रविवार, 24 जुलाई 2016

बाड़मेर समदड़ी में पैसेंजर ट्रेन में पोस्ट बरामद

बाड़मेर समदड़ी में पैसेंजर ट्रेन में पोस्ट बरामद 

बाड़मेर जिले के समदड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में पैसेंजर ट्रेन में लावारिश हालात में रेल वे पुलिस ने करीब दस किलो डोडा पोस्ट बरामद करने में सफलता हासिल की पुलिस सूत्रानुसार जोधपुर से बाड़मेर आ रही पैसेंजर ट्रेन में लावारिस हालत में एक डिब्बे में बोरा होने की सुचना रेल वे पुलिस को मिली ,जिस पर समदड़ी रेल वे स्टेशन पर पुलिस ने कार्यवाही कर डोडा बरामद कर लिया ,बरामद डोडा पोस्ट करीब 9 किलो 800ग्राम पाया गया जिसकी कीमत 25 से 30 हजार रूपये बताई जा रही हैं। 

बाड़मेर मोकलसर में मालगाड़ी से कट कर युवक की मौत

बाड़मेर मोकलसर में मालगाड़ी से कट कर युवक की मौत 


बाड़मेर जिले के सिवाना उप खंड के मोकलसर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के आगे आने से युवक की मौत हो गयी ,युवक का नाम श्रवण सिंह गुलाब सिंह भायल उम्र 25 वर्ष धीरा निवासी बताया जा रहा हैं ,मौके पे ग्रामीणों की भरी भीड़ हो गयी ,पुलिस को सुचना देने पर मोकलसर पुलिस मौके पे पहुंची ,जाँच शुरू की 

पाकिस्तान के पीर की सरहदी राजनीती में फिर दखल ,कांग्रेस प्रदेश सचिव शम्मा बानो को बताया राजस्थान की मुख्यमंत्री

 पाकिस्तान के पीर की सरहदी राजनीती में फिर दखल ,कांग्रेस प्रदेश सचिव शम्मा बानो को बताया राजस्थान की मुख्यमंत्री 
 



बाड़मेर पिछले दिनों सरहदी जिले बाड़मेर में सेड़वा प्रकरण को लेकर पाकिस्तान के जिलानी समुदाय के पीर अली हुसैन का ऑडियो वायरल हुआ ,पुलिस कुछ नही कर पाई ,यह मामला अभी चल ही रहा था ,अली हुसैन ने अपनी वाल पर के दिग्गज अल्पसंख्यक नेता रहे अब्दुल हादी की पुत्र वधु चौहटन की पूर्व प्रधान प्रदेश सचिव सम्मा बानो की फोटो के साथ पोस्ट राजनीती में पाकिस्तान की खुली दखल अंदाजी करने की शुरुआत कर दी ,अभी तक अली हुसैन के आये दर्जनों ऑडियो से प्रभावित जिलानी जमात के मुस्लिम विभिन गुटों चुके हैं ,ऐसे में सम्म बनो पर पोस्ट लिख अली हुसैन में राजस्थान के पश्चिमी सरहद पर अपना वर्चस्व कायम करने के इरादे साफ़ जाता दिए ,अली हुसैन ने लिखा हैं की हमारी बेटी राजस्थान की मुख्यमंत्री बनेगी ,हिंदुस्तानी नेताओ के लिए पाकिस्तानी धर्मगुरु कर रहे हैं कैम्पिनिंग


कई सालो से पश्चिमी राजस्थान के राजनीती में पाकिस्तान के पीर पगारो का सीधा दखल रहता था ,पगारो के समर्थकों को हर चुनाव से पहले पगारो की चिट्ठी का इंतज़ार रहता था ,पगारो की चिट्ठी आने के बाद ही अपने वोट उनके द्वारा बताये उम्मीदवार को वोट दिए जा ते रहे ,पीर पगारो की चिट्ठी चुनावो हमेशा सुर्खिया बटोरती हैं ,सरहदी जिले की राजनीती पर उनकी पकड़ स्थायी बनी हुई हे ,ऐसे में पीर अली मोहम्मद जो जिलानी जमात के पीरअली हुसैन ने भारतीय राजनीति में सीढ़ी दखल अंदाजी कर अब्दुल हादी की पुत्र वधु के लये अभी स पाकिस्तान के धर्म गुरु केम्पियनइंग करनी शुरू की ,


जबकि शम्मा खान ने दूरभाष पर जताई इस मामले में अनभिज्ञता,उन्होंने बताया ये क्या माजरा हे समझ नही आये मुझे इसकी जानकारी नही ,

सीकर:प्रेमी ने विवाहिता प्रेमिका के ससुराल में फांसी लगाई

सीकर:प्रेमी ने विवाहिता प्रेमिका के ससुराल में फांसी लगाई


सीकर:प्रेमी ने विवाहिता प्रेमिका के ससुराल में फांसी लगाई.मौके पर से सुसाइड नोट और डायरी मिली.पुलिस मान रही है प्रेम प्रसंग का मामला.मृतक संजय मीणा डूण्डलोद निवासी.मामला है फुटाला गांव का.श्रीमाधोपुर पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में.

बाड़मेर उप अधीक्षक की समझदारी से दो नाबालिग बच्चियों के विवाह रुके


बाड़मेर उप अधीक्षक की समझदारी से दो नाबालिग बच्चियों के विवाह रुके 

बाड़मेर बायतु(बाड़मेर)
खोखसर गांव में दो नाबालिक बच्चियों के बालविवाह होने की सुचना मिलने पर ,ग्रामीणों ने गिड़ा पुलिस को बाल विवाह होने की शिकायत की,लेकिन गिड़ा पुलिस का टका सा जवाब कि "ठीक हैं देखेंगे",इस प[पर ग्रामीणों ने पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल को इसकी शिकायत की ,उज्जवल ने मामले की गंभीरता को समझ थानाधिकारी को लपका दिया तथा इस सम्बन्ध में कार्यवाह के निर्देश दिए ,उन्होंने एग्रामीणों से   कहा "बच्चियों की जिंदगी नही होने देंगे बर्बाद",परिजनों को करवाएंगे पाबन्द,उज्जवल ने थानाधिकारी को पुरे मामले की पड़ताल कर तत्काल रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए ,

नई दिल्ली।AAP एमएलए अमानतुल्ला महिलाओं से बदसलूकी मामले में अरेस्ट, केजरी बोले 'PM मोदी ने करवाया गिरफ्तार'



नई दिल्ली।AAP एमएलए अमानतुल्ला महिलाओं से बदसलूकी मामले में अरेस्ट, केजरी बोले 'PM मोदी ने करवाया गिरफ्तार'


महिलाओं के साथ बदसलूकी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया है। आप विधायक के खिलाफ तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधायक की गिरफ्तारी पर पीएम मोदी पर आरोप लगाया है।



AAP एमएलए अमानतुल्ला महिलाओं से बदसलूकी मामले में अरेस्ट, केजरी बोले 'PM मोदी ने करवाया गिरफ्तार'



केजरीवाल ने कहा, '' प्रधानमंत्री मोदी जी ने आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है।'' दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने ऊना हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है।







रविवार सुबह किए ट्वीट में केजरीवाल ने ऊना में दलितों की पिटाई और हिंसा के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है। केजरीवाल ने लिखा, दलित हमलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार चुप्पी से साबित होता है कि ये हमले भाजपा शीर्ष नेतृत्व के सक्रिय सहयोग से हो रहे हैं।

ब्यावर अब हर स्टूडेंट के लिए भी आधार कार्ड हुआ जरुरी, बिना आधार नहीं मिलेगा ये फायदा



ब्यावर अब हर स्टूडेंट के लिए भी आधार कार्ड हुआ जरुरी, बिना आधार नहीं मिलेगा ये फायदा

अब हर स्टूडेंट के लिए भी आधार कार्ड हुआ जरुरी, बिना आधार नहीं मिलेगा ये फायदा




विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति अब सीधे बैंकों के माध्यम से प्राप्त होगी। शिक्षा विभाग 1 अगस्त से इस योजना को डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम से जोड़ रहा है। इसके लिए विभाग ने अन्य योजनाओं के तहत सभी विद्यार्थियों से उनके आधार कार्ड मांगे हैं। आधार कार्ड को विद्यार्थियों के बैंक खातों से लिंक कराया जाएगा।




जिन विद्यार्थियों के आधार कार्ड या बैंक खाता नहीं है, उन्हें 31 जुलाई तक आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए हैं। मामला मुख्यालय से जुड़ा होने के चलते इसका दायित्व संस्था प्रधानों को सौंपा गया है। इसकी रिपोर्ट 31 जुलाई तक देने को कहा गया है। जिन विद्यार्थियों के अब 1 अगस्त तक आधार कार्ड नहीं होगा। विभाग की ओर से उन्हें नए सत्र की छात्रवृत्ति जारी नहीं हो सकेगी।




बनी रहेगी पारदर्शिता

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विद्यार्थियों को पूर्व में ऑफलाइन ही छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता था, लेकिन कई बार विद्यार्थियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। इसके चलते विभाग ने इस सत्र सभी विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है।




सभी विद्यार्थियों का रहेगा रिकार्ड

आधार कार्ड बनाने के साथ ही संस्था प्रधानों से उन्हें बैंक से लिंक कराना अनिवार्य होगा। इससे विभाग के पास सभी विद्यार्थियों का रिकार्ड ऑनलाइन रहेगा। इससे किस विद्यार्थी कौनसी योजनाअन्तर्गत लाभान्वित हुआ है या नहीं। वह सब शाला दर्पण व शाला दर्शन पर क्लिक करने से प्राप्त हो जाएगी।




इनका कहना है

प्रमुख शासन सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी संस्था प्रधानों को 31 जुलाई तक विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए हैं। अब छात्रवृत्ति को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा।

सुआलाल सिवासिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जवाजा

हनुमानगढ़ कोर्ट ने भेजा जेल, जेलर बोले नहीं रखेंगे

हनुमानगढ़ कोर्ट ने भेजा जेल, जेलर बोले नहीं रखेंगे
कोर्ट ने भेजा जेल, जेलर बोले नहीं रखेंगे
हनुमानगढ़. पोस्त तस्करी के 50 आरोपितों को विशिष्ट न्यायालय (एनडीपीएस) ने शुक्रवार रात न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागृह भेजने का आदेश दिया लेकिन जेल उप अधीक्षक ने कानून-कायदों का हवाला देते हुए आरोपितों को कारागृह में प्रवेश देने से मना कर दिया। ऐसे में रात-भर सभी आरोपितों को रखने की व्यवस्था पुलिस को करनी पड़ी।

विशिष्ट न्यायाधीश (एनडीपीएस) दिनेश त्यागी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल उप अधीक्षक और जांच अधिकारी को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है। पीलीबंगा पुलिस ने गुरुवार को चंद्रा ट्रेवल्स की बस में सवार 57 जनों को पोस्त तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपितों के कब्जे से लगभग डेढ़ क्विंटल पोस्त बरामद किया गया। वह जोधपुर जिले से पोस्त खरीद कर पंजाब ले जा रहे थे। सभी आरोपित पंजाब के विभिन्न इलाकों के रहने वाले थे। आरोपितों में 10 महिलाएं थीं। जांच अधिकारी और टिब्बी एसएचओ भंवरलाल ने सभी आरोपितों को विशिष्ट न्यायाधीश (एनडीपीएस) दिनेश त्यागी के समक्ष उनके निवास स्थान पर शुक्रवार रात पेश किया। न्यायाधीश ने 10 महिलाओं समेत 50 आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। जबकि शेष सात आरोपितों का पुलिस रिमांड मंजूर किया। रात करीब दस बजे पुलिस 50 आरोपितों को लेकर जिला कारागृह गई। वहां कार्यवाहक उप अधीक्षक राज महेन्द्र ने आरोपितों को जेल में प्रवेश देने से इनकार कर दिया। इसका कारण रात को जेल में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं देने के नियमों का हवाला दिया। ऐसे में पुलिस को सभी आरोपितों के ठहरने और रात के भोजन की व्यवस्था अपने स्तर पर करनी पड़ी।

फर जेल में क्यों नहीं

विशिष्ट न्यायालय (एनडीपीएस) ने जेल में आरोपितों को प्रवेश नहीं देने के मामले को गंभीर माना। इस संबंध में शनिवार को जेल उप अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही प्रकरण के जांच अधिकारी को भी नोटिस जारी किया गया है। न्यायालय का मानना है कि जब रात को आरोपितों को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जा सकता है तो फिर उन्हें जेल में प्रवेश क्यों नहीं दिया जा सकता।

मांगा है जवाब

न्यायालय के आदेश के बावजूद जेल में बंदियों को नहीं रखा गया। इसलिए विशिष्ट न्यायालय (एनडीपीएस) ने नोटिस जारी कर जेल उपा अधीक्षक से इस संबंध में जवाब मांगा है।

-राजेश सिंह शेखावत, विशिष्ट लोक अभियोजक।

नियमों की पालना

सूर्यास्त के बाद जेल में किसी को प्रवेश नहीं देने का नियम है। नियमों की पालना में ही 50 बंदियों को जेल में प्रवेश की अनुमति से इनकार किया गया।

-राजमहेन्द्र बिश्नोई, जेल उप अधीक्षक।

गुड़गांव की इन 5 जगहों पर हो सकती है भूतों से मुलाकात, होती हैं रोंगटे खड़े कर देने वाली घटनाएं

गुड़गांव की इन 5 जगहों पर हो सकती है भूतों से मुलाकात, होती हैं रोंगटे खड़े कर देने वाली घटनाएं
गुड़गांव की इन 5 जगहों पर हो सकती है भूतों से मुलाकात, होती हैं रोंगटे खड़े कर देने वाली घटनाएं

नई दिल्ली। दिल्ली के बाहरी सर्कल पर स्थित गुड़गांव कॉल सेंटर का केंद्र माना जाता है लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह है कि यहां कुछ ऐसी भूतिया जगहें भी हैं जो आपको रोंगटे खड़े कर सकती हैं।


आज हम आपको गुड़गांव के 5 ऐसे डरावने स्थानों के बारे में बताएंगे, जिसे गुड़गांव के लोगों के अनुभवों पर आधारित हैं। इन लोगों की मानें तो इन स्थानों से जुड़े उनके अनुभव बेहद ही खतरनाक हैं।


सेक्टर 9, द्वारिका

हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार पीपल के पेड़ पर अलौकिक शक्तियां वास करती हैं लेकिन गुड़गांव में एक स्थान ऐसा यह भी है जहां के पीपल के पेड़ पर एक दुष्ट आत्मा वास करती है। सेक्टर 9, द्वारका और अंधेरिया मोड़ के पीपल के पेड़ के नीचे सफ़ेद कपड़ों में एक महिला को देखा जाता है।


कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग बाताते हैं कि जब वे गुड़गांव से रात के समय इस रास्ते से घर जा रहे होते हैं तो कोई उन्हें पीछे से धक्का देता है और थप्पड़ मारता है।

अशोक विहार फ्लाईओवर

लोग बताते है कि इस फ्लाईओवर पर 1 से 4 बजे के बीच सफ़ेद कपड़ों में एक महिला भड़कती है। अगर आप यहां से 1 से 4 के बीच गुजरते है तो कृपया यहां और आस-पास रुकने की भूल न करें, भले ही आपको किसी से रास्ता ही क्यों न पूछना हो।

जो लोग उससे रास्ता पूछने के लिए रुके वो उस रात के बाद नहीं मिले। फ्लाईओवर पर इस महिला का इतना आंतक है कि कोई भी रात के समय वहां रुकने कि भूल नहीं करता।

बीपीओ गुड़गांव

गुड़गांव में स्थित इस भूतिया कॉल सेंटर में एक मृत लड़की 'रोज़' का साया मंडराता है। बी.पी.ओ. के कर्मचारी और प्रबंधक ये जानते हैं कि यहां मृत लड़की कि आत्मा भटकती है लेकिन वे इस बात को अपने दिल में ही रखते हैं।


एक कब्रिस्तान के ऊपर बनाया गया था, हर कोई इस सच्चाई से वाकिफ़ है। यहां के कर्मचारियों ने कई अजीबो-गरीब अनुभवों को सहा है। इन्ही सबूतों के आधार पर Saffron गुड़गांव की सबसे भूतिया जगह मानी जाती है।


सेक्टर 7, गुड़गांव

इस अपार्टमेंट में रात के अंधेरे में कुछ अजीब घटनाएं घटती हैं। यहां रह रहे लोगों का दावा है कि कोई वॉशरूम में शावर ले रहा होता है और जब वह दरवाज़ा बंद करना भूल जाता है तो उन्हें वाशरूम का दरवाज़ा बंद करने का निर्देश देता है।


जो लोग इस अपार्टमेंट की सच्चाई जानने के बाद भी यहां से नहीं गए हैं उन्हें आज भी यहां इस तरह कि घटनाओं से रूबरू होना पड़ता है। स्थानीय लोग अपार्टमेंट से जुड़े इतिहास के बारे में बताते हैं कि इस अपार्टमेंट के बाथरूम में एक आदमी को बेरहमी से मारा गया था।

महरौली रोड

गुड़गांव और महरौली के बीच स्थित ये रोड सबसे भूतिया जगहों में से एक है। इस रोड पर रात के समय जो टैक्सी ड्राइवर बी.पी.ओ. के कर्मचारियों को यहां छोड़ते और लेकर जाते हैं उन्होंने कर्मचारियों को बताया है कि सफ़ेद साड़ी में एक महिला उनकी गाड़ी के पीछे दौड़ती है।



उसकी जीभ छाती तक लटकी होती है और आंखे बाहर निकली होती हैं। जिसे देखकर कोई भी इंसान डर जाएगा। कहा जाता है कि ये महिला 4 साल पहले इसी जगह एक रोड एक्सिडेंट में मर गई थी।

जोधपुर पुलिस को देख मेहरानगढ़ दुर्ग की पार्किंग से कूदा हिस्ट्रीशीटर, टूटा पांव



जोधपुर पुलिस को देख मेहरानगढ़ दुर्ग की पार्किंग से कूदा हिस्ट्रीशीटर, टूटा पांव
पुलिस को देख मेहरानगढ़ दुर्ग की पार्किंग से कूदा हिस्ट्रीशीटर, टूटा पांव

पुलिस को देख एक वांछित हिस्ट्रीशीटर शनिवार अपराह्न मेहरानगढ़ दुर्ग की पार्र्किंग के पास से नीचे जा कूदा। जिससे उसका एक पांव टूट गया। पुलिस ने उसे तथा भगाने के प्रयास में शामिल एक अन्य हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया।

सदर थानाधिकारी प्रदीप सिंह के अनुसार लायकान मोहल्ले में किले की घाटी निवासी हिस्ट्रीशीटर लियाकत हुसैन को पकडऩे के लिए गत 26 जून को घर पर दबिश दी गई थी। उसे छुड़ाने के लिए परिजन व अन्य लोगों ने पुलिस पर पथराव किया लेकिन पुलिस लियाकत को पकड़ कर ले गई थी।

इस संबंध में पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट का मामला दर्ज किया था। जिसमें लियाकत का हिस्ट्रीशीटर भाई सुल्तान हुसैन तथा परिचित समीर भी वांछित था। दोनों के अपराह्न में किले के पास होने की सूचना मिली। पुलिस ने वहां दबिश दी तो आरोपी भागने लगे।

समीर उर्फ पिंटिया पुत्र सिराजुद्दीन को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन सुल्तान हुसैन उर्फ बीड़ा पार्र्किंग से नीचे कूद गया। करीब पन्द्रह फुट गहराई होने से उसका एक पांव टूट गया। पुलिस भी पीछे-पीछे नीचे उतरी और सुल्तान उर्फ बीड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं।

जयपुर।आनंदपाल समर्थकों की सरकार को खुलेआम चेतावनी, 'बाल भी बांका हुआ तो राजस्थान में लगा देंगे आग'



जयपुर।आनंदपाल समर्थकों की सरकार को खुलेआम चेतावनी, 'बाल भी बांका हुआ तो राजस्थान में लगा देंगे आग'
आनंदपाल समर्थकों की सरकार को खुलेआम चेतावनी, 'बाल भी बांका हुआ तो राजस्थान में लगा देंगे आग'

राजस्थान पुलिस प्रदेश के सबसे कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि आनंदपाल पूरी तरह से घिर चुका है और कभी भी उसके सरेंडर या फिर एनकाउंटर तक की खबर मिल सकती है। इस काउंटडाउन के बीच आनंदपाल के समर्थकों ने राजस्थान सरकार को खुलेआम चेतावनी दे डाली है। गैंगस्टर के समर्थकों ने बेख़ौफ़ होकर कहा है कि आनंदपाल का बाल भी बांका हुआ तो वे पूरे राजस्थान में आग लगा देंगे। साथ ही ये भी नसीहत दे डाली है कि ऐसा हुआ तो पुलिस-प्रशासन को इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।








दरअसल, ये चेतावनी उस फेसबुक पेज के ज़रिये दी गई है जो आनंदपाल के समर्थकों का सबसे चर्चित बना हुआ है। 'आनंदपाल सिंह यूथ ब्रिगेड' के नाम से बने इस फेसबुक पेज से वैसे तो अब तक 32 हज़ार 586 लोग जुड़े हुए हैं, लेकिन यहां ख़ास बात ये है कि इस पेज के इन 'मैंबर्स' की ओर से शेयर की जा रही एक-एक पोस्ट हज़ारों लोगों तक पहुंच रही है। राजस्थान सरकार और पुलिस-प्रशासन को चेताते हुए इस ताज़ा पोस्ट को भी ज़्यादा वक्त नहीं बीता कि इसको डेढ़ हज़ार से ज़्यादा लाइक्स और 58 से ज़्यादा लोगों ने शेयर कर दिया। पोस्ट के लाइक्स और शेयर किये जाने का ये सिलसिला रफ़्तार से आगे बढ़ता जा रहा है।








ये लिखा है पोस्ट में (हू-ब-हू जैसा पोस्ट पर)

'' दोस्तों अब वक़्त आ गया है, आओ हम सब मिलके भाई आनंदपाल जी का साथ दें। पुलिस प्रशासन आनंदपाल जी का एनकाउंटर करना चाहती है। खुद को राजपूत समाज का रक्षक बताने वाले वो लोग आज कहा चले गए क्यू वो सब चुप बैठे है। जब आनंदपाल जी सरेंडर को तैयार है तो सरकार क्यूं उनकी बात नही सुन रही है क्यूंकि सरकार नहीं चाहती की आनंदपाल जी सरेंडर करे और वो मुख्य धारा से जुड़े। आज अगर ये खुनी खेल चल रहा है तो उसके ज़िम्मेवार आनंदपाल जी नहीं सरकार है। मैं सभी भाइयो से कहना चाहता हूं कि आनंदपाल जी के एनकाउंटर का विरोध किया जाये। जब सरकार आनंदपाल जी को पकड़ना चाहती है और आनंदपाल जी सरेंडर के लिए तैयार भी है तो क्यू सरकार उनकी बात नहीं मन रही है। सरकार को चेतावनी देते हुवे कहना चाहता हूं कि अगर आनंदपाल जी का बाल भी बांका हुवा तो हम राजस्थान में आग लगा देंगे सरकार और पुलिस प्रशासन को इसका नतीजा बहुत बुरा भुगतना पड़ेगा। ''










पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी !

गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के नाम से उनके समर्थकों के कई फेसबुक पेज बेख़ौफ़ अंदाज़ से चलाये जा रहे हैं। इन पेजेज़ में लगभग रोजाना आनंदपाल से जुडी खबरें या समर्थकों को एकजुट करने जैसे पोस्ट डाले जाते हैं। पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे गैंगस्टर को इन पेजों में हीरो बनाया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही एक पोस्ट में हथियारों की तस्वीर डाल कर कोई बड़ा की चेतावनी दी गई थी। अब इस ताज़ा पोस्ट में सरकार को चेताया जा रहा है कि सरकार ने यदि आनंदपाल का एनकाउंटर करवाया तो इसके गम्भीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। समर्थकों से अपील की गई है कि ऐसा हुआ तो सम्पूर्ण राजस्थान में आग लगा दी जायेगी।

शनिवार, 23 जुलाई 2016

जयपुर स्व परसराम मदेरणा की जयंती प्रदेष भर में मनाई

जयपुर स्व परसराम मदेरणा की जयंती प्रदेष भर में मनाई

जयपुर। आज षनिवार 23 जुलाई 2016 को कांग्रेस पार्टी के कददावर किसान नेता पूर्व राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष स्व परसराम मदेरणा जी की जयंती प्रदेष भर में मनाई गई। राजधानी में भी राजस्थान विधानसभा व प्रदेष कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजली कार्यक्रम किया गया, जिसमें स्वं परसराम मदेरणा जी के पुत्र श्री अषोक मदेरणा जी व स्वं मदेरणा जी नाती राघुवेन्द्र मिर्धा ने भी पुष्पांजली कार्यक्रमों में भाग लेकर स्वं मदेरणा जी को पुष्पांजली अर्पित की। 

प्रदेष के सभी जिला कांग्रेस मुख्यालयों पर स्वं मदेरणा जी जयंती पर पुष्पांजली कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रदेष कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी उपाध्यक्ष गोपाल इडवा, मुमताज मसीह, पीसीसी सचिव सुरेष मिश्रा, प्रषांत सहदेव षर्मा, चेतन डुडी, संगीता गर्ग,प्रदेष युवा कांग्रेस मीडिया चैयरमेन सादिक चैहान सहित कई अन्य प्रदेष कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद थे।  

अजमेर राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस की तैयारियाॅ स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास प्रमुख शासन सचिव ने ली समीक्षा बैठक



अजमेर राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस की तैयारियाॅ

स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास प्रमुख शासन सचिव ने ली समीक्षा बैठक

अजमेर, 23 जुलाई। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मंजीतसिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रमों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करें । साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाए।

प्रमुख शासन सचिव शनिवार को कलक्ट्रेट कार्यालय सभागार में आयोजित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में नगर निगम के महापोर श्री धर्मेन्द्र गहलोत भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आगामी स्वाधीनता दिवस पर मुख्यमंत्राी सहित अनेक विशिष्टजन अजमेर में रहेंगे। ऐसे में यहां साफ सफाई एवं शहर सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए आगामी 25 जुलाई से विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाए।

उन्होंने जिला प्रशासन के साथ अजमेर शहर का दौरा किया तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। शहर में विभिन्न स्थानों पर विद्युत खम्बों तथा स्ट्रीट लाईटों के खम्बों पर लगी हुई केबल आॅपरेटर्स तथा मोबाईल आॅपरेटर्स की केबलों को विशेष सफाई अभियान से पूर्व आॅपरेटर्स द्वारा नहीं हटाने पर अभियान के दौरान नगर निगम द्वारा अपने स्तर पर हटाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शहर में आवारा पशुओं को पकड़ने, अनावश्यक होर्डिग्स पोस्टर बेनर हटाने, कचरे के ढेर हटाने, खुले पड़े नालों को ढ़कने, विद्युत पोल से केबल के तार हटवाने, पार्किग स्थलों को चिन्हित करने, विद्युत अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग का कार्य पूर्ण करना तथा सीवरेज कनेक्शन देने के कार्य को प्राथमिकता से समयबद्धता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि प्रमुख मार्गो की दीवारों पर जहां तक हो सकें एक समान पेन्ट करें । उन्होंने कहा कि अजमेर एवं पुष्कर के लिए करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाएं जाने है। जिसमें अमृत योजना में 120 करोड़ रूपए, हृदय योजना में 40.40 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाएं जाएंगे। इसी प्रकार अजमेर को स्मार्ट सिटी के लिए 1900 करोड़ रूपए के प्रस्ताव भी तैयार कर भिजवाएं गए है।

बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोंयल ने बताया कि हृदय योजना में कुल 40.40 करोड़ रूपए अनुमोदित है जिसके अंतर्गत पांच कार्य करवाएं जाएगें। इसमें अजमेर शहर में नया बाजार हैरिटेज वाॅक पर 3.65 करोड़ रूपए, नया बाजार में भूमिगत विद्युत केबल कार्य के लिए 1.25 करोड़ रूपए तथा हैरिटेज स्ट्र्ीट लाईट कार्य पर 59 लाख रूपए स्वीकृत किए हैं। इसी प्रकार जयपुर रोड़ अपग्रेडेशन कार्य पर 3.54 करोड़ रूपए, सुभाष उद्यान के विकास पर 8.63 करोड़ रूपए, आना सागर झील एवं फाय सागर झील के अपग्रेडेशन पर 16.96 करोड़ तथा पुष्कर हैरिटेज वाॅक वे पर 6.16 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविन्द सेंगवा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।




जिले के 220 राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी पढ़ेगे स्मार्ट क्लास से

स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ाएंगे स्मार्ट टीचर

सैन्ट्रल गल्र्स स्कूल और सिलोरा में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में

अजमेर, 23 जुलाई। जिले के 220 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्यापन करवाया जाएगा। इसका पायलट प्रोजेक्ट अजमेर के सैन्ट्रल गल्र्स स्कूल तथा सिलोरा के विद्यालय में आरम्भ किया जाएगा। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग तथा मोईनी फाउंडेशन की बैठक में यह निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों के बच्चों को आधुनिक तरीकों से अध्यापन करवाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। इसके प्रथम चरण में जिले के उन 220 राजकीय विद्यालयों को शामिल किया गया है जहां पूर्व में आईसीटी लैब स्थापित है। इनमें एक कक्षा कक्ष को स्मार्ट क्लास रूम बनाया जाएगा। इन विद्यालयों के शिक्षकों को स्मार्ट क्लास से पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित कर स्मार्ट टीचर बनाया जाएगा। आईसीटी लैब में स्थापित कम्प्यूटर के साथ एक-एक प्रोजेक्टर तथा अध्यापन सामग्री के सोफ्टवेयर उपलब्ध रहेंगे। स्मार्ट क्लास आरम्भ होने के पश्चात विषय अध्यापक के नहीं होने पर भी विशेषज्ञों द्वारा प्रोजेक्टर पर अध्यापन करवाया जा सकेगा। इससे अध्यापकों की कमी वाले विद्यालय में भी अध्यापन बाधित नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि इसके तहत छात्रों को कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर रूचि पूर्ण तरीके से सिखाया जाएगा। विषय के साथ खेलने का आत्मविश्वास विकसीत करने के लिए क्विज एकेडमी पर आधारित प्रश्नों को हल करवाया जाएगा। राजस्थान शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा तैयार किए गए पाठ्यक्रम के आधार पर आॅडियो, विडियो, एनिमेशन तथा प्रयोगों द्वारा सरल हिन्दी भाषा में सुरूचिपूर्ण अध्यापन करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों में स्वअध्ययन की प्रवृति को बढ़ावा मिलेगा। इसमें प्रत्येक विद्यालय एवं विद्यार्थी को अलग-अलग पासवर्ड जारी किए जाएंगे। इससे जिला स्तर पर अध्यापक द्वारा पढ़ाए गए पाठ तथा विद्यार्थी द्वारा किए गए कार्य की माॅनिटरिंग आसन रहेगी।

इस अवसर पर ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान , अजमेर उपखण्ड अधिकारी जय प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार गहलोत, दीपक जौहरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा, उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक प्रो. बी.पी.सारस्वत, मोईनी फाउंडेशन के अरविंद थानवी, मनीष शर्मा एवं भामाशाह उपस्थित थे।

जैसलमेर मोदी के सपने स्वच्छता का मैसेज किताबों में छात्र पढ़ेंगे स्वच्छता सड़क सुरक्षा का संदेश



जैसलमेर मोदी के सपने स्वच्छता का मैसेज किताबों में छात्र पढ़ेंगे स्वच्छता सड़क सुरक्षा का संदेश
पाठयक्रम में बदलाव, इनसाइड पेजों पर सड़क सुरक्षा-स्वच्छता एवं विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारियां
जैसलमेर । सरकारी स्कूलों में इस सत्र में पाठयक्रम में कई बदलाव किए हैं। इसी के साथ शिक्षा विभाग ने हर किताब के दोनों कवर पेजों के अंदर (इनसाइड) पर सड़क सुरक्षा, स्वच्छता एवं विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारियां देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने स्वच्छता का अच्छा मैसेज दिया है। इसके पीछे सरकार शिक्षा विभाग की मंशा है कि छात्र स्वच्छ रहें और दूसरों को भी साफ सुथरा रहने के लिए प्रेरित करें तथा यातायात नियमों की जानकारियां रखें ताकि दुर्घटना में कमी लाई जा सके। इसके साथ ही विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की भी जानकारी रहे ताकि उन्हें इस संबंध में कोई परेशानी नहीं आए।

मिलेगी यातायात नियमों की जानकारी

इस सत्र से सरकार ने प्राइमरी सेटअप से लेकर माध्यमिक सेटअप की सभी किताबों का पाठयक्रम नया जारी किया है। इसमें कई महापुरुषों की जीवनी से लेकर अन्य कई बदलाव किए हैं। इन किताबों के इनसाइड कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने स्वच्छ भारत को प्रमुखता से अंकित किया है। इसके पीछे शिक्षा विभाग एवं सरकार का उद्देश्य है कि पीएम मोदी की इच्छा के अनुसार हर विद्यार्थी की नजर इन संदेशों पर किताब का पेज खोलते ही पड़े और उन्हें पढ़कर दैनिक दिनचर्या में अपनाएं ताकि हर बालक-बालिका तो स्वच्छ रहे। इसके साथ ही परिवार वाले, पड़ोसी आदि को इससे अवगत कराकर उसके लाभ, हानि से अवगत कराएं ताकि आमजन स्वच्छता का महत्व समझकर उसे अपनाए।

बच्चों का बढ़ेगा ज्ञान

नए पाठ्यक्रम के इनसाइड कवर पेज पर स्वच्छता, सड़क सुरक्षा एवं विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की जानकारी अंकित है। इसे पढ़कर बच्चा का ज्ञान ज्ञान बढ़ेगा। इससे उनके जीवन में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। सरकारी किताबों के इनसाइड कवर पेज पर स्वच्छता के साथ साथ सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों की पूरी जानकारियां दी गई हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों को मिलने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की भी जानकारी दी गई है ताकि छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारी मिल सके और इस संबंध में विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं आए।

बाड़मेर 23 जुलाई बेटियों का अपमान नहीं सहेंगे-तारातरा

बाड़मेर 23 जुलाई
बेटियों का अपमान नहीं सहेंगे-तारातरा


उत्तर प्रदेष के पूर्व बी.जे.पी. उपाध्यक्ष दयाषकंर सिंह के विवादित बयान के बाद बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरह दयाषंकर सिंह के परिवार को निषाना बनाया गया उसके विरोद्ध स्वरूप आज बाड़मेर में कलेकट्रेट के आगे युवाओं ने विरोध प्रदर्षन किया व मायावती का पूतला फुंका।

महेन्द्रसिंह तारातरा ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि दयाषंकर सिंह ने जो गलती कि उसकी सजा उन्हे मिले और हम किसी भी तरह उनके बयान की पैरवी नहीं कर रहे है। बल्कि हमारा विरोध इस बात को लेकर है कि इस मामले में जिस तरह उनकी पत्नी स्वाती सिंह उनकी 12 वर्षीय लड़की को लेकर अमर्यादित नारे लगाये गये व उन्हे जान से मारने की धमकियां दी गई। जो कि सरासर गलत है और कोई भी समाज इस प्रकार के अमर्यादित आचरण को बर्दास्त नहीं करता है। और हद तो तब है जब एक औरत होकर भी बसपा सुप्रीमों मायावती भी इस प्रकार के गंदे नारो का समर्थन करती है।

भोमसिंह बलाई ने कहा कि ‘‘दयाषंकर की पत्नी और बेटी पेष करो - पेष करो’’ ऐसे नारे लगवाने वाले बसपा के नेता नसिमुदिन सिद्दीकी व बसपा के कार्यकर्ता और इन नारों का समर्थन करने वाली मायावती को तुरन्त गिरफ्तार किया जाये व दयाषंकर सिंह के परिवार को सुरक्षा मुहेया कराई जाये।

गजेन्द्रसिंह खारा ने कहा कि गाली के बदले गाली को समर्थन देना बसपा को बहुत भारी पड़ गया है। पूरे उत्तर प्रदेष में स्वाती सिंह के समर्थन में प्रदर्षन हो रहे है और स्वाती सिंह अचानक से ही उत्तर प्रदेष की राजनीति का एक बहुत बड़ा चेहरा बन गई है। स्वाती सिंह के सम्मान की लड़ाई केवल उत्तर प्रदेष तक ही सिमित नहीं है बल्कि पूरा देष उनके समर्थन मे आ गया है।

प्रदर्षन के दौरान ‘‘ बेटी के सम्मान में सारा देष मैदान में’’ ‘‘ षर्म करो षर्म करों-मायावती षर्म करो’’ ‘‘ स्वाती सिंह तुम संघर्ष करों-हम तुम्हारे साथ है’’ इस प्रकार के गगन भेदी नारे लगाये गये व टायर और मायावती का पूतला जलाया।

वहीं प्रदर्षन के दौरान हठेसिंह रामदेरिया, रतनसिंह भाटी, नेपालसिंह तिबनीयार, नरेन्द्रसिंह खारा, बांकसिंह महाबार, लोकिन्द्र सिंह गोरड़िया, ष्यामसिंह फोगेरा, तनवीरसिंह फोगेरा, विजयसिंह तारातरा, मनोज दवे, जगदीष राजपुरोहित, दिलीपसिंह कपूरड़ी, विक्रमसिंह तामलोर, नरपतसिंह बावड़ी, रावलसिंह जाजवा, जोगराजसिंह बामणी, सहदेव सिंह खारा, अनिल सोनी, सिकन्दर खान, रतनसिंह उत्तरलाई, जयपालसिंह बुथ, सिकन्द्रसिंह गिराब, भूपतसिंह स्वामी का गांव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।