दिसंबर माह के लिए 10205 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन
बाड़मेर, 08 नवंबर। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत अंत्योदय परिवारांे सहित दिसंबर माह के लिए 10205 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है।
जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तैयार सूची मंे अंकित परिवारांे को गेहूं उपलब्ध कराने के लिए जिले मंे कार्यरत थोक विक्रेताआंे को माह दिसंबर के लिए 8865 मैट्रिक टन नगर परिषदवार एवं पंचायत समितिवार उप आवंटन किया गया है। उन्हांेने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्राप्त सदस्यांे बीपीएल स्टेट, बीपीएल को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम गेहंू 2 रूपए किलोग्राम तथा अन्तोदय अन्न योजना मंे चयनित परिवारांे को प्रति राशनकार्ड 35 किलोग्राम 2 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं वितरण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि उचित मूल्य दुकान पूरे माह मंे प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान साप्ताहिक अवकाश मंगलवार को रहेगा। लेकिन उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान साप्ताहिक अवकाश नहीं रहेगा।
खुले मंे शौच जाने की परिपाटी अभिशापः चौधरी
-बाड़मेर विकास अधिकारी ने ग्रामीणांे से किया घर-घर शौचालय बनाने का आहवान
बाड़मेर, 08 नवंबर। खुले मंे जाने की परिपाटी अभिशाप है। इसको रोकने के साथ घर-घर शौचालय निर्माण एवं इसका उपयोग सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीणांे को आगे आना होगा। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने मंगलवार को कवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित स्वच्छ भारत मिशन संबंधित कार्यक्रम के दौरान कही।
विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से 12 हजार रूपए दिए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि महिलाएं अपने घरांे के साथ आसपास के इलाके को साफ रखने का जिम्मा ले तो स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकता है। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे से स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने एवं आमजन को अपने-अपने घरों के आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम सेवक उम्मेदाराम, भूरटिया ग्राम पंचायत की ग्रामसेवक दिपिका चौधरी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
3 Attachments
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें