वन महोत्सव 2016 झालावाड़ जिले के लिए 23 हजार 500 पौधों की सौगात लेकर आया
झालावाड़ 22 जुलाई। राज्य स्तरीय वन महोत्सव 2016 का आयोजन झालावाड़ जिले के लिए 23 हजार 500 पौघो की सौगात लेकर आया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि 21 जुलाई को असनावर तहसील के रूपपुरा बालदिया गांव के चारागाह में राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अगुवाई में 21 प्रजातियों के 2100 पौधे लगाये गये तथा जिले की 252 ग्राम पंचायतों में भी 100-100 पौधे लगाये गये। उन्होंने बताया कि मनोहरथाना पंचायत समिति में 2500, डग पंचायत समिति में 2 हजार, बकानी में 1900, सुनेल में 3200, भवानीमंडी में 3 हजार, झालरापाटन में 7200, खानपुर में 2800 तथा पंचायत समिति अकलेरा में 900 पौधे लगाये गये। इस प्रकार पूरे जिले में 23 हजार 500 पौधे लगाये गये।
--00--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें