शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

जालोर महोत्सव में देर रात्रि तक कवियों ने दर्शकों को सरोबर कर दिया जालोर महोत्सव के अन्तिम दिन हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन



जालोर महोत्सव में देर रात्रि तक कवियों ने दर्शकों को सरोबर कर दिया

जालोर महोत्सव के अन्तिम दिन हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन


जालोर 18 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत स्थानीय जालोर स्टेडियम में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के खयाति प्राप्त कवि सत्यनारायण सत्यन, श्रीमती कविता तिवारी, अशोक साहिल, धमचक मुल्तानी, विवेक पारीक, दिनेश बंटी, कैलाश जैन एवं दिनेश सिन्दल सहित अनेक कवियों ने अपनी ओजस्वी कविताओं, गीतों व गजलों से देर रात तक दर्शकों को सरोबर कर दिया ।

राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, जालोर जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में जालोर महोत्सव के अन्तिम दिन शुक्रवार को नटराज मंच पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा एवं पूर्व राज्य मंत्राी जोगेश्वर गर्ग तथा समिति के सचिव मोहन पाराशर सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी तथा जालोर समिति के पदाधिकारी आदि उपस्थित थें। कवि सम्मेलन में सर्व प्रथम ओजस्वी कवियत्राी श्रीमती कविता तिवारी ने सरस्वती वन्दन कर कवि सम्मेलन का शुभारभ्भ किया तत्पश्चात दिनेश बंटी ने हास्य फुलझडिया छौडते हुए नोटबन्दी पर अपनी कविता प्रस्तुत की जबकि ओजस्वी युवा कवि विवेक पारीक ने लगभग एक घंटे से अधिक वीर रस की कवितायें प्रस्तुत कर कवि सम्मेलन का सम्मा बांध दिया। विवेक ने प्रेम की वाणी नही ललकार होनी चाहिए, रक्त रंजित खड्ग की धार होनी चाहिए एवं भारत भाग्य विधाता सहित अनेक कवितायें प्रस्तुत कर दर्शकों की सर्वाधिक दाद प्राप्त की वही कैलाश जैन ने पैरोडी सुनाई जबकि गीतकार दिलीप शर्मा ने सत्यम टू स्पेक्ट्रेम, वो कौन पत्राकार है तथा लागा खादी में दाग आदि गीत गाये वही कवि धमचक मुलतानी ने रोडवेज बस, चाय एवं केवल चवन्नी में बिक गया आदि हास्य की कविताओं आदि प्रस्तुती की।

कवि सम्मेलन में ओजस्वी कवियत्राी श्रीमती कविता तिवारी ने देश के शहीदों व राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कवितायें यथा शहादत से बडी कोई इबादत नही हो सकती, वतन से बढ कर कोई मजहब नही हो सकता। जो देश की तोहिन करेगा मिटृी में मिल जायेगा, कष्ट सह कर धैर्य धरती है बेटिया, नित्य प्रतिदिन कोख में क्यो मरती है बेटिया एवं छः ऋतुओं वाला देश सहित अनेक वीर रस की कविताये सुनाकर सर्वाधिक दाद प्राप्त की। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त वीर एवं हास्य रस के वयोवृद्व कवि सत्यनारायण सत्यन ने वर्तमान में श्री गणेश महोत्सव पर अपने करारे व्यंग बाण चला कर दर्शकों को सोचने पर विवश कर दिया वही जी हा हजूर यह चाय वाला है, स्वाभिमानी है, स्वाभिमान नही बेचता, आप की तरह यह हिन्दुस्तान नही बेचता तथा गणतन्त्रा के जहाज पर अपने पैनी बाणों से विभिन्न धर्माे की पूजा पद्वति पर अपनी कविता सुनाकर दर्शकों को लोटपोट कर दिया। इस अवसर पर गजलकार अशोक साहिल ने गमों की धूप में भी मुस्कराकर चलना पडता है, यहाॅ चेहरा सजाकर चलना पडता है पर चढाई पर सभी को कमर झुका कर चलना पडता है, औकात जाननी है अगर अपनी ता,े अपनी मौत की अफवाह फैला कर देखो आदि गजले व शेर सुनाकर दर्शको को बांधे रखा। कवि सम्मेलन का संचालन जोधपुर के कवि दिनेश सिन्दल ने किया।

कवि सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, आहोर के उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जालोर तहसीलदसुश्री ममता लहुआ, जालोर महोत्सव में समन्वयक मानवेन्द्र राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति ईश्वर मेहता, नारायणलाल भटृ, कवि परमानन्द भटृ, सुरेश सोंलकी, रतन सुथार एवं नूर मोहम्मद सहित जालोर महोत्सव समिति के विभिन्न पदाधिकारी तथा बडी संख्या में स्त्राी पुरूष आदि उपस्थित थें। कवि सम्मेलन के प्रारभ्भ में मानवेन्द्र पुरोहित द्वारा तैयार करवाये गये वीरम एलबम का विमोचन किया गया तथा आगन्तुक सभी कवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

----000--

युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत 19 शिक्षण संस्थानों में हुआ संवाद कार्यक्रम

जालोर 18 फरवरी - युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा के 19 शिक्षण संस्थानों में शनिवार को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही रविवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाकर पात्रा युवाओं के नाम जोडे जाने का कार्य किया जायेगा।

जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि युवा पंजीकरण महोत्सव 2017 के तहत शनिवार को 13 राजकीय व 6 निजी शिक्षण संस्थानों में नियुक्त प्रभारी अधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर युवाओं का अधिकाधिक पंजीयन के लिए जागरूक किया गया वही पुलिस लाईन जालोर में भी आयोजित सेल्फ डिफेन्स एवं व्यायाम कार्यक्रम में भी उपस्थित युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होनें बताया कि जालोर पब्लिक स्कूल में नियुक्त किये गये डा. रतनलाल ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन नही किये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

उन्होनें बताया कि कि ऐसे समस्त युवा जो 18 वर्ष के हो चुके है वे अपना मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 19 फरवरी रविवार को सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास जाकर निर्धारित प्रपत्रा की पूर्ति कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीयन करवा सकते है। उन्होंने 19 फरवरी को विशेष शिविर के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा बूथ पर आने वाले समस्त आवेदनों की जांच कर आवेदन प्राप्त करेंगे।

----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें