मंगलवार, 8 नवंबर 2016

जैसलमेर ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) 2016 में जिला प्रमुख जैसलमेर होगी षामिलः-

जैसलमेर ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) 2016 में जिला प्रमुख जैसलमेर होगी षामिलः-

 प्रभुलाल सैनी मंत्री कृशि, पशुपालन, मत्स्य, गोपालन, एवं कृशि विपणन विभाग जैसलमेर के अद्र्वषासकीय पत्र के संदर्भ में राजस्थान राज्य में हो रहे प्रथम बार कृशि, बागवानी, कृशि मषीनरी, पशुपालन एवं कृशि प्रसंस्करण तकनीकों पर एक विषाल कार्यक्रम ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) 2016 में षामिल होने के लिए जैसलमेर की जिला प्रमख श्रीमती अंजना तनेराव मेघवाल आज जयपुर रवाना हुई।
इस कार्यक्रम में कृशि एवं संबधी क्षेत्रो के स्थानीय राश्ट्रीय, अन्तर्राश्ट्रिय निवेषक/उधमी, वैक्षानिक एवं कृशक भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 9 नवम्बर 2016 के दौरान जयपुर एग्जीबिषन एण्ड कनवेन्षन सेन्टर (जेईसीसी) सीतापुर, जयपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन 9 नवम्बर 2016 को प्रातः 10.00 बजे किया जायेगा। ग्राम का मुख्य उद्देष्य कृशि एवं संबद्व क्षेत्र के किसानों के तकनीकी हस्तान्रण, कृशि एवं संबद्व क्षेत्र के नवाचारो का प्रदर्षन, कृशि आधारित अनुसंधान को प्रोत्साहन, कृशि एवं संबद्व क्षेत्र में किसानो, निवेषकों एवं षोधकर्ताओं के लिए साझा मंच, राज्य में राश्ट्रीय/अन्तर्राश्ट्रिय निवेष को आमंत्रित कर व्यवसाय/रोजगार के अवसरों में वृद्वि के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें