शनिवार, 8 अक्तूबर 2016

ये क्या कह गए गृहमंत्री... बोले 'आनंदपाल के भागने से यदि राजस्थान में शांति होती है तो अच्छा है'



जोधपुरये क्या कह गए गृहमंत्री... बोले 'आनंदपाल के भागने से यदि राजस्थान में शांति होती है तो अच्छा है'

प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि कुख्यात अपराधी आनंदपाल के भागने से अगर प्रदेश में शांति व्यवस्था बरकरार रहे तो यह प्रदेश वासियों के लिए अच्छा है। वैसे पुलिस अपना काम कर रही है और आनंदपाल को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इसमें जल्दी सफलता मिल जाएगी। उन्होंने कहा है कि आनंदपाल भले अभी तक नहीं पकड़ा गया हो लेकिन आनंदपाल के अन्य साथियों को पकड़ लिया गया है।

ये क्या कह गए गृहमंत्री... बोले 'आनंदपाल के भागने से यदि राजस्थान में शांति होती है तो अच्छा है'


एक सवाल के जवाब में कटारिया ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी जो भी संगठन के खिलाफ जाकर गतिविधियां करते हैं उसके बारे में निर्णय करना राष्ट्रीय संगठन का काम है। वे इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते। केंद्र सरकार की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के विवाद मामले में कटारिया का कहना है कि यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे मामलों में भी राजनीति की जा रही है जबकि इंदिरा गांधी के समय भी इस तरीके का काम हुआ था। उस समय अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा को दुर्गा बताया था। सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विवादित बयान देना सेना के मनोबल को घटाना है। सीमा पर खड़े सैनिक अच्छा काम करते हैं। उनकी पीठ थपथपाई जानी चाहिए। ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए।




एक और सवाल के जवाब में कटारिया ने कहा कि केबिनेट स्तर की बैठक जोधपुर में होनी थी लेकिन किसी कारण वश उदयपुर में करना पड़ा और जब भी संभव होगा राज्य सरकार निर्णय करेगी कि अगली बैठक कहां करनी है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ जैसलमेर में हुई बैठक के बारे में कटारिया ने कहा कि राजस्थान की पाकिस्तान से लगती 1041 किलोमीटर लंबे बॉर्डर एरिया में सिर्फ 41 किलोमीटर में डबल फेंसिंग नहीं है। 2018 तक पूरे बॉर्डर एरिया को सील बंद कर दिया जाएगा। गृहमंत्री ने माना कि पुलिस व अन्य एजेंसियों में मैन पॉवर की कमी के कारण सीमा पर घुसपैठ बढ़ी है। इसका समाधान किया जाएगा और इस संबंध में केंद्र सरकार से बातचीत भी जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें