बाड़मेर द्वेषपूर्ण भावना से शिकायतकर्ता ने वायरल किया ऑडियो ,कार्यवाही नियमानुसार
बाड़मेर शुक्रवार को बाड़मेर नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई का कथित ऑडियो सोसल मिडिया पर वायरल की चर्चा रही ,इस खुलासा हुआ की शिकायतकर्ता ने जानबूझकर द्वेषपूर्ण भावना से यह ऑडियो वायरल किया ,इस सम्बन्ध में आयुक्त ने बताया की संपर्क पोर्टल पर शिकायतकर्ता लेखराज खण्डेलवाल की उसके चचेरे परिवार की पुराणी होटल के आगे बनी सीढियो को अतिक्रमण बताकर जनसंपर्क पोर्टल पर शिकायत की थी जिसकी जाँच पूर्ण हो गयी ,उक्त होटल साथ साल पुराणी हैं उस वक्त की बाड़मेर के अधिकांश आबादी के भवन बिना इजाजत बने हैं ,इस भवन को तोडना संभव नही था ,सीढिया अतिक्रमण में थी जिसे हटाने को लेकर नियमानुसार विपक्षी पार्टी से सम्बंधित दस्तावेज मंगवाने थे और अतिक्रमण में आई सीढ़िया हटकर प्रकरण का निस्तारण करना था ,चूँकि शुक्रवार को जन संपर्क पोर्टल की काफी दशिकयतो का निस्तारण किया गया यह शिकायत निस्तारित करनी थी जिसको लेकर कॉल किया था ,उन्हें बताया की अतिक्रमण में आ रही सीढिया फिलहाल हटा दे बाद में इसे नियमनुयसर नामांतरण और इजाजत लेकर बनवा ले ,चूँकि फोन गलती से विपक्षी पार्टी की जगह शिकायतकर्ता को लग गया ,उसने तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर ऑडियो दिया , प्रक्रणब की रिपोर्ट पोर्टल पर पूर्व में चढ़ाई जा चुकी हैं ,तस्दीक के लिए कॉल किया गया ,स्पष्ट कहा गया की हमारे पास दस्तावेज हैं कार्यवाही उसी अनुरूप होगी ,बाद में शिकायत करता ने यह ऑडियो द्वेषपूर्ण भवन से एवं जांच प्रभावित का दबाव बनाने के लिए वायरल किया , नियमानुसार कार्यवाही की हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें