बाड़मेर*दहेज़ लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला*
*दहेज़ की राशि नहीं लाने पर जान से मारने व् पति की दूसरी शादी कराने की दे रहे धमकी*
बाड़मेर धोरीमन्ना क्षेत्र कोलियाणा में एक विवाहिता को दहेज़ लोभीयो ने पीहर से दहेज़ की रकम नहीं लाने पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया पुलिस सूत्रोनुसार मीठड़ा निवासी बीस वर्षीय विवाहिता ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया की उसकी शादी करीबन दो वर्ष पूर्व जयेश उर्फ़ जबराराम पुत्र पुनमाराम बिश्नोई निवासी कोलियाणा के साथ सामाजिक रीतिरिवाज के साथ हुई शादी के दो तीन माह बाद से ही ससुराल वाले दहेज़ के लिये तंग एवम् परेशान करते हुए मारपीट करने लगे करीबन एक साल पूर्व दहेज़ के रूप में उनसे दो लाख रूपये पीहर से लाने की मांग रखी पिताजी गरीब होने के कारण ये मांग पूरी नहीं कर पाये जिस कारण उसके पति ने उसके ससुर पुनमाराम पुत्र भारमलराम, सास पांचूदेवी, जेठ प्रकाश के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर स्त्रीधन व् गहना छिन कर घर से निकाल दिया जिस पर वह अपने पिता के घर मीठड़ा आकर आपबीती सुनाई जिसपर गांव के मौजिज लोगो ने उसके ससुराल वालो से समझाईश करवाकर वापिस कोलियाणा भेज ताकि उसका घर नहीं बिखरे कुछ समय तक शांत रहने के पश्चात फिर दहेज़ की मांग करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया तब से वह पीहर में पिता के पास रह रही हैं। करीबन डेढ़ माह पूर्व उसकी दादी सासु की मृत्यु होने पर ससुराल गई रिश्तेदारो की समझाईश वह अपना घर बचाने के लिए वहा रहने लगी पर कुछ दिन बाद उसके ससुराल वालो ने खाने में जहर देकर व् जादू टोना द्वारा मारने का असफल प्रयास किया तथा फिर पीहर से दो लाख रूपये लाने की मांग की नहीं लाने पर फिर मारपीट करने लगे इस दौरान उसके मौसी ससुर घेवरचंद गोदारा ने धमकी दी यदि पैसे नहीं लाई तो जयेश की दूसरी शादी करवा दूँगा गत 20 जुलाई को वह घर के अंदर आँगन में सो रही थी रात्रि में दो बजे उसके ससुर पुनमाराम, सास पांचूदेवी, जेठ प्रकाश, जेठानी द्रोपदी, बुधराम पुत्र भारमलराम, घमाराम पुत्र बुधराम, भगवानाराम पुत्र फुसाराम, पुनमाराम पुत्र तेजाराम ने आकर उसे जबरन उठाकर कपडे से मुँह बांध कर अपहरण कर सुनसान जगह पर लेजाकर मारपीट कर कपडे फाड़ कर लज्जा भंग की फिर उसके पीहर में ताऊ के खेत में पटक कर भाग गए पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान कर रही हैं।
*इनका कहना*
दो साल में ससुराल वालो ने दहेज़ के लिए तीन बार मारपीट कर मुझे घर से निकाला हैं दहेज़ नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं
*पीड़िता*
दहेज़ के लिए प्रताड़ित, अपहरण कर मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया हैं जिसका अनुसन्धान जारी हैं
*विकास कुमार सारण, थानाधिकारी, धोरीमन्ना*