बाड़मेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन द्वितीय चरण संबंधित बैठक कल
बाड़मेर, 09 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण मंे यथासंभव सहयोग एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे बैठक रखी गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे सीमा सुरक्षा, सेना, वायुसेना, पुलिस अधीक्षक, केयर्न इंडिया, राजवेस्ट, बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है।
प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता आज
बाड़मेर, 09 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे को कक्षा 9 से 12 मंे अध्ययनरत 15 से 17 आयु वर्ग के विद्यार्थियांे को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता मंे प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है कि थीम पर प्रतियोगिता आयोजित की जानी है। उन्हांेने बताया कि यह प्रतियोगिता 10 जनवरी को आयोजित कर दो सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियांे की पेंटिंग जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए गए है। बिश्नोई ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मुभीछा राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाड़मेर मंे जिला स्तर पर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मुख्यालय पर तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मनाया जाएगा। इस संबंध मंे समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मंे सम्मानित किए जाने वाले तीन-तीन बीएलओ, उत्कृष्ट कार्य करने वाले लिपिक तथा समारोह स्थल की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
किसान मेला कल
बाड़मेर, 09 जनवरी। जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेला 11 जनवरी को कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर दांता मंे आयोजित होगा।
उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि किसान मेले मंे 1245 किसानांे को आमंत्रित किया गया है। किसान मेले मंे आने वाले किसानांे को आने-जाने का बस अथवा रेल के वास्तविक किराये का भुगतान किया जाएगा। मेले मंे आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कृत किसानांे, कृषक मित्रांे, लघु,सीमांत, अजा, अजजा एवं महिला काश्तकारांे को भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।
जनवरी माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 09 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे माह जनवरी मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 11 जनवरी द्वितीय बुधवार को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, दोपहर 12 बजे सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान समीक्षा बैठक तथा सांय 4 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक रखी गई है। उन्हांेने बताया कि 12 जनवरी द्वितीय गुरूवार को जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी।
जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त विकास योजनाएं,संपूर्ण स्वच्छता, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला पर्यावरण समिति की बैठक, दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, सांय 4 बजे राजस्थान मेडिकल रिलिफ सोसायटी की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि जनवरी माह के चतुर्थ शुक्रवार 27 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति, दोपहर 12 बजे आंतरिक सुरक्षा संबंधित तथा सांय 5 बजे जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति एवं जिला स्तरीय संवीक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण समिति, जिला पुलिस अभियोजन समन्वय समिति एवं महिलाआंे पर अत्याचार संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित होगी।