सोमवार, 11 जुलाई 2016

बाड़मेर सिवाना.जानलेवा हमले के मुख्य आरोपित गिरफ्तार



बाड़मेर सिवाना.जानलेवा हमले के मुख्य आरोपित गिरफ्तार


कस्बे के एक मेडिकल व्यापारी पर 6 दिन पूर्व हुए कातिलाना हमले के मामले में मुख्य दो आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि गठित टीम ने आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान आरोपित बाबूनाथ व ईश्वरनाथ पुत्र परागनाथ दोनों निवासी बिजलीया को गिरफ्तार किया।

वहीं हमले में प्रयुक्त की गई टवेरा गाड़ी को भी जब्त किया। गौरतलब है कि 5 जुलाई को मेडिकल व्यापारी गोरधनसिंह पुत्र केशरसिंह राजपूत निवासी सिवाना टवेरा व बाइक्स लेकर आए आरोपिता ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद वे फरार हो गए।

गंभीर घायल व्यापारी को उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया था। पुलिस इस मामले में तीन आरोपितों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। व्यापारी पर जानलेवा हमले को लेकर स्थानीय मेडिकल संघ ने कड़ा विरोध भी जताया।

बाड़मेर.प्रेमिका के पति की हत्या का आरोपित 13 साल बाद गिरफ्तार



बाड़मेर.प्रेमिका के पति की हत्या का आरोपित 13 साल बाद गिरफ्तार
प्रेमिका के पति की हत्या का आरोपित 13 साल बाद गिरफ्तार

ग्राम पंचायत भीमड़ा में करीब 13 साल पूर्व प्रेमिका के पति की हत्या के मामले में फरार आरोपित को बायतु पुलिस ने सोमवार को श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ से दस्तयाब किया। बायतु थानाधिकारी मनोज मूंढ़ ने बताया कि 7 सितम्बर 2003 को भीमड़ा के रुघोणियों का तला में समदा पत्नी भोजाराम ने अमरू पत्नी कंवराराम जाट, सालूराम पुत्र करनाराम जाट निवासी भीमड़ा व जोगाराम पुत्र जेताराम निवासी खारिया तला भाडखा के साथ मिलकर अपने पति भोजाराम के हाथ-पैर बांधकर पानी के टांके में डाल दिया।




इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद समदा, अमरू व सालूराम को गिरफ्तार कर लिया, वहीं जोगाराम फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने उस पर दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया, लेकिन आरोपित कहीं नहीं मिला। सूचना मिलने पर सोमवार को कांस्टेबल धर्माराम व नरेन्द्रपाल ने श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ मे दबिश देकर जोगाराम को गिरफ्तार किया। वहां से उसे बायतु लाया गया।

जैसलमेर न्याय के लिए कलेक्ट्रेट की सीढिय़ों तक पहुंचे पाक विस्थापित

जैसलमेर न्याय के लिए कलेक्ट्रेट की सीढिय़ों तक पहुंचे पाक विस्थापित
न्याय के लिए कलेक्ट्रेट की सीढिय़ों तक पहुंचे पाक विस्थापित

जैसलमेर. जिले की नेहड़ाई ग्राम पंचायत के अंतर्गत सरकारी जमीन पर पिछले 10-12 वर्षों से निवासरत भील समुदाय के 50 से अधिक परिवारों के लोगों ने सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय की सीढिय़ों पर धरना दे दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सताए जाने के बाद वे लोग वर्षों पहले भारत की सरजमीं पर आकर बसे और उनकी पीड़ाओं का अंत भारत की नागरिकता और मताधिकार संपन्न होने के बाद भी नहीं हुआ है। इन ग्रामीणों का कहना है कि जहां वे लोग बसे हुए हैं, उन्हें वहां से हटाने के लिए नेहड़ाई गांव के कुछ लोगों ने परेशान करना शुरू कर दिया है।इस संबंध में जिला प्रशासन से कईबार गुहार लगाए जाने के बाद भी जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे सोमवार को कलक्टर कार्यालय की सीढिय़ों पर डटकर बैठ गए। थोड़ी देर में पुलिस ने वहां से लोगों को हटाया जिनमें बड़ी सं या में महिलाएं शामिल थी। दूसरी ओर इन पाक विस्थापित परिवारों के विरोध में कलेक्ट्रेट के सामने ही नेहड़ाई पंचायत क्षेत्र के लोगों ने धरना शुरू किया हुआ है।

पहले बसाया, अब हटा रहे

विस्थापित भील समुदाय के लोगों ने समझाइश करने आए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि वे लोग नहरी क्षेत्र में काश्तकारी करते हैं तथा उन्होंने पहले स्थाई निवास के लिए नेहड़ाई के पास खालतों की ढाणी के पास रहने का प्रयास किया, जहां से उन्हें ग्रामीणों ने हटा दिया। पूर्व दिशा में रहने का प्रयास करने पर उन्हें वहां से भी हटवा दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्वसरपंच तनेरावसिंह व ग्रामीणों ने एकमत होकर नेहड़ाई से ४ किमी दूर खाली पड़ी सरकारी जमीन पर रहने के लिए कहा, जहां वे लोग अपने घर व झोपडिय़ां बनाकर गत 10-12 वर्ष से रह रहे हैं। इस जगह से भी ग्रामीण भील समुदाय के लोगों से हटने के लिए कह रहे हैं। जबकि उक्त परिवारों के सदस्यों के मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि इसी जगह के पते पर बने हुए हैं।

जाएं तो कहां जाएं

बार-बार बसने-उजडऩे की प्रक्रिया से गुजर रहे इन पाक विस्थापितों ने ‘पत्रिका’ के साथ बातचीत में कहा कि वर्तमान में हम जहां रह रहे हैं, वहां पानी की टंकी तथा उनकी श्मशान भूमि भी है, जिन लोगों ने पहले हमें वहां रहने के लिए कहा था, अब वे ही लोग हटने के लिए कह रहे हैं तथा उनके घरों पर नोटिस चस्पा कर 13 जुलाई तक नहीं हटने पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की धमकियां दे रहे हैं।

इन्होंने कहा

पूर्व में नागरिकता के लिए पाक विस्थापितों ने संघर्ष किया, अब आवास को लेकर परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। प्रशासन को चाहिए कि वे संबंधित लोगों की पीड़ा को समझे और उन्हें राहत दिलाने का प्रयास करें।

-हिन्दूसिंह सोढ़ा, अध्यक्ष, सीमान्त लोक संगठन, जोधपुर

जैसलमेर.सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

जैसलमेर.सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

जैसलमेर. जिले के फतेहगढ़ तहसील कार्यालय में सोमवार को तहसील सवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो बाड़मेर की टीम ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसीबी ने फतेहगढ़ तहसील कार्यालय में सवार के पद पर नियुक्त जितेन्द्र दान को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी को शिकायत मिली थी कि जितेन्द्र दान रिश्वत की मांग कर रहा है। इस पर एसीबी ने जाल बिछाया और मुस्तगीत को रंग से रंगी रिश्वत की राशि देकर भेजा। योजना मुताबिक जैसे ही सवार जितेन्द्र दान ने रिश्वत की रकम ली। एसीबी ने मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अब टीम उससे अन्य मामलों में पूछताछ करने के साथ मामले की जांच कर रही है।

जोधपुर जाति प्रमाण पत्र के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार



जोधपुर जाति प्रमाण पत्र के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तारजाति प्रमाण पत्र के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार


जोधपुर एसीबी ने सोमवार को होमगार्ड ऑफिस में एक कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ऑपरेटर ने आवेदक से उसके आवेदन पत्र में जाति प्रमाण पत्र लगाने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

एसीबी इंस्पेक्टर राजीव भादू और ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि परिवादी पूनाराम की भांजी किरण होमगार्ड में नियुक्ति चाहती थी, जिसके लिए उसने होमगार्ड कार्यालय में आवेदन किया था। यहां इंद्रा कॉलोनी, महामंदिर निवासी मुकनप्रकाश पुत्र कैलाशचंद्र (53) कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।




मुकनप्रकाश ने आवेदक किरण से उसके आवेदन पत्र में जाति प्रमाण पत्र संलग्न करने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की। राशि लेते समय मुकनप्रकाश को एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने कम्प्यूटर ऑपरेटर को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

पोकरण. लाठी खाप पंचायत ने परिवार का किया हुक्का पानी बंद, कथित 19 पंच गिरफ्तार

पोकरण. लाठी खाप पंचायत ने परिवार का किया हुक्का पानी बंद, कथित 19 पंच गिरफ्तार

खाप पंचायत ने परिवार का किया हुक्का पानी बंद, कथित 19 पंच गिरफ्तार
पोकरण. लाठी थानाक्षेत्र के सोढाकोर गांव में गत दिनों खाप पंचायत बुलाकर एक परिवार के लोगों को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को मेघवाल समाज के तथाकथित 19 पंचों को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि गत माह सोढाकोर निवासी रेशमाराम पुत्र खुशालाराम की ओर से रिपोर्ट पेश कर की गई थी कि आपसी विवाद के चलत समाज के कुछ पंचों ने एक व्यक्ति के कहने से खाप पंचायत बुलाकर उसको व उसके परिवार के लोगों को समाज से बहिष्कृत करने का फरमान सुना दिया तथा हुक्का पानी बंद कर दिया।

जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने सोढाकोर निवासी कुंभाराम, लोंगाराम, बालमाराम, कंवरुराम, लीलाराम, चुतराराम, भीमाराम, चांधन निवासी बाबूराम, डूंगरराम, तिलोकाराम, रिदवा निवासी शंकरराम, अलसाराम, दिधु निवासी औंकारराम, लाठी निवासी जगदीशराम, जगमालराम, गोरधनराम, डेलासर निवासी लूणाराम, आसकंद्रा निवासी भाखरराम, भमुराम उर्फ भीमाराम को रविवार को एक परिवार को समाज से बहिष्कृत करने के आरोप में गिर?तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।

मदनगंज किशनगढ़.रफ्तार के जुनून ने छीन ली अजमेर की तीन युवकों की जान

मदनगंज किशनगढ़.रफ्तार के जुनून ने छीन ली अजमेर की तीन युवकों की जानरफ्तार के जुनून ने छीन ली अजमेर की तीन युवकों की जान
खोड़ा गणेश रोड पर रविवार रात शादी पार्टी से लौट रहे युवकों की कार डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में किशनगढ निवासी मोहित खंडेलवाल (27),अनूप दाधीच (28) व राधेश्याम(28) की मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद वह चार-पांच पलटी खा गई।

हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल नफीस (25) व अरुण लढ़ा (25) मार्बल सिटी हॉस्पिटल में उपचारत है। किशनगढ़ थाना पुलिस के अनुसार रविवार रात पौने 11 बजे खोड़ा गणेश रोड स्थित रेस्टोरेंट में एक शादी समारोह से लौट रही कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक(किशनगढ़) जगदीशप्रसाद राव, थानाप्रभारी गोमाराम चौधरी पहुंचे। मदनगंज थाना पुलिस ने तीनों शवों को राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया है।

टंकी पर देखा है कभी सांड...यहां भी हर कोई यही पूछ रहा आखिर चढ़ा कैसे ?

 टंकी पर देखा है कभी सांड...यहां भी हर कोई यही पूछ रहा आखिर चढ़ा कैसे ?
रतनगढ़(चूरू). कस्बे के नवलगढिय़ा उच्च जलाशय पर सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे एक सांड चढ़ गया। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने सांड को नीचे उतारने के लिए कड़ी मशक्कत की। शाम साढ़े सात बजे तक सांड को नीचे नहीं उतारा जा सका। ..




उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। एसडीएम ओमप्रकाश शर्मा, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, पालिका ईओ पूर्णिमा यादव, अधिशासी अभियंता जलदाय मोहन लाल कंवल, अन्य अधिकारी, पुलिस आदि मौके पर पहुंचे।




देर शाम तक सांड को नीचे उतारने का हर प्रयास विफल रहा। मौके पर विहिप के जिलाध्यक्ष महावीर महर्षि, रमेश पारीक, पटवारी निरंजन पंचलंगिया, गोपाल महर्षि, विजय शर्मा व ओमप्रकाश महर्षि सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बाड़ी. धौलपुर.करंट से दूल्हे के भाई व हलवाई की मौत, घर में मचा कोहराम



बाड़ी. धौलपुर.करंट से दूल्हे के भाई व हलवाई की मौत, घर में मचा कोहराम


थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर में रविवार रात एक शादी वाले घर में जोनार (भोजन कार्यक्रम) के दौरान करंट लगने से दूल्हे के भाई व हलवाई की मौत हो गई। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया।

मृतक के चाचा गोपाल सिंह पुत्र सरदार सिंह गुर्जर निवासी निमाजपुर ने बताया कि उसके भाई दीवान सिंह गुर्जर के बेटे रामकुमार की 13 जुलाई को शादी है। रविवार रात को घर के समीप ही गांव की जोनार चल रही थी।

इसी दौरान वहां पास ही लगे ट्रांसफॉर्मर में करंट आने से दूल्हे के का भाई जनक सिंह पुत्र दीवान सिंह व हलवाई विजय पुत्र शिव सिंह कहार की मौत हो गई।

इस हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया। मृतकों का रात को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस संबंध में परिजनों व ग्रामीणों की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई। ना ही मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

रमेश तंवर थाना प्रभारी बाड़ी ने बताया कि गांव निमाजपुर में हुई घटना के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है।

जोधपुर सायरन बना दुश्मन: शादी समारोह से भागा हिस्ट्रीशीटर मांजू, पुलिस की दस गाडि़यां भी ना पकड़ पाईं



जोधपुर सायरन बना दुश्मन: शादी समारोह से भागा हिस्ट्रीशीटर मांजू, पुलिस की दस गाडि़यां भी ना पकड़ पाईं
सायरन बना दुश्मन: शादी समारोह से भागा हिस्ट्रीशीटर मांजू, पुलिस की दस गाडि़यां भी ना पकड़ पाईं

शातिर हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है। तमाम प्रयासों के बावजूद वह पुलिस को चकमा देकर भाग जाता है। रविवार रात को एक बार फिर मांजू पुलिस को चकमा देकर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके से होते हुए फरार हो गया। वह पावटा क्षेत्र में एक शादी समारोह में भाग लेने आया था, यहां पुलिस सादी वर्दी में उसके पास तक पहुंच गई थी, लेकिन उसे पकडऩे की हिम्मत नहीं जुटा पाई। इसकी भनक उसको लग गई। वह यहां से भाग निकला। इसके बाद पुलिस की आठ-दस गाडि़यां उसका पीछा करती रही, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।

सूत्रों के अनुसार हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू रविवार रात को रात पावटा क्षेत्र में अंडरब्रिज के निकट एक सभा भवन में आयोजित विवाह समारोह में भाग लेने गया। पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और समारोह स्थल को पूरी तरह से घेर लिया गया। समारोह में पुलिस सादा वर्दी में पहुंच गई। मांजू के पास पुलिस खड़ी भी रही। लेकिन पुलिस ने समारोह में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इस कारण उसे पकडऩे की हिम्मत नहीं जुटा पाई।


वह उसके बाहर निकलने का इंतजार करती रही। इस दौरान मांजू को भी पुलिस की घेराबंदी की भनक लग गई। ऐसे में रात ग्यारह बजे बाहर निकलते ही वह पहले से स्टार्ट एक स्कार्पियो कार में सवार होकर वहां से निकल गया। उसके पीछे पुलिस की आठ-दस गाडि़यां सायरन बजाते हुए लग गई। पावटा से मांजू तेज गति के साथ सोजतीगेट होते हुए जालोरी गेट पहुंचा।



सायरन बजते वाहनों को देखकर इन चौराहों पर लोग हैरान रह गए, उन्होंने रास्ता खाली कर दिया, इसका फायदा उठाकर मांजू जालोरी गेट से रातानाडा की तरफ होता हुआ शिकारगढ़ की ओर भाग गया। वहां तक पुलिस ने पीछा किया, लेकिन बाद में हाथ नहीं लगा, वह भागने में सफल रहा। पुलिस का सायरन बजाना उसके लिए फायदेमंद रहा, उसको लगातार भागने के लिए रास्ता साफ मिल गया।

एक सप्ताह में दूसरी बार आंखों के सामने से भागा

मांजू एक सप्ताह में दूसरी बार पुलिस की आंखों के सामने से भागने में सफल रहा है। गत पांच जुलाई को पुलिस ने मांजू को पकडऩे के लिए बासनी स्थित उसके घर पर दबिश दी। लेकिन पुलिस को देख मांजू घर के पास एक पेड़ पर चढ़ गया था। पुलिस उसे नीचे तलाशती रही और वह ऊपर बैठ सारा नजारा देखता रहा।







पुलिस के वहां से रवाना होने के बाद वह नीचे उतर फरार हो गया था। उल्लेखनीय है कि शातिर अपराधी कैलाश मांजू पर 34 मामले चल रहे है। इनमें से 31 मामलों में पुलिस चालान पेश कर चुकी है। वह पन्द्रह मामलों में बरी हो चुका है। पुलिस अब उसे राजपाशा में गिरफ्तार करना चाहती है। लेकिन वह हाथ नहीं लग पा रहा है।

जैसलमेर तहसील सवार को रिश्वत लेते पकड़ा

जैसलमेर तहसील सवार को रिश्वत लेते पकड़ा 


जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ तहसील के सवार जितेन्द्र दान को दो हज़ार की रिश्वत लेते हुए भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे  हाथो गिरफ्तार किया ,ब्यूरो की कार्यवाही चल रही हैं ,बाड़मेर ऐ सी बी की कार्यवाही ,

बाड़मेर नवनियुक्त एस पी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया


बाड़मेर नवनियुक्त एस पी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया 

बाड़मेर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने सोमवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण कर पुलिस के जवानों से भेंट कर उनके सुख दुःख साझा किये , पुलिस  डॉ गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को सोमवार को आयोजित  आम परेड को  दी सलामी ।
       ततपश्चात जिला पुलिस अधिक्ष् क ने पुलिस लाइन  का भ्रमण कर  अधिकारियों से  फीड बैक लिया गया ।     इस मौके पर सीओ बाड़मेर श्री ओम प्रकाश उज्ज्वल थानाधिकारी कोतवाली श्री बुद्धा राम विश्नोई  थानाधिकारी सरदार  श्री सुखराम बिश्नोई  थानाधिकारी ग्रामीण  श्री रणजीत सिंह  व् अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे  ।
       संचित निरीक्षक श्री  जगदीश प्रसाद शर्मा व् हवलदार मेजर  श्री  देवपुरी हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में  आयोजित  आम परेड ने  की सलामी  दी ।

रविवार, 10 जुलाई 2016

बाड़मेर, सीएलजी की बैठकांे का आयोजन,आमजन से सदभाव की अपील



बाड़मेर, सीएलजी की बैठकांे का आयोजन,आमजन से सदभाव की अपील
-पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला के निर्देशानुसार पुलिस स्टेषनांे मंे हुई सीएलजी बैठकांे समस्त वर्गाें के मौजीज लोगांे से शांति एवं सदभाव बनाए रखने की अपील।

बाड़मेर, 10 जुलाई। बाड़मेर जिले के समस्त पुलिस स्टेशनांे मंे रविवार को पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला के निर्देशानुसार सीएलजी बैठकांे का आयोजन हुआ। इस दौरान सीएलजी सदस्यांे एवं समस्त वर्गाें के गणमान्य नागरिकांे से शांति तथा सदभाव बनाए रखने की अपील की गई। इस दौरान पुलिस की ओर से भरोसा दिलाया गया कि अगर किसी व्यक्ति ने सोशियल मीडिया अथवा अन्य किसी तरीके से धार्मिक सदभाव बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि सोशियल मीडिया पर धार्मिक भावनाआंे को आहत करने संबंधित टीका टिप्पणी(पोस्ट) करने वालांे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। धोरीमन्ना पुलिस स्टेशन से संबंधित मामले मंे भी आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उन्हांेने बताया कि रविवार को जिले के समस्त पुलिस स्टेशनांे मंे सीएलजी बैठकांे का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएलजी सदस्यांे के साथ गणमान्य नागरिकांे से भाईचारा, अमन, शांति एवं सदभाव बनाए रखने की अपील की। जिला मुख्यालय पर कोतवाली पुलिस स्टेशन में पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल एवं कोतवाल बुधाराम बिश्नोई ने सीएलजी की बैठक मंे अमन एवं शांति से रहने की अपील की। उन्हांेने आमजन को भरोसा दिलाया कि अगर किसी व्यक्ति ने धार्मिक भावनाआंे को आहत करने की कार्रवाई की तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीएलजी सदस्यांे ने जिले की कौमी एकता एवं धार्मिक सदभाव की परंपरा को कायम रखने का भरोसा दिलाया। इसी तरह सदर पुलिस स्टेशन मंे पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल एवं सदर थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने सीएलजी सदस्यांे एवं मौजीज लोगांे के साथ बैठक कर भाईचारा कायम रखने की अपील की। सिवाना पुलिस स्टेशन मंे थानाधिकारी मूलाराम चैधरी ने सीएलजी की बैठक मंे सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इसी तरह चैहटन, बाड़मेर, बायतू, बालोतरा, शिव, धोरीमन्ना, सिणधरी, पचपदरा समेत विभिन्न पुलिस स्टेशन मंे सीएलजी की बैठकांे का आयोजन कर आमजन से शांति एवं सदभाव बनाए रखने की अपील की गई।

अजमेर,महाराणा प्रताप स्मारक में चिर प्रतिक्षित प्रतिमा स्थापित



अजमेर,महाराणा प्रताप स्मारक में चिर प्रतिक्षित प्रतिमा स्थापित
अजमेर,10 जुलाई। अजमेर शहर की नौसर घाटी में निमार्णधीन महाराणा प्रताप स्मारक मंे रविवार को प्रताप प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं उप महापौर श्री सम्पत सांखला ने मूर्ति का स्वागत किया तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक करके स्थापित किया।

अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने बताया कि महाराणा प्रताप स्मारक पर लगभग 14 लाख की राशि से निर्मित अष्ट धातु की प्रतिमा का निर्माण ग्वालियर के रायबन्धुद्वय श्री प्रशांत राय एवं श्री राहुल राय ने किया है। महाराणा प्रताप स्मारक में पार्किग सहित पर्यटकों के लिए विभिन्न सुविधाओं का निर्माण कार्य जारी है। इसे 14 अगस्त को मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा लोकार्पण किए जाने तक पूर्ण कर लिया जाएगा। लोकार्पण के पश्चात यह स्मारक राजस्थान राज्य के इतिहास को संजोने वाला एक महत्वपूर्ण स्थान होगा। अजमेर शहर तथा पुष्कर के मध्य पहाड़ी पर स्थित यह स्थल पर्यटकों को आकर्षित करेगा। यहां से आनासागर झील तथा अजमेर शहर का विहंगम दृश्य पर्यटकों पर एक विशेष छाप छोड़ेगा। प्राधिकरण द्वारा स्मारक के विकास के लिए लगभग 5 करोड़ की राशि उपलब्ध करवायी जाएगी।




स्मारक पर होगा लेजर शो

श्री हेड़ा ने बताया कि महाराणा प्रताप स्मारक पर प्रतिदिन एक घंटे का लेजर शो रखा जाएगा। पहाड़ी पर लेजर शो का कार्यक्रम राजस्थान में अनूठा है। इसके अन्तर्गत 20 मिनट महाराणा प्रताप, 20 मिनट पृथ्वीराज चैहान के वीरता पूर्ण कार्यो तथा गरीमापूर्ण व्यक्तित्व को समर्पित होंगे। इसमें 20 मिनट का समय अजमेर जिले के विभिन्न पौराणिक, एतिहासिक, धार्मिक एवं अर्वाचीन पर्यटक स्थलों की विस्तृत जानकारी के लिए रखा जाएगा। इससे पर्यटक राजस्थान के गौरवमयी इतिहास के साथ-साथ अजमेर जिले के पर्यटकों स्थलों के बारे में जान सकेंगे।




प्रो. देवनानी ने किया विकास कार्यो का उद्घाटन

अजमेर,10 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने रविवार को माकडवाली रोड़ स्थित बलदेव नगर में लगभग 15 लाख की लागत के गली नम्बर दो में सड़कें तथा गली नम्बर एक व दो में नाली कार्यों का उद्घाटन किया।

प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए हमेशा तत्पर है। टीम राजस्थान प्रदेश के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सबके सहयोग से ही राजस्थान देश में ऊपरी पायदान पर पहुंचेगा। आमजन की सुविधा के लिए संसाधनों की कोई कमी नही रहेगी।

नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि विकास की गंगा बह रही है इससे समस्त नागरिकों को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जोधपुर दस बीस पव्वे पकडऩे से काम नहीं चलेगा, अवैध शराब के ट्रक पकड़ो : कमिश्नर



जोधपुर दस बीस पव्वे पकडऩे से काम नहीं चलेगा, अवैध शराब के ट्रक पकड़ो : कमिश्नर
दस बीस पव्वे पकडऩे से काम नहीं चलेगा, अवैध शराब के ट्रक पकड़ो : कमिश्नर

आबकारी विभाग के अधिकारियों का अब खानापूर्ति के लिए दस बीस पव्वे पकड़ कर वाहवाही लूटने से काम नहीं चलेगा। उन्हें अवैध शराब का ट्रक पकडऩे जैसी कार्रवाई दिखानी होगी। इसके लिए उदयपुर में बैठे आबकारी विभाग के कमिश्नर ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश से अफसरों में खलबली मच गई है।

विभागीय सूत्रों की मानें तो आम तौर पर आबकारी विभाग अवैध शराब के मामले में बड़ी कार्रवाई नहीं करता। वह हर माह दस बीस पव्वे पकड़ कर कागजों में खानापूर्ति कर लेता है। जबकि बीकानेर-गुजरात हाईवे पर अवैध शराब की तस्करी के लगातार समाचार मिल रहे हैं।

जब उदयपुर में बैठे आबकारी कमिश्नर को यह खबर मिली तो उन्होंने सख्ती दिखाते हुए निर्देश जारी किया कि आबकारी निरोधक दल व आबकारी निरीक्षकों को छोटी कार्रवाई की जगह बड़ी मछलियां पकडऩी होंगी। अब आबकारी विभाग की गाडि़यां राजमार्ग पर गश्त करती हुई नजर आ रही हैं। इन दिनों आबकारी विभाग के पास पूरे संसाधन हैं।

बड़ी कार्रवाई में नाकाम

सभी थानों व आबकारी निरीक्षकों के पास जाब्ता व गाडि़यां हैं। इसके बावजूद आबकारी विभाग पिछले कई महीनों से बड़ी कार्रवाई करने में नाकाम रहा है। इससे आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। जबकि पुलिस ने कई कार्रवाइयों में अवैध शराब के ट्रक पकड़े हैं। इसे देखते हुए आबकारी विभाग ने अब सख्ती करना शुरू किया है।

निर्देश दिए हैं

अभियान के तहत शराब तस्करों पर लगाम कसने की तैयारी की जा रही है। बाड़मेर में अवैध शराब का ट्रक पकड़ा है। जोधपुर में भी मुखबिर तंत्र मजबूत किया जा रहा है। सभी अधिकारियां को बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

- छगनलाल श्रीमाली अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, आबकारी विभाग, जोधपुर