शनिवार, 23 जुलाई 2016

बाड़मेर। अज्ञात हमलावरों ने मार-मारकर एक वकील को अधमरा

बाड़मेर। अज्ञात हमलावरों ने मार-मारकर एक वकील को अधमरा



बाड़मेर। शहर के भीड़ भरे राय कॉलोनी चौराहे पर शनिवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने मार-मारकर एक वकील को अधमरा कर दिया। गंभीर घायल वकील को नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। वकील अपने घर से कोर्ट जा रहा था।



प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एडवोकेट सज्जनसिंह भाटी कार में सवार होकर अपने घर से राय कॉलोनी चौराहे तक पहुंचा ही था कि सामने से आए एक वाहन ने एडवोकेट की गाड़ी ने टक्कर मारी। पीछे चल रहे वाहन ने भी यही किया। इन दोनों में से उतरे आठ-दस अज्ञात हमलावरों ने वकील की कार पर लाठियों से हमला बोल दिया। कार को क्षतिग्रस्त कर इन्होंने वकील पर प्रहार शुरू किए। उसे मार-मारकर अधमरा करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।


इसके बाद आस-पास के लोगों ने वकील को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची। यहां पर सज्जनसिंह को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। गौरतलब है कि एडवोकेट सज्जनसिंह भाटी पिछले कई वर्र्षों से आरटीआई के जरिए कई सूचनाएं मांगते रहे हैं। 



उनकी ओर से विभिन्न लोगों के खिलाफ न्यायालय के जरिए कई मामले पुलिस थानों में भिजवाए जाते रहे हैं। कई मामले पुलिसकर्मियों के भी खिलाफ है। सोशल मीडिया पर यह वकील सक्रिय है। इधर इस घटनाक्रम के बाद पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

बाड़मेर द्वेषपूर्ण भावना से शिकायतकर्ता ने वायरल किया ऑडियो ,कार्यवाही नियमानुसार



बाड़मेर द्वेषपूर्ण भावना से शिकायतकर्ता ने वायरल किया ऑडियो ,कार्यवाही नियमानुसार



बाड़मेर शुक्रवार को बाड़मेर नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई का कथित ऑडियो सोसल मिडिया पर वायरल की चर्चा रही ,इस खुलासा हुआ की शिकायतकर्ता ने जानबूझकर द्वेषपूर्ण भावना से यह ऑडियो वायरल किया ,इस सम्बन्ध में आयुक्त ने बताया की संपर्क पोर्टल पर शिकायतकर्ता लेखराज खण्डेलवाल की उसके चचेरे परिवार की पुराणी होटल के आगे बनी सीढियो को अतिक्रमण बताकर जनसंपर्क पोर्टल पर शिकायत की थी जिसकी जाँच पूर्ण हो गयी ,उक्त होटल साथ साल पुराणी हैं उस वक्त की बाड़मेर के अधिकांश आबादी के भवन बिना इजाजत बने हैं ,इस भवन को तोडना संभव नही था ,सीढिया अतिक्रमण में थी जिसे हटाने को लेकर नियमानुसार विपक्षी पार्टी से सम्बंधित दस्तावेज मंगवाने थे और अतिक्रमण में आई सीढ़िया हटकर प्रकरण का निस्तारण करना था ,चूँकि शुक्रवार को जन संपर्क पोर्टल की काफी दशिकयतो का निस्तारण किया गया यह शिकायत निस्तारित करनी थी जिसको लेकर कॉल किया था ,उन्हें बताया की अतिक्रमण में आ रही सीढिया फिलहाल हटा दे बाद में इसे नियमनुयसर नामांतरण और इजाजत लेकर बनवा ले ,चूँकि फोन गलती से विपक्षी पार्टी की जगह शिकायतकर्ता को लग गया ,उसने तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर ऑडियो दिया , प्रक्रणब की रिपोर्ट पोर्टल पर पूर्व में चढ़ाई जा चुकी हैं ,तस्दीक के लिए कॉल किया गया ,स्पष्ट कहा गया की हमारे पास दस्तावेज हैं कार्यवाही उसी अनुरूप होगी ,बाद में शिकायत करता ने यह ऑडियो द्वेषपूर्ण भवन से एवं जांच प्रभावित का दबाव बनाने के लिए वायरल किया , नियमानुसार कार्यवाही की हैं

बीकानेर 55 लाख की अवैध अग्रेंजी शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार



बीकानेर 55 लाख की अवैध अग्रेंजी शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार


नाल थाना पुलिस ने शुक्रवार एक ओर बड़ी कारवाई करते हुए आज सुबह मुखबिर की इतला एक ट्रक पंजाब की तरफ से आ रहा है नाल थाना क्षेत्र में। जिसमें शराब अग्रेंजी भरी हुई है।







जिस पर नाल एसएचओ जगदीश तंवर, सीआई इंचार्ज नरेन्द्र पूनिया, सत्यनारायण गोदारा, भगवानाराम, रामलाल, रामस्वरूप के साथ कावनी फ ांटा बाईपास रोड़ पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की।







शोभासर चोराहे की तरफ से ट्रक को रोककर चेक किया तो ट्रक में 990 कार्टून नैना प्रियमियम व्हिसकी अरूणाचल प्रदेश निर्मित व 238 कार्टून हार्वडस बीयर केन हरियाणा निर्मित भरे हुए मिले। शराब मय वाहन को जब्त कर अभियोग दर्ज किया।







तथा ड्राईवर अरूण शर्मा उर्फ हैप्पी पुत्र राजेन्द्र पाल ब्राह्मण निवासी हनुमानगढ जंक्शन बताया व खलाशी जोशी बाजीगर पुत्र सहीराम निवासी हनुमानगढ जंक्शन को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है।







प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपीगण द्वारा शराब से भरा हुआ ट्रक हरियाणा राज्य के जींद जिला के पास होटल से प्राप्त करना व सांचौर के रास्ते से गुजरात में पहुचाने की बात स्वीकार की। आरोपीगण को कल शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमान्ड पर लिया जायेगा।

बाड़मेर.चोर लाखों की नकदी के साथ सीसीटीवी सिस्टम भी उड़ा ले गए



बाड़मेर.चोर लाखों की नकदी के साथ सीसीटीवी सिस्टम भी उड़ा ले गएचोर लाखों की नकदी के साथ सीसीटीवी सिस्टम भी उड़ा ले गए


शहर के चौहटन रोड़ स्थित एक मार्केट में गुरूवार देर रात चोरों ने दुकानों के ताले तोड़ लाखों रुपए का सामान व नकदी सहित सीसीटीवी सिस्टम उड़ा ले गए। घटना की जानाकरी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआवना कर जानकारी जुटाई।

जानकारी के मुताबिक चौहटन रोड़ स्थित एक बिल्डिंग की छत से चोर नीचे उतरे उन्होने यहां दुकानों के ताले तोड़ कर लाखों की नकदी व अन्य सामान चुराकर भाग गए। यहां एक किराणे की दुकान व एक प्रॉपर्टी डीलर की ऑफिस के ताले तोडे।




वहीं बिल्डिंग की सुरक्षा को लेकर लगाए गए सीसीटीवी सिस्टम को भी तोड़ कर ले गए है। शहर कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई ने मौका मुआवना कर अहम सुराग जुटाए है, पुलिस चोरों की जांच में जुटी हुई है।

डूंगरपुर पुलिस को चोरों की खुली चेतावनी : एडीजी की ससुराल में बोला धावा

डूंगरपुर पुलिस को चोरों की खुली चेतावनी : एडीजी की ससुराल में बोला धावा
डूंगरपुर पुलिस को चोरों की खुली चेतावनी : एडीजी की ससुराल में बोला धावा

डूंगरपुर. शहर में एक बार फिर चोरों ने पुलिस की नाकामी को साबित कर दिया है। इस बार चोरों ने प्रदेश के एडीजी की ससुराल में चोरी कर मानो पुलिस को खुली चेतावनी दे डाली है। लंबे समय से पुलिस की ढिलाई के कारण जिले में चोरी की वारदात बढती जा रही है। पुलिस की ठोस कार्रवाई के अभाव में जिले में कई बड़ी चेारियां हो चुकी है। लेकिन पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकामयाब रही है।

गौरतलब है कि राजकीय देवेंद्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के निकट निवासरत इतिहासविद् महेश पुरोहित के निवास से बदमाश लोहे की संदूक के ताले व नकुचे तोड़ अंदर रखी एक छोटी संदूक से करीब ढाई किलो वजनी चांदी के आभूषण चुरा ले गए। वारदात की इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। महेश पुरोहित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हेमन्त पुरोहित के ससुर हंै।

जानकारी के अनुसार इतिहासविद् महेश पुरोहित विगत अस्वस्थ होने पर जयपुर में उपचार कराने के बाद 20 दिन पूर्व ही घर लौटे थे। शुक्रवार को वह लोकाचार में शरीक होने उदयपुर जा रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी ने दोपहर में अपने कपड़े निकालने लोहे की संदूक पर पड़े सामान को हटाया। वह संदूक खोलने जा रही थी कि ताला गायब व नकुचा टूटा पाया। संदूक के अंदर रखी छोटी संदूक में करीब ढाई किलो वजन के चांदी के आभूषण नदारद थे। छोटी संदूक नहीं मिलने पर उनकी रूलाई फूट पड़ी।




परिजनों से जानकारी मिलने पर पुरोहित भी वापस घर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक माधोसिंह सोढ़ा, कोतवाली थाना प्रभारी हरेन्द्रसिंह, एएसआई महेन्द्रसिंह मय जाब्ता पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। पुलिस ने घर पर काम करने आने वाले लोगों तथा कमरे में आने-जाने वाले लोगों आदि के बारे में भी पूछताछ की। पुलिस ने मकरंद पुरोहित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाड़मेर बड़ी नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश एक चोर गिरफ्तार चुराई गई नकदी बरामद*

बाड़मेर बड़ी नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश एक चोर गिरफ्तार चुराई गई नकदी बरामद* 



 बाड़मेर  आज दिनांक 22-07-2016 को प्रात 7-30 बजे श्री तनसिह पुत्र श्री दीपसिह जाति राजपूत निवासी महाबार पीथल ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसकी चौहटन रोड़ बाडमेर पर स्थित किराणें की दुकान व ऑफिस का कल रात्री मे अज्ञात चोरो ने ताला व ऑफिस का दरवाजा तोड़कर करीब 2,35,000/- रुपये व विभिन्न बैंको के चैक चुरा कर ले गये । वगैरा रिपोर्ट पर अपराधिक अभियोग संख्या 294 दिनांक 22-07-2016 धारा 457,380,427 भादस पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मे दर्ज कर तलाश मुलजिमान की शुरु की गई। श्री गगनदीप सिंघला जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बाडमेर के निर्देशानुसार श्री ओमप्रकाश उज्ज्जवल वृताधिकारी वृत बाडमेर के सुपरविजन मे श्री बुद्धाराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय टीम द्वारा घटनास्थल का सुक्ष्म- बुसुक्ष्म दृष्टि से निरीक्षण किया गया । परिवादी श्री तनसिह से वार्ता की गई तो सामने आया कि परिवादी श्री तनसिह का सगा भाई गणपतसिह पुत्र श्री दीपसिह राजपूत निवासी महाबार पीथल का एक दिन पहले अपने भाई तनसिह से झगड़ा हुआ था । उसी झगड़े को लेकर परिवादी से उसका सगा भाई नाराज था । तनसिह की दुकान का एक अन्य कार्मिक जुगतसिह पुत्र श्री चन्दनसिह जाति राणा राजपुत निवासी महाबार पीथल भी गणपतसिह के साथ रहता है। जब उक्त तथ्यो की गहनता से जांच की जाककर तकनीकि सहयोग लिया जाकर पता किया तो प्रथम दृष्टया उक्त वारदात गणपतिसह व जुगतसिह द्वारा करना पाया गया । मुलजिम जुगतसिह पुत्र चन्दनसिह जाति रावणा राजपूत उम्र 24 साल निवासी महाबार पीथल को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो प्रारम्भिक पूछताछ मे अभियुक्त पुलिस को गुमराह करता रहा जब गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त वारदात गणपतसिह के साथ करना स्वीकार किया । प्रकरण मे मुलजिम जूगतिसह को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से चुराये गये 46000/- रुपये बरामद किये गये। प्रकरण मे शरीक मुलजिम गणपतसिह की गिरफ्तारी शेष है । जिसकी तलाश पतारसी जारी है। गिर0 मुलजिम जुगतसिह से गहन पूछताछ की जा रही है। उक्त टीम ने किया वारदात का पर्दाफाश श्री बुद्धाराम पुलिस निरीक्षक, श्रीमती सजना बिश्नोई एसआई, श्री मगन खां एएसआई, कानिस्टेबल श्री गोपीकिशन व दिनेश

नागौर आनन्दपाल गैंग की फायरिंग में घायल जाबाज थानाधिकारी श्री लादू सिंह को गैलेन्ट्री पदौन्नति।



नागौर आनन्दपाल गैंग की फायरिंग में घायल जाबाज थानाधिकारी श्री लादू सिंह को गैलेन्ट्री पदौन्नति।
महानिदेशक पुलिस राजस्थान ने की घोषणा।

दिनांक 21.07.2016 को श्री लादुसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसवंतगढ जिला नागौर अपने पुलिस जाप्ते के साथ हल्का क्षेत्र में गश्त पर थे। गश्त करते हुये गांव सांवराद थाना जसवंतगढ पहुचे जंहा पर उन्हें आनन्दपाल गैंग के कुछ सदस्यांे का दामोदरसिंह के घर पर किसी बडी वारदात को अन्जाम देने की योजना बनाने हेतु इक्टठे होने की सूचना प्राप्त हूई। उक्त सूचना पर थानाधिकारी श्री लादुसिंह उनि गांव सांवराद दामोदरसिंह के घर के पास पहँुचे जँहा उन्हें दामोदरसिंह के घर से एक अल्टो व एक बोलेरो वाहन बाहर निकलते दिखाई दिये। श्री लादुसिंह उनि ने रात्री करीब 11.50 पीएम पर उक्त बोलेरो गाडी जो एक कच्चे रास्ते की तरफ मुड गई को रूकवाने हेतु अपनी सरकारी जीप थार से बोलेरो से आॅवरटेक कर रहे थे उसी दरमियान बोलेरो वाहन में बैठे व्यक्तियों ने पुलिस दल को जान से मारने की नियत से पुलिस दल पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग से थानाधिकारी श्री लादुसिंह के हाथ व पेट में गोलियाँ लगी है। पुलिस वाहन पर भी गोलियाँ लगने से पुलिस वाहन बंद हो गया जिससे मौका पाकर अल्टो व बोलेरो में सवार बदमाशान मौके से फरार हो गये। गम्भीर घायल थानाधिकारी श्री लादुसिंह को रा0चि0लाडनूँ में प्राथमिक उपचार के पश्चात एसएमएस जयपुर रैफर किया गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। पुलिस दल को जान से मारने की नियत से पुलिस दल पर फायरिंग करने वाले बदमाश आनन्दपालसिंह गैंग के विक्की उर्फ रूपेन्द्रसिंह, आजादसिंह व अन्य थे। प्रकरण दर्ज कर वृताधिकारी वृत डीडवाना द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में ईनामी वाछिंत बदमाश दामोदरसिंह पुत्र दुलसिंह जाति रावणा राजपुत निवासी सांवराद को गिरफतार किया गया। गिरफतार मुल्जिम से सघन पूछताछ की जा रही है। दबिश के दौरान राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने पर अलग से प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपीगण दामोदरसिंह की पत्नि श्रीमति रतनकंवर व पुत्रीया सुश्री चेतन चैहान उर्फ माया, सुश्री लक्की चैहान को गिरफतार किया गया।

थानाधिकारी पुलिस थाना जसवंतगढ उनि के इस साहसिक कार्य व कत्र्तव्यप्रयाणता को ध्यान में रखते हुये श्रीमान पुलिस महानिदेशक राज0 जयपुर द्वारा गैलेन्ट्री पदौन्नति देने की घोषणा की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री परिस देशमुख तत्काल घटना स्थल हेतु रवाना होकर मौके पर पहुँचे व अपराधियों की घेराबन्दी करवाई गई व अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा भी मौके का निरीक्षण किया गया। कई संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तीयाब कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

जयपुर, मुख्यमंत्री ने सिवाणा विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया



जयपुर, मुख्यमंत्री ने सिवाणा विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया

जयपुर, 22 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर विधायक श्री हमीरसिंह भायल द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र सिवाणा में करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका ‘सिवाणा विकास के दो साल‘ का विमोचन किया। इस पुस्तिका में श्री भायल के प्रयासों से 2 साल में सिवाणा क्षेत्र में हुए सर्वांगीण विकास तथा राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों एवं नवाचारों को वहां की जनता तक पहुंचाने में यह पुस्तिका काफी उपयोगी सिद्ध होगी।

इस पुस्तिका में सिवाणा विधानसभा क्षेत्र को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा, कृषि, उद्योग आदि क्षेत्रों में हुए कार्यों के बारे में जानकारी शामिल की गई है।

बाड़मेर पांच बाल श्रम करते नाबालिंग बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया



बाड़मेर पांच बाल श्रम करते नाबालिंग बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया
बाड़मेर। पुलिस व चाइल्ड लाइन द्वारा स्माईल द्वितीय अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस पचपदरा थाना अन्र्तगत पांच नाबालिंग बच्चों को बालश्रम करते हुए को बालश्रम से मुक्त करवाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जिन्हें बालगृह में उनके परिजन आने तक रखा गया।

चाईल्ड लाईन के समन्वयक सोनाराम ने बताया कि जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को बालश्रम करते हुए एक बच्चें को पुलिस उप निरीक्षक सुराराम ने मय टीम पकड़ कर बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया जिसे बाल गृह बाड़मेर में रखा गया और चाईल्ड लाईन के कार्यकर्ताओं द्वारा पचपदरा पुलिस ने थानान्र्तगत चार बालकों को बालश्रम से मुक्त करवा कर चाईल्ड लाईन को सुपूर्द किया और चाईल्ड लाइन ने बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किये गये व बालकों बालगृह मे रखा जाकर चाईल्ड लाईन को आदेश दिया कि इन बालकों के परिवारों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें बाड़मेर बुलाया जाए ताकि बच्चों को उनके संरक्षण में दिया जा सकें ।

बाल कल्याण समिति व चाईल्ड लाईन पहुची पीड़िता की सार संभाल लेने

बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ व चाईल्ड लाईन समन्वयक सोनाराम बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय में चार साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास की समाचार पत्रों में समाचार पढ़ते ही उस बच्ची की सार संभाल लेने पहुंचे और परिजनों से मिलें । मामले के संबंध में बाल कल्याण समिति द्वारा पीड़ित बालिका की हर संभव हो सकें मदद का प्रयास किया जाएंगा ।

अजमेर मंत्राीमण्डलीय समूह ने की योजनाओं की समीक्षा



अजमेर मंत्राीमण्डलीय समूह ने की योजनाओं की समीक्षा
फ्लेगशिप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर पात्रा व्यक्ति को लाभ पहुंचाए- चिकित्सा मंत्राी

अजमेर,22 जुलाई। प्रदेश के चिकित्सा मंत्राी श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है वे विकास कार्यक्रमांें एवं फ्लेगशिप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर पात्रा व्यक्तियों को इसका लाभ पहुंचाएं।

चिकित्सा मंत्राी के नेतृत्व में मंत्राीमण्डलीय समूह ने शुक्रवार को अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक जाकर पात्रा व्यक्ति को पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी की मंशा के अनुरूप मंत्रिमण्डलीय समूह जिलों में जाकर योजनाओं तथा विकास कार्यो को सही दिशा देकर तेजी लाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के नवाचारों की सराहना की।

श्री राठौड़ ने भामाशाह स्वास्थ योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि आमजन को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए और चिकित्सालयों को इस योजना मंे जोड़ा जाना चाहिए। योजना के अन्तर्गत तीन लाख की राशि वाले पैकेज से लाभान्वित हुए व्यक्तियों, परिजनों तथा चिकित्सकों के साथ -साथ सबसे अच्छा कार्य करने वाले निजी चिकित्सालय को जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन स्थानीय विधायक द्वारा किया जाएगा तथा उन्हें योजना का लाभ अन्य व्यक्तियों को लेने के लिए प्रोत्साहित करने के संबंध में पत्रा भी लिखा जाएगा। उन्हानें कहा कि नए चिकित्सक ओपीडी-आईपीडी की अधिक संख्या वाले चिकित्सालयों में ही नियुक्त किए जाएंगे। बैठक में श्री राठौड़ ने भामाशाह स्वास्थ्य योजना को प्रोत्साहित करने के लिए राजकीय जनाना अस्पताल द्वारा बेबी किट वितरण की सराहना की तथा उसको बड़े स्तर पर लागू करने के लिए स्वीकृति प्रदान की। योजना से जुड़े प्रत्येक अस्पताल में जिले के समस्त अधिसूचित चिकित्सालयों की सूची सात दिवस में चस्पा की जाएगी।

चिकित्सा मंत्राी ने जिले में निर्मित ग्रामीण गौरव पथों की तकनीकी जांच कमेटी के माध्यम से करवाए जाने के निर्देश प्रदान किए तथा गलत सूचना भेजने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर गौरव पथों को दुरूस्त करवाने के लिए कहा। उन्होंने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत निर्मित संरचनाओं पर सेवण घास, निंबोली का रोपण करने के निर्देश दिए। वन विभाग तथा भू संरक्षण विभाग जिले समस्त विधायकों के द्वारा जल स्वावलम्बन अभियान की संरचनाओं पर पौधारोपण करवाएंगे। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन का बकाया भुगतान 15 अगस्त से पूर्व अभियान चलाकर करने के निर्देश प्रदान किए। शहरी क्षेत्रा में हृदय योजना के कार्यों की गति बढ़ायी जाए। शहरी क्षेत्रा की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाए जाए। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में समस्त जिला परिवहन अधिकारी कार्यालयों में भी वाहनों की मैन्यूल फीटनेस प्रमाण पत्रा जारी किए जाए।

उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में समस्त आवेदकों को घरेलू कनेक्शन जारी कर दिए जाएं। जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गई शिकायतों के समय पर निस्तारण के लिए एक अलग रजिस्टर खोलकर प्रभावी माॅनिटरिंग की जाए। जिले में फीडर सुधार के कार्यों में तेजी लाने के साथ ही खराब ट्रांसफोर्मरों को समय पर बदला जाए। जिले में बिजली कटोती आवश्यक होने पर ही की जानी चाहिए।

श्री राठौड़ ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बीसलपुर परियोजना के अन्तर्गत जवाजा क्षेत्रा के 199 गांवों को पेयजल उपलब्ध करवाने में देरी के लिए जिम्मेदार कम्पनी के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही शीघ्र पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किया जाए। जिले में निर्मित एसआर टैंक में पानी पहुंचने तथा उसका आमजन के द्वारा उपयोग होने का भौतिक सत्यापन जिला कलक्टर द्वारा निर्मित दल के माध्यम से किया जाएगा। जिले के समस्त एसआर को पाइपलाईन के द्वारा जोड़ने की एक्शन टेकन रिपोर्ट विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा बनायी जाएगी। उन्होंने जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में जल कनेक्शन करवाने के लिए कहा। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए पेयजल स्त्रोतांे की ब्लीचिंग भी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सीएलजी समितियों का पुर्नगठन किया जाना चाहिए एवं राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के पदों को भरने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाए जाए। फसल खराबे का मुआवजा समस्त पात्रा व्यक्तियों को मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। सिंचाई विभाग के द्वारा देवी सागर फीडर के कार्य पूर्ण कर आमजन को लाभान्वित किया जाना चाहिए। भगवानपुरा ग्राम सहकारी समिति के प्रबंधक के विरूद्ध जांच कार्य में तेजी लाए जाए तथा निष्पक्ष जांच के लिए समिति का समस्त रिकाॅर्ड सीज करने की आवश्यकता बतायी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रा के आबादी विस्तार के प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अजमेर विकास प्राधिकरण को भूमि के बदले भूमि पर लीज डीड के मुद्दे को संवेदनशीलता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए।

राजस्व मंत्राी श्री अमरा राम चैधरी ने समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि पुष्कर, पीसांगन, किशनगढ़ तथा नसीराबाद क्षेत्रा के राजस्व रिकाॅर्ड को उपखण्ड स्तर के अधिकारी की देखरेख में सैटेलमेन्ट विशेषज्ञों द्वारा सुधारा जाएगा। इस रिकाॅर्ड का आधुनिकिकरण भी किया जाएगा। अजमेर विकास प्राधिकरण को स्थानान्तरित भूमि में से डीनोटिफीकेशन करके आवश्यकता वाली भूमि ही रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव को पटवारी मिले इसके लिए उनका समानीकरण किया जाए।

श्रम राज्य मंत्राी श्री सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी ने कहा कि जवाजा क्षेत्रा में पंचायत समिति के माध्यम से करवाए गए कार्यों का बकाया भुगतान शीघ्र जारी किया जाए। जाति प्रमाण पत्रा को प्राथमिकता के आधार पर पहले आओ पहले पाओ माॅडल पर जारी करना चाहिए। जनसुनवाई को प्रभावी करने के लिए अटल सेवा केन्द्र पर पर्याप्त माॅनिटरिंग करने के साथ ही उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई को नियमित किया जाए। महात्मा गांधी नरेगा का भुगतान समय पर किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।

बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जिले के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि भामाशाह योजना के अन्तर्गत अब तक 4.86 लाख परिवार नामांकित किए जा चुके है। वहीं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत 26 चिकित्सालयों के 7.25 करोड़ रूपए के 17 हजार 624 बीमा क्लेम बुक किए जा चुके है। वहीं आरोग्य राजस्थान के तहत 282 शिविर आयोजित कर 45 हजार 326 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। राजश्री योजना के तहत 2 हजार 625 लाभार्थियों को 65 लाख 62 हजार रूपए वितरित किए गए। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख 80 हजार 285 तथा शहरी क्षेत्रों में एक हजार 275 शौचालयों का निर्माण कराया गया।न्याय आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत जिले की 282 ग्राम पंचायतों में 418 शिविर आयोजित कर 5 लाख 44 हजार 120 राजस्व संबंधी प्रकरणों एवं आवेदनों को निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की गई। हृदय योजना में 3 करोड़ 65 लाख से नया बाजार हैरिटेज वाॅक, 3 करोड़ 54 लाख से जयपुर रोड़ अपग्रेडेशन, 8 करोड़ 63 लाख से सुभाष उद्यान का सौंदर्यीकरण, 16 करोड़ 96 लाख से आनासागर-फाॅयसागर झीलों का अपग्रेडेशन तथा 6 करोड़ 16 लाख से पुष्कर हैरिटेज वाॅकवे विकसित किया जाएगा। हर्बल गाॅर्डन विकसित करने का कार्य प्रगतिरत है।

उन्होंने बैठक में बताया कि अजमेर में टाॅय बैंक क माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों, शिशु वाटिका तथा प्राथमिक विद्यालयों को भामाशाहों द्वारा खिलौने उपलब्ध करवाए गए। महिलाओं की सुविधा के लिए जिले में 60 विभिन्न स्थानों पर सैनेट्री नैपकीन वैण्डिंग मशीन की स्थापना की गई। जिले में अब तक विशेष अभियान के द्वारा 41 हजार श्रमिक कार्ड जारी किए गए है। जिन्हें शीघ्र ही एक लाख नामांकित करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस मौकेे पर शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर, विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम (केकड़ी), श्री शंकर सिंह रावत (ब्यावर), श्री रामनारायण गुर्जर (नसीराबाद), श्री भागीरथ चैधरी (किशनगढ़), जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, उपमहापौर श्री संपत सांखला, पूर्व सांसद श्री रासा सिंह रावत, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन, समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा, श्री बी.पी.सारस्वत, अरविंद यादव, श्री अशोक बाहेती सहित जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीनदीप ब्लग्गन सहित समस्त विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।




सुरक्षित बिजली अभियान की अवधि बढाई

विद्युत दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधार का कार्य 31 जुलाई तक


अजमेर, 22 जुलाई। प्रदेश के विद्युत वितरण तंत्रा को सुरक्षित बनाने के लिए विद्युत दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर उन पर सुधार के लिए चलाए गए सुरक्षित बिजली अभियान की अवधि को 31 जुलाई तक बढा दिया गया है। जिससे प्रदेश भर में चिन्हित किए गए दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधार का कार्य पूर्ण कर विद्युत दुर्घटनाओं की संभावनाओं को निर्मूल किया जा सकें।

विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष श्रीमत पाण्डेय ने बताया कि सुरक्षित बिजली अभियान के अन्तर्गत 16 मई से 15 जून, 2016 तक डिस्काॅम के अभियन्ताओं द्वारा सुरक्षा के लिए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उन पर सुधार कार्य करना था लेकिन गत दिनों आए आॅंधी, तूफान एवं वर्षा के कारण सुधार का कार्य प्रभावित होने की वजह से अभियान की समयावधि को 31 जुलाई, 2016 तक के लिए बढाया गया है।

श्री पाण्डेय ने बताया कि तीनो डिस्काॅम के सभी संभागीय मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दिए गए है कि सभी चिन्हित व नए दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधार के कार्य में तेजी लाकर 31 जुलाई तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाए। इसके साथ ही सभी अधिशाषी अभियन्ताओं को भी यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर किए गए सुधार कार्यों का सम्बन्धित सरपंच अथवा पार्षदों से जांच भी करा ली जावे।

आमजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि विद्युत सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों की सूचना डिस्काॅम के केन्द्रीकृत काॅल सेन्टर के टोल फ्री नम्बर पर दे सकते हैं। डिस्काॅमवार टोल फ्री नम्बर जयपुर डिस्काॅम 18001806507, अजमेर डिस्काॅम 18001806565 व जोधपुर डिस्काॅम 18001806045 पर दर्ज करवाई गई शिकायत पर भी सुधार की कार्यवाही की जाएगी।


स्मार्ट क्लासेज प्रारंभ करने के संबंध में बैठक 23 को

अजमेर,22 जुलाई। जिले के राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज प्रारंभ करने के संबंध में शनिवार 23 जुलाई को सायं 4 बजे कलक्ट्रेट कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने यह जानकारी दी।

दीनदयाल अन्तोदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का विशेष शिविर 26 को
अजमेर, 22 जुलाई। दीनदयाल अन्तोदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का विशेष शिविर नगर निगम परिसर में आगामी 26 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा।

नगर निगम के उपायुक्त ने बताया कि केम्प के दौरान शहरी गरीब परिवारों को कौशल प्रशिक्षण के आवेदन भरे जाएगें। सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाया जाएगा तथा स्वयं का रोजगार करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को योजना के तहत सात प्रतिशत ब्याज राशि पर ऋ़ण दिलवाया जाएगा। इस शिविर में ऐसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है जो न्यूनतम पांचवीं पास हो एवं जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य हो।

लाईट्स की समीक्षा बैठक 25 को
अजमेर, 22 जुलाई। विभिन्न न्यायालयों में जिले के विभागों के बकाया चल रहे प्रकरणों की समीक्षा के लिए लाईट्स की बैठक आगामी 25 जुलाई को सायं 5 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है िकवे अपने विभाग के न्यायिक प्रकरणों की पूर्ण प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित हों।

राजस्थान विधान सभा की पर्यावरण संबंधी समिति 30-31 को जिले में
अजमेर, 22 जुलाई। राजस्थान विधान सभा की पर्यावरण संबंधी समिति आगामी 30 एवं 31 जुलाई को अजमेर जिले के दौरे पर रहेगी।

निर्धारित कार्यक्रमानुसार समिति के सदस्य 30 जुलाई को प्रातः 11 बजे पाली से ब्यावर पहुंचेगी जहां पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले उद्योगों का अवलोकन करने के पश्चात सायं 6 बजे अजमेर पहुंचेगी। समिति के सदस्य रात्रि विश्राम अजमेर में ही करेंगे तथा 31 जुलाई को प्रातः आना सागर एवं पुष्कर झील का तत्स्थानीय अध्ययन करेंगी। वे उसी दिन दोपहर पश्चात किशनगढ़ जाएंगी जहां जन सुनवाई पश्चात मार्बल इण्डस्ट्रीज का अवलोकन कर जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।

बाड़मेर भारत के दो महान क्रांतिकारियों के जन्मदिवस के अवसर पर श्रदांजली दी गयी



बाड़मेर भारत के दो महान क्रांतिकारियों के जन्मदिवस के अवसर पर श्रदांजली दी गयी
श्री किसान बोर्डिंग हाऊस संस्थान में सुर्य उदय के साथ भारतमाता के दो अमर शहीदों के जन्मदिवस के सुअवसर पर उनकी प्रतिमाओ को माल्यापर्ण किया और श्रदांजली दी। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष बलवंतसिंह चैधरी ने छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि दो क्रांतिकारी भारत मां के सच्चे सपूत और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रान्तिकारी धारा के प्रमुख नायक थे।

इस अवसर पर संस्थान सचिव डालूराम चैधरी ने बालगंगाधर तिलक की जीवनी प्रस्तुत की। संस्थान कोषाध्यक्ष तोगाराम गोदारा ने चन्द्रशेखर आजाद की जीवनी के बारे में बताया। हुकमाराम पोटलिया ने बताया कि लोकमान्य तिलक का यह प्रसिद्ध नारा था कि स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मै इससे लेकर रहूगां। इस नारे सच्चा करने के लिए उन्होने अपना सम्पूर्ण जीवन लगे रहे। तिलक वे नायक थे जिनको हिन्दू राष्ट्रपिता भी कहा जाता है। सुरेश भादू ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद वे वीर क्रांतिकारी थे जिन्होने नारा दिया कि मै आजाद था, आजाद रहूं और आजाद रहूुगा। आजाद अपने नारे पर खरे उतरे उन्होने जीते जी अपने शरीर को ब्रिटिश सरकार को सुने तक नही दिया। उनके भारत आजाद का सपना पूरा तो हुआ परन्तु वे जिते जी देख नही सके।

इस अवसर पर संस्थान अधीक्षक धर्माराम चैधरी, जोगेन्द्र बेनिवाल, हेमराज खत्री, रूगनाथराम विश्नोई, हरदानराम पोटलिया, हिमताराम गुजर सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।

जैसलमेर,पंचायती राज संस्थाआंें के उपचुनाव 5 अगस्त को,प्रकोष्ठो का गठन



जैसलमेर,पंचायती राज संस्थाआंें के उपचुनाव 5 अगस्त को,प्रकोष्ठो का गठन
जैसलमेर, 22 जुलाई/ जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 5 अगस्त को होंगंे। उपचुनाव सुचारु रुप से संपादित करावने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)(ेकलक्टर) मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर 14 प्रकोष्ठों की स्थापना की है एवं संबंधित अधिकारियों को समय पर आवंटित किए गए कार्यो को समयसीमा में संपादित करने के निर्देष प्रदान किए है।

मतदान केन्द्र स्थापित
आदेष के अनुसार पंचायत राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए मतदान केन्द्रों की स्थापना जारी कर दी गई है। इसमें वार्ड संख्या 4 के मतदान के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय सियाम्बर दांया भाग,खुईयाला में वार्ड संख्या 3 के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय खुईयाला दायां भाग,नेहडाई वार्ड संख्या 7 के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय नेहडाई दक्षिणी भाग तथा हमीरा वार्ड संख्या 7 के लिए राजकीय उच्च विद्यालय हमीरा मध्य भाग मतदान केन्द्र के रुप में स्थापित किए गए है।

इसी प्रकार जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के लिए भीखोडाई जूनी मतदान केन्द्र के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय भीखोडाई जूनी के उतरी दक्षिणी एवं मध्य भाग में, स्वामीजी की ढाणी मतदान केन्द्र के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय दक्षिणी,पष्चिमी,उतरी व पूर्वी भाग,दांतल मतदान केन्द्र के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय उतरी,दक्षिणी एवं मध्य भाग,रातडिया मतदान केन्द्र के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय रातडिया के पूर्वी भाग हाॅल नं0 1, पष्चिमी भाग हाॅल नं0 2, दक्षिणी भाग हाॅल नं0 1 व 2, पन्नासर मतदान केन्द्र के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय पन्नासर का पूर्वी,पष्चिमी व मध्य भाग तथा बलाड मतदान केन्द्र के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय बलाड का उतरी,दक्षिणी एवं मध्य भाग मतदान केन्द्र के रुप में स्थापित किए गए है।

----000---’-

जिले में भामाषाह सुविधा एवं समाधान षिविरों का कार्यक्रम जारी, 28 जुलाई से लगेगें षिविर

जैसलमेर, 22 जुलाई/ राज्य सरकार के निर्देषानुसार भामाषाह योजना प्लेटफार्म से लाभ हस्तान्तरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार तथा इस संबंध मंे आमजन को आने वाली समस्याओं/संकाओं के समाधान के लिए जिले में भामाषाह सुविधा एवं समाधान षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला भामाषाह प्रबंधक एवं मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि इन षिविरों में भामाषाह योजना से संबंधित बैंकिग लेनदेन,बायोमेट्रिक सत्यापन से राषन वितरण का प्रदषन एवं लाइव ट्रान्जेक्षन के साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों से प्राप्त आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा वहीं भामाषाह योजनाओं के विभिन्न पहलूओं की आवष्यक जानकारी दी जायेगी।

जिला कलक्टर शर्मा द्वारा जारी आदेष के अनुसार पंचायत समिति सांकडा में 28 जुलाई से 31 जुलाई तक तीन दिवस भामाषाह सुविधा एवं समाधान षिविर का आयोजन पंचायत समिति सांकडा मुख्यालय पोकरण के सभाकक्ष में रखा गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सांकडा में 2 अगस्त से 5 अगस्त तक ग्राम पंचायत सांकडा के अटल सेवा केन्द्र में षिविर लगेगा। इनके प्रभारी उपखंड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान होगें।

इसी प्रकार पंचायत समिति जैसलमेर में 28 जुलाई से 31 जुलाई तक पंचायत समिति जैसलमेर के सभाकक्ष में तथा ग्राम पंचायत नाचना में 2 अगस्त से 5 अगस्त तक ग्राम पंचायत नाचना के अटल सेवा केन्द्र में षिविर लगेगा। इनके प्रभारी उपखंड अधिकारी जैसलमेंर संजयकुमार वासु होगें। इसी प्रकार पंचायत समिति सम के लिए 28 जुलाई से 31 जुलाई तक पंचायत समिति सम के सभाकक्ष में तथा ग्राम पंचायत फतेहगढ में 2 अगस्त से 5 अगस्त तक ग्राम पंचायत फतेहगढ के अटल सेवा केन्द्र में षिविर लगेगा। इनके प्रभारी उपखंड अधिकारी फतेहगढ रणसिंह होगें।

वन महोत्सव 2016 झालावाड़ जिले के लिए 23 हजार 500 पौधों की सौगात लेकर आया



वन महोत्सव 2016 झालावाड़ जिले के लिए 23 हजार 500 पौधों की सौगात लेकर आया
झालावाड़ 22 जुलाई। राज्य स्तरीय वन महोत्सव 2016 का आयोजन झालावाड़ जिले के लिए 23 हजार 500 पौघो की सौगात लेकर आया।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि 21 जुलाई को असनावर तहसील के रूपपुरा बालदिया गांव के चारागाह में राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अगुवाई में 21 प्रजातियों के 2100 पौधे लगाये गये तथा जिले की 252 ग्राम पंचायतों में भी 100-100 पौधे लगाये गये। उन्होंने बताया कि मनोहरथाना पंचायत समिति में 2500, डग पंचायत समिति में 2 हजार, बकानी में 1900, सुनेल में 3200, भवानीमंडी में 3 हजार, झालरापाटन में 7200, खानपुर में 2800 तथा पंचायत समिति अकलेरा में 900 पौधे लगाये गये। इस प्रकार पूरे जिले में 23 हजार 500 पौधे लगाये गये।

--00--

जैसलमेर में पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं भारतीय नागरिकता के आवेदन पत्रों की पूर्ति के लिए विषेष षिविर का हुआ आयोजन



जैसलमेर, चिकित्सा अधिकारी मानवीय सेवा भाव अपनाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर परिणाम दें-जिला कलक्टर
स्वास्थ्य सेवाओं के प्रगति इन्डिकेटर में समय पर उपलब्धि अर्जित करें, समय पर कार्यालय में हो उपस्थित

जैसलमेर, 22 जुलाई।जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि चिकित्सक की सेवाएं भगवान का दूसरा रुप है इसलिए उन्हें मानवीय सेवाभाव रखते हुए मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर यषगान प्राप्त करना है। उन्हांेने कहा कि चिकित्सक का प्रोफेषन बहुत बडा गौरव का प्रोफेषन है उसकों हमें सदैव बरकरार रखना है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा तब वे मरीजों बेहतर सेवाएं प्रदान कर आत्मसंतोष का भाव महसूस करेगें।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति कि बैठक में यह उदगार व्यक्त किए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एन.आर.नायक,पीएमओं डाॅ0जे.आर.पंवार,आरसीएचओं डाॅ0आर.पी.गर्ग,ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0बी.एल.बुनकर,डाॅ0प्रकाष चैधरी,डाॅ0एम.डी.सोनी के साथ ही संबंधित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि चिकित्सक का पेषा इतना महत्वपूर्ण है कि वह मरीज को जीवनदान देता है इसलिए उस पेषे का भाव आमजन में बनाएं रखें ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की साख बनी रहें। उन्होंने ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फील्ड में भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी माॅनेटरिंग करें। उन्होंने विषेष रुप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारिेयंों को निर्देष दिए कि वे उपस्वास्थ्य केन्द्रों की सुक्ष्मता से माॅनेटरिंग करें एवं स्वास्थ्य केन्द्रों की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें। उन्होंने यह भी कहा कि जो संसाधन उनके पास उपलब्ध है उसमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर आमजन का दिल जीतें।

उन्हांेने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विभाग के जो प्रगति इण्डिकेटर दिए गए है उसमें समय पर उपलब्धि अर्जित करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि सभी चिकित्सा अधिकारी एवं उनका स्टाॅफ समय पर स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुचें एवं निर्धारित समय तक उपस्थि रह कर मरीजों का उपचार करें एवं इस दौरान कोई भी चिकित्सक अपने आवास पर मरीजों की जांच नहीं करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सूचना मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम लाने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को संस्थागत प्रसव में बढोतरी लाने के साथ ही जननी सुरक्षा योजना में पात्र प्रसुता महिला को प्रोत्साहन राषि का भुगतान समय पर करावें। उन्होंने परिवार कल्याण,टीकाकरण मे भी आषातीत प्रगति लाने के निर्देष दिए। उन्हांेने कहा कि दुरुस्त क्षेत्र में जो चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही है उसकी क्रास चेकिंग भी करावें। उन्हांेने भामाषाह स्वास्थ्य योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों को इसकी जानकारी प्रदान करें एवं पात्र लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत दिवस, कलेवा योजना का सफल संचालप करने के निर्देष दिए। उन्होंने मातृ एवं शिषु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की एएनसी पंजीयन से लेकर प्रसव पष्चात तक सम्पूर्ण चेकअप की व्यवस्था प्रभावी ढंग से करने पर जोर दिया।

उन्हेांने आषा जताई कि चिकित्सा अधिकारी अगली बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर परिणाम पेष करेंगें। उन्हांेने कहा कि जो दिषा निर्देष प्रदान किए है उस पर आत्म चिंतन करें एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लावें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फील्ड में स्वास्थ्य सेवाओं के अच्छे परिणाम देकर लोगों को राहत प्रदान करें। जिला कार्यक्रम प्रबंधक आषीष खंडेलवाल ने विभागीय प्रगति की पावर पाइन्ट के माध्यम से जानकारी दी।

----000----

जैसलमेर में पाक नागरिकों के स्थाईवास एवं भारतीय नागरिकता के आवेदन पत्रों की पूर्ति के लिए विषेष षिविर का हुआ आयोजन
जैसलमेर, 22 जुलाई। गृहमंत्रालय भारत सरकार के निर्देषों की पालना में जिला प्रषासन के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तर पर डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में पाक नागरिकों के स्थाई वास एवं भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए विषेष षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा,संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग राजस्थान जयपुर चेतन देवडा,उपसचिव वीजा गृह मंत्रालय भारत सरकार रवि सुन्दर, अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी राजीव दत्ता, वरिष्ठ उपषासन सचिव गृह सौभाग्य प्रसाद जसौरिया,उपअधीक्षक सीआईडी (नोडल अधिकारी एफआरओं)हेतुदान चारण,उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्रकुमार दवे उपस्थित थे।

इस विषेष षिविर में एलटीवी के साथ ही नागरिकता के आवेदन पत्रों को भरवाया गया एवं संबधित लोगों को आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया गया। इस षिविर में भारतीय नागरिकता की पात्रता रखनें वाले 9 पाक नागरिकों ने अपने अपने आवेदन पत्र पूर्ण कर जिला मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत किए वहीं गतवर्ष के अपूर्ण 9 आवेदन पत्रों में से 7 आवेदन पत्रों को पूर्ण करवानें की कार्यवाही की गई। इन आवेदन पत्रों की जांच करवाने के बाद पूर्ति कर समस्त पूर्ण आवेदन पत्र राज्य सरकार को प्रेषित किए जायेगें। षिविर स्थल पर आवेदन पत्रों की पूर्ति,बैंक चालान इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई। इस कार्य में नगर परिषद आयुक्त ने पुरा सहयोग प्रदान किया।

-‘---000----

पर्यावरण-सप्ताह में रामगढ़ गैस थर्मल में सघन वृक्षारोपण
जैसलमेर, 22 जुलाई। रामगढ़ गैसतापीय विधुत परियोजना, रामगढ, ़जिला - जैसलमेर में पर्यावरण सप्ताह का आयोजन किया गया। दिनांक 21 जुलाई को श्रीमान मुख्य अभियन्ता अजय चतुर्वेदी की अध्यक्षता में पर्यावरण सप्ताह का उद्वघाटन किया। कार्यक्रम में परियोजना के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा आवासीय काॅलोनी के मुख्य मैदान एवं मुख्य मार्गो आदि पर लगभग 400 वृक्षों का पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर उप मुख्य अभियन्ता उमेष गुप्ता , अधीक्षण अभियन्ता शैलेस सदावत, हरीष अग्रवााल, बी. एल. माथुर एवं लेखाधिकारी ड़ी. के. शुक्ला भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के तहत गुल मोहर ए नीम, आवंला, बरगद, पीपल, गुन्दा, सरेस, अनार, शीषम, रोहिड़ा, बेर आदि के पौधे लगाये जा रहे है। मुख्य अभियन्ता अजय चतुर्वेदी ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से इस कार्यक्रम में उत्साह पुर्वक अधिक तमभागीदारी सुनिष्चित करने का आहवान किया।

प्रदीप आर्य, सहायक अभियन्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण सप्ताह 21 जुलाई से 27 जुलाई के दौरान प्लांट च काॅलोनी के विभिन्न स्थानों पर लगभग 1000 वृक्षों का पौधरोपण किया जाएगा एवं पर्यावरण संबधित विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। परिसर में स्थित मिषन स्कूल के छात्रों व अध्यापकों द्वारा जागरुकता रैली, थर्मल प्लांट में पर्यावरण विषय पर सघांेष्ठि और पर्यावरण दौड़ इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।

----000----

सोमवार को पूनमनगर मे निर्माण श्रमिकों का पंजीयन षिविर
जैसलमेर, 22 जुलाई। भवन एवं अन्य सनिर्माण कल्याण मण्डल श्रम विभाग जैसलमेर द्वारा ग्राम पंचायत पूनमनगर के अटल सेवा केन्द्र भवन में 25 जुलाई,सोमवार को निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जाएगा। श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि जो भी कमठे पर कार्य किया हो या नरेगा जोब कार्य किया हो वे श्रमिक षिविर स्थल पर आकर अपना श्रमिक कार्ड बनवाये। वे अपने साथ मतदाता परिचय पत्र,राषन कार्ड,आधार कार्ड,भामाषाह कार्ड,बैंक खाते की डायरी मय तीन पासपोर्ट रंगीन पासपोर्ट फोटो साथ लेकर उक्त तिथि को श्रमिक आकर अपना पंजीयन करावे।

----000----

बैंक प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न
जैसलमेर, 22 जुलाई। जैसलमेर, राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भामाषाह योजना के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभ सीधे ही लाभार्थी के बैंक खातों के माध्यम से करने की व्यवस्था की गई है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जैसलमेर के उपनिदेषक हरिशंकर अग्रवाल ने बताया कि 21 जुलाई को विडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से आयुक्त एवं शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर ने भामाशाह योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को नगद राषि के आहरण हेतु बैंको द्वारा जारी किये जाने वाले रूपे कार्ड एवं पिन नम्बर लाभार्थियों को वितरित करने हेतु निर्देष दिये है। उन्होने उपस्थित लीड बैंक अधिकारी एवं बैंक प्रबंधको को निर्देशित किया कि जिले में आयोजित होने वाले भामाषाह समस्या समाधान षिविर प्रारम्भ होने से पहले समस्त अवितरित रूपे कार्डो एवं पिन नम्बर की सूचना ग्राम पंचायत वार तैयार कर सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी को आवष्यक रूप से प्रस्तुत करें ताकि लाभार्थियों को उक्त षिविरों में लाने हेतु प्रयास किये जा सके।

----000----

भामाषाह योजनान्तर्गत राषि आहरण की सुविधा हेतु प्रषिक्षण सम्पन्न
जैसलमेर, 22 जुलाई। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भामाषाह योजनान्तर्गत राषी आहरण की सुविधा हेतु प्रषिक्षण सम्पन्न हुआ। उप निदेषक, हरिषंकर अग्रवाल सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जैसलमेर ने बताया की विभाग के आदेषानुसार जिले में भामाषाह योजना से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ समस्त माईक्रो एटीएम धारक ई-मित्र एवं बैंकिग संवादकर्ताओं का प्रषिक्षण पंचायत समिति सम, मुख्यालय जैसलमेर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। अग्रवाल ने बताया कि उक्त प्रषिक्षण में नागरिकों को बैंकिंग सुविधायें विषेषकर राषि आहरण की सुविधा सतत और प्रभावी रूप से घर के समीप उपलब्ध करवाने के उद्धेष्य से बैंकिंग संवादकर्ता (ई-मित्र), माईक्रो एटीएम संचालक एवं ई-मित्र पे-पाॅइण्ट को बैंकिंग सेवायें प्रभावी ढंग से देने के लिये दिया गया। जिसमें योजना से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ माईक्रो एटीएम धारक ई-मित्र एवं बैंकिंग संवादकर्ता भी उपस्थित थे। उक्त प्रषिक्षण का संचालन प्रोग्रामर डीओआईटी जैसलमेर श्रीमती जयश्री द्वारा किया गया तथा माईक्रोएटीएम का प्रषिक्षण प्रोग्रामर तुलछाराम परिहार एवं प्रोग्रामर पंचायत समिति सम मनोज विष्नोई द्वारा प्रजेन्टेषन के माध्यम से अपना धन पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उपस्थित ई-मित्रों की शंकाओं का समाधान किया गया।

----000----

फोटों केप्षन 1 से 2- जिला कलक्टर श्री मातादीन शर्मा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में

चिकित्सा अधिकारियों को

जालोर जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति का गठन



जालोर जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति का गठन
जालोर 22 जुलाई - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति का गठन किया है जिसमें सचिव सहित अन्य 12 सदस्यों को शामिल किया गया है।

जिला कलेक्टर एवं जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि जन अभियोग निराकरण विभाग के निर्देशानुसार जिले में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति का गठन किया गया है जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक, जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल, गेनाराम मेघवाल आहोर, भूबाराम मीणा जालोर, श्रीमती राजू सांखला जालोर, नगर परिषद सभापति भंवरलाल माली, भीनमाल प्रधान धुकाराम पुरोहित, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादू, महिपालसिंह चारण दयालपुरा, नरपतसिंह अरणाय एवं अमरूदृीन अधिवक्ता जालोर को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है वही अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जालोर समिति के सचिव रहेगें।

----000---

पंचायत एवं नगर परिषद के उप चुनावों के लिए एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 22 जुलाई - जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने जिले में पंचायती राज संस्थाओं एवं जालोर नगर परिषद के 5 अगस्त को होने वाले उप चुनावों के लिए एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त 8 वार्ड पंचों तथा जालोर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के लिए आगामी 5 अगस्त को उप चुनाव करवाये जायेगें। उन्होनें बताया कि उक्त उप चुनावों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है जिसके तहत सायला पंचायत समिति के तीखी, बाकरा व सायला ग्राम पंचायत के लिए सायला तहसीलदार ताराचन्द वैंकट का एरिया मजिस्ट्रेट बनाया गया है वही जालोर के नायब तहसीलदार पुखाराम मीणा एवं सायला के नायब तहसीलदार विजयसिंह राजपुरोहित को जोनल मजिस्ट्रेट, भीनमाल पंचायत समिति क्षेत्रा के चेनपुरा व मोरसीम ग्राम के लिए भीनमाल के तहसीलदार अशोक पटेल को एरिया मजिस्ट्रेट तथा बागोडा तहसीलदार जवाहर चैधरी को जोनल मजिस्ट्रेट, सांचैर पंचायत समिति के हाडेतर व पुर ग्राम के लिए सांचोर के तहसीलदार प्रहलादसिंह भाटी को एरिया एवं सांचैर के नायब तहसीलदार रण्छोडलाल को जोनल मजिस्ट्रेट एवं चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा के डूंगरी ग्राम के लिए चितलवाना तहसीलदार विरेन्द्रसिंह को एरिया मजिस्ट्रेट एवं रानीवाडा के नायब तहसीलदार गणपतलाल सोनी को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

उन्होनें बताया कि इसी प्रकार जालोर नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट हरफूल पंकज को एरिया मजिस्ट्रेट तथा जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ को जोनल मजिस्ट्रेट के अधिकार प्रदत्त किए गये है। उन्होनें बताया कि उक्त नियुक्त सभी जोनल मजिस्ट्रेट अपने आंवटित क्षेत्रा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्णतया उत्तरदायी होगे। जोनल मजिस्ट्रेट अपने आंवटित क्षेत्रा में निरन्तर भ्रमण करेगें तथा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र व क्षेत्रा में विशेष निगरानी रखेगें।

----000---

जिला परिषद ने मृत्तक आश्रित को तीन दिन में दी नियुक्ति

जालोर 22 जुलाई - जालोर जिला प्रमुख डा.वन्नेसिंह के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं में मृत्तक आश्रितों के मामलों में तत्परता बरतते हुए जिला शिक्षा प्रारभ्भिक ने मृत्तक आश्रित अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 के तहत एक आश्रित के आवेदन प्रस्तुति के तीन दिवस में ही कनिष्ठ लिपिक के पद पर नियुक्ति दी गई जोकि एक कीर्तिमान है।

जालोर जिला परिषद की स्थापन समिति की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मृत्तक आश्रित अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 के तहत 2 मामलों पर तत्काल निर्णय लिया जाकर उन्हें कनिष्ठ लिपिक के पद पर नियुक्ति आदेश दिये गयें। बैठक में रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा के सेवाडा ग्राम के राजकीय प्राथमिक विधालय देवरनाडी के अध्यापक स्वर्गीय गणपत सिंह का राजकीय सेवा में दिनांक 23 जून, 2016 को स्वर्गवास होने पर उनके आश्रित सूरजपाल सिंह ने कनिष्ठ लिपिक के पद के लिए नियमानुसार रानीवाडा बीईईओं कार्यालय में 15 जुलाई, 2016 को आवेदन प्रस्तुत किया जिसें बीईईओं द्वारा उक्त प्रकरण को 19 जुलाई, 2016 को जालोर के प्रारभ्भिक जिला शिक्षा अधिकारी को भिजवाया गया तथा जिसकी जिला स्थापना समिति की बैठक में चर्चा के उपरान्त जिला प्रमुख डा. गोहिल ने आज ही नियुक्ति के आदेश जारी करने के निर्देश तथा विभाग द्वारा तत्काल उसे रानीवाडा पचंायत समिति में कनिष्ठ लिपिक के पद पर पदस्थापन्न के लिए आदेशित किया गया।

इसी प्रकार एक अन्य मामलें में श्रीमती उर्मिला तंवर पत्नि स्वर्गीय भगाराम के प्रकरण में भी श्रीमती उर्मिला ने अपना आवेदन पत्रा गत 8 जून, 2016 को बीईईओं कार्यालय सायला में प्रस्तुत किया जिसे बीईईओं कार्यालय द्वारा 13 जून को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भिजवाया गया तथा उक्त प्रकरण भी जिला स्थापना समिति की बैठक में आने पर तत्काल निर्णय लेते हुए श्रीमती उर्मिला को सायला पंचायत समिति कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक के पद पर पदस्थापन्न के लिए आदेशित किया गया। उल्लेखनीय है कि जालोर जिला परिषद द्वारा गत 15 जनवरी, 2015 से अब तक 22 आश्रितों को अनुकम्पात्मक आश्रित नियम के तहत नियुक्ति दी गई है जिसमें 10 कनिष्ठ लिपिक, 11 सहायक कर्मचारी एवं एक ग्राम सेवक शामिल है।

जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल ने जिला स्थापन्ना समिति की सम्पन्न बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारभ्भिक श्याम सुन्दर सोंलकी को निर्देशित किया कि मृत्तक आश्रितों को नियुक्ति के मामलों में विभाग ने इस प्रकार की तत्परता बरती है जोकि सराहनीय है तथा भविष्य में इसी प्रकार की कार्यवाही की जाये ताकि मृत्तकों के आश्रितों को समय पर नियुक्ति मिल सकें। जिला स्थापन्ना समिति की बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं अतिरिक्त कलेक्टर आशाराम डूडी भी उपस्थित थें।

----000--

मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान का एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को
जालोर 22 जुलाई - मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत प्रस्तावित प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन 25 जुलाई सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 25 जुलाई सोमवार को प्रातः 9.00 बजे से स्थानीय जिला परिषद के सभा कक्ष में प्रस्तावित प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला प्रारभ्भ होगी जिसमें विभिन्न सत्रों में मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण के अनुभव, द्वितीय चरण की कार्य योजना, डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया व वैबसाईट का उपयोग, ग्रामीण विकास एवं मनरेगा की प्रस्तुति सहित सम्बन्धित विभागों द्वारा खुली चर्चा आदि की जायेगी।

----000---

स्वतन्त्राता दिवस समारोह के आयोजनार्थ 25 को बैठक
जालोर 22 जुलाई - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 25 जुलाई सोमवार को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय स्वतन्त्राता दिवस समारोह के आयोजनार्थ बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं का निर्धारण कर जिम्मेदारियाॅं सौपी जायेगी।

----000---

आयुर्वेद कर्मियों ने कम्पाउण्डर के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

जालोर 22 जुलाई - आयुर्वेद विभाग मंे कार्यरत कम्पाउण्डर महावीर सिंह के असामयिक निधन पर जिले के समस्त आयुर्वेद चिकित्सकों ने 65 हजार रूपयों की राशि एकत्रित कर मृत्तक की पत्नी को प्रदान की ।

जिला आयुर्वेद अधिकारी विक्रमादित्य सान्दू ने बताया कि राजकीय आयुर्वेद औषधालय भेटाला मंे कार्यरत कम्पाउण्डर महावीरसिंह की 13 जून को सडक दुर्घटना मंे मृत्यु हो गई थी। जिस पर जिले के समस्त आयुर्वेद चिकित्सकों एवं कम्पाउण्डरों की ओर से 65 हजार 300 की राशि एकत्रित कर मृत्तक कम्पाउण्डर की पत्नी मोवनी देवी को सुपुर्द की गई। ---000---

दवे/220716