विभिन्न परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। रात्रि चौपाल के दौरान विभिन्न विभागांे के विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं सैकड़ांे ग्रामीण उपस्थित थे।

विकास योजनाआंे के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाएंःनेहरा
बाड़मेर,18 फरवरी। विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र प्राथमिकता से भिजवाना सुनिश्चित करें। अधूरे कार्याें की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के प्रयास किए जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा योजना समेत विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे के तहत प्रगतिरत एवं पूर्ण हो चुके कार्याें की पंचायत समिति एवं विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्राथमिकता से भिजवाए जाए। नेहरा ने कहा कि जो कार्य निर्धारित समयावधि के उपरांत भी अपूर्ण है, उनकी विशेष रूप से मोनेटरिंग करते हुए पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने प्रगतिरत कार्र्याें के उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने कहा कि विकास कार्याें मंे पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। नेहरा ने इस दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के तहत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रथम चरण के कार्याें के पूर्णता प्रमाण पत्र यथाशीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विभिन्न विकास योजनाआंे से संबंधित आनलाइन डाक्यूमेशन का कार्य निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण किया जाए। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्धारित कार्य योजना के अनुरूप संबंधित ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित कराने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणांे को शौचालय निर्माण के साथ उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

इस दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने विभागीय योजनाआंे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को समय पर विकास कार्याें के प्रस्ताव एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर मस्टररोल जारी किए जाए। उन्हांेने कहा कि श्रमिकांे के भुगतान की प्रक्रिया पूर्व की भांति यथावत रहेगी। उन्हांेने श्रमिकांे का समय भुगतान करवाने एवं आवश्यकता के अनुरूप मस्टररोल जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विकास अधिकारियांे के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी का आयोजन आज
बाडमेर, 18 फरवरी। सामाजिक समरसता मंच बाड़मेर की ओर से डा. भीमराव अम्बेडकर और पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों में समानता विषयक प्रबुद्ध नागरिक संगोष्टी का आयोजन रविवार को प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।

सामाजिक समरसता मंच के प्रांतीय संयोजक ताराचन्द जाटोल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे।

हुंकार दौड़ का आयोजन आज
बाडमेर, 18 फरवरी। राजस्थान पुलिस की ओर से आंतकवाद के विरूद्ध जिला मुख्यालय पर रविवार को दो किलोमीटर की सद्भावना दौड का आयोजन किया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला ने बताया कि यह सद्भावना दौड़ रविवार को प्रातः 9 बजे इन्दिरा गांधी सर्किल से विवेकानन्द सर्किल तक आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सदभावना दौड के संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह वार्षिकोत्सव मंे शामिल होंगे
बाडमेर, 18 फरवरी। राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह रविवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह रविवार को दोपहर 3.15 बजे श्री मल्लीनाथ छात्रावास स्टेशन रोड बाडमेर के वार्षिकोत्सव एवं कक्षा 12 वीं के छात्रों के विदाई समारोह में भाग लेंगे। इसके उपरांत सायं 5 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक कल
बाडमेर, 18 फरवरी। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जैसलमेर जिला कलक्टर ने उंजला में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर जिला कलक्टर ने उंजला में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं
उंजला में खुब जमीं रात्रि चैपाल, पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 18 फरवरी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत उंजला में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देष दिए। रात्रि चैपाल के दौरान विषेष रूप से अधिकांष समस्याएं पानी एवं ढाणियों को विद्युतीकरण करने के संबंध में प्राप्त हुई। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे विषेष अभियान चलाकर पेयजल पाइपलाईन से अवैध कनेक्षन हटाकर ढाणियों में पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करावें इसके साथ ही उन्होंनें ग्रामीणों से कहा कि वे सरकारी पानी की लाईन पर किसी प्रकार का अवैध कनेक्षन नहीं करें अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

रात्रि चैपाल में तहसलीदार पोकरण नारायणगिरी, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, पुलिस उप अधीक्षक पोकरण नानकसिंह, सरपंच उंजला विनोद पालीवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

20 दिवस में लगेगा नया ट्रांसफाॅर्मर

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर शर्मा के समक्ष वार्ड नम्बर 9, 10,11 के ग्रामीणों ने विषेष रूप से आग्रह किया कि यहां विद्युत भार अधिक होने के कारण विद्युत का वोल्टेज कम रहता है इसलिए नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से जानकारी ली तो उन्होंनें बताया कि यहां विद्युत वोल्टेज सुधार के लिए 20 दिवस में नया ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया जाएगा वहीं हिराणियों की ढाणी में भी सर्वे कर यहां पर भी नया ट्रांसफाॅर्मर शीघ्र लगाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंनंे लोगों द्वारा ढाणियों के विद्युत कनेक्षन के संबंध में बताया कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के द्वितीय चरण में इन ढाणियों के प्रस्ताव लेकर कार्यवाही कर दी जाएगी।

इन्हें दिलाएं राहत

रात्रि चैपाल में श्रीमती नखतोंदेवी ने अपने स्वर्गीय पति गवरेन्द्रकुमार पालीवाल के षिक्षा विभाग से जीपीएफ के दावें की क्लेम राषि दिलाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया तो जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को निर्देष दिए कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर 7 दिवस में जीपीएफ क्लेम का भुगतान दिलावें। इसी प्रकार रात्रि चैपाल में श्रीमती मोहनीदेवी ने उनके स्वर्गीय पति मगाराम की जगह उनके पुत्र को अनुकम्पा नियुक्ति दिलानें के संबंध में फरियाद की तो जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता को निर्देष दिए कि वे शीघ्र ही उच्च स्तर से बातचीत कर अनुकम्पा नियुक्ति दिलानें की कार्यवाही करावें।

ओडीएफ पंचायत पर दी बधाई

जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिषन की चर्चा करते हुए शौचालय की स्थिति की जानकारी ली तो विकास अधिकारी चैधरी एवं सरपंच ने बताया कि यहां बेस लाईन सर्वे के अनुरूप सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो गया हैं एवं यह पंचायत ओडीएफ हो गई है। इस पर जिला कलक्टर ने सरपंच एवं ग्रामीणों को बधाई दी एवं इसका नियमित उपयोग करने तथा ग्राम को सदैव स्वच्छ बनाये रखने की सीख दी।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं की दी सीख

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को अपने बेटों की तरह बेटियों की परवरिष करने एवं उनको उच्च षिक्षा अर्जित कराने की सीख दी एवं इस पुनित कार्य में सभी को सहयोग देने की बात कहीं। इस संबंध में सरपंच पालीवाल ने विष्वास दिलाया कि वे उंजला पंचायत में बेटियों को बचानें एवं पढानें में किसी प्रकार की कमी नहीं रखेंगें एवं यहां कि बेटियां सदैव अग्रणीय रहें इसके लिए तन-मन से कार्य करेगंे।

योजनाओं की ली जानकारी

रात्रि चैपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को उनके विभाग में संचालित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लेगषीप योजनाओं की जानकारी दी एवं ग्रामीणों को आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठावें।

आधार व भामाषाह कार्ड बनावें

रात्रि चैपाल में सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बी.एल. मीना ने ग्रामीणों को बताया कि अब हर योजना का लाभ आधार व भामाषाह कार्ड होने पर ही मिलेगा। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपना व अपने पूरे परिवार का भामाषाह एवं आधार नामांकन कार्ड अनिवार्य रूप से बनावें।

इन्होंने रखी परिवेदनाएं

रात्रि चैपाल में सरपंच पालीवाल ने पषु चिकित्सालय में पषु चिकित्सक लगाने, नाथूसर, बडली माण्डा, शहीद रायअली खां व मेहताबगढ में एएनएम की नियुक्ति दिलानें, वासुदेव ने धूडसर के सामने झलारिया रोड चैराहा पर स्पीड ब्रेकर लगाने, अधिकांष लोगों ने पानी की समस्या से संबंधित प्रार्थना-पत्र दिए। अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि 1 माह में झलारिया चैराहें पर स्पीड बे्रकर का निर्माण करा दिया जाएगा। रात्रि चैपाल में बहुत अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए एवं जागरूकता के साथ समस्या पेष की। इसके लिए जिला कलक्टर ने इनकी जागरूकता की तारीफ की एवं अधिकारियों को कहा कि समस्या निराकरण के लिए जो समय सीमा बताई है।

------000000-----