रविवार, 24 जुलाई 2016

जोधपुर पुलिस को देख मेहरानगढ़ दुर्ग की पार्किंग से कूदा हिस्ट्रीशीटर, टूटा पांव



जोधपुर पुलिस को देख मेहरानगढ़ दुर्ग की पार्किंग से कूदा हिस्ट्रीशीटर, टूटा पांव
पुलिस को देख मेहरानगढ़ दुर्ग की पार्किंग से कूदा हिस्ट्रीशीटर, टूटा पांव

पुलिस को देख एक वांछित हिस्ट्रीशीटर शनिवार अपराह्न मेहरानगढ़ दुर्ग की पार्र्किंग के पास से नीचे जा कूदा। जिससे उसका एक पांव टूट गया। पुलिस ने उसे तथा भगाने के प्रयास में शामिल एक अन्य हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया।

सदर थानाधिकारी प्रदीप सिंह के अनुसार लायकान मोहल्ले में किले की घाटी निवासी हिस्ट्रीशीटर लियाकत हुसैन को पकडऩे के लिए गत 26 जून को घर पर दबिश दी गई थी। उसे छुड़ाने के लिए परिजन व अन्य लोगों ने पुलिस पर पथराव किया लेकिन पुलिस लियाकत को पकड़ कर ले गई थी।

इस संबंध में पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट का मामला दर्ज किया था। जिसमें लियाकत का हिस्ट्रीशीटर भाई सुल्तान हुसैन तथा परिचित समीर भी वांछित था। दोनों के अपराह्न में किले के पास होने की सूचना मिली। पुलिस ने वहां दबिश दी तो आरोपी भागने लगे।

समीर उर्फ पिंटिया पुत्र सिराजुद्दीन को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन सुल्तान हुसैन उर्फ बीड़ा पार्र्किंग से नीचे कूद गया। करीब पन्द्रह फुट गहराई होने से उसका एक पांव टूट गया। पुलिस भी पीछे-पीछे नीचे उतरी और सुल्तान उर्फ बीड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें