आनंदपाल को पकड़ने का मास्टर प्लान, 3 टीमों के साथ दर्जन भर से ज्यादा IPS ढूंढ़ रहे सुराग
जयपुर. राजस्थान पुलिस महकमे की नाक में दम कर देने वाले गैंगस्टर आनदंपाल को लेकर पुलिस ने अब बेहद शातिर तरीके से सर्च ऑपरेशन शुरु किया है। अफसरों के अनुसार शुक्रवार दोपहर के बाद से ही पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। तीनों टीमों को अलग-अलग काम दिया गया है।
तीनों टीमों के साथ ही दर्जन भर से ज्यादा आईपीएस अधिकारी भी काम में लगे हुए हैं। अफसरों ने अब दिन की जगह रात को सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। रातभर अफसरों और पुलिस की टीम ने पांच जिलों में तलाशी अभियान चलाया है।
पांच जिलों पर ध्यान
अफसरों ने फिलहाल नागौर के साथ ही पांच जिलों पर फोकस किया है। इनमें अजमेर, चूरू, सीकर और जयपुर भी शामिल है। इन जिलों में लगभग हर घर की तलाशी ली जा रही है।
खासतौर पर गांवों को घेरकर तलाशी अभियान किया जा रहा है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पुलिस अफसरों की जो टीम सर्च ऑपरेशन में शामिल है, उस टीम के साथ ही तीन बदमाश भी पुलिस की मदद कर रहे हैं।
इन बदमाशों में जयपुर से पकड़ा गया कुलदीप भी शामिल है। बदमाशों के बताए पते पर पुलिस रेड कर रही है लेकिन फिलहाल आनंदपाल के बारे में सुराग नहीं लगा है।
इन बदमाशों में जयपुर से पकड़ा गया कुलदीप भी शामिल है। बदमाशों के बताए पते पर पुलिस रेड कर रही है लेकिन फिलहाल आनंदपाल के बारे में सुराग नहीं लगा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें