बुधवार, 1 जून 2016

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की खबर का असर। ऐ डी एम पहुंचे खबडला ,पेयजल समस्या आँखों देखि ,व्यवस्था तीन दिन में सुचारु करने के निर्देश


बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की खबर का असर। ऐ डी एम पहुंचे खबडला ,पेयजल समस्या आँखों देखि ,व्यवस्था तीन दिन में सुचारु करने के निर्देश 


अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने लिया पेयजल व्यवस्थाओं का जायजा

अन्तिम छोर तक पेयजल आपूर्ति के निर्देश

बाडमेर, 1 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने मंगलवार को शिव तथा गडरारोड क्षेत्रों का भ्रमण कर पेयजल व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने सूदुर अन्तिम छोर की गॉव- ढाणियों की जलापूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान राइजेप के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उनके साथ थे।

बिश्नोई ने मंगलवार को गिराब, असाडी, शास्त्री गांव, सांखला फांटा, खबडाला, बन्धडा, पीपराली सहित विभिन्न क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान खबडाला, बन्धडा, पीपराली इत्यादि स्थानों पर जलापूर्ति सन्तोषजनक नहीं पाये जाने पर अधिशाषी अभियन्ता राइजेप को तीन दिन में पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए।

उन्होने निरीक्षण के दौरान खबडाला में नये कमीशण्ड किये गये टयुबवेल का भी निरीक्षण किया तथा जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल की लाईनों से अवैध जल कनेक्शन तुरन्त प्रभाव से हटाने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि अन्तिम छोर तक पानी की आपूर्ति की जा सकें।

इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने गिराब ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान बडी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पेयजल, विद्युत, सडक सहित विभिन्न समस्याएं चौपाल में प्रस्तुत की। उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निराकरण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गिराब से चेतरोडी तथा गिराब से असाडी क्षतिग्रस्त सडकों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता को जलदाय विभाग के हैड वर्क्स तथा पम्पिंग स्टेशनों पर नियमित एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, ग्रामीण स्वच्छता योजना सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओें की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से सक्रिय होकर योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। साथ ही उन्होने ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हो रहे राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार शिविरों में सक्रिय भागीदारी निभाकर अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कराने कराने को कहा।

बाड़मेर, प्रवर्तन निरीक्षकां का पद स्थापन



बाड़मेर, प्रवर्तन निरीक्षकां का पद स्थापन
बाड़मेर, 01 जून। राजस्थान राज्य लोक प्रशासन जयपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे प्रवर्तन निरीक्षकां का पद स्थापन किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम उपखंड कार्यालय शिव का पदस्थापन करते हुए शिव तहसील आवंटित की गई है। इनको गडरारोड़ का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसी सहीराम उपखंड कार्यालय सिवाना को तहसील सिवाना तथा अतिरिक्त कार्यभार सिणधरी एवं राजेन्द्रपालसिंह जिला रसद अधिकारी कार्यालय को बाड़मेर तहसील आवंटित करने के साथ चौहटन तहसील का अतिरिक्त कार्य भार तथा जिला रसद अधिकारी की ओर से आवंटित अन्य कार्य करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के निर्देश



बाड़मेर,विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के निर्देश
बाड़मेर, 01 जून। राज्य सरकार की ओर से निर्धारित किए गए कार्यक्रमां के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि उप वन संरक्षक को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदर्शनी,मेला, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। इन गतिविधियां के आयोजन के लिए 50 हजार रूपए राजस्थान राज्य प्रदूषण बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराए गए है।

बाड़मेर, जिला कलेक्टर की मई माह में होने वाली रात्रि चौपाला का कार्यक्रम घोषित



बाड़मेर, जिला कलेक्टर की मई माह में होने वाली रात्रि चौपाला का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 01 जून। जून माह के लिए जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतां के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चौपालां का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियां को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआें के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा 3 जून को उपरला एवं चौहटन कलस्टर के लिए उपरला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल तथा उपरला ग्राम पंचायत का निरीक्षण करेंगे। इसी तरह 10 जून को पूंजासर एवं सेड़वा के लिए सेड़वा में रात्रि चौपाल एवं पूंजासर में निरीक्षण, 14 जून को कुसीप एवं सिवाना कलस्टर के लिए सिवाना में रात्रि चौपाल एवं कुसीप में निरीक्षण, 21 जून को गूंगा एवं हड़वा कलस्टर के लिए गूंगा में रात्रि चौपाल तथा हड़वा में निरीक्षण, 24 जून को सिणधरी एवं मोतीसरा कलस्टर के लिए सिणधरी में रात्रि चौपाल तथा मोतीसरा में निरीक्षण करेंगे। इसी तरह 28 जून को समदड़ी एवं सिलोर ग्राम पंचायत के लिए समदड़ी में रात्रि चौपाल तथा सिलोर ग्राम पंचायत में निरीक्षण करेंगे। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इस दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल में संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणां की समस्याआें एवं अभियोगां का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकां को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियां को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि चौपाल में प्रत्येक ग्रामवार समस्याआें पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल में जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआें में बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआें की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र में पदस्थापित कर्मचारियां के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतां की सुनवाई की जाएगी।

रजिस्टर में दर्ज होगी समस्याएं : जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल में प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतां एवं समस्याआें की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी अथवा संबंधित तहसीलदार के निर्देशन में होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियां को निर्धारित प्रपत्र में रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियां के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चौपाल के बाद संबंधित अधिकारियां को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रां पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उपखंड क्षेत्र में आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चौपाल के दौरान इन पर की गई कार्यवाही से अतिरिक्त जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,माह जून में आयोजित होने वाली बैठकां का कार्यक्रम निर्धारित



बाड़मेर,माह जून में आयोजित होने वाली बैठकां का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 01 जून। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में माह जून में आयोजित होने वाली बैठकां का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक अटल सेवा केन्द्र में द्वितीय गुरूवार 9 जून को आयोजित होगी। इसी तरह 15 जून तृतीय बुधवार को दोपहर 12.30 बजे सिटी मोनेटरिंग कमेटी की बैठक, दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना बैठक, सायं 4 बजे सर्व शिक्ष अभियान एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान समीक्षा की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 16 जून तृतीय गुरूवार को दोपहर 12 बजे कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक, दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 22 जून चतुर्थ बुधवार को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त विकास योजनाएं, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी दिन शाम चार बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 23 जून चतुर्थ गुरूवार को दोपहर 12 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाआें पर अत्याचार एवं जिला पैरोल सलाहकार समिति एवं पुलिस अभियोजन समन्वय समिति तथा सायं 5 बजे यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांने बताया कि 29 जून पंचम बुधवार को दोपहर 12.30 बजे उद्यानिकी विकास समिति एवं आत्मा योजना, सायं 4.30 बजे निःशक्त कल्याण योजना लोकल लेवल कमेटी की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 30 जून को प्रातः11.30 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति, दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक एवं सायं 4 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी।

बाड़मेर, आज होगा कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन



बाड़मेर, आज होगा कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन
बाड़मेर, 01 जून। बाड़मेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 2 जून बुधवार को विभिन्न स्थानां पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणां का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 2 जून बुधवार को बाड़मेर उपखंड में अटल सेवा केन्द्र दूदाबेरी, शिव में जूनेजो की बस्ती एवं कोटड़ा के लिए अटल सेवा केन्द्र कोटड़ा, बायतू में अटल सेवा केन्द्र परेउ, रामसर में चाडार मदरूप, सिणधरी में सिणधरी चौसीरा, बालोतरा में चांदेसरा, गोल स्टेशन, भीमरलाई के लिए अटल सेवा केन्द्र गोल स्टेशन, धोरीमन्ना में अरणियाली, सिवाना में गोलिया, चौहटन में ग्राम पंचायत एकल एवं हाथला के अटल सेवा केन्द्र हाथला में राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। उन्हांने बताया कि 3 जून को बाड़मेर उपखंड में अटल सेवा केन्द्र दूदाबेरी, शिव में गिराब एवं चेतरोड़ी के लिए अटल सेवा केन्द्र गिराब, बायतू में अटल सेवा केन्द्र चोखला,रामसर में अटल सेवा केन्द्र हाथमा, गुड़ामालानी में बेरीगांव ग्राम पंचायत, बालोतरा में थोब एवं नेवरी के लिए अटल सेवा केन्द्र थोब, धोरीमन्ना में रोहिला ग्राम पंचायत में रामावि रोहिला पूर्व, सिवाना में ग्राम पंचायत खंडप एवं सरवड़ी चारणान में ग्राम पंचायत मुख्यालय खंडप, चौहटन उपखंड में ग्राम पंचायत तारातरा मठ, तारातरा, ईसरोल के लिए ग्राम पंचायत तारातरा मठ अटल सेवा केन्द्र में राजस्व लोक अदालत आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगां से राजस्व लोक अदालतां में शामिल होकर लंबित प्रकरणां का निस्तारण करवाने की अपील की है।

बाड़मेर,सरकारी भूमि से हटेंगे अतिक्रमण, आदर्श स्टेडियम में होगा पौधारोपण



बाड़मेर,सरकारी भूमि से हटेंगे अतिक्रमण, आदर्श स्टेडियम में होगा पौधारोपण

-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआें की समीक्षा कर अधिकारियां को दिए निर्देश। आदर्श स्टेडियम में आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी।

बाड़मेर, 01 जून। बाड़मेर शहर में सरकारी भूमि से अतिक्रमण के साथ स्टेशन रोड़ पर यातायात में बाधक बन रहे केबिनां को हटाया जाए। क्षतिग्रस्त सड़कों एवं गडडां की 15 जून से पहले मरम्मत करवाई जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय पर स्थित आदर्श स्टेडियम में वृहद स्तर पर पौधारोपण कराया जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने आदर्श स्टेडियम में फलों एवं फूलां का अलग-अलग बगीचा लगाने के साथ इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। ताकि यह शहर के रमणीक स्थल के रूप में विकसित हो सके। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि पौधारोपण की पूर्व तैयारी के तहत गडडे खोदकर रख लिए जाए, ताकि बारिश होते ही उनमें पौधारोपण किया जा सके। जिला कलक्टर ने पूर्व में बने फाउंटेन की मरम्मत करवाने एवं इसके दुरस्त नहीं होने की स्थिति में इसको बच्चां के स्विमिंग पुल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने आदर्श स्टेडियम में बनी दुकानां की नीलामी करवाने अथवा किराये पर देने के साथ खाने पीने के स्टाल वालों की आवाजाही शुरू करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को खेलकूद गतिविधियां प्रारंभ करवाने एवं पुरूष तथा महिलाआें के लिए अलग-अलग जिम शुरू करवाने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने आरोग्य राजस्थान अभियान के तहत अब तक हुई आन लाइन फीडिंग की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर खासी नाराजगी जताई। जिला कलक्टर ने आरोग्य राजस्थान के आवेदनां को अपलोड करने के कार्य को प्राथमिकता एवं तीव्र गति से करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कारेली नाडी से कचरा हटवाने, आयुर्वेदिक अस्तपाल के लिए आवंटित जमीन से अतिक्रमण एवं अस्पताल के आगे से अनावश्यक खड़े ठेलों को भी हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने जिला मुख्यालय पर पर्यटन के साथ एवं विभिन्न गतिविधियां को बढावा देने के लिए आदर्श स्टेडियम को विकसित करने की जरूरत जताई। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि जिले में दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत 21 जून को टेंडर होने की संभावना है। जिले में जुलाई माह में विद्युतीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जिला कलक्टर शर्मा ने अधीक्षण अभियंता सिरवी को दुर्घटना की आशंका वाले ढीले तारां को सही करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को काजी हाउस में नियमित रूप से चारे की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए। आयुक्त विश्नोई ने बताया कि शहर में नालां की सफाई एवं प्रोपर्टी चेम्बर के टेंडर 6 जून को होंगे। इसके बाद शहर में बारिश आने से पहले नालां की सफाई करवा दी जाएगी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया ने बताया कि अब शुभ लक्ष्मी के स्थान पर राजलक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत 2100 के स्थान पर 2500 रूपए की राशि बालिका का जन्म होने पर दी जाएगी। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता जोधाराम समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2016’’ के सफल आयोजन करने के संबंध में शुक्रवार को बैठक


‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2016’’ के सफल आयोजन  करने के संबंध में शुक्रवार को बैठक
जैसलमेर ,01 जून/स्वर्णनगरी जैसलमेर में आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन व तैयारियों के संबंध में 3 जून, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर ने इससे जुडे सभी सबंधित अधिकारीगण को निर्देषित किया है कि वे अपने - अपने विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सूचना के साथ आवष्यक रुप से बैठक में उपस्थित होना सुनिष्चित करावे।

---000---



प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जैसलमेर ,01 जून/जिले में आगामी मानूसन के दौरान संभावित बाढ, चक्रवात तथा अतिवृष्टि एवं प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रषासनिक स्तर पर प्रभारी अधिकारी लगाये गये है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा जारी किये गये आदेष के अनुसार प्रभावित क्षेत्र नगरपालिका क्षेत्र जैसलमेर, ग्रामीण क्षेत्र उपखंड जैसलमेर के लिए उपखंड अधिकारी जैसलमेर को प्रभारी अधिकारी नियोजित किया गया है। इसी प्रकार इस क्षेत्र के लिए आयुक्त नगरपालिका जैसलमेर शहरी क्षेत्र के लिए तहसीलदार ग्रामीण क्षेत्र के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

जारी आदेषानुसार नगरपलिकाक्षेत्र पोकरण, ग्रामीण क्षेत्र उपखंड पोकरण के लिए उपखंड अधिकारी पोकरण प्रभारी अधिकारी तथा अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण तथा तहसीलदार जैसलमेर को सहायक प्रभारी लगाया गया है। उपखंड क्षेत्र फतेहगढ के लिए उपखंड अधिकारी फतेहगढ प्रभारी अधिकारी व तहसीलदार फतेहगढ को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखंड क्षेत्र भणियाणा के लिए उपखंड अधिकारी भणियाणा प्रभारी अधिकारी तथा तहसीलदार सहायक प्रभारी अधिकारी, उपतहसील क्षेत्र रामगढ के लिए विकास अधिकारी प.स.सम प्रभारी अधिकारी व नायब तहसीलदार रामगढ सहायक प्रभारी रहेेंगे। इसी क्रम में उपतहसील नोख के लिए विकास अधिकारी पं.स. जैसलमेर प्रभारी अधिकारी तथा नायब तहसीलदार नोख को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। इन्हें निर्देषित किया गया है कि वे स्वंय एवं अन्य स्टाफ से परस्पर समन्वय बनाये रखते हुए पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बचाव कार्य तत्परता पूर्वक संपादित करेंगे।

---000---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन


जैसलमेर ,01 जून/आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय पर होने जा रहा है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि जिला मुख्यालय , ब्लाॅक मुख्यालय ग्राम पंचायतों पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक योग दिवस समारोह मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

जारी आदेष के अनुसार जैसलमेर जिला मुख्यालय पर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय योग दिवस के उपलक्ष में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक समारोह पूर्वक आयेाजित किये जाने के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में जिला कलक्टर को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसलमेर, उपखंड अधिकारी जैसलमेर/फतेहगढ/भणियाणा/पोकरण, विकास अधिकारी पं.स. सम/जैसलमेर/सांकडा, मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला षिक्षा अधिकारी प्रा./मा. , जिला खेल अधिकारी जैसलमेर, कोषाधिकारी जैसलमेर , पीआरओ जैसलमेर, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी/जलदाय विभाग, जिला समन्वयक एवं नेहरु युवा केन्द्र, सर्कल आॅग्रनाईजर, भारत स्काउट गाईड, प्रभावी राष्ट्रीय सेवा योजना बालक/बालिका/महाविद्यालय/विधालय, आयुक्त नगरपरिषद/अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका , प्राचार्य राजकीय बालक/बालिका महाविद्यालय जैसलमेर, अध्यक्ष भारत स्वाभिमान पंताजलि योग पीठ संस्थान जैसलमेर, अध्यक्ष विद्याभारती जैसलमेर, सचिव विकास समिति जैसलमेर, अध्यक्ष राॅटरी क्लब/अध्यक्ष लायॅन्स क्लब, अध्यक्ष स्व. राजेन्द्रसिंह राठौड ट्रस्ट जैसलमेर को सदस्य के रुप में तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी जैसलमेर को सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी लगाया गया है। ये सभी सदस्यगण अपने-अपने दायित्वों का समय रहते पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्योे का सुसम्पादन करेगें।

--पंचायत समिति स्तर पर निर्माण श्रमिको की सुविधा के लिए लगाए जाएंेगे षिविर
जैसलमेर ,01 जून/षासन सचिव, श्रम नियोजन , कौषल एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार प्राप्त निर्देषो के अनुसरण में जैसलमेर जिले में पंचायत समिति वार षिविर व कार्यषाला आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा जारी आदेष के अनुसार पं.स. जैसलमेर में आगामी 9 जून को, प.स. सम मुख्यालय जैसलमेर में आगामी 23 जून को तथा पं.स. सांकडा मुख्यालय पोकरण में आगामी 16 जून को उद्यमिता षिविर का आयोजन रखा गया है। उन्होंने जिले के सभी निर्माण श्रमिको से विषेष आग्रह किया है कि वे इन निर्धारित की गई षिविर तिथियो में पंहुचकर पूरा - पूरा लाभ उठावे।

---000---

शुक्रवार को झिनझिनयाली, भैसड़ा और

शनिवार को मोढ़ा में लगेगे राजस्व लोक अदालत षिविर

जैसलमेर , 31 मई/राज्य सरकार के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में संचालित किए जा राजस्व लोक अदालत ’’ न्याय आपके द्वार -2016 ’’ राजस्व षिविर आयोजन कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार 03 जून को ग्रामपंचायत झिनझिनयाली जिसमें झिनझिनयाली ,सत्तो ,तेजरावा तथा बईया पंचायतें सम्मिलित है। इसी प्रकर ग्रामपंचायत मुख्यालय भैंसड़ा जिसमें भैंसड़ा ,ओला ,राजगढ़ तथा लूणाकला पंचायत शामिल है,में राजस्व षिविरों का आयोजन रखा गया है। इसी क्रम में 4 जून शनिवार को मोढ़ा ग्रामपंचायत मुख्यालय जिसमें मोढ़ा व तेजमालता पंचायतें शामिल हैं में षिविर लगेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इन षिविरों दौरान त्वरित गति से ग्रामीणजनों के बकाया मामलों पर आवष्यक कार्यवाही की जाकर हाथोहाथ निस्तारण किया जाएगा। इन क्षेत्रों के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया हैं कि वे इन निर्धारित की गई षिविर तिथियों में संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर यथासमय पहुंच कर अपने बकाया मामलों का निस्तारण करवा कर इसका पूरा-पूरा लाभ उठाएं

छोटीसादड़ी।चालक को निर्वस्त्र कर पीटने वालों के खिलाफ मामला दर्ज



छोटीसादड़ी।चालक को निर्वस्त्र कर पीटने वालों के खिलाफ मामला दर्ज


राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के गोमाना चौराहा पर 31 मई को गोवंश से भरा ट्रक पकडऩे के बाद चालक को निर्वस्त्र कर पिटाई और ट्रक में आग लगाने, पुलिस पर पत्थरबाजी कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने नौ आरोपितों के खिलाफ नामजद और डेढ़ सौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।


चालक को निर्वस्त्र कर पीटने वालों के खिलाफ मामला दर्ज




अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने बताया कि 31 मई को गोमाना चौराहा पर गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा था। उसके बाद कुछ लोगों ने ट्रक चालक सहित तीन जनों के साथ मारपीट की थी। इसमें चालक को निर्वस्त्र कर दिया था। बाद में आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया था। उसके बाद ट्रक में भरे गोवंश को जमलावदा गोशाला में खाली कराया गया।







वहां ट्रक से गोवंश खाली करने के बाद रानू सोनी, मुकेश माली, कैलाश माली, रवि राव, सुमित शर्मा, दीपक पहलवान, अशोक लोहार, कैलाश जाट व दिनेश बावरी सहित डेढ़ सौ से दो सौ लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। पुलिस की कार्रवाई में इन लोगों ने बाधा पहुंचाई। आग बुझाने गई पुलिस पर हमला किया। इसमें सिपाही महेश घायल हो गया। पुलिस ने गम्भीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए हंै। मामले की जांच एसआई भगवतसिंह कर रहे हैं।

जोधपुर जोधपुर कोर्ट ने सुनाई तीन विदेशी नागरिकों को 20-20 साल की सजा



जोधपुर जोधपुर कोर्ट ने सुनाई तीन विदेशी नागरिकों को 20-20 साल की सजा
जोधपुर कोर्ट ने सुनाई तीन विदेशी नागरिकों को 20-20 साल की सजा

एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश अजय शर्मा ने बीस किलो अवैध हेरोइन रखने के छह आरोपियों को दोषी मानते हुए 20-20 साल की कैद और दो-दो लाख रुपए के जुर्माने से दण्डित करने के आदेश दिए हैं। अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक थानाराम विश्नोई ने अदालत को बताया कि आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध हेरोइन बरामद की गई, जिसका उनके पास कोई लाइसेन्स नहीं था।

नशे के सौदागरों के साथ नरमी बरती गई तो पूरे समाज पर इसका गलत असर पड़ेगा। अपने लाभ के लिए वे लोगो में नशे की लत पैदा करके उसको बढ़ावा देते हैं। इन परिस्थितियों में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। बचाव पक्ष ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्हें झूठा फंसाया गया है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने तीन विदेशी तंजानिया निवासी एडम गोडविन, उमर युसुफ, एडम मोहम्मद और बाड़मेर निवासी हनीफ खां, इकरामुद्दीन और खंगार सिंह को 20-20 साल की सजा और दो-दो लाख रुपए के जुर्माने के आदेश दिए।

यह था मामला

मामले के अनुसार 9 दिसम्बर, 2008 को उदयमंदिर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन विदेशी नागरिकों के पास काले रंग के बैग हैं और उनकी गतिविधिया संदिग्ध होने का अंदेशा है। सूचना मिलने पर एसआई लूणसिंह रात्रि में राईकाबाग रोडवेज बस स्टेंड के पास पहुंचे। जहां तीनों विदेशी आरोपी उनको मिले।

उनके थेलों की तलाशी लेने पर अलग-अलग पैकेट में रखी अवैध हेरोइन बरामद की। जिसकी कीमत लाखों रुपए थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि तंजानिया निवासी अक बकर के कहने पर वे तीनों जोधपुर आए और यहां एक व्यक्ति ने उनको दो लाख बीस हजार रुपए देने पर यह हेरोइन दी जो दिल्ली पहुंचाई जानी है।

इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने इनके तीन स्थानीय सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पैकेटों में मिली अवैध हेरोइन का शुद्ध वजन बीस किलो हुआ। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया था।

जोधपुर अवैध कार बाजार के खिलाफ निगम की कार्रवाई, 13 बाइक जब्त



जोधपुर अवैध कार बाजार के खिलाफ निगम की कार्रवाई, 13 बाइक जब्त
अवैध कार बाजार के खिलाफ निगम की कार्रवाई, 13 बाइक जब्त

जोधपुर नगर निगम व यातायात पुलिस ने बुधवार दोपहर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित हो रहे कार बाजारों को बंद करवाया। निगम के तीनों अतिक्रमण निरोधक दस्तों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर लगभग 13 मोटरसाइकिलों को जब्त किया।

निगम आयुक्त हरिसिंह राठौड़ के निर्देशन में दोपहर एक बजे से नगर निगम ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर आखलिया चौराहे से लेकर जूना खेड़ापति मंदिर तक अवैध कार बाजारों की दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा दिया। अवैध रूप से संचालित हो रहे ये कार बाजार सड़क के दोनों ओर लगा दिए जाते हैं, जिससे पार्किंग के लिए स्थान नहीं मिल पाता।

READ: रेजीडेंट हड़ताल: पुलिस-चिकित्सक आमने सामने, असमंजस में मरीज

पार्किंग स्थान के अभाव में लोग कहीं भी गाडि़यां खड़ी कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है। इसके अलावा आखलिया से चौपासनी तक के रास्ते में हमेशा अच्छा-खासा रश देखा जाता है। इस रास्ते पर सिटी बस, बीआरटीएस व टेम्पो के स्टैण्ड भी हैं। इसकी वजह से यातायात दबाव बढ़ जाता है और दुर्घटना होने का भी अंदेशा रहता है।

READ: लंबी दूरी की ट्रेनों में महिलाएं नहीं इस्तेमाल कर पातीं टॉयलेट

इसी को मद्देनजर रखते हुए निगम की अतिक्रमण निरोधक टीम व यातायात पुलिस ने आखलिया से जूना खेड़ापति मंदिर तक के रास्ते को अवैध कार बाजार मुक्त कर दिया। टीम ने लगभग 13 बाइक्स जब्त की। निगम की ओर से अतिक्रमण निरोधक दस्ते की टीम में दीपक कन्नौजिया, जितेंद्र बोड़ा, गोपाल ओझा व राजेश तेजी आदि मौजूद रहे।

अजमेर।विजिलेंस टीम पर बोला हमला, लाठी-भाटों से किया घायल



अजमेर।विजिलेंस टीम पर बोला हमला, लाठी-भाटों से किया घायल
विजिलेंस टीम पर बोला हमला, लाठी-भाटों से किया घायल

गेगल में फार्म हाउस पर बिजली चोरी पकडऩे गए अजमेर डिस्कॉम के विजिलेंस दस्ते पर कुछ लोगों ने लाठी-भाटों से हमला कर दिया। हमले में सहायक अभियन्ता, दो कनिष्ठ अभियन्ता सहित पांच जने जख्मी हो गए। उन्हें गगवाना के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। गेगल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर देर शाम दो जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार कनिष्ठ अभियंता पारुल शाक्य ने शिकायत दी कि मदार सब-डिवीजन सहायक अभियंता उदय माचीवाल, कनिष्ठ अभियंता पुष्पेन्द्रसिंह, टेक्निकल हैल्पर रोहित मुहाल और रमेशचन्द के साथ गेगल थाने के सामने निजी स्कूल के पीछे फकरूद्दीन पुत्र रमजानी के फार्म हाउस पर जांच करने पहुंचे। जांच में बिजली की चोरी पकड़ी गई। विजिलेंस टीम को देखते ही फकरूद्दीन परिवार के पांच पुरुष व दो महिलाओं ने लाठी-भाटे से हमला बोल दिया।

हमले में माचीवाल व पुष्पेन्द्रसिंह के हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोटें आई। तकनीकी हैल्पर रोहित मुहाल और रमेशचन्द के मामूली चोट आई। घटना की वीडियोग्राफी कर रही जेईएन पारुल शाक्य के साथ आरोपितों अभद्रता करते हुए चुन्नी खींचकर फाड़ दी तथा मोबाइलफोन छीनकर तोड़ दिया।

अजमेर।कॉलेज लेक्चरर भर्ती: 21 जून से होगी ऑनलाइन परीक्षा



अजमेर।कॉलेज लेक्चरर भर्ती: 21 जून से होगी ऑनलाइन परीक्षा
कॉलेज लेक्चरर भर्ती: 21 जून से होगी ऑनलाइन परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 21 जून से 9 जुलाई तक सभी सात संभाग मुख्यालयों पर आयोजित कॉलेज व्याख्याता भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होगा। प्रतिदिन सुबह 9 से 11 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक दो पारियों में होगा। कॉलेज व्याख्याता परीक्षा के लिए 86 हजार 166 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 24 अप्रेल को आयोजित सामाजिक अध्ययन एवं सामाजिक ज्ञान की परीक्षा में 48 हजार 511 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। आयोग ने संभाग मुख्यालयों पर परीक्षा केन्द्र तय कर लिए हैं, सर्वाधिक परीक्षा केन्द्र जयपुर में होंगे।

यह रहेगा परीक्षा कार्यक्रम

लोक प्रशासन की परीक्षा 21 जून को, समाजशास्त्र की 22 को, कम्प्यूटर साइंस, भूगर्भशास्त्र और आर्थिक व्यवस्था एवं वित्त प्रबंधन की परीक्षा 23 को, प्राणी विज्ञान की 24 को, अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा 25 को, वनस्पति विज्ञान, चित्रकला की 26 को, अर्थशास्त्र एवं विधि की 27 को, संस्कृत की 28 को, रसायन विज्ञान और गणित की 29 को और इतिहास की परीक्षा 30 जून को होगी। इसी प्रकार राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा 1 जुलाई को, ऊर्दू की 2 को, फारसी, सिंधी, संगीत वाद्य यंत्र, कपड़े की रंगाई एवं छपाई, लेखा एवं व्यापार सांख्यिकी और मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 3 जुलाई को होगी। भूगोल और भौतिक विज्ञान की परीक्षा 4 को, हिन्दी साहित्य की 5 को, दर्शन शास्त्र की 8 को और संगीत कंठ की परीक्षा 9 जुलाई को होगी।

इस्लामाबाद।पाक में भड़की महिलाएं, बोलीं- हाथ लगाकर देखो नहीं बचोगे जिंदा



इस्लामाबाद।पाक में भड़की महिलाएं, बोलीं- हाथ लगाकर देखो नहीं बचोगे जिंदा


पाकिस्‍तान में काउंसिल ऑफ इस्‍लामिक आइडियालॉजी की ओर से पत्नियों को पीटने का प्रस्‍ताव के विरोध में उतरी महिलाएं, छेड़ा कैंपेन #TryBeatingMeLightly पाकिस्तान में महिलाओं ने पत्नी पर हाथ उठाने को लेकर पैरवी करने वालों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से विरोध कर रही हैं।

पाक में भड़की महिलाएं, बोलीं- हाथ लगाकर देखो नहीं बचोगे जिंदा


गौरतलब है कि पिटाई का जिक्र काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलोजी की तरफ से बनाए गए नए महिला बिल में है। इसकी खिलाफत में महिलाओं ने ट्राईबीटिंगमीलाइटली कैंपेन शुरू करदिया है। गौरतलब है कि फोटोग्राफर फहाद राजपर ऐसी महिलाओं की उनके कमेंट्स के साथ फोटी सीरीज जारी की है। एक अखबार ने इस बारे में महिलाओं की राय ली।




हाथ तोड़ दूंगी

शगुफ्ता अब्बास ने लिखा है कि मुझे पीट कर तो देखो, जो हाथ मुझ पर उठाओगे उसे तोड़कर तुम्हें अल्लाह के भरोसे छोड़ दूंगी। मैं जुल्म को बर्दाश्त करने वाली नहीं हूं। वहीं प्रियंका पाहुजा ने लिखा कि ड्राइविंग का 7 साल का अनुभव है, ऐसी हरकत की, तो कार से रौंद दूंगी।




लोगों के बीच ले जाकर पीटूंगी

ब्लॉगर सादिया अजहर राब्या अहमद अपना गुस्सा ऐसे जताया- हमारा चैलेंज है कि पुरुष तो हमें अपने इंटेलिजेंस से पछाड़ें। अगर हाथ लगाने की कोशिश भी की तो जलाकर रख देंगे। फिजा रहमान ने कहा- तुम मुझे घर में पीटोगे, मैं तुम्हें लोगों के बीच ले जाकर पीटूंगी। मैं सबके सामने तुम्हारी भी हल्की पिटाई करूंगी, क्योंकि मैं लैंगिक भेदभाव के सख्त खिलाफ हूं।




तबाही बन जाऊंगी

राइटर अदीका लालवानी ने कहा- मुझे पीटने की कोशिश तो करके देखिए, मैं तुम्हारे लिए तबाही बन जाऊंगी। सुबुल उस्मान ने लिखा कि मुझ पर हाथ भी उठाया तो तुम अगली सुबह देखने के लिए जिंदा नहीं बचोगे।




पीटोगे, तो जिंदगी बना दूंगी दयनीय

एक स्कूल टीचर संदस रशीद ने लिखा- अगर मुझे पीटा तो तुम्हारी बाकी जिंदगी दयनीय बना दूंगी और इसके लिए तुम खुद जिम्मेदार होगे। फहद एस. कमल नाम की एजुकेशन कंसल्टेंट का कहना है कि मुझे बताओ क्या तुम्हें अपनी हल्की पिटाई पसंद है।




मुझे इतना प्यार दो कि न टाल सकूं तुम्हारी बात

मरयम शब्बीर लिखती हैं कि पिटाई के बजाय तुम मुझे इतना प्यार दो कि चाहकर भी मैं तुम्हारी बात टाल सकूं। डिजिटल मार्केटर और ब्लॉगर सादिया अजहर ने लिखा- अगर चाहते ही हो तो मुझे मेरे इंटिलजेंस से पीटकर दिखाओ। अपनी मुस्कुराहट से पीटकर दिखाओ। अपनी जिंदादिली से पीटकर दिखाओ लेकिन अगर तुमने मुझे किसी पंख से पीटने की भी कोशिश की तो मैं तुम्हें बहुत बुरी तरह पीटूंगी।

स्टॉकहोल्म। पुलिस का फरमान- कार में संबंध बनाने से पहले जरुर करें ये काम


स्टॉकहोल्म।
पुलिस का फरमान- कार में संबंध बनाने से पहले जरुर करें ये काम




स्वीडन पुलिस ने कार में यौन संबंध बनाने वालों के लिए फरमान जारी किया है। यह फरमान बीते दिनों कार में यौन संबंध बनाने के दौरान एक्सीटेंड होने के बाद आया है। पुलिस की चेतावनी अनुसार, कार में यौन संबंध बनाने से पहले हैंडब्रेक लगाना ना भूलें।




दरअसल, कुछ दिनों पहले स्वीडन की पहाड़ियों पर एक जोड़ा खड़ी कार में यौन संबंध बना रहा था, लेकिन हैंडब्रेक नहीं लगे होने की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस कारण स्वीडन पुलिस ने ये चेतावनी जारी की है। पुलिस अधिकारियों ने सिल्वर कलर की इस वैन की तस्वीरें सोशल साइट ट्विटर पर जारी किया है।




पुलिस ने इस हादसे की जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा कि टैंटो माउंट पर खड़ी कार में जब ये कपल यौन संबंध बना रहा था तो कार के हैंडब्रेक नहीं लगे थे। सुरक्षा पहले, सभी स्तरों पर। उनके इस ट्विट को 65 हजार से ज्यादा लोग फॉलो कर चुके हैं।