शनिवार, 23 जुलाई 2016

बाड़मेर,भामाषाह षिविरांे के लिए समस्त तैयारियां करने के निर्देष



बाड़मेर,भामाषाह षिविरांे के लिए समस्त तैयारियां करने के निर्देष
बाड़मेर,23 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ओ.पी. बिष्नोई अति. जिला कलक्टर द्वारा भामाषाह योजना सुविधा एवं समाधान षिविरों की तैयारियों एवं परिवादों के निस्तारण, प्रगति एवं प्रस्तावित कार्य योजना की समीक्षा की।

इस दौरान बिष्नोई ने उपखण्ड एवं विकास अधिकारियों एवं तहसीलदार को निर्देषित किया कि पंचायत समिति मुख्यालय पर 25 जुलाई से 5 अगस्त के मध्य आयोजित मध्य आायोजित होने वाले षिविरों मंे भामाषाह योजना से सम्बन्धित समस्त कार्य यथा शेष रहे परिवारों,सदस्यों का भामाषाह,आधार नामांकन करवाया जाय। शेष रहे लाभार्थियों की सीडिंग करवाई जाए। साथ ही अवितरित भामाषाह कार्डो का वितरण करवाया जाए। षिविरों मे बैंकर्स अवितरित रूपे कार्डो एवं पिन नं. का वितरण करें। इस दौरान कार्ड एक्टिवेषन व टांजेक्षन भी हो। पंचायत समितिवार प्रतिदिन लगभग 10-10 ग्राम पंचायतों को कलस्टर के रूप में चिन्हित किया गया है। अतः निर्धारित दिनांक को प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक पटवारी, राषन डीलर, बीसी व ई-मित्र संचालक षिविरो में आवष्यक रूप से उपस्थित रहें एवं भामाषाह योजना के विभिान्न कार्य सम्पादन हेतु अधिकाधिक लोगों को बुलाया जायें। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान निर्देष दिए गए है कि षिविरांे मंेजनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्ति व लाभार्थियों को आमंत्रित किया जावें, जनप्रतिनिधिगण के हाथों रूपे कार्ड, पिन नं भामाषाह कार्ड आदि का वितरण करवाया जाय, कार्य में आने वाली समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया जाय। षिविर प्रारम्भ से पर्याप्त समय पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाए। ग्राम पंचायतों में लाउडस्पीकर/ ढोल बजाकर मुनादी करवाई जाय ताकि अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिष्चित हो सके। वीडियों कान्फ्रेंस में जिला स्तर पर कोषााधिकारी, एसीपी सूचना प्रौद्योगिकी, जिला रसद अधिकारी, सहायक निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग भी उपस्थित रहे।

जैसलमेर, भादवा मेले के दौरान इस बार बाबा रामदेव जी के भक्तों को होगें सुगमतापूर्वक बाबा की समाधी के दर्षन


जैसलमेर, भादवा मेले के दौरान इस बार बाबा रामदेव जी के भक्तों को होगें सुगमतापूर्वक बाबा की समाधी के दर्षन

जैसलमेर, 23 जुलाई। जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला 2016 को दृष्टिगत रखते हुए रामसापीर के दरबार में भादवा मेले के दौरान बाबा रामदेव की समाधी के दर्षनार्थ देष के कौने-कौने से रामदेवरा आने वाले लाखों जातरुओं की सुचारु एवं सुगमतापूर्वक दर्षन व्यवस्था को लेकर इस बार ’’ बाबा रामदेव मंदिर समाधी समिति ’’के तत्वावधान में बेहतरीन ढंग से पुख्ता इंतजाम किए गए है तथा मुख्य मंदिर को भव्य रुप देने के सद्प्रयास किए जा रहे हैं।

बाबा रामदेव मंदिर समाधी समिति के सचिव ओमप्रकाष शर्मा ने बताया कि इस बार भादवा मेले के दोैरान रुणैचा नगरी स्थित मुख्य मंदिर परिसर में बाबा के भक्तजनों को सहज एवं सुगम दर्षन सुलभ हो इसे विषेष ध्यान में रखते हुए बाबा के मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर समाधी स्थल तक काफी ऊंचाई पर एक बेहतरीन छाया व्यवस्था के लिए विषाल टीनषैड का निर्माण करवाया जाकर भव्य रुप प्रदान किया जा रहा है। गौरतलब है कि श्रृद्धालुओं को लम्बी-लम्बी कतारों में काफी समय तक नहीं खड़ रहना पड़े इस सुविधा को देखते हुए नये सिरे से सुव्यवस्थित से बैरीकेटिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब चार लाईनों के बजाय प्रवेष द्वार से समाधी स्थल तक छह लाईनों में भक्तजनों को कम से कम समय में सुविधापूर्वक दर्षन सुलभ कराए जाने की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होनंे बताया कि मंदिर समिति द्वारा मुख्य रुप से साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

समिति द्वारा पवित्र रामसरोवर तालाब की पिछले सवा महीने से दो जे.सीबी लगाई जाकर बेहतरीन ढंग से खुदाई और साफ-सफाई कराई जा रही है। ताकि रामदेवरा में मेले के दौरान श्रृद्धालुओं के लिए रामसरोवर तालाब पानी से लबालब भरा रहे। इसके साथ तालाब में ईधर-उघर पड़े इक्कट्ठे कचरे की समुचित ढंग से साफ-सफाई व्यवस्था और अधिकाधिक संख्या में ट्रेक्टर लगाए जाकर एकत्र मलबे को वहां से अन्यंत्र ले जाया जा रहा है। उल्लेखनीय हैं कि रामसरोवर पवित्र तालाब पर लाखों जातरुओं को स्नान व्यवस्था को देखते हुए घाटों पर मजबूत लोहे के पाईप लगा कर सुरक्षा के लिए चैन लगाए गए हैं रामसरोवर तालाब को पानी से भरने के लिए इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जोडे जाने की कार्यवाही चल रही।

जैसलमेर,ग्रामीणजन बालिका षिक्षा को बढ़ावा देने तथा स्वच्छता बनाए रखने पर विषेष ध्यान दें -जिला कलक्टर शर्मा



जैसलमेर,ग्रामीणजन बालिका षिक्षा को बढ़ावा देने तथा स्वच्छता बनाए रखने पर विषेष ध्यान दें -जिला कलक्टर शर्मा
रासला ग्राम पंचायत में आयोजित रात्री चैपाल में अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का
व्यक्तिषः रुचि लेकर तत्परता से समाधान के दिए निर्देष

जैसलमेर, 23 जुलाई/जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि रात्रि चैपाल में अधिकारियों ने सरकार की विविध लाभदायी़ विकास एवं जन कल्याणकारी योजनााओं की जो जानकारी दी हैं, उसका वे भरपूर लाभ उठावें। उन्होंने कहा कि रात्रि चैपाल आयोजन के पीछे राज्य सरकार का उद्धेष्य है कि अधिकारी व ग्रामीण एक मंच पर बैठ कर गांव की समस्याओं का रुबरु समाधान करें। उन्होंने कहा कि यह चैपाल ग्रामीणों के घर बैठे गंगा आई समान है एवं उसका वे पूरा-पूरा लाभ ले तथा अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं को रख कर उसका समाधान करावें। जिला कलक्टर ने रासला ग्रामवासियों को सहयोग की भावना रखते हुए सकारात्मक सोच बनाए रखते हुए बालिका षिक्षा बढ़ावा देने के साथ ही भारत स्वच्छ मिषन के तहत गांव के वातावरण को अत्यंत साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील की। जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल में अनुपस्थित पाए गए कौषल विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को गंभीरता से लिया।

रासला रात्रि चैपाल के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ,उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ रणसिंह , तहसीलदार फतेहगढ़ तुलछाराम विष्नोई, विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह , उपवन संरक्षक श्रीमती ख्याति माथुर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ,सरपंच ग्रामपंचायत रासला श्रीमती मूलीदेवी के साथ ही कई विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण और अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जिला कलक्टर के समक्ष चैपाल में उपस्थित ग्रामीणजनों ने मुख्य रुप से पेयजल एवं वि़़द्युत संबंधी समस्याओं के बारे में प्रार्थना-पत्र पेष किए। इस पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित जलदाय और विद्युत विभाग के अधिकारीगण को निर्देषित किया कि वे इनके द्वारा प्रस्तुत की गई मूलभूत समस्याओं का तत्काल समाधान कर पालना रिपोर्ट शीघ्र पेष करें। गौरतलब हैं कि उन्होनें जिलाधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण इस बात का खास ध्यान रखें कि चैपाल के दोरान जरुरमंद ग्रामीणों को केवल संक्षिप्त में उन सरकारी लाभदायी/जनोपयोगी योनाओं की जानकारी प्रदान करे जिनका उन्हें सीधे ही लाभ मिल सकें।

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामपंचायत रासला में आयोजित चैपाल के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में षिक्षा का अधिक सर्वोच्च स्थान है इसलिए हमें बालिकाओं को अधिकाधिक षिक्षा देने के लिए आगे आकर विद्यालयों में भेजना चाहिए क्यों की ये बालिकाएं आगे जाकर अपने घरों में अच्छी षिक्षित बहुए बन कर अपने बच्चों को षिक्षित एवं सुसंस्कार बना कर अपने देष व समाज को विकसित कर सकेगी। जिला कलक्टर ने बालिका षिक्षा को बढ़ावा दिये जाने पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को कहा कि वर्तमान युग क्म्प्यूटर का है तथा आजकल संपूर्ण कार्य आॅनलाईन के जरिए किया जा रहा है। उन्होंने भामाषाह कार्ड के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी ग्रामीणों को विषेष रुप से आधार व भामाषाह कार्ड अनिवार्य रुप से बनाने एवं उसका पंजीयन कराने के सथ बैंक में अपने-अपने खाते समय पर खुलवाने की अपील की एवं कहा कि अब सरकार की योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब उनके भामाषाह कार्ड बने होगें। इसके साथ ही योजनाओं का सीधा पैसा भी भामाषाह के माध्यम से उनके खातों में सीधे जमा होगें। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए सभी घरों में शौचालय बना कर उसका पूर्ण उपयोग करने तथा रासला को शीघ्र ही शतप्रतिषत खुले में शौचमुक्त पंचायत बनाने की नसीहत दी।

उन्होंने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया और प्रसन्नता जाहिर की कि रासला ग्राम पंचायत के वाषिंदें जागरुक है जिन्होंने इस चैपाल में बढ़ च़ढ कर अधिकाधिक संख्या में अपनी समस्याएं रखी। उन्होने कहा कि जो भी प्रार्थना-पत्र समस्याओं के संबंध में दिया गया है, उनको जिला मुख्यालय पर राज. सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कर संबंधित विभाग को आवष्यक कार्यवाही बाबत प्रेषित किए जाएगें एवं उनका निस्तारण नहीं होता तब तक इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग की जाएगी। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को कहा कि यदि कोई जिला स्तरीय अधिकारी इन समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही कर समाधान नहीं करता हैं तो वे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय आकर सीधे ही उनसे मिल सकता है।

रासला रात्री चैपाल के अवसर पर उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ रणसिंह ने फोत हुए लालराम के मृत्यु संबंधी मामले को दृष्टिगत रखते हुए मौके पर पटवारी के माध्यम से म्यूटेषन में लेकर तत्काल पटवारी को उसका मृत्यु प्रमाण-पत्र तैयार करने के निर्देष दिए। उन्होनंे इस प्रकार के मामलों को पटवारी/ग्रामसेवक तथा सरपंच को व्यक्तिषः रुचि लेकर सकारात्मक सौच के साथ त्वरित गति से वंाछित प्रमाण-पत्र जारी कर निस्तारण करने को कहा। उन्होने ग्रामीणजनों को ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर लग रहे ग्रामसभा षिविरों और आगामी 28 जुलाई से 31 जुलाई तक की अवधि के लिए लगाये जा रहे भामाषाह सुविधा एवं समाधान षिविर कार्यक्रमों का पूरा-पूरा लाभ उठाने को कहा।



चैपाल के दौरान पंचायत समिति सदस्य रासला भवानी शंकर शर्मा ने जिला कलक्टर के समक्ष राजकीय उच्च माध्यमिक वि़द्यालय रासला में व्याख्याता लगाने की मांग रखी तो जिला कलक्टर ने वहां उपस्थित जिला षिक्षाधिकारी प्रतापसिंह कसवा को व्याख्याता का पद शीघ्र भरने को कहा। ताकि शैक्षणिक कार्य प्रभावित नहीं हो। इसी तरह से रासला,अचला,कराड़ा ,सांवता, नया अचला, लाला तथा भोपा एवं आस पास के गांवों एवं ढांणियों से रात्रि चैपाल में पहुंचे ग्रामीणजनों दुर्जनंिसंह ,सोनाराम ,भंवरुराम मोतीसिंह ,भोमसिंह ,पदमसिंह वगैरह ने वि़द्युत वाॅल्टेज बढ़ाने ,प्रभावित पेयजल व्यवस्था को नियमित एवं सुचारु बनाए रखने के लिए खराब पड़ी जीएलआर ,पाईल लाईन तथा पुरानी टंकियों को ठीक कराने और मेहराजोत/अचलसिंह की ढांणी निवासी देवीसिंह,छबरसिंह,रुघनाथ्सिंह,गोपालसिंह भेरुसिंह ने विद्युत कनेक्षन सुविधा शीघ्र देने इत्यादि की समस्याओं बाबत में अपने-अपने प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर को मौके पर दिए तो जिला कलक्टर ने इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर उन्हें राहत पहुंचाने के निर्देष प्रदान किए। जिला कलक्टर ने वि़द्युत विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि रासला में वाॅल्टेज की कमी को दृष्टिगत रखते हुए यहंां शीघ्र एक नया उच्चक्षमता का अच्छा ट्रांसफोर्मर लगाया जावें। अचलसिंह की ढांणी में हैण्डपंप लगाने तथा नया कराड़ा में जीएलआर में पर्याप्त पानी की जलापूर्ति करने के निर्देष दिए।

इस मौके पर जिला सांख्यिकी सहायक निदेषक डाॅ. बृजलाल मीणा ने जिले में संचालित भामाषाह योजना की ग्रामीणों को विस्कार जानकारी प्रदान की। उन्होने चैपाल में मौजूद लोगों को माईक्रो एटीम से धनराषि निकासी व्यवस्था की जानकारी दी तथा कहा कि अधिकाधिक ग्रामीणजन राषि इस मषीन से उठावे। उन्होंने भामाषाह एवं आधार का नामांकन समय पर करवाने का अनुरोध किया ताकि लाभार्भी को उनके हक का पेैसा उनके बैक खातों में जमा हो सकें। उन्होंने काॅ-आपरेटिव बैंक में खाते खुलवाने को कहा कि चूंकि उन्हें राज्य सरकार से मिलने वाली राषि सीधे ही उनके खातों में जमा हो जायें।

चैपाल के दौरान उपवन संरक्षक श्रीमती ख्याति माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.एल.जाट , पी.डब्ल्यू.डी एस.के.कालनी ,, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक , संयुक्त निदेषक पषुपालन विभाग डाॅ0 मलखान सिंह मीणा ,जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ,उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल , सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीणा , समाज कल्याण अधिकारी तुलछाराम चैधरी , उपनिदेषक,महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान , जिला षिक्षा अधिकारी प्रतापसिंह कसवा तथा महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सी.एम गुप्ता, जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी एवं इसका लाभ उठाने का आग्रह किया। सरपंच रासला श्रीमती मूलीदेवी ने विष्वास दिलाया कि आगामी दो माह में सभी घरों में शौचालय का निर्माण शीघ्र ही करने के प्रयास करेगे एवं उसका सदुपयोग कर पंचायत को शौचमुक्त करेगें। चैपाल के दौरान रात्री में रासला विद्यालय प्रांगण में स्वच्छ भारत मिषन के तहत खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान तथा घर-घर में टाॅयलेट होने की महत्ता के बारे में गणपत जोषी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी प्रसारित कर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेषक डाॅ.बृजलाल मीणा ने किय ---000--

1से 3 फोटो कैप्षन -जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रासला में शुक्रवार को आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणााजनों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनते हुए।



--------


झालावाड़ में अब सार्वजनिक स्थलों पर नहीं दिखेंगे धुएं के छल्ले



झालावाड़ में अब सार्वजनिक स्थलों पर नहीं दिखेंगे धुएं के छल्ले
झालावाड़ 23 जुलाई। झालावाड़ जिले में धूम्रपान निषेध कार्यक्रम में तेजी लाई जायेगी तथा सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों को चालान का सामना करना पड़ेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आज जिला कलक्ट्रेट सभागार हुई बैठक में अगले 45 दिनों में जिले को सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों के सार्वजनिक सेवन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिये व्यापक रणनीति तैयार की गई। जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के चालान बनायें तथा सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन, आपूर्ति और विकरण का विनियमन) अधिनियम 2003 की धारा 4,5,6 और सात को लागू करें। उन्होंने कहा कि झालावाड़ तथा झालरापाटन नगरीय सीमा में स्थित समस्त होटलों, धर्मशालाओं, ढाबों, रेस्टोरेंटों, टी स्टालों, स्कूलों, शिक्षण संस्थाओं, निजी एवं सरकारी चिकित्सा संस्थाओं, बस स्टैण्डों, टैक्सी स्टैण्डों, रेलवे स्टेशन, परिवहन साधनों यथा बसों, टैक्सियों, ऑटो रिक्शा, वीडियो कोच, दुकानों, मॉल आदि समस्त सार्वजनिक स्थलों पर गैर धूम्रपान क्षेत्र के बैनर एवं पोस्टर लगाये जायेंगे। इन क्षेत्रों में धूम्रपान करने वालों के 200 रुपये तक के चालान काटे जायेंगे। जो लोग तम्बाखू उत्पादों की बिक्री करते हैं उन्हें तम्बाकू जानलेवा है तथा उससे सम्बन्धित रंगीन चित्र के बैनर लगाने अनिवार्य होंगे। जो लोग ये बैनर नहीं लगायेंगे उनके भी चालान काटे जायेंगे। प्रत्येक शिक्षण संस्था के दरवाजे पर 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पादन नहीं बेचने के सम्बन्ध में भी बैनर लगाये जाने अनिवार्य होंगे। प्रत्येक सार्वजनिक भवन की प्रत्येक मंजिल पर ऐसे बैनर लगाने अनिवार्य हैं। समस्त शिक्षण संस्था के बाहर ‘‘तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान’’ लिखना अनिवार्य कर दिया गया है। ये बैनर 31 जुलाई तक लगाये जाने अनिवार्य हैं।

जिला कलक्टर ने बैठक में कहा कि देष में प्रतिवर्ष 10 लाख लोग तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों से मरते हैं। प्रतिदिन 5500 बच्चे तम्बाकू निर्मित उत्पादों अर्थात् बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि की शुरुआत करके इसकी चपेट में आते हैं। राजस्थान में 32.3 प्रतिशत वयस्क तम्बाकू सेवन के आदी हैं। हमें झालावाड़ जिले की जनता को इस व्यसन से दूर करना है तथा स्वच्छ, स्वस्थ एवं जगमग झालावाड़ का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हमारा प्रयास कुछ परिवारों को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के मुंह में जाने से रोक ले।

आज की बैठक में चूरू जिले के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक चरणसिंह ने झालावाड़ जिले को धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन मुक्त जिला बनाने की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा उनके द्वारा जिला कलक्टर के नेतृत्व में जालोर जिले में अपनाई गई रणनीति पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, सीएमएचओ डॉ. साजिद खान, आरसीएचओ सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर,ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने मंेजिला संदर्भ समूह की भूमिका महत्वपूर्णः नेहरा



बाड़मेर,ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने मंेजिला संदर्भ समूह की भूमिका महत्वपूर्णः नेहरा

-जिला मुख्यालय पर हुआ ग्राम पंचायतांे की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

बाड़मेर, 23 जुलाई। ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने मंे जिला संदर्भ समूह की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समितियां गठित करने के साथ प्रतिदिन सुबह के समय फालोअप किया जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जुलाई माह मंे ओडीएफ के लिए प्रस्तावित ग्राम पंचायतांे के प्रतिनिधियांे की कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे को समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्हांेने कहा कि गांव स्तर पर गणमान्य एवं मौजीज लोगांे का सहयोग लेते हुए ग्रामीणांे को शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जाए। नेहरा ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे एक राजपत्रित अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाना है। उन्हांेने कहा कि शौचालय बनवाने के साथ ग्रामीण उसका उपयोग करते हुए खुले मंे शौच जाने की परिपाटी को त्यागे, यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए। नेहरा ने कहा कि जिला संदर्भ समूह को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनके जरिए ग्राम स्तर पर ग्रामीणांे से शौचालय निर्माण के लिए समझाइश करते हुए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने कहा कि ओडीएफ घोषित होने वाली ग्राम पंचायत ग्राम सभा के प्रस्ताव के साथ ब्लाक स्तर पर गठित कमेटी से सत्यापन करवाकर प्रमाण पत्र भिजवाएं। इस दौरान विश्व बैंक के जल एवं स्वच्छता प्रोजेक्ट के सलाहकार चेतन अत्रे ने प्रोजेक्टर के जरिए स्वच्छ भारत मिशन एवं शौचालय निर्माण के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन संबंधित जागरूकता फिल्मांे का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यशाला मंे जिला समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक हुए शौचालय निर्माण, भावी कार्य योजना के बारे मंे जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला में जुलाई माह मंे ओडीएफ के लिए प्रस्तावित ग्राम पंचायतांे के सरपंच, ग्रामसेवकांे के साथ संबंधित पंचायत समितियों के विकास अधिकारियांे ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामसेवक से स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक हुए कार्याें की प्रगति की जानकारी ली। उन्हांेने संबंधित जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे लक्ष्य के अनुरूप अपनी ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित करवाएं। उन्हांेने साक्षरता के प्रेरकांे को भी दस-दस शौचालय निर्माण का लक्ष्य आवंटित करने एवं उनके जरिए भी ग्रामीणांे को स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंः नेहरा

बाड़मेर, 23 जुलाई। अधूरे विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे के तहत जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाएं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह बात कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि प्रगतिरत कार्याें की संबंधित अधिकारी नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के साथ निर्धारित अवधि मंे पूरा करवाने का प्रयास करें। उन्हांेने पूर्ण हो चुके कार्याें के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र 31 जुलाई तक भिजवाने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वीकृत के लिए भिजवाए जाने वाले प्रस्तावांे के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज संलग्न है अथवा नहीं, यह सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्हांेने कहा कि कार्याे के प्रस्ताव ग्रामीण कार्य निर्देशिका के प्रारूप के अनुसार भिजवाए जाए, ताकि समय पर कार्याें की स्वीकृतियां जारी की जा सके। उन्हांेने कहा कि सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के साथ अन्य योजनाआंे मंे सार्वजनिक प्रवृति के कार्याे मंे यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि संबंधित कार्य से कम से कम पांच परिवार लाभांवित हो रहे है अथवा नहीं। इस आशय का प्रमाण पत्र भी स्वीकृति के लिए भेजे जाने वाले प्रस्ताव के साथ भेजा जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने इस दौरान विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे के तहत प्रगतिरत, पूर्ण हो चुके एवं प्रारंभ नहीं होने वाले कार्याें की कार्यवार समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यकारी एजेंसियांे के प्रतिनिधियांे से कार्य पूर्ण होने की अवधि के बारे में जानकारी ली। समीक्षा बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता सत्यप्रकाश माथुर ने योजनावार कार्याें की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, गुरू गोलवलकर योजना,स्व विवेक, अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति के बारे मंे विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को अपेक्षित प्रगति हासिल करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान अधिशाषी अभियंता मनरेगा बाबूलाल सेठिया,सार्वजनिक निर्माण विभाग के सूराराम चौधरी, हजारीराम बालवां, बाडमेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी समेत विभिन्न पंचायत समितियांे के विकास अधिकारी एवं विभिन्न एजेंसियांे के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आहोर (जालोर) पुलिस ने कराया टोटका, वृद्ध की तबीयत बिगड़ी

आहोर (जालोर) पुलिस ने कराया टोटका, वृद्ध की तबीयत बिगड़ी
पुलिस ने कराया टोटका, वृद्ध की तबीयत बिगड़ी

आहोर (जालोर). कस्बे के मेघवालों का वास स्थित भादरूओं की गली में पिछले कुछ दिनों से घरों पर पत्थर फेंकने के मामले में गुरुवार को नया मोड़ आया। इस मामले को लेकर आरोपितों की पहचान करने के लिए पुलिसकर्मियों की ओर से शाम को मोहल्ले में मोहल्लेवासियों की उपस्थिति में टोटका करवाया गया तथा बाद में एक वृद्ध को धमकाया गया। पुलिस की डांट से वृद्ध की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते परिजनों ने वृद्ध को रात को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती करवाकर उसका उपचार करवाया। जानकारी के अनुसार भादरूओंं की गली में पिछले कुछ दिनोंं से घरों पर पत्थर फेंके जा रहे है। इसको लेकर मोहल्ले के छगनाराम मेघवाल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। मेघवाल ने गत २० जुलाई को थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि मीणों का वास निवासी तारीया, मेसीया व सवीया पुत्र मोतीया, पपीया व गीया पुत्र रावता मीणा उनके घरों पर पत्थर फेंक रहे है। जिस पर पुलिस ने इन्हें पकड़कर पूछताछ की तथा बाद में उन्हें छोड़ दिया। लेकिन गुरुवार शाम को इस मामले ने अलग ही मोड़ ले लिया। मीणों का वास निवासी ताराराम पुत्र मोतीराम मीणा ने आरोप लगाया कि शाम को भादरूओं की गली स्थित खेतलाजी मंदिर प्रांगण में पुलिसकर्मियों की ओर से दोनो मोहल्ले के वाशिंदों को जमा कर आरोपितों की पहचान को लेकर टोटका करवाया गया। जिसके तहत पुलिसकर्मियों ने मंदिर के पीछे रखी एक कपड़े की ढकी मटकी के उपर छेद में उपस्थित लोगों से अंगुली डलवाई गई। पुलिसकर्मियों ने बताया कि जिसकी अंगुली सिंदूर में होगी वो आरोपित नहीं है तथा जिनकी अंगुली सिंदूर में नहीं होगी वो पत्थर फेंकने का आरोपी होगा। यहां पर बैठे उसके वृद्ध पिता मोतीराम मीणों को भी अंगुली डालने के लिए कहा गया। लेकिन उसके पिता की अंगुली में चोट के चलते कपड़ा बंधा होने से पूरी अंगुली अन्दर नहीं गई तथा अंगुली सिंदूर में नहीं हो पाई तो पुलिसकर्मियों ने उसके पिता को आरोपी ठहराते हुए धमकाया। जिसके चलते उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई तथा उपचार के लिए उन्हें रात को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेश बाफना को फोन लगाया लेकिन उन्होंने कॉल रिसिव नहीं किया।

चूरू.चूरू के होटल में नशे वाला दूध पिलाकर नाबालिग से रेप, बनाया अश्लील वीडियो



चूरू.चूरू के होटल में नशे वाला दूध पिलाकर नाबालिग से रेप, बनाया अश्लील वीडियो
चूरू के होटल में नशे वाला दूध पिलाकर नाबालिग से रेप, बनाया अश्लील वीडियो

अश्लील फोटो व क्लिप बनाकर दुष्कर्म करने का मामला महिला थाने में दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सिक्कों का मौहल्ला निवासी नाबालिग ने रिपोर्ट दी कि गत 17 जुलाई को रामगढ़ निवासी मुश्ताक ने फोन पर कहा कि उसकी अश्लील फोटो व वीडियो उसके पास है।

इसके बाद रामगढ़ के ही जावेद का फोन आया और श्याम सिनेमा चूरू के पास आने को कहा। मना करने पर बहन व भाई को मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने बताया कि दोपहर तीन बजे श्याम सिनेमा के पास गई तो वहां पहले से जावेद व रामगढ़ का ही नदीम बाइक लिए खड़े थे। जहां से बाइक पर रामगढ़ लेकर गए।

उसी दिन शाम को आकर चूरू की एक निजी होटल में कमरा लिया। जहां नशे का दूध पिलाकर जावेद ने दुष्कर्म किया। नदीम कमरे के बाहर खड़ा था। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवा दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जांच एसटीएससी सैल के डीएसपी बृजमोहन असवाल कर रहे है।

सालासर.छात्रा ऐसे फंसी हैडमास्टर के प्रेम जाल में, फिर हुआ गैंगरेप और अश्लील फोटो इंटरनेट पर अपलोड



सालासर.छात्रा ऐसे फंसी हैडमास्टर के प्रेम जाल में, फिर हुआ गैंगरेप और अश्लील फोटो इंटरनेट पर अपलोड
छात्रा ऐसे फंसी हैडमास्टर के प्रेम जाल में, फिर हुआ गैंगरेप और अश्लील फोटो इंटरनेट पर अपलोड

निकटवर्ती तोलियासर गांव की एक युवती ने बुधवार शाम एक निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित तीन जनों पर उसका देह शोषण करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार युवती ने रिपोर्ट दी कि साण्डन के विद्या भारती स्कूल में वह पढ़ती थी।




विद्यालय के प्रधानाध्यापक रणजीत ने एक साल पहले प्रेम प्रसंग में फंसाकर सालासर के एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरे आरोपित मालासी निवासी प्रमोद भी गत दो वर्ष से उसका देह शोषण कर रहा है। जो विद्युत निगम में कर्मचारी है। रिपोर्ट में बताया कि तीसरा आरोपित गांव का ही सुभाष गत एक साल से देह शोषण कर रहा है।







पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपितों ने उसकी अश्लील फोटो खींचकर इंटरनेट पर अपलोड कर दी। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर तीनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया।







थानाधिकारी बलराजसिंह मान ने बताया कि रिपोर्ट के बाद टीम बनाकर आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश शुरू कर दी है। वहीं आरोपित पक्ष से जुड़े लोगों का कहना है कि उनको झूठा फंसाया जा रहा है।

रतनगढ़.जेठानी के जीजा ने लूटी अस्मत, यूं हुआ यह गुनाह उजागर



रतनगढ़.जेठानी के जीजा ने लूटी अस्मत, यूं हुआ यह गुनाह उजागर
जेठानी के जीजा ने लूटी अस्मत, यूं हुआ यह गुनाह उजागर

पुलिस ने गुरुवार को विवाहिता की रिपोर्ट पर एक जने के विरुद्ध घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक गांव रतनसरा निवासी पीडि़ता का पति अहमदाबाद रहता है।




19 जुलाई को पीडि़ता घर में अकेली थी। इस दौरान रात करीब 11.30 बजे पीडि़ता की जेठानी का जीजा गांव कीतासर निवासी ओमप्रकाश उसके कमरे में घुस गया।

चूरू में गैंगरेप: ये रातभर लूटते रहे अस्मत, सुबह पीडि़ता का यह हाल देख खौल उठा ग्रामीणों का खून










आरोपित ने दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर पीडि़ता का देवर ओमप्रकाश व सास फूला देवी दौड़कर आए तो आरोपित भाग गया।







देवर ने आरोपित का पीछा किया, मगर वो हाथ नहीं आया। पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवाया।

बीकानेर धोरों में दबे मिले 11 जिंदा बम

बीकानेर धोरों में दबे मिले 11 जिंदा बम

धोरों में दबे मिले 11 जिंदा बम
लूणकरनसर क्षेत्र के एक खेत से शुक्रवार को धोरों में दबे हुए ग्यारह बम (ग्रेनेड) मिलने से खलबली मच गई। हालांकि किसान को खेत की जुताई करते समय पांच दिन पहले ही इन बमों का पता चल गया था। परन्तु उसने पुलिस को सूचना नहीं दी।

शुक्रवार को सोढ़वाली गांव में आगे से आगे यह खबर फैलने के बाद मामला पुलिस की जानकारी में आया। इसके बाद देर शाम पुलिस खेत में पहुंची और बमों को अपनी निगरानी में लिया।

पुलिस ने प्रारम्भिक तौर पर यह बम सेना के होने और किसी युद्धाभ्यास अथवा कारगिल युद्ध के समय सेना के इस इलाके में कैम्प करने के दौरान बम छूटे होने की आशंका जताई है। लूणकरनसर पुलिस के एएसआई लालचंद सारण ने बताया कि सोढ़वाली गांव के जेठाराम ब्राह्मण के खेत में गत मंगलवार को बुआई करते समय 11 बम सामने आए। इन पर ग्रेनेड बम अंकित है।

किसान ने बमों को खेत में ही पड़े रहने दिया। ग्रामीणों के पास इसकी जानकारी आने पर शुक्रवार को बात गांव में टाईगर फोर्स के सदस्यों तक पहुंची।
उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने बमों को अपनी निगरानी में लेकर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। बमों के बारे में सेना को भी सूचना कर बम निरोधक दस्ता भेजनेे का आग्रह किया गया है।

बारां. कस्बाथाना. बालिका छात्रावास में देर रात सहायक निदेशक को पुलिस ने संदिग्धावस्था में पकड़ा



बारां. कस्बाथाना. बालिका छात्रावास में देर रात सहायक निदेशक को पुलिस ने संदिग्धावस्था में पकड़ा
कस्बाथाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात कार्रवाई कर देवरी स्थित बालिका छात्रावास से समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को संदिग्धावस्था में गिरफ्तार किया है।

Video : बालिका छात्रावास में देर रात सहायक निदेशक को पुलिस ने संदिग्धावस्था में पकड़ा


पुलिस के अनुसार देर रात सूचना मिलने पर कार्रवाई की तो विभाग के बालिका छात्रावास में सहायक निदेशक सुरेन्द्र पुनिया संदिग्धावस्था में मिला। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। आरोपित से पूछताछ जारी है। सहायक निदेशक वर्तमान में सवाई माधोपुर में हैं तैनात है।जानकारी के अनुसार देर रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी को छात्रावास में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिली थी। इस पर उन्होंने कस्बाथाना एसएचओ उम्मेद मेनारिया को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस देर रात छात्रावास पहुंची तो वार्डन ने गेट नहीं खोला। इस पर पुलिस ने गेट तोड़कर छात्रावास में प्रवेश कर आरोपी सहायक निदेशक पुनिया को संदिग्धावस्था में पकड़ा। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

जयपुर सामने से आ रही थी ट्रेन, दोनों हाथों में हाथ थामे दौडऩे लगे और ट्रेन के आगे कूद गए



जयपुर सामने से आ रही थी ट्रेन, दोनों हाथों में हाथ थामे दौडऩे लगे और ट्रेन के आगे कूद गए
सामने से आ रही थी ट्रेन, दोनों हाथों में हाथ थामे दौडऩे लगे और ट्रेन के आगे कूद गए

जयपुर अशोक नगर इलाके में एक प्रेमी युगल ने शनिवार सवेरे ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सवेरे करीब पांच बजे की इस घटना के बारे में लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों हाथों में हाथ डाले पटरियों के पास टहल रहे थे। सामने से ट्रेन आ रही थी।

सबकुछ सामान्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक दोनों हाथों में हाथ थामे दौडऩे लगे और ट्रेन के आगे कूद गए। जब तक ट्रेन रुकती दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। पांच सौ मीटर तक फैले शव के टुकड़े अशोक नगर थानाधिकारी बालाराम ने बताया कि सवेरे कि बाईस गोदाम पुलिया के पास यह घटना हुई।

शवों की शिनाख्त करने की कोशिश की गई है लेकिन दोनों के पास से ही कोई दस्तावेज नहीं मिले। शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है। दोनों की उम्र बीस से तीस साल के बीच है।


एक पत्र मिला है उसमें कुछ लिखा हुआ है। लेकिन वह भी कटा-फटा है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पहला प्रयास दोनों की शिनाख्त करन उनके परिजनों को सूचना देने का है।

अजमेर.लापरवाही पड़ी भारी पटरी पर पैर पसारे कर रहा था आराम, कट गए दोनों पैर



अजमेर.लापरवाही पड़ी भारी पटरी पर पैर पसारे कर रहा था आराम, कट गए दोनों पैर

लापरवाही पड़ी भारी पटरी पर पैर पसारे कर रहा था आराम, कट गए दोनों पैर

मजदूरी कर घर लौटते युवक को ब्रिज की छांव में पटरी पर बैठ कर सुस्ताना भारी पड़ गया। थकान से आंखें बंद हुई तो पैर के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। पुलिस के अनुसार हरमाड़ा निवासी गणपतलाल को आपातकालीन इकाई में भर्ती कराया गया है।




हादसे में उसके दोनों पैर कट गए। गणपत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गुरुवार को मजदूरी करके लौट रहा था। वह सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र प्रथम के ओवर ब्रिज के नीचे छांव देखकर पटरी पर बैठ गया।




इस दौरान उसकी झपकी लग गई। जयपुर की ओर से आई ट्रेन पास आई तो वह संभल ना सका। ट्रेन उसके पैर के ऊपर से गुजर गई।

झुंझुनूं ससुर का मर्डर करवाने वाली बहू रखती थी चार सिम, पुलिस पूछताछ में खुले और भी कई राज

झुंझुनूं  ससुर का मर्डर करवाने वाली बहू रखती थी चार सिम, पुलिस पूछताछ में खुले और भी कई राज

झुंझुनूं बिसाऊ. इलाके के गांव कुल्हरियों की ढाणी निवासी आरडी एजेन्ट सुभाष कुल्हरि की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी गांव वारिसपुरा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सुभाष जाट को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि वारदात में शामिल निजी एंबूलेन्स चालक प्रदीप अपनी अग्रीम जमानत करवाने के लिए झुंझुनूं कोर्ट परिसर में घूम रहा था।

मुखबिर की सूचना पर जांच अधिकारी एसपी कार्यालय के अपराध सहायक चैनाराम ने आरोपी प्रदीप को दबोच लिया। पुलिस आरोपी को बिसाऊ थाने ले आई। प्रदीप के खिलाफ सदर थाना में डीपी चोरी के मुकदमें दर्ज है। मीणा ने बताया सुभाष की हत्या के आरोप में उसकी पुत्रवधू सोनू सहित अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है।

कई लोगों के नम्बर भी मिले

थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि मृतक सुभाष कुल्हरि की हत्या प्रकरण की मुख्य सूत्रधार पुत्रवधू सोनू से पूछताछ में चार सिम बरामद हुई है।

चार में से एक सिम बंद हो चुकी है। बहू के मोबाइल से कई लोगों के नम्बर मिले हैं, उक्त संबंधित लोगों को थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

आरोपी पुत्रवधू सोनू, सुनील कुमार, दीपेन्द्र व प्रदीप को शनिवार को कोर्ट पेश कर चारों को रिमांड पर लिया जाएगा।

आनंदपाल को पकड़ने का मास्टर प्लान, 3 टीमों के साथ दर्जन भर से ज्यादा IPS ढूंढ़ रहे सुराग

आनंदपाल को पकड़ने का मास्टर प्लान, 3 टीमों के साथ दर्जन भर से ज्यादा IPS ढूंढ़ रहे सुराग
आनंदपाल को पकड़ने का मास्टर प्लान, 3 टीमों के साथ दर्जन भर से ज्यादा IPS ढूंढ़ रहे सुराग

जयपुर. राजस्थान पुलिस महकमे की नाक में दम कर देने वाले गैंगस्टर आनदंपाल को लेकर पुलिस ने अब बेहद शातिर तरीके से सर्च ऑपरेशन शुरु किया है। अफसरों के अनुसार शुक्रवार दोपहर के बाद से ही पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। तीनों टीमों को अलग-अलग काम दिया गया है।

तीनों टीमों के साथ ही दर्जन भर से ज्यादा आईपीएस अधिकारी भी काम में लगे हुए हैं। अफसरों ने अब दिन की जगह रात को सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। रातभर अफसरों और पुलिस की टीम ने पांच जिलों में तलाशी अभियान चलाया है।

पांच जिलों पर ध्यान

अफसरों ने फिलहाल नागौर के साथ ही पांच जिलों पर फोकस किया है। इनमें अजमेर, चूरू, सीकर और जयपुर भी शामिल है। इन जिलों में लगभग हर घर की तलाशी ली जा रही है।

खासतौर पर गांवों को घेरकर तलाशी अभियान किया जा रहा है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पुलिस अफसरों की जो टीम सर्च ऑपरेशन में शामिल है, उस टीम के साथ ही तीन बदमाश भी पुलिस की मदद कर रहे हैं।
इन बदमाशों में जयपुर से पकड़ा गया कुलदीप भी शामिल है। बदमाशों के बताए पते पर पुलिस रेड कर रही है लेकिन फिलहाल आनंदपाल के बारे में सुराग नहीं लगा है।