बुधवार, 1 जून 2016

‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2016’’ के सफल आयोजन करने के संबंध में शुक्रवार को बैठक


‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2016’’ के सफल आयोजन  करने के संबंध में शुक्रवार को बैठक
जैसलमेर ,01 जून/स्वर्णनगरी जैसलमेर में आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन व तैयारियों के संबंध में 3 जून, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर ने इससे जुडे सभी सबंधित अधिकारीगण को निर्देषित किया है कि वे अपने - अपने विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सूचना के साथ आवष्यक रुप से बैठक में उपस्थित होना सुनिष्चित करावे।

---000---



प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जैसलमेर ,01 जून/जिले में आगामी मानूसन के दौरान संभावित बाढ, चक्रवात तथा अतिवृष्टि एवं प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रषासनिक स्तर पर प्रभारी अधिकारी लगाये गये है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा जारी किये गये आदेष के अनुसार प्रभावित क्षेत्र नगरपालिका क्षेत्र जैसलमेर, ग्रामीण क्षेत्र उपखंड जैसलमेर के लिए उपखंड अधिकारी जैसलमेर को प्रभारी अधिकारी नियोजित किया गया है। इसी प्रकार इस क्षेत्र के लिए आयुक्त नगरपालिका जैसलमेर शहरी क्षेत्र के लिए तहसीलदार ग्रामीण क्षेत्र के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

जारी आदेषानुसार नगरपलिकाक्षेत्र पोकरण, ग्रामीण क्षेत्र उपखंड पोकरण के लिए उपखंड अधिकारी पोकरण प्रभारी अधिकारी तथा अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण तथा तहसीलदार जैसलमेर को सहायक प्रभारी लगाया गया है। उपखंड क्षेत्र फतेहगढ के लिए उपखंड अधिकारी फतेहगढ प्रभारी अधिकारी व तहसीलदार फतेहगढ को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखंड क्षेत्र भणियाणा के लिए उपखंड अधिकारी भणियाणा प्रभारी अधिकारी तथा तहसीलदार सहायक प्रभारी अधिकारी, उपतहसील क्षेत्र रामगढ के लिए विकास अधिकारी प.स.सम प्रभारी अधिकारी व नायब तहसीलदार रामगढ सहायक प्रभारी रहेेंगे। इसी क्रम में उपतहसील नोख के लिए विकास अधिकारी पं.स. जैसलमेर प्रभारी अधिकारी तथा नायब तहसीलदार नोख को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। इन्हें निर्देषित किया गया है कि वे स्वंय एवं अन्य स्टाफ से परस्पर समन्वय बनाये रखते हुए पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बचाव कार्य तत्परता पूर्वक संपादित करेंगे।

---000---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन


जैसलमेर ,01 जून/आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय पर होने जा रहा है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि जिला मुख्यालय , ब्लाॅक मुख्यालय ग्राम पंचायतों पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक योग दिवस समारोह मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

जारी आदेष के अनुसार जैसलमेर जिला मुख्यालय पर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय योग दिवस के उपलक्ष में 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक समारोह पूर्वक आयेाजित किये जाने के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में जिला कलक्टर को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसलमेर, उपखंड अधिकारी जैसलमेर/फतेहगढ/भणियाणा/पोकरण, विकास अधिकारी पं.स. सम/जैसलमेर/सांकडा, मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला षिक्षा अधिकारी प्रा./मा. , जिला खेल अधिकारी जैसलमेर, कोषाधिकारी जैसलमेर , पीआरओ जैसलमेर, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी/जलदाय विभाग, जिला समन्वयक एवं नेहरु युवा केन्द्र, सर्कल आॅग्रनाईजर, भारत स्काउट गाईड, प्रभावी राष्ट्रीय सेवा योजना बालक/बालिका/महाविद्यालय/विधालय, आयुक्त नगरपरिषद/अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका , प्राचार्य राजकीय बालक/बालिका महाविद्यालय जैसलमेर, अध्यक्ष भारत स्वाभिमान पंताजलि योग पीठ संस्थान जैसलमेर, अध्यक्ष विद्याभारती जैसलमेर, सचिव विकास समिति जैसलमेर, अध्यक्ष राॅटरी क्लब/अध्यक्ष लायॅन्स क्लब, अध्यक्ष स्व. राजेन्द्रसिंह राठौड ट्रस्ट जैसलमेर को सदस्य के रुप में तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी जैसलमेर को सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी लगाया गया है। ये सभी सदस्यगण अपने-अपने दायित्वों का समय रहते पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्योे का सुसम्पादन करेगें।

--पंचायत समिति स्तर पर निर्माण श्रमिको की सुविधा के लिए लगाए जाएंेगे षिविर
जैसलमेर ,01 जून/षासन सचिव, श्रम नियोजन , कौषल एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार प्राप्त निर्देषो के अनुसरण में जैसलमेर जिले में पंचायत समिति वार षिविर व कार्यषाला आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा जारी आदेष के अनुसार पं.स. जैसलमेर में आगामी 9 जून को, प.स. सम मुख्यालय जैसलमेर में आगामी 23 जून को तथा पं.स. सांकडा मुख्यालय पोकरण में आगामी 16 जून को उद्यमिता षिविर का आयोजन रखा गया है। उन्होंने जिले के सभी निर्माण श्रमिको से विषेष आग्रह किया है कि वे इन निर्धारित की गई षिविर तिथियो में पंहुचकर पूरा - पूरा लाभ उठावे।

---000---

शुक्रवार को झिनझिनयाली, भैसड़ा और

शनिवार को मोढ़ा में लगेगे राजस्व लोक अदालत षिविर

जैसलमेर , 31 मई/राज्य सरकार के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में संचालित किए जा राजस्व लोक अदालत ’’ न्याय आपके द्वार -2016 ’’ राजस्व षिविर आयोजन कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार 03 जून को ग्रामपंचायत झिनझिनयाली जिसमें झिनझिनयाली ,सत्तो ,तेजरावा तथा बईया पंचायतें सम्मिलित है। इसी प्रकर ग्रामपंचायत मुख्यालय भैंसड़ा जिसमें भैंसड़ा ,ओला ,राजगढ़ तथा लूणाकला पंचायत शामिल है,में राजस्व षिविरों का आयोजन रखा गया है। इसी क्रम में 4 जून शनिवार को मोढ़ा ग्रामपंचायत मुख्यालय जिसमें मोढ़ा व तेजमालता पंचायतें शामिल हैं में षिविर लगेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इन षिविरों दौरान त्वरित गति से ग्रामीणजनों के बकाया मामलों पर आवष्यक कार्यवाही की जाकर हाथोहाथ निस्तारण किया जाएगा। इन क्षेत्रों के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया हैं कि वे इन निर्धारित की गई षिविर तिथियों में संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर यथासमय पहुंच कर अपने बकाया मामलों का निस्तारण करवा कर इसका पूरा-पूरा लाभ उठाएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें