बाड़मेर,भामाषाह षिविरांे के लिए समस्त तैयारियां करने के निर्देष
बाड़मेर,23 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ओ.पी. बिष्नोई अति. जिला कलक्टर द्वारा भामाषाह योजना सुविधा एवं समाधान षिविरों की तैयारियों एवं परिवादों के निस्तारण, प्रगति एवं प्रस्तावित कार्य योजना की समीक्षा की।
इस दौरान बिष्नोई ने उपखण्ड एवं विकास अधिकारियों एवं तहसीलदार को निर्देषित किया कि पंचायत समिति मुख्यालय पर 25 जुलाई से 5 अगस्त के मध्य आयोजित मध्य आायोजित होने वाले षिविरों मंे भामाषाह योजना से सम्बन्धित समस्त कार्य यथा शेष रहे परिवारों,सदस्यों का भामाषाह,आधार नामांकन करवाया जाय। शेष रहे लाभार्थियों की सीडिंग करवाई जाए। साथ ही अवितरित भामाषाह कार्डो का वितरण करवाया जाए। षिविरों मे बैंकर्स अवितरित रूपे कार्डो एवं पिन नं. का वितरण करें। इस दौरान कार्ड एक्टिवेषन व टांजेक्षन भी हो। पंचायत समितिवार प्रतिदिन लगभग 10-10 ग्राम पंचायतों को कलस्टर के रूप में चिन्हित किया गया है। अतः निर्धारित दिनांक को प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक पटवारी, राषन डीलर, बीसी व ई-मित्र संचालक षिविरो में आवष्यक रूप से उपस्थित रहें एवं भामाषाह योजना के विभिान्न कार्य सम्पादन हेतु अधिकाधिक लोगों को बुलाया जायें। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान निर्देष दिए गए है कि षिविरांे मंेजनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्ति व लाभार्थियों को आमंत्रित किया जावें, जनप्रतिनिधिगण के हाथों रूपे कार्ड, पिन नं भामाषाह कार्ड आदि का वितरण करवाया जाय, कार्य में आने वाली समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया जाय। षिविर प्रारम्भ से पर्याप्त समय पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाए। ग्राम पंचायतों में लाउडस्पीकर/ ढोल बजाकर मुनादी करवाई जाय ताकि अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिष्चित हो सके। वीडियों कान्फ्रेंस में जिला स्तर पर कोषााधिकारी, एसीपी सूचना प्रौद्योगिकी, जिला रसद अधिकारी, सहायक निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग भी उपस्थित रहे।