छोटीसादड़ी।चालक को निर्वस्त्र कर पीटने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के गोमाना चौराहा पर 31 मई को गोवंश से भरा ट्रक पकडऩे के बाद चालक को निर्वस्त्र कर पिटाई और ट्रक में आग लगाने, पुलिस पर पत्थरबाजी कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने नौ आरोपितों के खिलाफ नामजद और डेढ़ सौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने बताया कि 31 मई को गोमाना चौराहा पर गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा था। उसके बाद कुछ लोगों ने ट्रक चालक सहित तीन जनों के साथ मारपीट की थी। इसमें चालक को निर्वस्त्र कर दिया था। बाद में आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया था। उसके बाद ट्रक में भरे गोवंश को जमलावदा गोशाला में खाली कराया गया।
वहां ट्रक से गोवंश खाली करने के बाद रानू सोनी, मुकेश माली, कैलाश माली, रवि राव, सुमित शर्मा, दीपक पहलवान, अशोक लोहार, कैलाश जाट व दिनेश बावरी सहित डेढ़ सौ से दो सौ लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। पुलिस की कार्रवाई में इन लोगों ने बाधा पहुंचाई। आग बुझाने गई पुलिस पर हमला किया। इसमें सिपाही महेश घायल हो गया। पुलिस ने गम्भीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए हंै। मामले की जांच एसआई भगवतसिंह कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें