सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

प्रभारी मंत्री गोयल गुरूवार को करेंगे विकास योजनाओं की समीक्षा

प्रभारी मंत्री गोयल गुरूवार को करेंगे  विकास योजनाओं की समीक्षा
 
 
बाडमेर, 10 अक्टूबर। प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल तथा प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर गुरूवार 13 अक्टूबर को जिले में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि 13 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल तथा प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
-0-

मोहर्रम 12 को बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा कायम रखने की अपील

मोहर्रम 12 को
बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की  परम्परा कायम रखने की अपील
 
बाड़मेर, 10 अक्टूबर। जिले में 12 अक्टूबर को मोहर्रम पर्व शांति पूर्वक मनाये जाने के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में मोहर्रम तथा दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा कायम रही है तथा यहां सभी त्यौहार एवं पर्व सभी वर्गो के लोग आपस में मिलजुल कर मनाते आए है जो कि अपने आप में गौरव पूर्व है। उन्होने यह परम्परा आगे भी कायम रखने तथा इस दौरान जिले में सौहार्द पूर्व वातावरण बनाये रखने की अपील की।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मोहर्रम के दौरान ताजियों के जुलूस के गुजरने वाले मार्गो पर साफ सफाई करने, दुकानों के आगे लगे तिरपालों को हटाने, निर्माणाधीन मकानों की सामग्री और मलवा आदि हटाने तथा रास्तें मे पेडों की टहनियों, बिजली, टेलीफोन तथा केबल के तारों को दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने ताजिया निकलने के रास्ते में आवारा पशुओं को रोकने, बिजली के तारों से करन्ट आने की आशंका के मद्देनजर तकनीकी कर्मचारी ताजियें के साथ रखने तथा ताजिये के जूलुस के दौरान पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने ताजिये के जूलुस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात करने को कहा।
इसी प्रकार जिला कलक्टर शर्मा ने दीपावली के पूर्व पर बाडमेर, बालोतरा शहर व जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, आतिशबाजी विक्रय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने तथा दीपावली पर्व पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होने दीपावली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाईयों आदि की सघन चैकिंग करने तथा बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने संबंधित अधिकारियों के साथ ताजिये के जूलुस के सम्पूर्ण मार्ग का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर एच.आर. मेहरा, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी. उज्जवल, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार विश्नोई, सदर मुस्लिम इन्तजामिया कमेटी मंजूर अहमद, कौमी एकता कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद, सामाजिक कार्यकर्ता नजीर मोहम्मद, अम्बालाल जोशी, बसन्त खत्री, निशार मोहम्मद, मीर मोहम्मद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा समाजसेवी उपस्थित थे।
 

रविवार, 9 अक्टूबर 2016

बाड़मेर प्रभावित इलाको में फोगिंग के जरिये काबू पाने का प्रयास

बाड़मेर प्रभावित इलाको में फोगिंग के जरिये काबू पाने का प्रयास 

बाड़मेर नगर परिषद बाड़मेर द्वारा ग्रुप फॉर पीपुल्स के सहयोग से विशेष शहरी स्वच्छता अभियान के तहत बाड़मेर शहर की  डेंगू से प्रभावित कच्ची बस्तियों और क्षेत्रो में फोगिंग कराई जाकर मलेरिया पे काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हैं ,आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया की बरसात के बाद शहर और कच्ची बस्तियों में मच्छरों का प्रभाव बढ़ने से मलेरिया और डेंगू के केस से प्रभावित इलाको में नगर परिसद  द्वारा प्रभावित इलाको में विशेष तोर से फोगिंग कराई जा रही हैं उन्होंने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स के सहयोग से लक्ष्मि नगर ,इंदिरा कॉलोनी ,मोती नगर ,सर्किट हाउस ,गेंहू रोड ,गाँधी नगर इलाको में फोगिंग का कार्य किया जा चूका हैं ,बाकि इलाको में भी फोगिंग कराई ,बताया की  घरो की खिडकिया दरवाजे बन्द रखे ,बच्चो को घर से बाहर न निकाले ,उन्होंने बताया पानी के भराव क्षेत्रो पर विशेष तोर से फोगिंग की जा रही हैं

शनिवार, 8 अक्टूबर 2016

शौक के लिए इस महिला ने रखे थे 3-3 प्रेमी, पति के भाइयों-जीजा से थे संबंध


शौक के लिए इस महिला ने रखे थे 3-3 प्रेमी, पति के भाइयों-जीजा से थे संबंध

 शौक के लिए इस महिला ने रखे थे 3-3 प्रेमी, पति के भाइयों-जीजा से थे संबंध

झांसी.दो प्रेमियों के साथ मिलकर अपने तीसरे प्रेमी की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। महिला के साथ आरोपी उसके दोनों प्रेमी को भी पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है। जिस प्रेमी की महिला ने हत्‍या कराई, वह उसके पति का ममेरा भाई था।आगे पढ़िए क्‍या है पूरा मामला...

-एसएसपी अब्दुल हमीद ने बताया कि महिला के पति के तीन लोगों से प्रेम संबंध थे।
-उसके पति के ममेरा, चचेरा भाई और ममेरे भाई के जीजा से प्रेम संबंध थे।
-उसने इतने प्रेम संबंध रुपयों और अपने शौक पूरे करने के लिए बना रखे थे।
-महिला को आरोपी दोनों प्रेमियों के साथ अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।
ऐसे हुआ तीनों से प्रेम संबंध
-महिला सपना (काल्‍पनिक नाम) झांसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र के रनगुवा में अपने पति ब्रजेन्द्र शर्मा के साथ रहती थी।
-पति ब्रजेन्द्र के ममेरे भाई दीपक का उसके घर आना-जाना था। इसी दौरान उसका दीपक से प्रेम संबंध हो गया।
-दीपक कुछ समय बाद अपना घर 15 लाख रुपए में बेच कर महिला के घर ही रहने लगा।
-दीपक उसके पति का ममेरा भाई था, इसलिए किसी को शक भी नहीं हुआ।
-हालांकि, इससे पहले बड़ागांव के ही रहने वाले पति के चचेरे भाई अखिलेश शर्मा से उसके प्रेम संबंध थे।
-इसके साथ ही दीपक के जीजा अनिल पटेरिया भी दीपक से मिलने के लिए महिला के घर आया करता था।
-इसी बीच उसका प्रेम संबंध दीपक के जीजा से भी हो गए।
-दीपक के घर पर ही रहने के कारण अनिल और अखिलेश महिला से ठीक से नहीं मिल पा रहे थे। इस कारण दोनों का उससे विवाद हो गया।
...फिर बना दीपक को मारने का प्‍लान
-25 अगस्त 2016 को अखिलेश और अनिल ने प्रेमिका सपना के साथ दीपक को मारने का प्लान बनाया।
-इससे पहले सपना को पैसों की ज़रूरत थी, इसलिए उसने दीपक के दो और प्‍लॉट बिकवाने की योजना बनाई और वह तैयार भी हो गया।
-इसके बाद उसने दीपक को प्‍लॉट के कागज़ के साथ बड़ागांव में ही बुलाया।
-यहां सपना के साथ उसके दोनों प्रेमी अखिलेश और अनिल भी थे। दोनों को देख दीपक नाराज हुआ और उसका तीनों से विवाद हो गया।
-इसके बाद महिला ने अपने दो अन्य प्रेमियों के साथ दीपक को एक कार से हाइवे पर ले गए।
-जहां दोनों प्रेमियों ने सपना के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
-इसके बाद उसके सिर पर हथौड़ा मार दिया और शव हाइवे पर ही छोड़ कर फरार हो गए।
जब घटना की जानकारी दीपक के चचेरे भाई को हुई
-इस घटना की जानकारी किसी तरह दीपक के चचेरे भाई संजय को हो गई।
-संजय ने कहा कि उसे दीपक की हत्या के बारे में पता चल गया है।
-दीपक की मौत का राज छिपाने के लिए अनिल और अखिलेश ने सपना के साथ मिलकर संजय की भी चाकू से हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक फरार हो गए।
-हालांकि, घटना की जांच-पड़ताल कर पुलिस एक के बाद एक अपराधी तक पहुंच गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
-दूसरी ओर, महिला के प्रेम संबंधों के चक्कर में अपराध की कहानी सुन सभी दंग रह गए।

छठीं बार हुई प्रेग्नेंट तो पति ने प्राइवेट पार्ट पर डाला था एसिड, पढ़ें दर्दनाक दास्तां

 छठीं बार हुई प्रेग्नेंट तो पति ने प्राइवेट पार्ट पर डाला था एसिड, पढ़ें दर्दनाक दास्तां
 छठीं बार हुई प्रेग्नेंट तो पति ने प्राइवेट पार्ट पर डाला था एसिड, पढ़ें दर्दनाक दास्तां

लखनऊ.पति द्वारा एसिड अटैक का शिकार हुई एक लड़की आज आत्‍मनिर्भर बन चुकी है। राजधानी की एसिड अटैक सरवाइवर्स के लिए काम करने वाली एक संस्था में रेशमा काम करती हैं। उन्‍होंने लगातार 5 बेटियों को जन्‍म दिया, और जब छठी बार वो प्रेग्‍नेंट हुईं तो पति ने भ्रूण लिंग की जांच कराने के लिए कहा। मना करने पर बौखलाए पति नसीम ने उसके प्राइवेट पार्ट पर एसिड डाल दिया।


बेटी होने पर खुश नहीं था कोई
- कानपुर की रहने वाली रेशमा की शादी 1998 में लखनऊ के एक ट्रेवल एजेंट नसीम से हुई थी।
- घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद रेशमा के पिता मोहम्मद यासीन ने बेटी को दहेज में सब कुछ दिया, लेकिन ससुराल पहुंंचते ही रेशमा के ऊपर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा।
- जब पहली बार रेशमा गर्भवती हुई और उसने बेटी को जन्‍म दिया। पति, सास और नंंद को कोई खुशी नहीं हुई। उन लोगों ने बच्‍ची को गोद तक में नहीं उठाया।
पति बोला- भ्रूण लिंग की जांच कराओ

- इस तरह रेशमा 5 बार प्रेग्‍नेंट हुई और हर बार उसने लड़की को जन्‍म दिया।
- छठी बार रेशमा जब प्रेग्‍नेंट हुई, तो 23 जुलाई 2013 को पति ने उसे भ्रूण लिंग की जांच करने को कहा। उसके मना करने पर नसीम ने पहले तो उसे बुरी तरह मारा-पीटा।
- इसके बावजूद भी जब वह न‍हीं मानी तो, उसके प्राइवेट पार्ट पर एसिड डाल दिया।
- ऐसा करने के बाद पति उसे तड़पता छोड़कर वहां से चला गया और सास, नन्‍द भी उसकी चीख सुनकर नहीं आए।
- 3 घंटे फर्श पर तड़पते रहने के बाद बेटी के साथ वह खुद हॉस्पिटल गई। कई दिनों तक इलाज चलने के बाद उसने अपने परिवार वालों को ये घटना सुनाई।
छठी बार पैदा हो गया बेटा
- हादसे के बाद रेशमा के मां-बाप उसे घर ले गए और नसीम के ऊपर एफआईआर दर्ज करा दी।
- उन लोगों ने बेटी की कहानी समाज के सामने रखी।
- कोर्ट में मुकदमा चला और पति को 17 साल की जेल हो गई। इस दौरान रेशमा शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से कमजोर हो चुकी थी।
- हादसे के 7 महीने बाद 1 फरवरी 2014 को रेशमा ने मायके में ही बेटे को जन्‍म दिया। जिसे न तो उसका पति देख सका न ही उसके ससुराल वाले।
रेशमा अब हो चुकी हैं आत्मनिर्भर
- अब वे आत्मनिर्भर हो चुकी हैं और अपने बेटे की परवरिश खुद कर रही हैं।
- वह चाहती हैं कि उनकी पांचों बेटियां भी उनके साथ ही रहें, जोकि अभी भी उसके ससुराल में ही हैं।
- संस्‍था की मदद से वो हाथ की कढ़ाई के काम करती हैं। इसके साथ ही वो समय-समय पर ट्रेनिंग भी लेती रहती हैं।
रेशमा ने बहुत की शादी बचाने की कोशिश
- रेशमा कहती है कि उन्‍होंने शादी बचाने की बहुत कोशिश की। इसीलिए पति, नन्‍द और सास के हर जुल्म को बर्दाश्त करती रहीं।
- शादी के 15 साल बाद आखिर को सब खत्म हो ही गया, लेकिन मैं आज जो कुछ भी हूंं उससे बहुत खुश हूंं।

पति-बच्चों को रूम में कर दिया था बंद, पड़ोसियों ने आकर सुनाई ये बुरी खबर

पति-बच्चों को रूम में कर दिया था बंद, पड़ोसियों ने आकर सुनाई ये बुरी खबर
 
पति-बच्चों को रूम में कर दिया था बंद, पड़ोसियों ने आकर सुनाई ये बुरी खबर

रायपुर।राजधानी के गुढ़ियारी में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फांसी लगाने से पहले उसने अपने पति और बच्चों को कमरे में बंद कर ताला लगा दिया था। बताया जा रहा है कि पति से किसी बात पर विवाद होने पर पत्नी ने गुस्से में यह कदम उठाया है। ये है पूरा मामला...


- मृतका का नाम डिकेश्वरी साहू (25) था। परिवार में पति गजानंद साहू के अलावा दो छोटे बच्चे भी हैं।
- शुक्रवार सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया।
- कुछ देर बाद डिकेश्वरी घर से निकली और बगल के अंडरकंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में फांसी लगा ली।
- मुहल्ले के लोगों ने कुछ देर शव लटका देखा तो उसके घर गए। वहां महिला का पति और दो बच्चे बंद थे।
- घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।
कहीं बीमारी तो वजह नहीं?
- बताया जा रहा है कि डिकेश्वरी को सिकलसेल की बीमारी थी, जिससे वह परेशान रहती थी।
- पति से विवाद की वजह का पता नहीं चला है, लेकिन सुसाइड के पीछे बीमारी को बड़ा कारण बताया जा रहा है।

महिला सरपंच को भगा ले गया था गांव का लड़का, लौटकर बताई ये कहानी

महिला सरपंच को भगा ले गया था गांव का लड़का, लौटकर बताई ये कहानी
 



यमुनानगर।यमुनानगर के आहलुवाला गांव में बुधवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई महिला सरपंच शुक्रवार को मिल गई। महिला के पति ने गांव के एक युवक पर भगा ले जाने के आरोप लगाए थे लेकिन महिला ने कोर्ट में दिए बयान में कहा कि वह अपने आप गई थी।
- गौरतलब है कि महिला सरपंच गुरदीप कौर जनवरी 2016 में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच बनी थी। वह 8वीं पास है। 2016 में हुए पंचायत चुनाव में हरियाणा में पहली बार सरपंच की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई थी।
- बुधवार को गायब होने के बाद महिला सरपंच के पति ने गांव के एक युवक पर मामला दर्ज करवा दिया था।
- इस मामले में जगाधरी सदर थाना प्रभारी राजिंद्र का कहना है कि महिला के पति ने धारा 366 के तहत मामला दर्ज करवाया था। अब महिला ने कोर्ट में बयान दिया है कि वह अपने आप बाहर गई थी।

अपनी मंगेतर से करता रहा यौन शोषण, दहेज देने से किया इंकार तो ठुकरा दिया रिश्ता



जोधपुरअपनी मंगेतर से करता रहा यौन शोषण, दहेज देने से किया इंकार तो ठुकरा दिया रिश्ता

सगाई के बाद मंगेतर का यौन शोषण करने और शादी का दबाव डालने पर दहेज की मांग पूरी न करने के बाद युवक व घर वालों ने शादी से ही इनकार कर दिया। पीडि़त युवती ने शास्त्रीनगर थाना पुलिस की शरण लेकर युवक और उसके पिता व चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

अपनी मंगेतर से करता रहा यौन शोषण, दहेज देने से किया इंकार तो ठुकरा दिया रिश्ता

पुलिस के अनुसार भगत की कोठी क्षेत्र निवासी युवती ने नागौर के लाडनूं तहसील में निम्बी जोधा जाखड़ों का बास मुख्य बाजार निवासी राकेश पुत्र हुकमाराम जाखड़ के खिलाफ यौन शोषण तथा उसके पिता हुकमाराम व रामप्रसाद के खिलाफ प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि मार्च 2015 में उसकी सगाई राकेश से हुई थी। उस समय घर वालों ने दहेज नहीं देने की स्पष्ट घोषणा की थी। गत वर्ष सितम्बर में राकेश जोधपुर ससुराल आया, जहां अकेली मिली मंगेतर से उसने दुष्कर्म किया।




इसके बाद वह जब भी गांव से जोधपुर आता मंगेतर का यौन शोषण करता। गत मार्च में वह युवती को सीकर ले गया, जहां एक होटल में भी गलत काम किया। कुछ समय पहले ही युवती के परिजन ने शादी के लिए आग्रह किया तो युवक व उसके पिता तथा अन्य ने दहेज की मांग की। उन्होंने पन्द्रह लाख रुपए, पन्द्रह तोला सोना और होण्डा सिटी कार देने का दबाव बनाया। दहेज की मांग पूरी न होने पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया। उप निरीक्षक नेहा राजपुरोहित को जांच सौंपी गई है।

अजमेर। एसपी को नहीं खबर- जेल में बंद constable, दो महीने से उठा रहा Salary


अजमेर। एसपी को नहीं खबर- जेल में बंद constable, दो महीने से उठा रहा Salary
जिला विशेष शाखा का काम पुलिस अधीक्षक को सूचनाएं देना है लेकिन एसपी भी शाखा के एक सिपाही के जेल भेजे जाने से बेखबर है। दो माह से ड्यूटी से नदारद सिपाही की जिला पुलिस ने खैरखबर तक नहीं ली।

एसपी को नहीं खबर- जेल में बंद constable, दो महीने से उठा रहा Salaryहालात यह है कि सिपाही को अनुपस्थित मानते हुए उसे दो माह के वेतन का भुगतान भी कर दिया गया है जबकि सिपाही जयपुर की जेल में सजा काट रहा है।जिला पुलिस की विशेष शाखा में तैनात सिपाही रघुवीर सिंह को दो माह पहले दूदू की अदालत ने तीस साल पुराने मामले में सजा सुनाई है।

सिपाही रघुवीरसिंह फिलहाल जेल में है लेकिन जिला पुलिस विशेष शाखा व एसपी नितिनदीप ब्लग्गन इससे बेखबर हैं। उसको कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज रखा है। खास बात यह है कि 15 जुलाई से अनुपस्थित चल रहे सिपाही रघुवीर सिंह की किसी ने सुध तक नहीं ली है। जानकारों के मुताबिक जिला विशेष शाखा में तैनात अधिकारी और जवान को प्रकरण की जानकारी है लेकिन किसी ने भी इसे आलाधिकारी को सूचित करना मुनासिब नहीं समझा।

...ड्यूटी से नहीं लौटा

सिपाही रघुवीर सिंह की 15 जुलाई को राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए पटेल स्टेडियम की सुरक्षा और निगरानी में लगाया गया था लेकिन वह तब से अनुपस्थित चल रहा है।

यह है मामला

जयपुर ग्रामीण के फुलेरा थाने में 1985 में एक मुल्जिम की गिरफ्तारी की गई। मुल्जिम ने पुलिस अभिरक्षा में कुएं में कूदकर जान दे दी। मामले में तूल पकड़ा लेकिन पुलिस जांच में प्रकरण में एफआर लगा दी गई लेकिन मृतक के परिजन ने अदालत में अपील कर दी। प्रकरण में दो माह पहले एडीजे दूदू ने फैसला सुनाते हुए फुलेरा थाने में तैनात एएसआई, सिपाही रघुवीर सिंह व उसके साथी को सजा सुना दी। एएसआई की मृत्यु हो चुकी है। जबकि रघुवीर और उसके पूर्व साथी को जेल भेज दिया।

डीएसबी शाखा का सिपाही दो माह से अनुपस्थिति चल रहा है। जेल जाने के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं है। ऐसा है तो जांच करवाई जाएगी।

नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस अधीक्षक

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जैसलमेर से रवाना मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने दी विदाई़

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जैसलमेर से रवाना

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने दी विदाई़



जैसलमेर, 8 अक्टूबर। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे के पश्चात् शनिवार प्रातः जैसलमेर एयरपोर्ट से रवाना हुए। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने उन्हें विदाई दी। इसके बाद श्रीमती राजे ने भी जैसलमेर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान किया। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू भी उनके साथ रवाना हुए।

इस अवसर पर राज्य के गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया, राजस्व एवं उपनिवेशन तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जैसलमेर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतान सिंह राठौड़, नगर परिषद जैसलमेर सभापति श्रीमती कविता खत्री, यूआईटी अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, जुगल किशोर व्यास, महानिदेशक पुलिस श्री मनोज भट्ट, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री दीपक उप्रेती, संभागीय आयुक्त श्री रतन लाहौटी, पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर श्री हवासिंह घुमारिया, महानिरीक्षक सीसुब डाॅ. बी. आर. मेघवाल, जिला कलक्टर श्री मातादीन शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव, एयर कमांडर डी. वेदांजना सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

--000----

केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने आज बाड़मेर में मुनाबाओ बीओपी का दौरा किया



केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने आज बाड़मेर में मुनाबाओ बीओपी का दौरा किया



केन्‍द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने राजस्‍थान में भारत-पाकिस्‍तान सीमा (आईपीबी) के अपने दौरे के दूसरे दिन आज बाड़मेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुनाबाओ बोर्डर आउट पोस्‍ट (बीओपी) का दौरा किया।

केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने बीएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कभी भी किसी पर आक्रमण नहीं करता और हमारा इरादा दूसरों की जमीन पर कब्‍जा करने का नहीं है। हमारी विरासत ‘वसुधैव कुटुम्‍बकम’ में है, जिसका अर्थ होता है ‘पूरा विश्‍व एक परिवार है’। श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम पहले गोली नहीं चलाते, लेकिन अगर हम पर हमला किया जाए, तो इसके जवाब में ट्रिगर दबाने के बाद हम गोलियों की संख्‍या नहीं गिनते।

केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने बेहद प्रतिकूल तापमान एवं जटिल रेगिस्‍तानी क्षेत्र के बावजूद बीएसएफ जवानों के हौसलों की सराहना करते हुए कहा कि उन्‍हें भरोसा दिया कि सरकार सीमा के बुनियादी ढांचे और उनकी सेवा की स्थितियों को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करेगी। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ स्‍थानों पर ध्‍वस्‍त सीमा बाड़ों को तत्‍काल दुरूस्‍त किया जाएगा और समय-समय पर उनकी निगरानी एवं मरम्‍मत की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि बेहतर सीमा पहरेदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए फ्लड लाइटिंग एवं सीमा बाड़ों के साथ-साथ एक समानांतर सड़क का भी निर्माण किया जाएगा। इस पर विचार करते हुए कि कुछ बीओपी के पास समुचित टेलीफोन कनेक्टिविटी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि सीमा के करीब अधिक मोबाइल टॉवरों की मंजूरी के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जाएगा एवं इस बीच बीओपी में अधिक सैटेलाइट फोन भी उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय बुलेटप्रूफ जैकेटों की कमी की समस्‍या को दूर करेगा और साथ ही हल्‍के बुलेटप्रूफ जैकेटों को प्राप्‍त करने पर विचार करेगा। उन्‍होंने कुछ बीओपी में पीने के पानी की सुविधा की कमी पर भी चिंता जताई और कहा कि सभी बीओपी को नलों से पीने के पानी की आपूर्ति उपलब्‍ध कराने की व्‍यवर्हायता पर एक सर्वे कराया जाएगा।

केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने शिविर सुरक्षा पर बोलते हुए कहा कि सुरक्षा दीवारों एवं बटालियन मुख्‍यालयों तथा बीओपी के क्षेत्र में रिंग बांधों के निर्माण के बीएसएफ के प्रस्‍ताव की जांच की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि मैं आपका नमन करता हूं और देश की सेवा करने के आपके जज्‍बे का सम्‍मान करता हूं। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी भारतीयो के दिलों में बीएसएफ का एक विशेष स्‍थान है।

उर्स से पहले कायड विश्रामस्थली पर सुधरेगी व्यवस्थाएं

उर्स से पहले कायड विश्रामस्थली पर सुधरेगी व्यवस्थाएं
जिला कलक्टर ने प्रशासन की टीम के साथ किया विश्रामस्थली का दौरा

 



नमाज के लिए बनेगा नया प्लेटफार्म, पेयजल और सफाई की होगी माकूल व्यवस्था,
अजमेर 8 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज प्रशासन के अधिकारियों के साथ कायड़ विश्राम स्थली का दौराकर मिनी उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सफाई एवं पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स से पहले विश्राम स्थली पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएगी। विश्राम स्थली पर नमाज के लिए नया प्लेटफार्म बनेगा जिस पर शेड भी तैयार कराया जाएगा। यहां पानी, बिजली, छाया और सफाई की व्यवस्थाएं भी समय रहते पूरी कर ली जाएगी।
जिला कलक्टर ने आज दोपहर दरगाह कमेटी, अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जलदाय विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विश्राम स्थली का दौरा किया। उन्होंने दरगाह कमेटी एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए कि आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले ख्वाजा साहब के सालाना उर्स से पूर्व विभिन्न व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। विश्राम स्थली पर जायरीन के नमाज पढ़ने के लिए एक अलग प्लेटफार्म तैयार करवाया जाएगा। दरगाह कमेटी और एडीए मिलकर नये प्लेटफार्म पर शेड लगाने का खर्च वहन करेंगे।
उन्होंने विश्राम स्थली पर सफाई के लिए दरगाह कमेटी, एडीए और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसे में समन्वयक स्थापित कर कार्य करें। विश्राम स्थली पर पूरे देश के जायरीन आते है। उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
जिला कलक्टर ने पेयजल संबंधी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने जायरीन को पीने के पानी के लिए लगायी गई टंकी में से खुद पानी लेकर पिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिनी उर्स और सालाना उर्स में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। यहां पानी की टंकियों की नियमित अतराल से सफाई हो। जायरीन की संख्या को देखते हुए यहां पानी की अतिरिक्त टंकियां लगायी जाए। टैंकर से भी जलापूर्ति की जाए।
उन्होंने कहा कि अगले साल उर्स गर्मी के मौसम में रहेगा । ऐसे में विश्राम स्थली पर छाया की पर्याप्त व्यवस्था हों। पिछले उर्स की तरह पर्याप्त टेंट आदि लगाए जाएं। जायरीन की सुरक्षा और यातायात पर नियत्रांण के लिए पुलिस की भी पर्याप्त व्यवस्था भी रखी जाएगी।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती विनिता श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविन्द सेंगवा, नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, दरगाह कमेटी सहायक नाजिम डाॅ. मोहम्मद आदिल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


जिला कलक्टर ने लिया पुष्कर मेला क्षेत्रा का जायजा
अम्बेडकर उद्यान से मेला मैदान रहेगा नो वेंडिंग जोन

अजमेर 8 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला क्षेत्रा की व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने शनिवार को पुष्कर का दौरा किया तथा मेला मैदान, मेला क्षेत्रा तथा पुष्कर सरोवर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुष्कर नगर पालिका का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए । मेला क्षेत्रा में खुली सीवरेज लाइन के स्थान पर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पाइप लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पुष्कर मेले के दौरान तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को माकूल व्यवस्थाओं के साथ सुविधाजनक वातावरण मिलेगा। इसके लिए अम्बेडकर उद्यान से मेला मैदान तक के क्षेत्रा को नो वेंडिंग जोन के रूप रखा जाएगा। तीर्थ यात्रियों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए ठेलों तथा दुकानों के साथ साथ समस्त प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियां प्रतिबन्धित रहेगी। इस क्षेत्रा में दुकान अथवा ठेला लगाकर आवागमन बाधित करने वालों के साथ प्रारम्भिक तौर पर समझाईश की जाएगी। इसके उपरान्त भी नही मानने पर सामान को जप्त किया जाएगा। क्षेत्रा को नो वेंडिंग जोन सुनिश्चित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में एक दल का गठन किया गया। इस दल में पुलिस, प्रशासन, नगर पालिका तथा तहसील के अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस दल द्वारा नियमित रूप से इस मार्ग की पेट्रोलिंग की जाएगी तथा संबंधित को तुरन्त हटाकर अन्य स्थान पर भेजा जाएगा। इसमें सहयोग नही करने वाले व्यक्तियों का सामान जप्त कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
रैम्प पर होगी प्रतियोगिताएं
पुष्कर पशु मेले के दौरान सम्पन्न होने वाली विभिन्न व्यक्तिगत तथा प्रदर्शन से जुड़ी हुई प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए विशेष रैम्प बनाया जाएगा। यह रेम्प जमीन ने लगभग ढाई फुट ऊंचाई पर होने के कारण दर्शक प्रतियोगिताओं का भरपूर आनन्द ले सकेंगे। इसी प्रकार प्रतियोगिताओं को ऊचांई से देखने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक एलिवेटेड प्लेटफाॅर्म बनाया जाएगा। इसमें खडे होकर प्रतियोगिताओं को नजदीक से देखा जा सकेंगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकेगे स्क्रीन पर
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पूरे मेला मैदान में दिखवाने के लिए स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी। मेला मैदान में विभिन्न स्थानों पर चार बड़ी स्क्रीन लगायी जाएगी। मुख्य मंच पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्क्रीन पर लाइव दिखाया जाएगा। इससे दर्शक कार्यक्रम को नजदीक से देखने का आनन्द ले पाएगे। यह स्क्रीन सूर्य के प्रकाश मंे भी साफ दिखाने वाली होगी। दिन को स्क्रीनों पर प्रमोशनल फिल्में प्रदर्शित की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रवेश निशुल्क रहेगा।




मेला मैदान में बनेगा कैफेटेरिया
श्री गोयल ने कहा कि मेला मैदान में दर्शकों एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए कैफेटेरिया बनाया जाएगा। यहां से पेयजल, चाय, काॅफी तथा अन्य खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करवायी जाएगी।
पर्यटक निर्धारित राशि प्रदान कर सामग्री खरीद सकेंगे।
पुष्कर सरोवर में बीसलपुर का पानी डालने के लिए मिली अनुमति
श्री गोयल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुष्कर के साथ जुड़ी भावनाओं को देखते हुए बीसलपुर परियोजना का पानी पुष्कर सरोवर में डालने के लिए अनुमति प्रदान की गई है। इससे पेयजल सप्लाई में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नही किया जाएगा। वर्तमान में स्थापित पेयजल परिवहन तंत्रा से पुष्कर सरोवर तक लगभग 500 मीटर की पाइप लाईन डलवायी जाएगी। यह कार्य प्राथमिकता के साथ आरम्भ करके अक्टूबर माह मंे ही सरोवर के कुण्डो में पानी डाला जाएगा। उन्होंने पुष्कर सरोवर का अवलोकन करने के पश्चात निर्देश दिए कि समस्त घाटों पर से अतिक्रमण हटाया जाए। विभिन्न स्थानो ंपर बने लेडिज चैजिंग रूम को खाली करवाकर साफ करके उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाए। सरोवर के जल की सफाई के लिए पूर्व में स्थापित एरिएशन प्लान्ट को पुनः आरम्भ करवाने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
पुष्कर बनेगा बेसहारा जानवर मुक्त
उन्होंने कहा कि पुष्कर को बेसहारा जानवरों से मुक्त करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा। शहर में घूमते सूअरों से निजात दिलाने के लिए लोक हित में उनके बाड़ों को नष्ट किया जाएगा तथा सूअरों को पकड़कर अन्यत्रा छोड़ा जाएगा। इसी प्रकार अन्य जानवरों को भी माकूल व्यवस्थाओं के साथ स्थानान्तरित किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भोलाराम, उपखण्ड अधिकारी श्री मनमोहन व्यास, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डाॅ. चन्द्रपाल सिंह, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री संजय जौहरी, नगरपालिका आयुक्त सीता वर्मा सहित मेले से जुड़ी व्यवस्थाओं से संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रविवार को अजमेर में
अजमेर 8 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत रविवार 9 अक्टूबर को दोपहर साढ़े 12 बजे ऋषि उद्यान अजमेर पहुंचेंगे। वहां से दोपहर डेढ़ बजे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। सर्किट हाउस से राज्यपाल अपरान्ह 2.45 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रभारी मंत्राी 13 अक्टूबर को लेगे केकड़ी में बैठक
अजमेर 8 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा अजमेर जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाणा 13 अक्टूबर को केकड़ी में बैठक लेंगे। श्री भडाणा के द्वारा पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम में संशोधन करते हुए 13 अक्टूबर को अजमेर तथा 15 अक्टूबर को केकड़ी में रखी गई बैठकों के स्थान पर एक ही बैठक 13 अक्टूबर को केकड़ी में आयोजित होगी। बैठक में जिले के विकास कार्यो की समीक्षा के साथ ही 14 अक्टूबर से आयोजित होने वाले पंचायत शिविरों की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।

बाड़मेर.सरहद पर राजनाथ, चप्पे-चप्पे पर जवानों का साथ

बाड़मेर.सरहद पर राजनाथ, चप्पे-चप्पे पर जवानों का साथ



सरहद पर सीमा सुरक्षा बल मुस्तैद है। जवान मुस्तैदी के साथ सरहद की हिफ जत में जुटे है। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को बाड़मेर में मुनाबाव सीमा चौकी पर जवानों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से यह बात कही।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह किसान अपनी जान लगाकर अपने खेत की हिफाजत करता है उसी तरह सीमा सुरक्षा बल के जवान भी देश की हिफाजत में जुटे है। एक दिवसीय दौरे पर मुनाबाव पहुंचे गृह मंत्री राजनाथसिंह ने सैनिक सम्मेलन के दौरान जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था संतोषप्रद है।

उन्होंने जवानों की समस्याएं जानने के साथ केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को गार्ड आफ आनर दिया गया। केन्द्रीय गृह मंत्री सिंह ने मुनाबाव दौरे के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी भी ली। इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुनाबाव में कॉन्फ्रेंस हाल के समीप पौधारोपण किया। केन्द्रीय गृह मंत्री सिंह जवानों के साथ बड़े खाने में शामिल हुए।

मुनाबाव में उन्होंने सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जवानों की हौसला अफ जाई की। इस दौरान केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू, राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया, सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के.शर्मा, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक अजय कुमार तोमर, महानिरीक्षक पुलिस हवासिंह घुमरिया, उप महानिरीक्षक एम.पी.एस.भाटी, बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, बायतू विधायक कैलाश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथसिंह के पश्चिमी सरहद स्थित हैलीपेड पर पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

ये क्या कह गए गृहमंत्री... बोले 'आनंदपाल के भागने से यदि राजस्थान में शांति होती है तो अच्छा है'



जोधपुरये क्या कह गए गृहमंत्री... बोले 'आनंदपाल के भागने से यदि राजस्थान में शांति होती है तो अच्छा है'

प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि कुख्यात अपराधी आनंदपाल के भागने से अगर प्रदेश में शांति व्यवस्था बरकरार रहे तो यह प्रदेश वासियों के लिए अच्छा है। वैसे पुलिस अपना काम कर रही है और आनंदपाल को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इसमें जल्दी सफलता मिल जाएगी। उन्होंने कहा है कि आनंदपाल भले अभी तक नहीं पकड़ा गया हो लेकिन आनंदपाल के अन्य साथियों को पकड़ लिया गया है।

ये क्या कह गए गृहमंत्री... बोले 'आनंदपाल के भागने से यदि राजस्थान में शांति होती है तो अच्छा है'


एक सवाल के जवाब में कटारिया ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी जो भी संगठन के खिलाफ जाकर गतिविधियां करते हैं उसके बारे में निर्णय करना राष्ट्रीय संगठन का काम है। वे इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते। केंद्र सरकार की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के विवाद मामले में कटारिया का कहना है कि यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे मामलों में भी राजनीति की जा रही है जबकि इंदिरा गांधी के समय भी इस तरीके का काम हुआ था। उस समय अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा को दुर्गा बताया था। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विवादित बयान देना सेना के मनोबल को घटाना है। सीमा पर खड़े सैनिक अच्छा काम करते हैं। उनकी पीठ थपथपाई जानी चाहिए। ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए।




एक और सवाल के जवाब में कटारिया ने कहा कि केबिनेट स्तर की बैठक जोधपुर में होनी थी लेकिन किसी कारण वश उदयपुर में करना पड़ा और जब भी संभव होगा राज्य सरकार निर्णय करेगी कि अगली बैठक कहां करनी है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ जैसलमेर में हुई बैठक के बारे में कटारिया ने कहा कि राजस्थान की पाकिस्तान से लगती 1041 किलोमीटर लंबे बॉर्डर एरिया में सिर्फ 41 किलोमीटर में डबल फेंसिंग नहीं है। 2018 तक पूरे बॉर्डर एरिया को सील बंद कर दिया जाएगा। गृहमंत्री ने माना कि पुलिस व अन्य एजेंसियों में मैन पॉवर की कमी के कारण सीमा पर घुसपैठ बढ़ी है। इसका समाधान किया जाएगा और इस संबंध में केंद्र सरकार से बातचीत भी जारी है।

बाड़मेर गृह मंत्री राजनाथ पहुंचे मुनाबाव,जवानो की कर रहे होसला अफ़ज़ाई।


बाड़मेर गृह मंत्री राजनाथ पहुंचे मुनाबाव,जवानो की कर रहे होसला अफ़ज़ाई।

पश्चिमी सरहद से देश के गृह मंत्री भारत पाक के मध्य तनाव के बीच पश्चिमी सीमा मुनाबाव पहुंचे।।

गृहमंत्री राजनाथसिंह शनिवार को सुबह 11.10 बजे जैसलमेर से मुनाबाव बोर्डर पहुंचे। उनके साथ गृहराज्यमंत्री किरण रिजूज भी है। राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उनकी अगुवानी की।

गृहमंत्री राजनाथसिंह ने यहां जवानों की हौंसला अफजाही करने के साथ ही मुनाबाव सीमा चौकी पर जवानों व अधिकरियों से उनके हालचाल जान रहे है। उन्होंने पश्चिमी सीमा सहित पूरे देश में सुरक्षा इंतजाम को मजबूत बताते हुए कहा कि भारत विश्व के मजबूत राष्ट्रों में से है।
जवान किसी तरह की फिक्र नहीं करें देश उनके साथ है। भारतीय सेना का मनोबल मजबूत हुआ है और हम हर मामले में सक्षमता के साथ खड़े है। उन्होंने जवानों से बात भी की और अधिकरियों से पश्चिमी सीमा की जानकारी ली। BNT@##