जोधपुर दस बीस पव्वे पकडऩे से काम नहीं चलेगा, अवैध शराब के ट्रक पकड़ो : कमिश्नर
आबकारी विभाग के अधिकारियों का अब खानापूर्ति के लिए दस बीस पव्वे पकड़ कर वाहवाही लूटने से काम नहीं चलेगा। उन्हें अवैध शराब का ट्रक पकडऩे जैसी कार्रवाई दिखानी होगी। इसके लिए उदयपुर में बैठे आबकारी विभाग के कमिश्नर ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश से अफसरों में खलबली मच गई है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो आम तौर पर आबकारी विभाग अवैध शराब के मामले में बड़ी कार्रवाई नहीं करता। वह हर माह दस बीस पव्वे पकड़ कर कागजों में खानापूर्ति कर लेता है। जबकि बीकानेर-गुजरात हाईवे पर अवैध शराब की तस्करी के लगातार समाचार मिल रहे हैं।
जब उदयपुर में बैठे आबकारी कमिश्नर को यह खबर मिली तो उन्होंने सख्ती दिखाते हुए निर्देश जारी किया कि आबकारी निरोधक दल व आबकारी निरीक्षकों को छोटी कार्रवाई की जगह बड़ी मछलियां पकडऩी होंगी। अब आबकारी विभाग की गाडि़यां राजमार्ग पर गश्त करती हुई नजर आ रही हैं। इन दिनों आबकारी विभाग के पास पूरे संसाधन हैं।
बड़ी कार्रवाई में नाकाम
सभी थानों व आबकारी निरीक्षकों के पास जाब्ता व गाडि़यां हैं। इसके बावजूद आबकारी विभाग पिछले कई महीनों से बड़ी कार्रवाई करने में नाकाम रहा है। इससे आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। जबकि पुलिस ने कई कार्रवाइयों में अवैध शराब के ट्रक पकड़े हैं। इसे देखते हुए आबकारी विभाग ने अब सख्ती करना शुरू किया है।
निर्देश दिए हैं
अभियान के तहत शराब तस्करों पर लगाम कसने की तैयारी की जा रही है। बाड़मेर में अवैध शराब का ट्रक पकड़ा है। जोधपुर में भी मुखबिर तंत्र मजबूत किया जा रहा है। सभी अधिकारियां को बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
- छगनलाल श्रीमाली अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, आबकारी विभाग, जोधपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें