बुधवार, 1 जून 2016

अजमेर।विजिलेंस टीम पर बोला हमला, लाठी-भाटों से किया घायल



अजमेर।विजिलेंस टीम पर बोला हमला, लाठी-भाटों से किया घायल
विजिलेंस टीम पर बोला हमला, लाठी-भाटों से किया घायल

गेगल में फार्म हाउस पर बिजली चोरी पकडऩे गए अजमेर डिस्कॉम के विजिलेंस दस्ते पर कुछ लोगों ने लाठी-भाटों से हमला कर दिया। हमले में सहायक अभियन्ता, दो कनिष्ठ अभियन्ता सहित पांच जने जख्मी हो गए। उन्हें गगवाना के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। गेगल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर देर शाम दो जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार कनिष्ठ अभियंता पारुल शाक्य ने शिकायत दी कि मदार सब-डिवीजन सहायक अभियंता उदय माचीवाल, कनिष्ठ अभियंता पुष्पेन्द्रसिंह, टेक्निकल हैल्पर रोहित मुहाल और रमेशचन्द के साथ गेगल थाने के सामने निजी स्कूल के पीछे फकरूद्दीन पुत्र रमजानी के फार्म हाउस पर जांच करने पहुंचे। जांच में बिजली की चोरी पकड़ी गई। विजिलेंस टीम को देखते ही फकरूद्दीन परिवार के पांच पुरुष व दो महिलाओं ने लाठी-भाटे से हमला बोल दिया।

हमले में माचीवाल व पुष्पेन्द्रसिंह के हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोटें आई। तकनीकी हैल्पर रोहित मुहाल और रमेशचन्द के मामूली चोट आई। घटना की वीडियोग्राफी कर रही जेईएन पारुल शाक्य के साथ आरोपितों अभद्रता करते हुए चुन्नी खींचकर फाड़ दी तथा मोबाइलफोन छीनकर तोड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें