मंगलवार, 8 नवंबर 2016

बाड़मेर, ग्लोबल एग्रीटेक मीट का वैब कॉस्टिंग के माध्यम से होगा सीधा प्रसारण



बाड़मेर, ग्लोबल एग्रीटेक मीट का वैब कॉस्टिंग के माध्यम से होगा सीधा प्रसारण

-जिला मुख्यालय पर पंडाल मंे देखा जा सकेगा सीधा प्रसारण

बाड़मेर, 08 नवम्बर। जयपुर में 9 से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट -2016 (ग्राम) कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए वैब कॉस्टिंग एवं टी.वी. टेलीकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्लोबल एग्रीटेक मीट कार्यक्रम के प्रसारण को अधिकाधिक लोगांे, जन प्रतिनिधि, कृषक एवं कृषि विशेषज्ञ एवं छात्र देख सके। इसके लिए कार्यक्रम का प्रसारण वैब कॉस्टिंग, दूरदर्शन राजस्थान एवं अन्य टीवी चैनलांे के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान देश विदेश की कृषि से संबंधित उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन के साथ कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन से संबंधित विषयों पर गोष्ठियॉ आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि समस्त ब्लाक स्तरीय व पंचायत स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों, कृषि विज्ञान केन्द्रांे, कृषि विद्यालयांे मंे कृषि महाविद्यालयों में प्रोजेक्टर एवं बड़ी टी.वी. स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। इस संबंध मंे कृषि एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से लगाई गई वीडियो वॉल के सामने पंडाल लगाकर सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह कृषि विज्ञान केन्द्रों, कृषक सेवा केन्द्रों पर भी सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि समस्त स्थानों पर कार्यक्रम प्रसारण को डिश टाटा स्काई अथवा केबल नेटवर्क इत्यादि से जोड़कर बड़े से बड़े टी.वी. स्क्रीन पर्दे पर दिखाने की व्यवस्था तथा इंटरनेट के माध्यम से हो रही वैब कॉस्टिंग को भी कंप्यूटर एवं बड़ी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे 9 नवंबर को प्रातः 10.30 से एक बजे के सत्र का सीधा प्रसारण अधिकाधिक लोग देख सके, यह सुनिश्चित करने के निदेश दिए है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई कल

बाड़मेर, 08 नवंबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन नवंबर माह के द्वितीय गुरूवार 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर की नवंबर माह मंे आयोजित

होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 08 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की नवंबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। रात्रि चौपालांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 09 नवंबर को गरडिया कलस्टर की ग्राम पंचायत चाडार मदरूप, सुराली एवं गरडिया के लिए सुराली ग्राम पंचायत, 17 नवंबर को बीजराड़ कलस्टर की देदूसर, शौभाला जेतमाल, रमजान की गफन,भोजारिया के लिए रमजान की गफन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। बिश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर को गडरारोड़ कलस्टर की गडरारोड़, जैसिंदर गांव, जैसिंदर स्टेशन, रोहिड़ाला एवं सुंदरा के लिए सुंदरा ग्राम पंचायत, 29 नवंबर को ईटादा कलस्टर की धनाउ,आलमसर,दीनगढ़, श्रीरामवाला, मीठे का तला के लिए आलमसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

हस्तशिल्पियों, दस्तकारों, बुनकरों का ऑनलाइन पंजीकरण

बाड़मेर, 08 नवंबर। आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार पुराने तथा नये हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों का ई-मित्र के माध्यम से राजस्थान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों का ई-मित्र के माध्यम से राजस्थान पोर्टल ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर 30 नवम्बर 2016 तक ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के लिए हस्तशिल्पी, दस्तकार व बुनकर अपने भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड, बैंक पासबुक एवं पुराने आर्टिजन पहचान पत्रा आदि दस्तावेजों के साथ ई-मित्र पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।

विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 17 को

बाड़मेर, 08 नवंबर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की माह अक्टूबर, 2016 तक की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 17 नवम्बर को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बैठक के दौरान बी.ए.डी.पी., महात्मा गांधी नरेगा, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, गुरू गोलवलकर योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को वांछित सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

Attachments area

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें