शनिवार, 8 अक्टूबर 2016

केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने आज बाड़मेर में मुनाबाओ बीओपी का दौरा किया



केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने आज बाड़मेर में मुनाबाओ बीओपी का दौरा किया



केन्‍द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने राजस्‍थान में भारत-पाकिस्‍तान सीमा (आईपीबी) के अपने दौरे के दूसरे दिन आज बाड़मेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुनाबाओ बोर्डर आउट पोस्‍ट (बीओपी) का दौरा किया।

केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने बीएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कभी भी किसी पर आक्रमण नहीं करता और हमारा इरादा दूसरों की जमीन पर कब्‍जा करने का नहीं है। हमारी विरासत ‘वसुधैव कुटुम्‍बकम’ में है, जिसका अर्थ होता है ‘पूरा विश्‍व एक परिवार है’। श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम पहले गोली नहीं चलाते, लेकिन अगर हम पर हमला किया जाए, तो इसके जवाब में ट्रिगर दबाने के बाद हम गोलियों की संख्‍या नहीं गिनते।

केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने बेहद प्रतिकूल तापमान एवं जटिल रेगिस्‍तानी क्षेत्र के बावजूद बीएसएफ जवानों के हौसलों की सराहना करते हुए कहा कि उन्‍हें भरोसा दिया कि सरकार सीमा के बुनियादी ढांचे और उनकी सेवा की स्थितियों को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करेगी। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ स्‍थानों पर ध्‍वस्‍त सीमा बाड़ों को तत्‍काल दुरूस्‍त किया जाएगा और समय-समय पर उनकी निगरानी एवं मरम्‍मत की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि बेहतर सीमा पहरेदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए फ्लड लाइटिंग एवं सीमा बाड़ों के साथ-साथ एक समानांतर सड़क का भी निर्माण किया जाएगा। इस पर विचार करते हुए कि कुछ बीओपी के पास समुचित टेलीफोन कनेक्टिविटी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि सीमा के करीब अधिक मोबाइल टॉवरों की मंजूरी के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जाएगा एवं इस बीच बीओपी में अधिक सैटेलाइट फोन भी उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय बुलेटप्रूफ जैकेटों की कमी की समस्‍या को दूर करेगा और साथ ही हल्‍के बुलेटप्रूफ जैकेटों को प्राप्‍त करने पर विचार करेगा। उन्‍होंने कुछ बीओपी में पीने के पानी की सुविधा की कमी पर भी चिंता जताई और कहा कि सभी बीओपी को नलों से पीने के पानी की आपूर्ति उपलब्‍ध कराने की व्‍यवर्हायता पर एक सर्वे कराया जाएगा।

केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने शिविर सुरक्षा पर बोलते हुए कहा कि सुरक्षा दीवारों एवं बटालियन मुख्‍यालयों तथा बीओपी के क्षेत्र में रिंग बांधों के निर्माण के बीएसएफ के प्रस्‍ताव की जांच की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि मैं आपका नमन करता हूं और देश की सेवा करने के आपके जज्‍बे का सम्‍मान करता हूं। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी भारतीयो के दिलों में बीएसएफ का एक विशेष स्‍थान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें