रविवार, 24 जुलाई 2016

बाड़मेर उप अधीक्षक की समझदारी से दो नाबालिग बच्चियों के विवाह रुके


बाड़मेर उप अधीक्षक की समझदारी से दो नाबालिग बच्चियों के विवाह रुके 

बाड़मेर बायतु(बाड़मेर)
खोखसर गांव में दो नाबालिक बच्चियों के बालविवाह होने की सुचना मिलने पर ,ग्रामीणों ने गिड़ा पुलिस को बाल विवाह होने की शिकायत की,लेकिन गिड़ा पुलिस का टका सा जवाब कि "ठीक हैं देखेंगे",इस प[पर ग्रामीणों ने पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल को इसकी शिकायत की ,उज्जवल ने मामले की गंभीरता को समझ थानाधिकारी को लपका दिया तथा इस सम्बन्ध में कार्यवाह के निर्देश दिए ,उन्होंने एग्रामीणों से   कहा "बच्चियों की जिंदगी नही होने देंगे बर्बाद",परिजनों को करवाएंगे पाबन्द,उज्जवल ने थानाधिकारी को पुरे मामले की पड़ताल कर तत्काल रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें