अजमेर,महाराणा प्रताप स्मारक में चिर प्रतिक्षित प्रतिमा स्थापित
अजमेर,10 जुलाई। अजमेर शहर की नौसर घाटी में निमार्णधीन महाराणा प्रताप स्मारक मंे रविवार को प्रताप प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं उप महापौर श्री सम्पत सांखला ने मूर्ति का स्वागत किया तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक करके स्थापित किया।
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने बताया कि महाराणा प्रताप स्मारक पर लगभग 14 लाख की राशि से निर्मित अष्ट धातु की प्रतिमा का निर्माण ग्वालियर के रायबन्धुद्वय श्री प्रशांत राय एवं श्री राहुल राय ने किया है। महाराणा प्रताप स्मारक में पार्किग सहित पर्यटकों के लिए विभिन्न सुविधाओं का निर्माण कार्य जारी है। इसे 14 अगस्त को मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा लोकार्पण किए जाने तक पूर्ण कर लिया जाएगा। लोकार्पण के पश्चात यह स्मारक राजस्थान राज्य के इतिहास को संजोने वाला एक महत्वपूर्ण स्थान होगा। अजमेर शहर तथा पुष्कर के मध्य पहाड़ी पर स्थित यह स्थल पर्यटकों को आकर्षित करेगा। यहां से आनासागर झील तथा अजमेर शहर का विहंगम दृश्य पर्यटकों पर एक विशेष छाप छोड़ेगा। प्राधिकरण द्वारा स्मारक के विकास के लिए लगभग 5 करोड़ की राशि उपलब्ध करवायी जाएगी।
स्मारक पर होगा लेजर शो
श्री हेड़ा ने बताया कि महाराणा प्रताप स्मारक पर प्रतिदिन एक घंटे का लेजर शो रखा जाएगा। पहाड़ी पर लेजर शो का कार्यक्रम राजस्थान में अनूठा है। इसके अन्तर्गत 20 मिनट महाराणा प्रताप, 20 मिनट पृथ्वीराज चैहान के वीरता पूर्ण कार्यो तथा गरीमापूर्ण व्यक्तित्व को समर्पित होंगे। इसमें 20 मिनट का समय अजमेर जिले के विभिन्न पौराणिक, एतिहासिक, धार्मिक एवं अर्वाचीन पर्यटक स्थलों की विस्तृत जानकारी के लिए रखा जाएगा। इससे पर्यटक राजस्थान के गौरवमयी इतिहास के साथ-साथ अजमेर जिले के पर्यटकों स्थलों के बारे में जान सकेंगे।
प्रो. देवनानी ने किया विकास कार्यो का उद्घाटन
अजमेर,10 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने रविवार को माकडवाली रोड़ स्थित बलदेव नगर में लगभग 15 लाख की लागत के गली नम्बर दो में सड़कें तथा गली नम्बर एक व दो में नाली कार्यों का उद्घाटन किया।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए हमेशा तत्पर है। टीम राजस्थान प्रदेश के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सबके सहयोग से ही राजस्थान देश में ऊपरी पायदान पर पहुंचेगा। आमजन की सुविधा के लिए संसाधनों की कोई कमी नही रहेगी।
नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि विकास की गंगा बह रही है इससे समस्त नागरिकों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें