बेंगलुरु।नोटबंदी के 2 महीने पूरे होने पर बोले PM मोदी, 'ज़रुरत हुई तो ऐसे ही साहसिक कदम और उठाएंगे'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ मुहिम में समर्थन देने के लिए प्रवासी भारतीयों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कालेधन के ' राजनीतिक पुजारी ' उनके प्रयासों को जनता का विरोधी दर्शा रहे हैं। मोदी ने यहां 14वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए यह कटाक्ष किया।
उन्होंने कहा, ' सरकार ने भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ एक बहुत बड़े अभियान का बीड़ा उठाया है। काला धन राजनीति, देश, समाज और शासन को धीरे-धीरे खोखला कर देता है। यह दुर्भाग्य है कि काले धन के राजनीतिक पुजारी हमारे प्रयासों को जनता का विरोधी दर्शा रहे हैं। '
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म करने के हमारे प्रयासों का प्रवासी भारतीयों ने समर्थन किया है इसके लिए वह उन्हें तहेदिल से धन्यवाद देते हैं।
प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय समुदाय के हजारों लोगों के साथ देशवासियों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, ' देशवासियो, आपने जो सपने संजो रखे हैं वो हमारा संकल्प है। हम सब मिलकर उन्हें साकार करेंगे। उसके लिए अगर व्यवस्था में कानून और नियम में बदलाव करने या कोई साहसिक कदम उठाने की जरूरत होगी तो उसे सबको साथ में लेकर उठायेंगे। '
उन्होंने कहा कि वह विश्वास के साथ कहते हैं कि 21 वीं सदी हिन्दुस्तान की सदी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें