बुधवार, 1 जून 2016

बाड़मेर, आज होगा कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन



बाड़मेर, आज होगा कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन
बाड़मेर, 01 जून। बाड़मेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 2 जून बुधवार को विभिन्न स्थानां पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणां का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 2 जून बुधवार को बाड़मेर उपखंड में अटल सेवा केन्द्र दूदाबेरी, शिव में जूनेजो की बस्ती एवं कोटड़ा के लिए अटल सेवा केन्द्र कोटड़ा, बायतू में अटल सेवा केन्द्र परेउ, रामसर में चाडार मदरूप, सिणधरी में सिणधरी चौसीरा, बालोतरा में चांदेसरा, गोल स्टेशन, भीमरलाई के लिए अटल सेवा केन्द्र गोल स्टेशन, धोरीमन्ना में अरणियाली, सिवाना में गोलिया, चौहटन में ग्राम पंचायत एकल एवं हाथला के अटल सेवा केन्द्र हाथला में राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। उन्हांने बताया कि 3 जून को बाड़मेर उपखंड में अटल सेवा केन्द्र दूदाबेरी, शिव में गिराब एवं चेतरोड़ी के लिए अटल सेवा केन्द्र गिराब, बायतू में अटल सेवा केन्द्र चोखला,रामसर में अटल सेवा केन्द्र हाथमा, गुड़ामालानी में बेरीगांव ग्राम पंचायत, बालोतरा में थोब एवं नेवरी के लिए अटल सेवा केन्द्र थोब, धोरीमन्ना में रोहिला ग्राम पंचायत में रामावि रोहिला पूर्व, सिवाना में ग्राम पंचायत खंडप एवं सरवड़ी चारणान में ग्राम पंचायत मुख्यालय खंडप, चौहटन उपखंड में ग्राम पंचायत तारातरा मठ, तारातरा, ईसरोल के लिए ग्राम पंचायत तारातरा मठ अटल सेवा केन्द्र में राजस्व लोक अदालत आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगां से राजस्व लोक अदालतां में शामिल होकर लंबित प्रकरणां का निस्तारण करवाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें