शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

बाड़मेर बड़ी नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश एक चोर गिरफ्तार चुराई गई नकदी बरामद*

बाड़मेर बड़ी नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश एक चोर गिरफ्तार चुराई गई नकदी बरामद* 



 बाड़मेर  आज दिनांक 22-07-2016 को प्रात 7-30 बजे श्री तनसिह पुत्र श्री दीपसिह जाति राजपूत निवासी महाबार पीथल ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसकी चौहटन रोड़ बाडमेर पर स्थित किराणें की दुकान व ऑफिस का कल रात्री मे अज्ञात चोरो ने ताला व ऑफिस का दरवाजा तोड़कर करीब 2,35,000/- रुपये व विभिन्न बैंको के चैक चुरा कर ले गये । वगैरा रिपोर्ट पर अपराधिक अभियोग संख्या 294 दिनांक 22-07-2016 धारा 457,380,427 भादस पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मे दर्ज कर तलाश मुलजिमान की शुरु की गई। श्री गगनदीप सिंघला जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बाडमेर के निर्देशानुसार श्री ओमप्रकाश उज्ज्जवल वृताधिकारी वृत बाडमेर के सुपरविजन मे श्री बुद्धाराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय टीम द्वारा घटनास्थल का सुक्ष्म- बुसुक्ष्म दृष्टि से निरीक्षण किया गया । परिवादी श्री तनसिह से वार्ता की गई तो सामने आया कि परिवादी श्री तनसिह का सगा भाई गणपतसिह पुत्र श्री दीपसिह राजपूत निवासी महाबार पीथल का एक दिन पहले अपने भाई तनसिह से झगड़ा हुआ था । उसी झगड़े को लेकर परिवादी से उसका सगा भाई नाराज था । तनसिह की दुकान का एक अन्य कार्मिक जुगतसिह पुत्र श्री चन्दनसिह जाति राणा राजपुत निवासी महाबार पीथल भी गणपतसिह के साथ रहता है। जब उक्त तथ्यो की गहनता से जांच की जाककर तकनीकि सहयोग लिया जाकर पता किया तो प्रथम दृष्टया उक्त वारदात गणपतिसह व जुगतसिह द्वारा करना पाया गया । मुलजिम जुगतसिह पुत्र चन्दनसिह जाति रावणा राजपूत उम्र 24 साल निवासी महाबार पीथल को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो प्रारम्भिक पूछताछ मे अभियुक्त पुलिस को गुमराह करता रहा जब गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त वारदात गणपतसिह के साथ करना स्वीकार किया । प्रकरण मे मुलजिम जूगतिसह को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से चुराये गये 46000/- रुपये बरामद किये गये। प्रकरण मे शरीक मुलजिम गणपतसिह की गिरफ्तारी शेष है । जिसकी तलाश पतारसी जारी है। गिर0 मुलजिम जुगतसिह से गहन पूछताछ की जा रही है। उक्त टीम ने किया वारदात का पर्दाफाश श्री बुद्धाराम पुलिस निरीक्षक, श्रीमती सजना बिश्नोई एसआई, श्री मगन खां एएसआई, कानिस्टेबल श्री गोपीकिशन व दिनेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें