अजमेर।कॉलेज लेक्चरर भर्ती: 21 जून से होगी ऑनलाइन परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 21 जून से 9 जुलाई तक सभी सात संभाग मुख्यालयों पर आयोजित कॉलेज व्याख्याता भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होगा। प्रतिदिन सुबह 9 से 11 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक दो पारियों में होगा। कॉलेज व्याख्याता परीक्षा के लिए 86 हजार 166 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 24 अप्रेल को आयोजित सामाजिक अध्ययन एवं सामाजिक ज्ञान की परीक्षा में 48 हजार 511 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। आयोग ने संभाग मुख्यालयों पर परीक्षा केन्द्र तय कर लिए हैं, सर्वाधिक परीक्षा केन्द्र जयपुर में होंगे।
यह रहेगा परीक्षा कार्यक्रम
लोक प्रशासन की परीक्षा 21 जून को, समाजशास्त्र की 22 को, कम्प्यूटर साइंस, भूगर्भशास्त्र और आर्थिक व्यवस्था एवं वित्त प्रबंधन की परीक्षा 23 को, प्राणी विज्ञान की 24 को, अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा 25 को, वनस्पति विज्ञान, चित्रकला की 26 को, अर्थशास्त्र एवं विधि की 27 को, संस्कृत की 28 को, रसायन विज्ञान और गणित की 29 को और इतिहास की परीक्षा 30 जून को होगी। इसी प्रकार राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा 1 जुलाई को, ऊर्दू की 2 को, फारसी, सिंधी, संगीत वाद्य यंत्र, कपड़े की रंगाई एवं छपाई, लेखा एवं व्यापार सांख्यिकी और मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 3 जुलाई को होगी। भूगोल और भौतिक विज्ञान की परीक्षा 4 को, हिन्दी साहित्य की 5 को, दर्शन शास्त्र की 8 को और संगीत कंठ की परीक्षा 9 जुलाई को होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें