मंगलवार, 8 नवंबर 2016

जैसलमेर 12 स्थाई वारंटी, 223 गिरफतारी वारंटी, 01 भगोडो एवं 09 वांछितों को गिरफतार किया गया



जैसलमेर जिले में विशेष अभियान के तहत वांछितों की भारी धरपकड

12 स्थाई वारंटी, 223 गिरफतारी वारंटी, 01 भगोडो  एवं 09 वांछितों को गिरफतार किया गया


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, के आदेशानुसार राज्य स्तर पर वांछितों की गिरफतारी हेतु दिनंाक 06.11.2016 से 20.11.2016 तक चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले में विभिन्न प्रकरणों एवं घटनाओं में काफी वर्षो से वांछित स्थाई वारण्टी, भगौडे एवं गिरफतारी वांरटियों को गिरफतार करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशन में विभिन्न टीमों का गठन कर जिले एवं जिले के बाहर वांछितों की गिरफतारी हेतु रवाना किया गया। टीमों द्वारा रात दिन मेहनत करते हुए अभियान के तहत 12 स्थाई वारंटी, 223 गिरफतारी वारंटियों एवं विभिन्न मामलों में वांछित 09 व्यक्यिों को गिरफतार कर सलाखों के पिछे पहूॅचाया। इसके साथ-साथ टीमों द्वारा 01 भगौडे को गिरफतार करने में भी सराहनीय कार्य किया।

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा तथा जिले में शेष वांछितों को भी जल्द से जल्द गिरफतार कर सलाखों के पिछे भिजवाया जायेगा तथा उनको उनके किये सजा दिलाई जायेगी। पुलिस अपने ध्येय ‘‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर‘‘ को चरितार्थ करते हुए वांछित अपराधियों को गिरफतार आमजन में पुलिस के विश्वास को बनाये रखेगी।


श्री पुष्कर मेला -2016 ध्वजारोहण के साथ पुष्कर मेले का शुभारम्भ समारोह में हुआ नगाड़ा वादन बालिकाओं ने जीवंत की राजस्थानी संस्कृति



ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम - 2016 कल से जयपुर में

अजमेर से भाग लेंगे 1121 किसान

अजमेर जिले में होगा कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट


अजमेर, 8 नवम्बर। जयपुर में 9 से 11 नवम्बर तक आयोजित होने वाली ग्लोबल राजस्थान एग्रोटेक मीट (ग्राम 2016) में जिले के 1121 किसान भाग लेंगे। इस मीट में किसानों को कृषि से संबंधित नवीनतम जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। कृषि एवं इससे सम्बद्ध क्षेत्रों में तकनीकी नवाचारों तथा उच्च उत्पादन की प्रेक्टिसेज पर केन्द्रित ग्राम 2016 के माध्यम से राज्य के किसानों के आर्थिक रूप से सशक्त करने में मदद मिलेगी तथा कृषि उत्पादों की बाजार तथा पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में कारगर कदम बढाये जायेंगे। राज्य के किसानों की आय को बढाने तथा नई तकनीकी एवं उन्नत बीजों की उपलब्धता को सुनिश्चित करके निरंतर कृषि विकास को बढावा देने के उद्देश्य से ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) 2016 कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के स्थानीय, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय निवेशक व उद्यमी, नई तकनीक विकास कत्र्ता (शोधकर्ता) एवं कृषक भाग लेंगे। ग्राम का आयोजन जयपुर एग्जीबिशन एण्ड कनवेन्सन सेन्टर (जेईसीसी) सीतापुरा, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि इसमें नीदरलैंड, इजराइल, आॅस्ट्रेलिया, कनाडा समेत देश-विदेश के 50 हजार से अधिक किसान और उद्यमी भाग लेंगे। ग्राम के तहत् कृषि एवं संबद्ध क्षे़़़त्रा के किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने हेतु प्रसंस्करण, मूल्य संवर्द्धन संबन्धी उद्योगो, की स्थापना, तकनीकी हस्तान्तरण, नवाचारों का प्रदर्शन, कृषि आधारित अनुसंधान को प्रोत्साहन, किसानों, निवेशकों एवं शोधकर्ताओ के लिए साझा मंच, राज्य मंे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय निवेश को आमंत्रित कर व्यवसाय एवं रोजगार के अवसरों में वृद्धि आदि पर प्रदर्शन एवं ज्ञान का हस्तांतरण होगा।

कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले से 9, 10 एवं 11 नवम्बर को 1121 कृषकों को 23 बसों के माध्यम से भ्रमण हेतु ले जाया जायेगा। पहले दिन 9 नवम्बर को 421 कृषकों को 9 बसों द्वारा, 10 नवम्बर 2016 को 350 कृषकों को 7 बसों द्वारा तथा 11 नवम्बर को 350 कृषकों को 7 बसों द्वारा ग्राम में भ्रमण करवाया जायेगा। प्रत्येक बस के साथ एक सहायक कृषि अधिकारी एवं एक कृषि पर्यवेक्षक बतौर प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी साथ रहेंगे।

सम्मनित होंगे जिले के दो किसान

श्री शर्मा ने बताया कि जिले से 10 किसान ग्राम-2016 में आयोजित होने वाली किसान काॅफे्रंस में भाग लेंगे। जिले में खेती, नवाचार एवं प्रसंस्करण आदि के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो कृषक श्री हनुमान प्रसाद सिंगोदिया गांव कोठी एवं श्री ज्ञानसिंह रावत गांव पाबूजी की ढाणी को दिनांक 10 नवम्बर को ग्राम-2016 के तहत सम्मानित किया जायेगा।



ग्राम 2016 के कार्यक्रम का होगा लाईव टेलीकास्ट

अजमेर, 8 नवम्बर। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम-2016) का अधिक से अधिक कृषकों को लाभ पहुंचाने के लिये कार्यक्रम के दौरान आयोजित कृषक गोष्ठी, सेमीनार एवं सम्मेलन आदि का सजीव प्रसारण वेबकास्टिंग के माध्यम से बुधवार प्रातः 10.30 से एक बजे तक किया जाएगा।

संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाया मीना ने इस संबंध में सभी जिला कलक्टरों एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि राज्य के किसानों के हित के लिए आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम से बड़ी संख्या में कृषकों को फायदा होगा अतः इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की वेबकास्टिंग सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा बजरंगगढ़ एवं कलेक्ट्रेट पर स्थापित वीडियो वाॅल तथा ब्लाॅक स्तर पर अटल सेवा केन्द्रों पर की जाएगी। अधिक से अधिक संख्या में कृषक वेबकास्टिंग के माध्यम से किये जा रहे सजीव प्रसारण का लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम का प्रसारण वैबकास्टिंग के साथ-साथ डीडी राजस्थान/ईटीवी राजस्थान के माध्यम से किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने लाईव टेलीकास्ट एवं ग्राम-2016 की समस्त समस्याओं के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा कृषि विभाग के उप निदेशक को अधिकृत किया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय समस्त व्यवस्थाओं के लिए समन्वयक होंगे।




श्री पुष्कर मेला -2016

ध्वजारोहण के साथ पुष्कर मेले का शुभारम्भ

समारोह में हुआ नगाड़ा वादन

बालिकाओं ने जीवंत की राजस्थानी संस्कृति


अजमेर, 8 नवम्बर। संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, अजमेर प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, जिला कलक्टर गौरव गोयल एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिन दीप बल्लग्गन के द्वारा मंगलवार को मेला मैदान में ध्वजारोहण करके पुष्कर मेला 2016 का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

मेले के शुभारम्भ समारोह में परम्परागत विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके ध्वजारोहण किया गया। पूजा पण्डित कैलाशनाथ ने सम्पन्न करवायी। ध्वजारोहण के पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी के दल ने राजस्थानी लोक धुनों के साथ सूरीला नगाड़ा वादन किया। समारोह में परम्परागत राजस्थानी वेशभूषा से सजी 230 बालिकाओं ने राजस्थानी गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थानी संस्कृति को साकार कर दिया।

मेले के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए मेला मैदान के पास ही प्रशासन एवं पुलिस के कैम्प स्थापित किए गए है । मेला अवधि में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की सुरक्षा के लिए लगभग एक हजार 500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण करने के लिए प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्रा एवं सरोवर पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है ।

प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्रा में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है । ये कन्ट्रोल रूम सम्पूर्ण मेला अवधि के दौरान 24 घण्टे कार्यरत रहेंगे। पुलिस कन्ट्रोल रूम से 0145-2773517 पर, मेला मजिस्ट्रेट से 0145-2773518 पर तथा मेला अधिकारी से 0145-2773519 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार पुलिस थाने के लिए 100, 2772046 तथा यातायात व्यवस्था के लिए 0145-2623171 फोन नम्बर उपलब्ध रहेंगे। पशु पालक पशु अस्पताल के टेलिफोन नम्बर 0145-2772157 पर भी सम्पर्क कर सकते है। मेला अवधि के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा हैल्पलाइन स्थापित की गई है। ये हैल्पलाइन नगर पालिका पुष्कर के 0145-2772025, 2773035, जलदाय विभाग के 0145-2772205 तथा विद्युत विभाग के 0145-2772183, 2773028 नम्बरों पर उपलब्ध रहेगी। जहरखुरानी तथा ठगी के संबंध में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर में आने की स्थिति में पुलिस कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है।

शुभारम्भ समारोह में जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, पीसागंन प्रधान श्री दिलीप पचार, श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर, तीर्थ गुरू पुष्कर संघ के अध्यक्ष श्रवण सास्वत उपस्थित थे।


माॅडल गल्र्स स्कूल में विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन

अजमेर, 8 नवम्बर। विधि सेवा सप्ताह के तहत राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती करूणा शर्मा, मीनाक्षी तिवारी एवं हेमलता जी द्वारा विद्यार्थियों को कानून की सामान्य जानकारी प्रदान की गई। प्रधानाचार्य श्रीमती बीनू मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। छात्राओं ने अपनी समस्याएं उनके सम्मुख रखी। जिन पर उचित परामर्श दिया गया।


सरोवर के कुंडो में पहुंचा बीसलपुर का पानी

पुष्कर मेले में श्रद्धालूओं को मिलेगी सुविधा


अजमेर, 8 नवम्बर। पुष्कर मेले के दौरान श्रद्धालूओं को धार्मिक अनुष्ठानों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुष्कर सरोवर में बीसलपुर का पानी मंगलवार को पहुंचाया गया।

अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेडा ने बताया कि पुष्कर क्षेत्रा में इस साल कम बरासात होने से सरोवर में पानी की आवक काफी कम हुई। पुष्कर मेले को देखते हुए बीसलपुर का पानी सरोवर में लाने की कार्य योजना बनाई गई। जिससे श्रृद्धालु पूजा अर्चना के साथ धार्मिक मौके पर स्नान भी कर सकें। पवित्रा पुष्कर सरोवर के कुंड़ो में मंगलवार को पहली बार बीसलपुर बांध का साफ पानी पहुंचा। अजमेर विकास प्राधिकरण ने 20 लाख रूपए का बजट स्वीकृत करते हुए इसका कार्य आरम्भ किया। सूखते सरोवर को देखते हुए यह काम युद्ध स्तर पर पुरा करते हुए धार्मिक मेले पर कुंड़ो में बीसलपुर की मुख्य पाईप लाईन से पानी डालना शुरू किया।

मंगलवार को पुष्कर मेले के शुभारम्भ के पश्चात अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, स्थानीय पार्षद, जिला कलक्टर गौरव गोयल, पुलिस अधीक्ष नितिन दीप बल्लग्गन ने पाईप लाईन का वाल्व घूमाकर पुष्कर सरोवार के कुंड़ों में बीसलपुर के पानी को डालने का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने अजमेर विकास प्राधिकरण को श्रृद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने पर बधाई भी दी। मौके पर प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने एडीए के इंजीनियर और विभाग के परिश्रम को सराहनीय बताया। प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता एम.पी वर्मा और उनकी मनीष मिर्धा के नेतृत्व में कार्यरत टीम ने दिन-रात काम करके मंगलवार सुबह यह काम पूरा किया। सरोवर के कुंडो की सफाई कराई गई, जिससे श्रृद्धालुओं को साफ पानी धार्मिक क्रियाकलापों के लिए मिल सकेगा।


मेला क्षेत्रा को किया झोलाछाप चिकित्सकों से मुक्त

चमत्कारी दवाओं से ईलाज करने वालों पर भी की कार्यवाही

अजमेर, 8 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार पुष्कर मेला क्षेत्रा को झोलाछाप चिकित्सकों से मुक्त करने के लिए कार्यवाही की गई।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लाल थदानी ने बताया कि चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग एवं प्रशासन के संयुक्त कार्यदल ने कार्यवाही करते हुए मेला क्षेत्रा में आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप चिकित्सकों को चिन्हित करके कार्यवाही की गई। इन फर्जी दंत चिकित्सकों के पास किसी प्रकार की वैध डिग्री नहीं पायी गई। इनके ऊपर कार्यवाही करते हुए मेला क्षेत्रा से बेदखल किया गया तथा भविष्य में चिकित्सा नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। इसी प्रकार मेला क्षेत्रा में तंत्रामंत्रा और चमत्कारी दवाओं से ईलाज करने का दावा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई।

राजस्थान की सूक्ष्म एवं गर्म जलवायु बनी खजूर की खेती के लिए वरदान



राजस्थान की सूक्ष्म एवं गर्म जलवायु बनी खजूर की खेती के लिए वरदान
बाड़मेर, 08 नवम्बर। वैज्ञानिकों एवं कृषि विशेषज्ञों की मदद से राजस्थान के किसान पारंपरिक खेती के तरीकों के साथ-साथ आधुनिक कृषि के युग में प्रवेश कर रहे है। फलस्वरूप राजस्थान में जैतून, जोजोबा (होहोबा), खजूर जैसी वाणिज्यिक फसलें भी होने लगी है।

राज्य की सूक्ष्म एवं गर्म जलवायु खजूर की खेती के लिए वरदान साबित हो रही है। राजस्थान का उद्यानिकी विभाग उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के शुष्क रेगिस्तानी क्षेत्रों में खजूर की खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रहा है। खजूर एक ऐसा पेड़ है जो विभिन्न प्रकार की जलवायु में अच्छी तरह से पनपता है। हालांकि, खजूर के फल को पूरी तरह से पकने और परिपक्व होने के दौरान लम्बे समय तक शुष्क गर्मी की आवश्यकता होती है। लम्बे समय तक बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबादी इसकी फसल को अधिक नुकसान पहुंचाती है। इसके फूल आने और फल के पकने के मध्य की समयावधि का औसत तापमान कम से कम एक महीने के लिए 210 सेल्सियस से 270 सेल्सियस अथवा इससे अधिक होना चाहिए। फल की सफलापूर्वक परिपक्वता के लिए लगभग 3000 हीट यूनिटस की आवश्यक होती हैं। राजस्थान का मौसम इसके लिए उपयुक्त हैं।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने वर्ष 2007-2008 में राज्य में खजूर की खेती की परियोजना शुरू करने की पहल की थी। जैसलमेर के सरकारी खेतों और बीकानेर में मैकेनाइज्ड कृषि फार्म के कुल 135 हेक्टेयर क्षेत्रों पर खजूर की खेती शुरू की गई। इसमें से 97 हेक्टेयर क्षेत्र जैसलमेर में और 38 हेक्टेयर क्षेत्र बीकानेर में था। राज्य में वर्ष 2008-2009 में किसानों द्वारा खजूर की खेती शुरू की गई। खजूर की खेती के लिए राज्य के 12 जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, पाली, जालौर, झुंझुनूं, सिरोही और चूरू का चयन किया गया। 2007-2008 में सरकारी खेतों के लिए संयुक्त अरब अमीरात से 21,294 टिशू कल्चर से उगाये गये पौधे आयात किए गए। 2008 से 2011 की अवधि में किसानों की भूमि पर खेती हेतु ऐसे ही लगभग 1,32,000 पौधे तीन चरणों में संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन से आयात किए गए थे।

वर्तमान में राज्य के किसानों द्वारा अब तक कुल 813 हे€टेयर भूमि क्षेत्र पर खजूर की खेती की जा रही है। राज्य द्वारा वर्ष 2016-17 तक खजूर की खेती के लिए 150 हेक्टेयर से और अधिक भूमि को इसमें शामिल करने का लक्ष्य प्रस्तावित है। भारत-इजरायल के सहयोग से सागरा-भोजका फार्म पर खजूर पर अनुसंधान कार्य चल रहा है। डेट या डेट पाम (खजूर) के रूप में जाना जाने वाला फीनि€स डा€ट्यलीफेरा सामान्यतः पाम फेमिली के फूल वाले पौधे की प्रजातियां हैं। खाने योग्य मीठे फलों के कारण अरेकेसिये की खेती की जाती है।

खजूर की बेहतरीन किस्म उगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 3 मार्च 2009 को जोधपुर में अतुल लिमिटेड के साथ मिलकर एक टिशू कल्चर प्रयोगशाला की शुरूआत की गई। अप्रेल, 2012 से इस प्रयोगशाला ने टिशू कल्चर खजूर की खेती करना शुरू किया गया। राज्य सरकार द्वारा इस प्रकार के करीब 25,000 पौधों के उगने की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में राजस्थान में खजूर की सात किस्मों यथा बारही, खुनेजी, खालास, मेडजूल, खाद्रावी, जामली एवं सगई की खेती की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा टिशू कल्चर तकनीक पर खजूर की खेती करने वाले किसानों को वर्ष 2014-2015 में 90 प्रतिशत अनुदान दिया गया। इसी प्रकार 2015-2016 से किसानों को टिशू कल्चर के आधार पर 75 प्रतिशत अनुदान अथवा अधिकतम प्रति हे€टेयर 3,12,450 रुपए की राशि दी जा रही है।

जैसलमेर डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेषन ट्रस्ट रूल्स 2016 के तहत खनन प्रभावित क्षेत्रों में नियमानुसार कार्य करावें-जिला कलक्टर



जैसलमेर डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेषन ट्रस्ट रूल्स 2016 के तहत खनन प्रभावित क्षेत्रों में नियमानुसार कार्य करावें-जिला कलक्टर
जैसलमेर , 08 नवंबर । भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार योजना के तहत प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र एवं अप्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्र को चिन्हित कर प्रभावित व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना है जिसमें 60 प्रतिषत राषि उच्च प्राथमिक वाले क्षेत्र पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य, षिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, दिव्यांग, बुद्विमता, स्वच्छता एवं 40 प्रतिषत राषि अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र जैसे भौतिक इन्फास्ट्रक्चर, सिंचाई, उर्जा, जल संरक्षण, पर्यावरण विकास व्यय किए जाने है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने खनिज अभियंता को निर्देष दिए कि वे इस योजना की गाइड लाईन के अनुरूप निर्धारित बजट में विकास कार्य के प्रस्ताव लेकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेषन ट्रस्ट रूल्स 2016 के तहत खनिज राॅयल्टी से प्राप्त होने वाले अंषदान को खनिज प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं एवं विकास कार्याे के प्रस्ताव के लिए आयोजित जिला प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उप वन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, अधिषाषी अभियंता जलदाय पराग स्वामी, पीडब्ल्यूडी हरिसिंह राठौड, आरसीएचओ डाॅ.आर.पी.गर्ग, खनिज अभियंता मूलसिंह देवडा उपस्थित थें।

जिला कलक्टर ने खनिज अभियंता को निर्देष दिए कि वे इस योजना के अनुरूप विकास कार्यो के प्रस्ताव विभागों से प्राप्त कर उनको धनराषि निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप स्वीकृत कराने की कार्यवाही करावें।

खनिज अभियंता मूलंिसंह देवडा ने बैठक में इस योजना की विस्तार से जानकारी दी एवं विभागों द्वारा प्राप्त प्रस्ताव से भी अवगत कराया।

----000----

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को
जैसलमेर , 08 नवंबर । जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरूवार, 10 नवंबर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। इस जन सुनवाई के पश्चात जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी होगी जिसमें समिति स्तर पर विचाराधीन प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने इस संबंध में सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि वे अपने अभाव अभियोग के निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल फोन नम्बर अंकित करते हुए परिवाद प्रस्तुत करना चाहे तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर के नाम संबोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते हैं अथवा डाक से प्रेषित कर सकते है।

जैसलमेर ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) 2016 में जिला प्रमुख जैसलमेर होगी षामिलः-

जैसलमेर ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) 2016 में जिला प्रमुख जैसलमेर होगी षामिलः-

 प्रभुलाल सैनी मंत्री कृशि, पशुपालन, मत्स्य, गोपालन, एवं कृशि विपणन विभाग जैसलमेर के अद्र्वषासकीय पत्र के संदर्भ में राजस्थान राज्य में हो रहे प्रथम बार कृशि, बागवानी, कृशि मषीनरी, पशुपालन एवं कृशि प्रसंस्करण तकनीकों पर एक विषाल कार्यक्रम ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) 2016 में षामिल होने के लिए जैसलमेर की जिला प्रमख श्रीमती अंजना तनेराव मेघवाल आज जयपुर रवाना हुई।
इस कार्यक्रम में कृशि एवं संबधी क्षेत्रो के स्थानीय राश्ट्रीय, अन्तर्राश्ट्रिय निवेषक/उधमी, वैक्षानिक एवं कृशक भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 9 नवम्बर 2016 के दौरान जयपुर एग्जीबिषन एण्ड कनवेन्षन सेन्टर (जेईसीसी) सीतापुर, जयपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन 9 नवम्बर 2016 को प्रातः 10.00 बजे किया जायेगा। ग्राम का मुख्य उद्देष्य कृशि एवं संबद्व क्षेत्र के किसानों के तकनीकी हस्तान्रण, कृशि एवं संबद्व क्षेत्र के नवाचारो का प्रदर्षन, कृशि आधारित अनुसंधान को प्रोत्साहन, कृशि एवं संबद्व क्षेत्र में किसानो, निवेषकों एवं षोधकर्ताओं के लिए साझा मंच, राज्य में राश्ट्रीय/अन्तर्राश्ट्रिय निवेष को आमंत्रित कर व्यवसाय/रोजगार के अवसरों में वृद्वि के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना है।

बाड़मेर खुले मंे शौच जाने की परिपाटी अभिशापः चौधरी



दिसंबर माह के लिए 10205 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन
बाड़मेर, 08 नवंबर। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत अंत्योदय परिवारांे सहित दिसंबर माह के लिए 10205 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है।

जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तैयार सूची मंे अंकित परिवारांे को गेहूं उपलब्ध कराने के लिए जिले मंे कार्यरत थोक विक्रेताआंे को माह दिसंबर के लिए 8865 मैट्रिक टन नगर परिषदवार एवं पंचायत समितिवार उप आवंटन किया गया है। उन्हांेने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्राप्त सदस्यांे बीपीएल स्टेट, बीपीएल को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम गेहंू 2 रूपए किलोग्राम तथा अन्तोदय अन्न योजना मंे चयनित परिवारांे को प्रति राशनकार्ड 35 किलोग्राम 2 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं वितरण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि उचित मूल्य दुकान पूरे माह मंे प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान साप्ताहिक अवकाश मंगलवार को रहेगा। लेकिन उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान साप्ताहिक अवकाश नहीं रहेगा।

खुले मंे शौच जाने की परिपाटी अभिशापः चौधरी

-बाड़मेर विकास अधिकारी ने ग्रामीणांे से किया घर-घर शौचालय बनाने का आहवान


बाड़मेर, 08 नवंबर। खुले मंे जाने की परिपाटी अभिशाप है। इसको रोकने के साथ घर-घर शौचालय निर्माण एवं इसका उपयोग सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीणांे को आगे आना होगा। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने मंगलवार को कवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित स्वच्छ भारत मिशन संबंधित कार्यक्रम के दौरान कही।

विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से 12 हजार रूपए दिए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि महिलाएं अपने घरांे के साथ आसपास के इलाके को साफ रखने का जिम्मा ले तो स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकता है। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे से स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने एवं आमजन को अपने-अपने घरों के आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम सेवक उम्मेदाराम, भूरटिया ग्राम पंचायत की ग्रामसेवक दिपिका चौधरी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

3 Attachments

बाड़मेर, ग्लोबल एग्रीटेक मीट का वैब कॉस्टिंग के माध्यम से होगा सीधा प्रसारण



बाड़मेर, ग्लोबल एग्रीटेक मीट का वैब कॉस्टिंग के माध्यम से होगा सीधा प्रसारण

-जिला मुख्यालय पर पंडाल मंे देखा जा सकेगा सीधा प्रसारण

बाड़मेर, 08 नवम्बर। जयपुर में 9 से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट -2016 (ग्राम) कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए वैब कॉस्टिंग एवं टी.वी. टेलीकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्लोबल एग्रीटेक मीट कार्यक्रम के प्रसारण को अधिकाधिक लोगांे, जन प्रतिनिधि, कृषक एवं कृषि विशेषज्ञ एवं छात्र देख सके। इसके लिए कार्यक्रम का प्रसारण वैब कॉस्टिंग, दूरदर्शन राजस्थान एवं अन्य टीवी चैनलांे के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान देश विदेश की कृषि से संबंधित उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन के साथ कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन से संबंधित विषयों पर गोष्ठियॉ आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि समस्त ब्लाक स्तरीय व पंचायत स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों, कृषि विज्ञान केन्द्रांे, कृषि विद्यालयांे मंे कृषि महाविद्यालयों में प्रोजेक्टर एवं बड़ी टी.वी. स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। इस संबंध मंे कृषि एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से लगाई गई वीडियो वॉल के सामने पंडाल लगाकर सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह कृषि विज्ञान केन्द्रों, कृषक सेवा केन्द्रों पर भी सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि समस्त स्थानों पर कार्यक्रम प्रसारण को डिश टाटा स्काई अथवा केबल नेटवर्क इत्यादि से जोड़कर बड़े से बड़े टी.वी. स्क्रीन पर्दे पर दिखाने की व्यवस्था तथा इंटरनेट के माध्यम से हो रही वैब कॉस्टिंग को भी कंप्यूटर एवं बड़ी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे 9 नवंबर को प्रातः 10.30 से एक बजे के सत्र का सीधा प्रसारण अधिकाधिक लोग देख सके, यह सुनिश्चित करने के निदेश दिए है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई कल

बाड़मेर, 08 नवंबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन नवंबर माह के द्वितीय गुरूवार 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर की नवंबर माह मंे आयोजित

होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 08 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की नवंबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। रात्रि चौपालांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 09 नवंबर को गरडिया कलस्टर की ग्राम पंचायत चाडार मदरूप, सुराली एवं गरडिया के लिए सुराली ग्राम पंचायत, 17 नवंबर को बीजराड़ कलस्टर की देदूसर, शौभाला जेतमाल, रमजान की गफन,भोजारिया के लिए रमजान की गफन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। बिश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर को गडरारोड़ कलस्टर की गडरारोड़, जैसिंदर गांव, जैसिंदर स्टेशन, रोहिड़ाला एवं सुंदरा के लिए सुंदरा ग्राम पंचायत, 29 नवंबर को ईटादा कलस्टर की धनाउ,आलमसर,दीनगढ़, श्रीरामवाला, मीठे का तला के लिए आलमसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

हस्तशिल्पियों, दस्तकारों, बुनकरों का ऑनलाइन पंजीकरण

बाड़मेर, 08 नवंबर। आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार पुराने तथा नये हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों का ई-मित्र के माध्यम से राजस्थान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों का ई-मित्र के माध्यम से राजस्थान पोर्टल ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर 30 नवम्बर 2016 तक ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के लिए हस्तशिल्पी, दस्तकार व बुनकर अपने भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड, बैंक पासबुक एवं पुराने आर्टिजन पहचान पत्रा आदि दस्तावेजों के साथ ई-मित्र पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।

विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 17 को

बाड़मेर, 08 नवंबर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की माह अक्टूबर, 2016 तक की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 17 नवम्बर को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बैठक के दौरान बी.ए.डी.पी., महात्मा गांधी नरेगा, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, गुरू गोलवलकर योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को वांछित सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

Attachments area

पति के नाम पर कलंक है ये शख्स, महिला की दर्द भरी कहानी सुनकर आपकी आंखें हो जाएंगी नम

पति के नाम पर कलंक है ये शख्स, महिला की दर्द भरी कहानी सुनकर आपकी आंखें हो जाएंगी नम

पति के नाम पर कलंक है ये शख्स, महिला की दर्द भरी कहानी सुनकर आपकी आंखें हो जाएंगी नम
बरेली: बरेली के प्रेमनगर थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुरा मोहल्ला में रहने वाली एक महिला रुबीना की दर्द भरी कहानी सुनकर आप भी नम पड़ जाएंगे। रुबीना ने पति पर अस्मत का कई बार सौदा करने और विरोध करने पर तलाक देकर छुटकारा पाने का आरोप लगाया है। महिला को पड़ोस के रहने वाले युवक शावेज ने पहले अपने जाल में फंसाया और फिर एक दिन उसका नहाते हुए एमएमस बनाया। एमएमस के जरिए शावेज उसे ब्लैकमेल कर शरीरिक संबध बनाने लगा जिससे वह गर्भवती हो गई। महिला के गर्भवती होने के बाद गांव के लोगों ने जबरदस्ती शावेज की शादी उसी से करवा दी।




शादी के बाद किया शर्मसार कर देने वाला काम

शावेज ने लोगों के कहने पर महिला से शादी तो कर ली लेकिन वह खुश नहीं था। शादी के दिन ही महिला ने उसके एक बच्चे को जन्म दिया। बेटी के पैदा होने के बाद से शावेज अपनी पत्नी के साथ कटा कटा रहने लगा और आये दिन उसकी पिटाई करने लगा। पत्नी पर दवाब बनाकर आरोपी पति ने उसकी 1 महीने की बच्ची को पच्चीस हजार में बेचकर रिश्तों को तार-तार कर दिया।




ससुर की भी बदली नीयत

पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुराल में उसके ससुर ने भी कई बार छेड़छाड़ की और रेप की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान पति ने जान से मारने की धमकी देकर महिला को कई पुरूषों के सामने परोसा और बाद में शावेज ने उसे तलाक देकर उसकी अस्मत का सौदा फरीदपुर रहने वाले सात बच्चों के बुजुर्ग बाप से कर दिया। जब बुजुर्ग शौहर को पीड़िता के शोषण की बात पता चली तो सहारा देने की बजाय उसने भी महिला को तलाक दे दिया। अब मायके रह रही इस महिला को कोई भी अपनाने को तैयार नहीं है।




लोगों ने दिलाई हिम्मत

अपनी जिंदगी बर्बाद होते देख पीड़ित रुबीना ने ट्रेन के आगे सुसाइड करने की कोशिश की लेकिन कुछ लोगों ने उसे बचा लिया। लोगों ने उसे कानून के जरिए उसके धोकेबाज पति शावेज को सजा दिलाने के लिए उकसाया तो रुबीना को कुछ हिम्मत मिली और उसने पुलिस के आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। वहीं महिला ने आज डीआईजी आशुतोष कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी ने महिला सीओ का जॉच सौंपते हुए आरोपी पाये जाने वाले हर व्यक्ति पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

बलात्कार समझौते के नाम पर 3 लाख रुपए ऐंठने वाली महिला काबू

बलात्कार समझौते के नाम पर 3 लाख रुपए ऐंठने वाली महिला काबू
बलात्कार समझौते के नाम पर 3 लाख रुपए ऐंठने वाली महिला काबू

फतेहाबाद: बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला को सोमवार को शहर पुलिस ने समझौते के नाम से 3 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोचा। महिला आरोपी के विरुद्ध थाना शहर में मामला दर्ज किया गया है।



इस संबंध में गांव अयाल्की निवासी महाबीर ने पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश नरवाल को शिकायत दी थी कि उसका भाई पवन 9 सितम्बर को फतेहाबाद आया था। फतेहाबाद बस स्टैंड पर हिसार निवासी महिला आरोपी मिली। जिसे मेरा भाई पहले ही जानता था, महिला ने उसे कहा कि उसका सामान समीप ही स्थित मिड टाऊन होटल में रखा है और उसे अभी सिरसा जाना है इसलिए वह मेरे साथ चलकर सामान उठाने में मेरी सहायता करे।



पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश नरवाल ने बताया कि पवन के अनुसार जब वह आरोपी महिला का सामान उठाने होटल के कमरे में गया तो महिला ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा और उसके मना करने पर उसे बलात्कार के मुकद्दमे में फंसाने की धमकी दी। पवन के अनुसार वह मौका देखकर वहां से भाग गया।



इसके बाद महिला आरोपी ने पवन के खिलाफ महिला थाने में शिकायत देकर बलात्कार का अभियोग दर्ज करवा दिया। महिला ने मुकद्दमा खारिज करवाने के नाम से पवन से 10 लाख रुपए की डिमांड रखी। जोकि 3 लाख पर डील फाइनल हुई।



नरवाल ने बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया के नेतृत्व में एस.एच.ओ. दिनेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजविंद्र, प्रधान सिपाही नरेंद्र कुमार, महिला सिपाही सुनीता रानी व प्रधान सिपाही गुरमीत सिंह की पुलिस टीम ने का गठन करके सोमवार को जब पवन महिला को उसके बताए स्थान पर समझौते की रकम देने पहुंचा तो शहर पुलिस ने लघु सचिवालय के सामने मीत होटल के बाहर सूचना के आधार पर मौके पर दबिश दी तो आरोपी महिला से 3 लाख रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी महिला के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में 384, 389 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पत्नी ने बनाया अपने ही पति का अश्लील Video और कर दिया वायरल

पत्नी ने बनाया अपने ही पति का अश्लील Video और कर दिया वायरल

पत्नी ने बनाया अपने ही पति का अश्लील Video और कर दिया वायरल
चीन: पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर कायम होता है जिसमें सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई जाती हैं। कई बार एक छोटी सी गलती पति-पत्नी के इस रिश्ते को खत्म कर सकता है। कुछ ऐसा ही चीन में रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ जिसको अपनी पत्नी को धोखा देना भारी पड़ गया है।




सच्चाई सामने लाने के लिए बनाया वीडियो

जनकारी मुताबिक महिला ने अपने पति की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए उसका वीडियो बनाया। इस वीडियो में उस महिला का पति दूसरी महिला के साथ सेक्स करते हुए साफ दिख रहा है। जिसके बाद महिला ने पति का सेक्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।




शख्स को घरवालों ने घेर रखा है

वीडियो में पीछे से कुछ आवाजें भी सुनी जा रही है। लोगों उस कुछ पूछ रहे हैं और जवाब न देने पर उन्होंने महिला के सिर पर हाथ से मारा, लेकिन महिला की ओर से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया है। महिला से पूछताछ के बाद कैमरा लिविंग रूम में बैठे आरोपी पति के पास आता है। इस दौरान आदमी कमरे में सोफे पर बैठा है और पत्नी के घर वालों ने उसे घेर रखा है और पूछताछ कर रहे हैं। इस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।

कलुयगी भाई ने बहन के साथ ऐसा काम कर बनाई अश्लील वीडियो, और फिर....

कलुयगी भाई ने बहन के साथ ऐसा काम कर बनाई अश्लील वीडियो, और फिर....


गाजियाबाद-नोएडा: आज एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि एक भाई अपनी बहन के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। लेकिन इस भाई ने इस भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। इस मामले में आरोपी भाई ने जिस बहन से राखी बंधवाकर जो रिश्ता बनाया था। उसी ने इस रिश्ते का ये सिला दिया।

कलुयगी भाई ने बहन के साथ ऐसा काम कर बनाई अश्लील वीडियो, और फिर....


क्या है पूरा मामला

यह मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है। घरों में काम करने वाली महिला के साथ यह हादसा हुआ है। यह महिला लगभग 2 महीने पहले महबूब नामक व्यक्ति से मिली थी, जो पेशे से एक प्लंबर है। महबूब भी मसूरी इलाके में ही रहता था। महबूब ने उसे अपनी बहन माना और उससे राखी भी बंधवाई। महबूब ने महिला को कहा कि वह उसे बड़ी कोठी में काम दिलाएगा।




यह बात उसने दो महीने पहले सितंबर में कही थी और उसे पुराने बस अड्डे के पास एक कमरे में ले गया वहां महबूब ने उसे कोल्ड ड्रिंक में बेहोश करने का पदार्थ मिलाकर पिला दिया उसको पिकर वह बेहोश हो गई और महबूब ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं साथ ही उसकी वीडियो भी बनाई। महिला को होश आने के बाद जब उसने इस काम का विरोध किया तो उसकी वीडियो वायरल करने की और जान से मारने की धमकी दी।




इस सब के बाद महिला चुप रही और अपना घर छोड़ कर दूसरी जगह रहना शुरू कर दिया इसके बाद एक दिन महबूब ने उसे अपने पति के साथ कहीं जाते देख लिया इसको देखते महबूब ने उसके साथ मारपीट की और उसे खींचकर अगवा करने की कोशिश की लेकिन वहां पब्लिक एकत्र होने से वह नाकाम रहा उस दिन से वह रोज अपने पति के साथ थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन किसी ने रिपॉर्ट दर्ज नहीं की।




जब कुछ नहीं हुआ तो महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और वहां अपना दुख सामने रखा उसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अपनी हिरासत में लिया।

82,000 करोड़ के टैंक और फाइटर प्लेन खरीदेगा रक्षा मंत्रालय, ऐसे छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के

  82,000 करोड़ के टैंक और फाइटर प्लेन खरीदेगा रक्षा मंत्रालय, ऐसे छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के

82,000 करोड़ के टैंक और फाइटर प्लेन खरीदेगा रक्षा मंत्रालय, ऐसे छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के
नई दिल्ली: सरकार ने वायु सेना के लिए 83 हल्के लड़ाकू विमान की खरीद सहित 82,000 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद सौदों को सोमवार मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर की अध्यक्षता में यहां हुई रक्षा खरीद परिषद (डी.ए.सी.) की बैठक में जापान से 12 एम्फिबियस विमान की खरीद के सौदे पर भी चर्चा हुई। हालांकि इसके बारे कोई निर्णय नहीं लिया गया। रक्षा सूत्रों के अनुसार बैठक में जापान से यू.एस.-2 विमान खरीदने के मुद्दे पर चर्चा हुई। हालांकि इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। सरकार ने रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए भ्रष्ट कम्पनियों को ब्लैकलिस्ट करने की नीति को मंजूरी दे दी। हालांकि इसमें कम्पनियों पर हड़बड़ी में बिना सोचे-समझे पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। नई नीति के प्रावधानों को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है और इस नीति का ब्यौरा कुछ दिन में रक्षा मंत्रालय की वैबसाइट पर डाला जाएगा।




रक्षा सूत्रों के अनुसार नई नीति में भ्रष्ट कम्पनियों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है और इसकी जगह प्रतिबंध इस तरह से लगाने की बात कही गई है जिससे देश की रक्षा जरूरतों पर असर न पड़े। अब तक भ्रष्ट कम्पनियों को पूरी तरह प्रतिबंधित करने से सौदा पूरी तरह अटक जाता था और सेनाओं को नए रक्षा उत्पाद की आपूर्ति भी रुक जाती थी। वहीं देश का पहला स्वदेशी लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस वायुसेना के बेड़े में शामिल हो चुका है। वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरुप राहा ने जब इसी साल 17 मई को इस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी और उसके बाद एक जुलाई 2016 को तेजस वायुसेना में शामिल हो गया।

ये हैं तेजस की खुबियां

-टी सुवर्णराजू ने बताया कि अगर खूबियों की बात करें तो ये 50 हजार फीट तक उड़ सकता है।

-दुश्मन पर हमला करने के लिए इसमें हवा से हवा में मार करने वाली डर्बी मिसाइल लगी है तो जमीन पर निशाने लगाने के लिए आधुनिक लेजर गाइडेड बम लगे हुए हैं।

-अगर ताकत की बात करें तो पुराने मिग 21 से कही ज्यादा आगे है और मिराज 2000 से इसकी तुलना कर सकते हैं।

-ये ही नहीं चीन और पाकिस्तान के साक्षा उपक्रम से बने जेएफ-17 से कहीं ज्यादा बेहतर है।

तेजस का फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम जबरदस्त है।

-तेजस 50 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है।

-1350 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेजस एक उड़ान में 2,300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है, जबकि जेएफ-17 2,037 किलोमीटर की दूरी।

-तेजस जहां 3000 किलो विस्फोटक और बम लेकर उड़ सकता है, वहीं जेएफ-17 2,300 किलो लेकर ही जा सकता है।

-तेजस हवा में ही तेल भरवा सकता है पर जेएफ-17 ऐसा नहीं कर सकता। सबसे अहम बात यह है कि तेजस 460 मीटर चलने के बाद ही हवा में उड़ सकता है, जबकि चीनी विमान को ऐसा करने के लिए 600 मीटर की दूरी तय करनी होती है।




दुश्मन के छक्के छुड़ाएगा

तेजस में लगे लेजर गाइडेड बम दुश्मन के ठिकाने पर सटीक निशाना लगा सकते हैं. दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान सियाचिन से लेकर देश की किसी भी सरहद पर तेजस अपनी तेजी से दुश्मन के छक्के छुड़ा सकता है। इसके अलावा आसमान में तेजस हर तरह की कलाबाजी दिखा रहा है. तेजस को सीसीएम यानि क्लोज कॉम्बेट मिसाइल और बीबीएम बियॉन्ड विसुअल रेंज मिसाइल भी लैस किया गया है। विमान का ढांचा भी भारत में बने कार्बन फाइबर से बना है जो कि धातु की तुलना में कहीं ज्‍यादा हल्‍का और मजबूत होता है। हमनें तेजस पर 600 से ज्यादा बार उड़ान भरने वाले पाइलट ग्रुप कैप्टन आर आर त्यागी ने बताया कि विमान में लगे सामान्‍य सिस्‍टम जिसमें ईंधन प्रबंधन से लेकर स्‍टीयरिंग तक सब भारत में ही निर्मित हैं। एक महत्‍वपूर्ण सेंसर तरंग रडार, जो कि दुश्‍मन के विमान या जमीन से हवा में दागी गई मिसाइल के तेजस के पास आने की सूचना देता है, भारत में ही बना है।

सोमवार, 7 नवंबर 2016

जोधपुर हेमाराम चौधरी से मिलने उनके घर पहुंचे सचिन पायलट

जोधपुर हेमाराम चौधरी से मिलने उनके घर पहुंचे सचिन पायलट


राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट सोमवार दोपहर जोधपुर पहुंचे। पायलट का पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पार्टी के कार्यकर्ता पायलट से व्यक्तिगत रूप से मिलने को आतुर दिखे।सचिन पायलट कांग्रेस के कद्दावर हेमाराम चौधरी से मिलने उनके घर भी पहुंचे ,पायलट की चौधरी से मुलाकात राजनितिक गलियारों में महत्वपूर्ण मणि जा रही हैं

पायलट के जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने की खबर जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली, वे एक्जिट गेट के बाहर आकर खड़े हो गए। उनके आते ही सभी 'सचिन पायलट जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे। पायलट ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। हालांकि इस दौरान अति उत्साह में कार्यकर्ताओं ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे भी लगाए। गौरतलब है कि पायलट यहां पर पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंंद्र चौधरी के पिता की मृत्यु पर शोक जताने के लिए आए हैं। चौधरी से मिल कर वे शाम को वायुयान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

भाजपा नेता पहुंचे चौधरी के घर शोक व्यक्त करने

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्य्क्ष राजेंद्र चौधरी के पितृ शोक में शनिवार को हुई बैठक में राजस्थान सरकार के मंत्री अर्जुन लाल गर्ग, जोधपुर सासंद गजेन्द्रसिंह शेखावत, विधायक जोगाराम पटेल, बाबूसिंह राठौड़, पब्बाराम विश्नोई, कैलाश भंसाली, पूर्व मंत्री जोगेन्द्र गर्ग व नारनाड़ी सरपंच हीरालाल पटेल सहित कई लोगों ने चौधरी के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। चौधरी के हरिद्वार होने के कारण सभी भाजपा नेताओं ने परिजन से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया।

चूरू.चूरू में गैंगरेप पीडि़ता नाबालिग ने जन्मा बेटा, दूसरे ही दिन बहुत बुरा हुआ इस नवजात बेटे के साथ



चूरू.चूरू में गैंगरेप पीडि़ता नाबालिग ने जन्मा बेटा, दूसरे ही दिन बहुत बुरा हुआ इस नवजात बेटे के साथ
चूरू में गैंगरेप पीडि़ता नाबालिग ने जन्मा बेटा, दूसरे ही दिन बहुत बुरा हुआ इस नवजात बेटे के साथ

जिले की रतनगढ़ तहसील निवासी सामूहिक दुष्कर्म पीडि़त नाबालिग ने मातृ एवं शिशु अस्पताल चूरू में नवजात को जन्म दिया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात्रि पीडि़ता को अस्पताल में भर्ती करवाया।




जहां शनिवार को उसके बेटा हुआ, लेकिन दूसरे ही दिन सोमवार सुबह दुष्कर्म पीडि़ता अपने बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप घर चली गई।

बाल कल्याण समिति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी सुबह अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने नाबालिग से काउंसलिंग भी की। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष संतोष मासूम व सदस्य संतोष परिहार ने बताया कि नवजात पर पहला अधिकार उसकी मां का है।




अगर फिर भी पालन पोषण में असमर्थता जता रही है तो नवजात को तीन-चार दिन अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड में स्वास्थ्य जांच के लिए रखा जाएगा। इसके बाद नवजात के पुनर्वास के लिए उसे बाल शिशु गृह भेजा जाएगा।




गौरीसर निवासी पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि फरवरी माह में नाबालिग के साथ गांव के ही बलबीर नायक व एक अन्य नाबालिग ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। घटना के बाद नाबालिग पीडि़ता मानसिक रूप से घबरा गई। रिपोर्ट के बाद दो जनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।

मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ा जा चुका है। एक आरोपित नाबालिग होने के कारण बाल सम्प्रेषण गृह में है और दूसरा आरोपित न्यायिक अभिरक्षा में है। वहीं परिजनों का कहना है कि आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।

जालोर ग्रामीण क्षेत्रों में केबल टीवी डिजीटाईजेशन के लिए आवश्यक निर्देश



जालोर ग्रामीण क्षेत्रों में केबल टीवी डिजीटाईजेशन के लिए आवश्यक निर्देश

जालोर 7 नवम्बर - अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि केबल टीवी डिजीटाईजेशन प्रोजेक्ट के चतुर्थ चरण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 31 दिसम्बर, 2016 के पूर्व किया जाना सुनिश्चित करवायें।

अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पी.एस.नागा ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार केबल टीवी डिजीेटाईजेशन प्रोजेक्ट के चतुर्थ चरण के तहत जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 31 दिसम्बर, 2016 के पूर्व केबल टीवी डिजीटाईजेशन करना आवश्यक है जिसके लिए उन्हें उपखण्ड क्षेत्रा के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है।

उन्होनें निर्देशित किया कि प्रत्येक माह में अपने ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मल्टी सिस्टम आॅपरेटर्स एवं केबल आॅपरेटर्स की बैठक आयोजित कर उन्हें इस कार्य के लिए पाबन्द करें साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगे कि मल्टी सिस्टम आॅपरेटर्स द्वारा कोई भी अनाधिकृत चेनल प्रसारित न करें वही ग्रामीण क्षेत्रों की शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर या वेब साइड नम्बर निर्माण करने एवं उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी उन्हें निर्देशित करें साथ ही टोल फ्री नम्बर की सूचना जिला कार्यालय एवं राजस्व विभाग को भी भिजवायें। उन्होनें कहा कि मल्टी सिस्टम आॅपरेटर्स को डिजिटल इंडिया एमआईबी पर साॅफ्टवेयर एमआईएस में सेट अप बाॅक्स सीडिंग डाटा अपडेट करना होगा वही लोकल चेनल पर केबल टीवी डिजीटाईजेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आवश्यक विज्ञापन भी प्रसारित करें।

-----000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को

जालोर 7 नवम्बर - जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 10 नवम्बर गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 10 नवम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी सम्पन्न होगी ।

----000----

मुख्यमंत्राी सहायता कोष 2.50 लाख की राशि स्वीकृत

जालोर 7 नवम्बर - जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन ने सांचैर, आहोर व सायला तहसील क्षेत्रा के 5 व्यक्तियों की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने बताया कि सांचैर तहसील क्षेत्रा के जीनगर काॅलोनी सांचैर के नरेश कुमार पुत्रा लीलाराम जीनगर व वार्ड नं. 25 मेहता हाॅस्पीटल के पीछे सांचैर की श्रीमती जेवा पत्नी बाबुलाल मेघवाल, आहोर तहसील क्षेत्रा के सराणा ग्राम निवासी सोरम भारती पुत्रा नरसा भारती स्वामी, रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के सुरजवाडा निवासी जैसाराम पुत्रा भीमाराम मेघवाल तथा सायला के उकाराम पुत्रा छोगाराम सुथार की विभिन्न तिथियों पर हुई सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा मुख्यमंत्राी सहायता कोष से मृत्तकों के परिजनों को 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

दवे/071116