सोमवार, 11 जुलाई 2016

टंकी पर देखा है कभी सांड...यहां भी हर कोई यही पूछ रहा आखिर चढ़ा कैसे ?

 टंकी पर देखा है कभी सांड...यहां भी हर कोई यही पूछ रहा आखिर चढ़ा कैसे ?
रतनगढ़(चूरू). कस्बे के नवलगढिय़ा उच्च जलाशय पर सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे एक सांड चढ़ गया। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने सांड को नीचे उतारने के लिए कड़ी मशक्कत की। शाम साढ़े सात बजे तक सांड को नीचे नहीं उतारा जा सका। ..




उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। एसडीएम ओमप्रकाश शर्मा, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, पालिका ईओ पूर्णिमा यादव, अधिशासी अभियंता जलदाय मोहन लाल कंवल, अन्य अधिकारी, पुलिस आदि मौके पर पहुंचे।




देर शाम तक सांड को नीचे उतारने का हर प्रयास विफल रहा। मौके पर विहिप के जिलाध्यक्ष महावीर महर्षि, रमेश पारीक, पटवारी निरंजन पंचलंगिया, गोपाल महर्षि, विजय शर्मा व ओमप्रकाश महर्षि सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें