मंगलवार, 31 मई 2016

foto बाड़मेर दलितों के साथ पानी में भेदभाव की लकीरें कायम ,दलित को दो बूंद पानी भी नसीब नहीं










बाड़मेर दलितों के साथ पानी में भेदभाव की लकीरें कायम ,दलित को दो बूंद पानी भी नसीब नहीं



चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर भारत-पाकिस्तान सरहद पर बसे परंपरागत रूप से अभावग्रस्त राजस्‍थान के बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी के साथ-साथ पेयजल संकट से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। अभावों के आदी होने के बावजूद थारवासी इस बार के पेयजल संकट और भीषण गर्मी को सहन नहीं कर पा रहे हैं। सरहदी क्षेत्रों में पेयजल संकट किसी सजा से कम नहीं है। विशेषकर, दलित वर्ग के लोगों के लिए।

बाड़मेर जिले के समस्त 1354 गांव अभावग्रस्त घोषित हैं, मगर राज्य सरकार ने अभावग्रस्त जनता को राहत देने के लिए किसी प्रकार के ठोस कदम नहीं उठाए हैं, जिसके चलते दलित परिवारों के सामने जीवन का संकट पैदा हो गया है। दलितों की जिंदगी दो बूंद पानी की तलाश तक सिमट कर रह गई है। पूरा दिन एक घड़ा पानी की तलाश में निकल जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में दलित परिवारों के लिए पेयजल की अलग से व्यवस्था परंपरागत रूप से है। आज भी सवर्ण जातियां दलित वर्ग के लोगों को अपने साव, तालाबों और टांकों से पानी भरने नहीं देती। अभिशप्त दलित वर्ग दो बूंद पानी के लिये संर्घष कर रहा है। गाँवों में आज भी दलित वर्ग के पेयजल स्रोत गाँव के छोर पर बने हैं. दलित वर्ग के लिए गाँवो में टाँके, बेरिया और कुँए अलग से बने हुए हैं। तालाबों पर दलितों को आज भी पानी भरने नहीं दिया जाता।







हालाँकि जिलाकलेक्टर सुधीर शर्मा ने दो रोज पूर्व अभावग्रस्त कमीशंड 1130 एवं नान कमीशंड 224 स्थानाें पर टैंकरों के जरिए जलापूर्ति करने की स्वीकृति प्रदान की है। बाड़मेर जिले में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बाड़मेर के 191, बायतू में 333, चौहटन एवं सेड़वा में 110, शिव में 11, गुड़ामालानी 105,धोरीमन्ना 10, सिणधरी 63, सिवाना 101, बालोतरा 171 एवं बालोतरा शहर के 35 अभावग्रस्त कमीशंड स्थानों पर टैंकरों के जरिए आगामी एक माह तक पेयजल परिवहन करने की स्वीकृति जारी की है। इसी तरह अभावग्रस्त नान कमीशंड बायतू के 142 एवं सिणधरी के 76 स्थानों पर जलापूर्ति के लिए स्वीकृति जारी की गई है,मगर यह स्वीकृति जारी करने में बहुत देर कर दी ,कहने को जी पी एस सिस्टम टेंकरो में लागु करने की बात जिला प्रशासन कह रहा हैं मगर जिला प्रशासन के टेंकर भंगार पड़े हैं ,ठेकेदार आ नहीं रहे ,सप्लाय कैसे होगी यह समझ से बाहर हैं




जाति के आधार पर बंटे इन पेयजल स्रोतों का निर्माण सरकार ने भले ही सार्वजनिक तौर पर कराया हो, मगर जमीनी हकीकत यही है कि दलित को सार्वजनिक कुओं से पानी भरने की इजाजत तथाकथित सभ्य समाज नहीं देता। कहने को जिला प्रशासन द्वारा सभी आठों तहसीलों में पानी के टैंकरों की व्यवस्था कर रखी है, मगर ये पानी के टैंकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने से पहले गांवों के प्रभावशाली लोगों के हत्थे चढ जाते हैं। सार्वजनिक टांकों में पानी भरे जाने के बजाय प्रभावशाली सवर्ण जाति के निजी टांकों में भरे जाने के कारण दलितों के पेयजल स्रोत खाली ही रहते हैं। ऐसे में दलित परिवार की महिलाओं को आसपास के गांवों में पानी की तलाश में निकलना पडता है।




गांव के सार्वजनिक टांकों पर दलितों को पानी भरने की इजाजत नहीं

गांव-गांव में यही कहानी दोहराई जाने के कारण आज दलितों के पानी के टांके खाली पड़े हैं। जाति के आधार पर बंटे पानी के कारण दलित वर्ग के लोग पलायन को मजबूर हैं। गांवों में बाकायदा सवर्ण जातियों के लिए अलग से टांके बने हैं, तो दलित वर्ग के लिए ‘मेधवालों की बेरी’, ‘भीलों की बेरी’, ‘सांसियों का तला’, ‘मिरासीयों का पार’ नाम से पानी के स्रोत अलग से गांव की सरहदों पर बने हुए हैं। जिले में लगभग 70-80 सरपंच, जिला परिषद सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्य और एक विधायक दलित समाज से होने के बावजूद ग्रामीण अंचलों में दलितों का सरेआम शोषण हो रहा है। दो बूंद पानी के लिए दलित वर्ग को बार-बार अपमानित होना पड रहा है।




जाति आधारित बंटवारा महज पानी में ही हो, ऐसा नहीं हैं। हर योजना का बंटवारा जाति आधारित हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा संचालित पेयजल राहत टैंकर चलाने वाले किशनाराम ने बताया, ‘‘हम गरीबों तक पानी पहुंचाना चाहते हैं, मगर गांव के प्रभावशाली लोग हमें गांव में घुसने पर ‘देख लेने’ की धमकिया देते हैं, जोर-जबरदस्ती कर पानी के टैंकर अपने घरों के टांकों में खाली कराते हैं। हमें गांवों में बार-बार जाना होता है। किस-किस से दुश्‍मनी मोल लें।’’




रूघाराम मेघवाल कहते हैं, ‘राहत के पेयजल टैंकर गरीब और दलितों तक पहुंचने ही नहीं दिए जाते। गांवों में दलितों के टांकों में पानी रीत (रिक्‍त) चुका हैं। पानी खरीदने की हमारी हैसियत नही है। बीस-बीस किलोमीटर परिवार की महिलाएं और बच्चे पैदल चल कर पानी की तलाश में भटकते रहते हैं। दिन भर की तलाश के बाद एक घड़ा ला पाते हैं। ऐसी स्थिति कब तक चलेगी? जिला प्रशासन को बार-बार सूचित किया, मगर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

ITBP का जवान बना आनंदपाल का गुर्गा, बोला-'50 हजार दे वरना खोपड़ी उड़ा दूंगा'

ITBP का जवान बना आनंदपाल का गुर्गा, बोला-'50 हजार दे वरना खोपड़ी उड़ा दूंगा'
ITBP का जवान बना आनंदपाल का गुर्गा, बोला-'50 हजार दे वरना खोपड़ी उड़ा दूंगा'
सीकर. जसवंतगढ़ 'आनंदपाल का आदमी हूं आधा घंटे बाद वापस आ रहा हूं, पचास हजार रुपए तैयार रखना' फिर फोन पर धमकी...पुलिस को सूचना दी तो खोपड़ी उड़ा दूंगा। सीकर जिले के सदर थाना क्षेत्र के श्यामपुरा गांव निवासी और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान ने जसवंतगढ़ थाना इलाके सारड़ी गांव में इसी अंदाज में वसूली का प्रयास किया।




सूचना पर सक्रिय हुई लाडनूं और जसवंतगढ़ पुलिस ने आरोपित को घेर लिया तो भी उसके तेवर कम नहीं हुए। पुलिस पर कट्टा तान लिया, लेकिन जवानों ने निशाना बनाकर हथियार ताने तो भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित जवान से पूछताछ कर रही है।

Video सीकर के इस युवक ने लिया शेर से पंगा, शेरनी को किस करने बाड़े में कूदा...यूं बचा जिंदा




अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि वह किसी अपराधिक गिरोह से जुड़ा हुआ है या नहीं। लाडनूं थानाधिकारी नागरमल कुमावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सीकर के श्यामपुरा गांव निवासी गंगा सिंह है। गंगासिंह भारत-तिब्बत सीमा बल में जवान है। शाम को वह सारड़ी गांव में शराब ठेके पर पहुंचा।

READ: कार को 90 डिग्री पर घुमाने में माहिर हैं आनंदपाल के ये गुर्गे







वहां पर सेल्समैन को स्वयं को आनंदपाल का साथी बताते हुए ठेकेदार से पचास हजार रुपए मंगवाकर तैयार रखने की बात कही। साथ ही कहा कि वह पैसे लेने के लिए आधा घंटे में वापस आ रहा है। इसके बाद सेल्समैन को फोन पर पुलिस को सूचना देने पर खोपड़ी उड़ाने की धमकी दी। शराब ठेकेदार ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर लाडनूं और जसवंतगढ़ थाना पुलिस व क्यूआरटी टीम ने आरोपित की तलाश शुरू की।

READ : video जेल से फरार होते ही सबसे पहले चूरू में आकर यहां छुपा था गैंगस्टर आनंदपाल







पुलिस को बाद में भिड़सरी के पास आरोपित बोलेरो जीप में आता दिखाई दिया। पुलिस ने बोलेरो को घेर लिया तो आरोपित ने पुलिस पर देशी कट्टा तानकर फायर का प्रयास किया। लेकिन क्यूआरटी टीम ने ऑटोमैटिक हथियार सामने किए तो आरोपित ने वहां से भागने का प्रयास किया। इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से देशी कट्टा, एक आर्टिफिशियल पिस्टल व बोलेरो जीप जब्त की है।




जीप में आवश्यकता का सभी सामान




गंगासिंह के पास मिली जीप में बिस्तर, कपड़े समेत आवश्यकता का सभी सामान मिला है। जीप में जवान की वर्दी व जूते भी मिले हैं। पुलिस इस संबंध में आरोपित से पूछताछ कर रही है। आरोपित की बहिन का सारड़ी गांव में ससुराल भी बताया जाता है।

अजमेर।राज्य में दरगाह थाना प्रथम...सीएम का जिला दसवें नम्बर पर



अजमेर।राज्य में दरगाह थाना प्रथम...सीएम का जिला दसवें नम्बर पर
राज्य में दरगाह थाना प्रथम...सीएम का जिला दसवें नम्बर पर

जिला पुलिस के लिए खुशखबरी है। अप्रेल में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ में अजमेर जिले का दरगाह थाना प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। दरगाह थाने ने सभी 806 थानों कोबाकी थाने 100 के बाहर पीछे छोड़ते हुए 347.64 अंक हासिल किए। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र का झालरापाटन थाना इस सूची में दसवें नम्बर पर रहा। जबकि कोटा ग्रामीण का मोरख व चेचट थाना क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।पुलिस मुख्यालय जयपुर ने अपराधियों की धरपकड़ और अपराध की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में अप्रेल की थानावार अपराध समीक्षा सूची जारी की। इसमें दरगाह थाने ने मुख्यालय की ओर से तय मापदंडों को पूरा करते हुए अप्रेल माह में लंबित प्रकरणों को निस्तारण के साथ निरोधात्मक कार्रवाई की।

उल्लेखनीय है कि अप्रेल में ख्वाजा साहब के उर्स के दौरान दरगाह क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथामबाकी थाने 100 के बाहर, जेबतराशी, संदिग्ध व्यक्ति व खानाबदोशों की धरपकड़ का अभियान चलाया था।

यह रहे टॉप-10

अप्रेल की समीक्षा में अजमेर का दरगाह थाना (347.64) पहले स्थान पर रहा। दूसरे नम्बर पर कोटा ग्रामीण का मोरख थाना (282.03) और चेचट थाना(198.08) के साथ तीसरे स्थान पर रहा। चौथे स्थान पर बारां जिले का भंवरगढ़ (187.77), पांचवां झुंझुनूं जिले का मलसीसर थाना (178.19), छठा बांसवाड़ा जिले का पाटन थाना (172.67), सातवां जयपुर नॉर्थ का संजय सर्किल थाना, आठवां झालवाड़ा का बकानी (154.55), नवां बांसवाड़ाबाकी थाने 100 के बाहर का भुंगड़ा थाना (154.03) और झालावाड़ का झालरा पाटन थाना (151.77) दसवें स्थान पर रहा।

बाकी थाने 100 के बाहर

अजमेर जिले के बाकी 32 थाने सौ की सूची में भी जगह नहीं बना सके। जिला स्तर पर दूसरे नंबर पर रहा किशनगढ़ वृत्त का रूपनगढ़ थाना प्रदेश की सूची में 133वें तथा जिले की सूची में फिसड्डी माना गया टॉढगढ़ थाना प्रदेश में 777वें स्थान पर रहा।

दरगाह थानेबाकी थाने 100 के बाहर ने उर्स के दौरान आपराधिक तत्वों की धरपकड़ व निरोधात्मक कार्रवाई पर पर जोर दिया। नतीजतन अप्रेल की अपराध समीक्षा में प्रदेश में अव्वल रहा। जिले के शेष थानों को भी अपराध की रोकथाम की कार्रवाई बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।

-नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस अधीक्षक

अजमेर।एसपी का एक्शन...कमांडो ट्रेनिंग से इन्कार, 6 सिपाही किए सस्पेंड



अजमेर।एसपी का एक्शन...कमांडो ट्रेनिंग से इन्कार, 6 सिपाही किए सस्पेंड
एसपी का एक्शन...कमांडो ट्रेनिंग से इन्कार, 6 सिपाही किए सस्पेंड

कमांडो ट्रेनिंग के लिए जाने से इनकार करना जिला पुलिस के छह जवानों को भारी पड़ा। पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया। जवानों के निलंबन की कार्रवाई से पुलिस फोर्स में खलबली मची हुई है।

पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने पुलिस लाइन में तैनात छह सिपाहियों को आदेशों की अव्हेलना और अनुशासनहीनता के मामले में निलंबित कर दिया। निलंबन हुए जवानों में पुलिस लाइन में तैनात सुनिल दीपावात (508), मोहन(2402), गोविन्द(945), मुकेश(890), सुरेंद्रसिंह(2358) और रामनिवास (2391) शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ब्लग्गन ने निलंबित सिपाहियों को एक माह का वक्त दिया है।

एसपी ने किया था चयन

पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने पुलिस लाइन में तैनात बीस सिपाहियों को कमांडों ट्रेनिंग के लिए चुना। इन जवानों को पुलिस लाइन से ट्रेनिंग के लिए रवाना होना था। रविवार शाम रिजर्व निरीक्षक ने बीस सिपाहियों को बुलाया लेकिन 10 जवान रिर्जव इंस्पेक्टर कार्यालय पहुंचे। हिदायत देने के बावजूद पुलिस लाइन नहीं पहुंचे। इन्हें विभागीय कार्रवाई की सूचना दी गई। चार सिपाहियों ने कार्रवाई के डर से आमद करवा ली लेकिन छह नदारद रहे।

कमांडों की कमी

गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह से नागौर जिले में हुई मुठभेड़ के बाद गृह मंत्रालय ने सभी जिलों में कमांडों फोर्स बनाने के आदेश दिए थे। अजमेर जिले में वर्तमान में क्यूआरटी टीम गठित है लेकिन मौजूदा हालात में हाई सिक्योरिटी जेल और अजमेर में वीवीआईपी यात्रा को देखते हुए कमांडों की कमी रहती है। ऐसे में पुलिस के बीस जवानों को भी कमांडों का प्रशिक्षण दिलवाने का निर्णय लिया गया था।

अनुशासनहीनता कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कमांडो ट्रेनिंग पर जाने से इनकार करने वाले 6 जवानों को निलंबित किया है। उन्हें एक माह का समय दिया गया है। प्रशिक्षण पर नहीं जाने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस अधीक्षक

जोतायां.जिसने देखा वो नहीं रोक पाया आंसू...एक ही परिवार की तीन अर्थियां एक साथ



जोतायां.जिसने देखा वो नहीं रोक पाया आंसू...एक ही परिवार की तीन अर्थियां एक साथजिसने देखा वो नहीं रोक पाया आंसू...एक ही परिवार की तीन अर्थियां एक साथ


सराना करणी फि लिंग स्टेशन के पास दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद सोमवार को शवयात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। तीनों मृतकों की एक साथ अर्थियां उठने पर लोगों की आंखें नम हो गई। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था।




महिलाएं विलाप करती रही। गमगीन माहौल में अर्थियां उठी तो परिजन दहाड़े मार-मारकर विलाप करते रहे। शव देखते ही परिवार की महिलाएं गश खाकर गिर गई। सोमवार सुबह ग्राम के कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले।




रविवार को एक हादसे में कस्बे के गणपत पुत्र सांवरा जाट (35), न्याली पत्नी जगदीश जाट (40) तथा कृष्णा पुत्री गणपत जाट (5) की मृत्यु हो गई थी। वही हेमराज पुत्र मेवा गुर्जर की हालात अभी भी स्थिर बनी हुई है। सिंटू पुत्र विष्णु भीलवाड़ा अस्पताल में उपचाररत है

मनोहरथाना.छोखाधड़ी मामले में महिला कर्मचारी जेल पहुंची, तहसीलदार ने किया निलंबित



मनोहरथाना.छोखाधड़ी मामले में महिला कर्मचारी जेल पहुंची, तहसीलदार ने किया निलंबित
छोखाधड़ी मामले में महिला कर्मचारी जेल पहुंची, तहसीलदार ने किया निलंबित

तहसील में नियुक्त वर्तमान में झालावाड़ सचिवालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत महिला चतुर्थश्रेणी कर्मचारी को धोखाधड़ी के मामले में जेल में बन्द होने से जिला कलक्टर के आदेश पर तहसीलदार ने निलम्बित कर दिया।




तहसीलदार महावीर जैन के अनुसार स्थानीय तहसील में महिला चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्त कोटा निवासी खैरुनिशा पत्नी दिवंगत सलीम मोहम्म्द वर्तमान में झालावाड़ सचिवालय में कार्यरत हैं। खैरुनिशा को हजारों रुपए हड़पकर धोखाधड़ी करने के मामले में जेल में बन्द होने के कारण निलम्बित कर दिया।




उन्होंने बताया कि खैरुनिशा के खिलाफ अकलेरा व सारोला पुलिस थानों में महिला समूहों को लोन दिलाने के नाम पर हजारों रुपए हड़पने के मुकदमें दर्ज हैं। सारोला क्षेत्र के धानोदाखुर्द निवासी चन्द्रकला की रिपोर्ट पर पुलिस ने खेरुनिशा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।

सीकर में दिखी आनंदपाल गिरोह की यह लेडी डॉन

सीकर में दिखी आनंदपाल गिरोह की यह लेडी डॉन
सीकर में दिखी आनंदपाल गिरोह की यह लेडी डॉन

सीकर . आनंदपाल की साथी लेडी डॉन अनुराधा को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय लाया गया।


कोतवाली थानाधिकारी रमेश माचरा ने बताया कि पिछले वर्ष व्यापारी विनोद सर्राफ के अपहरण के मामले में आरोपित अनुराधा को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या एक में पेश किया गया।


जहां आरोप पर बहस हुई। अब आगामी पेशी 25 जुलाई है। लेडी डॉन को जयपुर जेल से लाया गया और वापस भेज दिया गया।

डूंगरपुर.डूंगरपुर में आईजी के सामने प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर पथराव,एक की मौत



डूंगरपुर.डूंगरपुर में आईजी के सामने प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर पथराव,एक की मौत
डूंगरपुर में आईजी के सामने प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर पथराव,एक की मौत

शहर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार सुबह पुलिस पर जमकर पथराव किया। भीड़ के बेकाबू होने पर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी। प्रदर्शनकारियों के बेकाबू होने पर पुलिस की फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई व कई घायल हो गए।




इसके बाद पुलिस ने हालात पर नियंत्रण किया। मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस महानिरीक्षक सुनील दत्त के वार्षिक निरीक्षण के दौरान जवानों ने यह डेमो प्रदर्शन किया। इस दौरान आंसू गैस के गोले छोडऩे, लाठीचार्ज, फायरिंग, मृत व घायलों को अस्पताल ले जाने का प्रदर्शन किया गया।




क्राइम सीन को लेकर दिए निर्देश




मॉकड्रिल के बाद क्राइम सीन का डेमो भी किया गया। इसमें एक व्यक्ति की हत्या का मॉकड्रिल किया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल को सुरक्षित करने तथा फोटोग्राफी भी कराई।




इस बीच दो व्यक्तियों के घटनास्थल के अंदर तक पहुंचने पर आईजी ने अधिकारियों को वह घटनास्थल के इर्दगिर्द किसी को फटकने नहीं देने, मार्र्किंग करने, मृतक के कपड़ों की तलाशी, शिनाख्त, उच्चाधिकारियों को जानकारी देने, फुटप्रिंट सही ढंग से उठाने आदि के बारे में निर्देश दिए।




इसी तरह नाकाबंदी का डेमो भी दिया गया। इस पर आईजी ने कहा कि पहला मकसद नाकाबंदी तोड़कर भागने वाले वाहन की स्पीड को कम कर रोकना तथा आरोपितों को दबोचना होना चाहिए। इसमें पूरी टीम को सूझबूझ के साथ काम लेना होगा।




परेड का निरीक्षण




मंगलवार सुबह आईजी दत्त ने सेरेमोनियल परेड का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक एके जैन के नेतृत्व मेंं हुई परेड की सलामी ली। आईजी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से जवानों की स्कवाड ड्रील भी कराई तथा निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर यहां चला रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही लाइन में कमियों को दूर करने आश्वस्त किया। बाद में वे चितरी थाने के निरीक्षण के लिए रवाना हुए।

बाड़मेर मुख्यमंत्री राजश्री योजना एक जून से लागू



बाड़मेर  मुख्यमंत्री राजश्री योजना एक जून से लागू

आज से बेटी जन्म पर 21 सौ की जगह मिलेंगे 25 सौ रूपये

बाड़मेर, 31 मई। प्रदेष में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2016-17 में

घोषित मुख्यमंत्री राजश्री योजना प्रदेशभर में 1 जून से लागू की जायेगी।

यह योजना मुख्यमं़त्री शुभलक्ष्मी योजना के स्थान पर शुरू की जायेगी।

सीएमएचओ डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 1 जून से जन्मी बच्चियों को

राजश्री योजना के तहत् चैक के द्वारा माता के नाम प्रथम किश्त 2500 रुपये

की संबंधित चिकित्सा केन्द्र द्वारा दी जायेगी। बच्ची की आयु 1 वर्ष होने

व सम्पूर्ण टीकाकरण होने पश्चात् 2500 रुपये की द्वितीय किश्त भी चैक

द्वारा ममता कार्ड के आधार पर जारी की जायेगी। 31 मई 2016 की रात 12 बजे

से पूर्व राजकीय चिकित्सालय एवं जेएसवाई पंजीकृत चिकित्सालयों में जन्म

लेने वाली बच्चियों के जन्म पर पूर्व में संचालित शुभलक्ष्मी योजना के

तहत् देय प्रथम किश्त 2100 रुपये ऑनलाईन माता को देय होंगे। इससे पूर्व

जन्मी समस्त बच्चियों को शुभ लक्ष्मी योजना की शेष रही किश्तों का भुगतान

पूर्वानुसार ही ऑनलाईन देय होगा। शिशु जन्म पर देय जननी सुरक्षा योजना का

लाभ यथावत् ऑनलाईन ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही देय होगा।

राजश्री योजना का लाभ मात्र राजस्थान प्रदेश की मूल निवासी प्रसूताओं को

ही देय होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना में देय अन्य किश्तों का

भुगतान महिला एवं बाल विकास द्वारा नियमानुसार किया जायेगा।

कब-कब मिलेंगे रूपये

प्रथम किष्त के 25 सौ रूपये बालिका के जीवित जन्म पर मिलेंगे। दूसरी

किष्त के 25 सौ रूपये एक वर्ष की आयु व टीकाकारण पूरा करने पर, तीसरी

किष्त के 4 हजार रूपये राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेष पर,

चौथी किष्त के 5 हजार रूपये राजकीय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेष

पर, पांचवी किष्त 11 हजार रूपये बालिका के राजकीय विद्यालय में 12 वीं

में प्रवेष पर मिलेंगे। छठी व आखरी किष्त 25 हजार रूपये बालिका के 12वीं

कक्षा उतीर्ण करने पर मिलेगी।

-----







प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस में आषा सहयोगिनी निभाये महत्वपूर्ण भूमिका


बाड़मेर, 31 मई। मातृ व शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्धेश्य से

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 9 तारीख

को जिला अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस दिवस आयोजित किये जायेंगे।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान का शुभारंभ 9 जून को किया

जायेगा एवं विशेषकर गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग

विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की

निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। यह जानकारी मंगलवार को जिला

कार्यक्रम प्रबंधक श्री सचिन भार्गव ने विडियो कांफ्रेसिंग में जिले के

सभी चिकित्सा प्रभारियों, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकों, पीएचसी आषा

सुपरवाईजर व खण्ड कार्यालय में कार्यरत एलएचवी को दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के आयोजन में विशेष

गंभीरता बरतकर इसका लाभ गर्भवती महिलाओं को सुलभ कराये तथा सम्पोषणीय

विकास लक्ष्यों के अंतर्गत मातृ मृत्युदर में कमी लाने के लिए यह आवश्यक

है कि प्रत्येक गर्भवती महिला की प्रसवपूर्व व प्रसव पश्चात् विशेष

देखभाल की जाये। गर्भवती के लिए खून की जांच, पेशाब की जांच, रक्तचाप,

शुगर इत्यादि जांचों सहित आवश्यक औषधियां की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी

जायेंगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस में आषा सहयोगिनी व

एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस

अभियान के आयोजन से गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान विशेषरूप से जटिल

खतरों वाली संभावित गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबल मिलेगा। उन्होंने

अभियान की क्रियान्विती के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी दिये। इसके अलावा

एक जून से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री राजश्री योजना व आदर्ष पीएचसी

योजना के बारे में भी बताया। विडियो कांफ्रेसिंग में जिला आषा समन्वयक

श्री राकेष भाटी, जिला नोडल अधिकारी श्री अनिल स्वामी मौजूद थे।

सीमेम कार्यक्रम का पोषण दिवस 5 जून को
बाड़मेर, 31 मई। समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन (सीमेम) कार्यक्रम के तहत्

5 जून को चयनित उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर पोषण दिवस आयोजित किये जायेंगे।

डीपीएम श्री सचिन भार्गव ने बताया कि 14 फरवरी तक 8वें पोषण दिवस पर

कुपोषण मुक्त श्रेणी में दर्ज बच्चों का 5 जून को पोषण दिवस आयोजित होगा।

इस दिन निगरानी में चल रहे बच्चों के स्वास्थ्य की अंतिम जांच की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद शेष रहे बच्चों का 14 फरवरी के बाद स्वास्थ्य

जांच का अंतिम ‘पोषण दिवस‘ 3 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने पोषण

दिवस में प्रत्येक लक्षित बच्चे की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु पोषण

पहरियों एवं अन्य कार्मिकों की जिम्मेदारी तय करने एवं गंभीरतापूर्वक

दिवस गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये।

लू-तापघात के मरीजों के मामले में गंभीरता बरतें

बाड़मेर, 31 मई। जिले में अधिक गर्मी के कारण लू-तापघात के रोगी होने की

संभावना को मध्यनजर रखते हुये लू-तापघात के मरीजों के मामले में चिकित्सा

संस्थान में गंभीरता बरतें। चिकित्सा संस्थान में आने वाले मरीजों व उनके

परिजनों को भी चिकित्सक लू-तापघात से बचाव के तरीके बताये। मुख्य

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने मंगलवार

को जिले में चिकित्सा संस्थानों को विस्तृत निर्देष दिये।

सीएमएचओ ने बताया कि जनसाधारण को लू-तापघात से बचाव एवं उपचार हेतु

जानकारी समय-समय पर प्रसारित करने एवं लू-तापघात के रोगियों को समुचित

चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सभी चिकित्सा प्रभारियों को

निर्देश जारी किये गये हैं। लू व तापघात के लक्षणों में सिर का भारीपन व

सिरदर्द, अधिक प्यास लगना व थकावट, जी मचलाना, सिर चकराना व शरीर का

तापमान अत्यधिक (105 एफ या अधिक) हो जाना व पसीना आना बंद होना, मुॅह का

लाल हो जाना व त्वचा का सूखा होना, अत्यधिक प्यास का लगना बेहोशी जैसी

स्थिति का होना आदि शामिल है। लू-तापघात से कुपोषित बच्चे, वृद्ध,

गर्भवती महिलायें, श्रमिक आदि शीघ्र प्रभावित हो सकते है। तेज धूप में

निकलना आवश्यक हो तो ताजा भोजन करके उचित मात्रा में ठंडे जल का सेवन

करके बाहर निकलना चाहिए। थोड़े अंतराल के पश्चात ठंडे पानी, शीतल पेय,

छाछ, ताजा फलों का रस का सेवन करने, तेज धूप में छाते का उपयोग अथवा कपड़े

से सिर व बदन को ढ़ककर रखने एवं श्रमिकों के कार्यस्थल पर छाया एवं पानी

का पूर्ण प्रबन्ध रखना आवश्यक है।



31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाडमेर जिले में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस एवं

साथ ही नो टोबेको ड्रे के अवसर पर श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

अधिकारी बाडमेर कार्यालय में प्रातः कार्मिको ने तम्बाकू का सेवन न करने

की शपथ ली, इस कडी में डॉ.सुनिल कुमार सिंह बिष्ट के निर्देशो में जिला

एनसीडी/एटीसी सेल की एक टीम गठित की गई, साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुनिल कुमार सिंह बिष्ट के आदेश की पालना में जिला

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री भुराराम गोदारा ने शहर के कलेक्ट्रट परिसर,

ढाणी बाजार, माल गोदाम रोड, स्टेशन रोड पर जाकर कुल 5 चालान काट कर

200-200 रुपये जुर्माना भरवाया गया, उक्त चालान कोटपा एक्ट 2003 की धारा

4 के तहत काट कर जुर्माना राशि राजकोष में जमा करवायी गईं, उक्त

कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की इस दिवस पर

सिगरेट व तंबाकु से सम्बन्धित विज्ञापन को हटाने के भी निर्देश दिये गये

साथ ही सिगरेट व तंबाकु से होने वाले दुष्प्रभावो के बैनर भी शहर में

लगवाये गये, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाडमेर शहर में तंबाकु निषेध

के बेनर भी लगवाये गये,ं जिला एनसीडी सैल से राजेश कुमार मिश्रा, एवं

मुकेश भाटी ने कार्य में सहयोग प्रदान किया।

जालोर 3 आरएएस प्रशिक्षु अधिकारियों का जिले में पदस्थापन



विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित ने किया आकस्मिक निरीक्षण
जालोर 31 मई - राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विभागीय कार्यो की समीक्षा की।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय मंे कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर विशेष योग्यजनों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा विकलांग छात्रावृत्ति, मुख्यमंत्राी स्वरोजगार ऋण योजना, आस्था योजना आदि योजनाओं में पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य करने एवं समयबद्ध रूप से कार्य को गति प्रदान करते हुए अधिक से अधिक विशेष योग्यजनों को लाभान्वित करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिये।

----000---

3 आरएएस प्रशिक्षु अधिकारियों का जिले में पदस्थापन
जालोर 31 मई - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2015 के 3 परिवीक्षाधीन अधिकारियों को 7 सप्ताह के लिए सायला, चितलवाना एवं सांचैर में उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि कार्मिक विभाग के निर्देशानुसार बैंच 2015 के परिवीक्षाधीन राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आधारभूत व संस्थागत व्यावसायिक प्रशिक्षण पूर्ण होने पर इन अधिकारियों को फील्ड प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 3 अधिकारियों को जालोर जिले मंे सहायक कलेक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट के पद पर पदस्थापित किया गया है। लेकिन जिले में उपखण्ड अधिकारी व सहायक कलक्टर (फास्ट ट्रेक ) के पद रिक्त होने के कारण 30 मई से 15 जुलाई तक (7 सप्ताह) के लिए प्रशिक्षु अधिकारी अदिति पुरोहित को सायला उपखण्ड अधिकारी, राजेन्द्र सिंह (द्वितीय) को चितलवाना उपखण्ड अधिकारी तथा शैलेन्द्रसिंह को सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट (फास्ट ट्रेक) सांचैर के पद पर लगाया गया हैं।

---000---

मेगा विधिक शिविर के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी नियुक्त




जालोर 31 मई -जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने भीनमाल में आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी की नियुक्ति की हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत 19 जून रविवार को भीनमाल मुख्यालय पर स्थित विकास भवन, (उपखण्ड कार्यालय) में शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसके सफल आयोजन के लिए भीनमाल उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी व भीनमाल तहसीलदार को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। नियुक्त अधिकारी शिविर से सम्बन्धित सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को देखेंगे।

---000---

शिविर के सम्बन्ध में बुधवार को बैठक

जालोर 31 मई - जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमलचन्द नाहर की अध्यक्षता में 19 जून को भीनमाल मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के सम्बन्ध में विचार-विमर्श के लिए 1 जून बुधवार को दोपहर 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।

---000---

पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर 3 को
जालोर 31 मई - जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पाली द्वारा जिले के समस्त पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं आश्रितों के लिए 3 जून को जालोर नगरपरिषद के सभा भवन में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली कर्नल डी.एस.भाटी ने बताया कि जालोर जिले के समस्त पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं आश्रितों की समस्याओं का समाधान करने के लिए 3 जून को प्रातः 10.30 बजे जालोर नगरपरिषद सभा भवन में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में आधार कार्ड, पी.पी.ओ. व बैंक पास बुक की एक-एक फोटो प्रति, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी परिचय पत्रा व डिस्चार्ज बुक की एक फोटो प्रति तथा स्वयं की समस्या के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्रा एवं आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आवे।

---000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर सम्पन्न
जालोर 31 मई - रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया गया जिसमें 251 बेरोजगारों को लाभाविन्त किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी पी.आर. नागौरा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.आर.मेहरा ने बेरोजगार आशार्थियों को जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी वही रोजगार विभाग द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार तथा केरियर गाईडेन्स के सम्बन्ध में बताया गया जबकि बेरोजगारों को निजी क्षेत्रा के संस्थानों द्वारा उनके यहां उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी।

उन्होनें बताया कि शिविर में विभिन्न निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा प्रारम्भिक चयन एवं राजकीय विभागों ने रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण के आवेदन पत्रा वितरित कर लाभान्वित किया गया जिसमें जी फार एस सिक्युरिटी अहमदाबाद, यूरेका फाब्स, संजीवनी क्रेडिट काॅपरेटिव सोसायटी जालोर, एलआईसी भीनमाल व जालोर, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के राजेन्द्रसिंह, आईटीआई जालोर के मगाराम, श्रम कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जालोर, आरसेटी जालोर आदि विभागों ने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी देकर बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया।

शिविर में रोजगार के लिए 87 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन, 35 स्वरोजगार के लिए पंजीयन व 129 प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कर कुल 251 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान रोजगार विभाग के रणछोड राजपुरोहित, धन्नाराम व किरण सिंह ने शिविर सम्बन्धी कार्य सम्पादित किया।

---000----

जिला कलेक्टर ने सोनोग्राफी सेन्टरों का किया आकस्मिक निरीक्षण
जालोर 31 मई -जिला कलक्टर एवं जिला समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी अनिल गुप्ता ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल के साथ जालोर व आहोर में स्थित सोनोग्राफी सेन्टरों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

नोडल अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर में स्थित आयुषी गुजरात हाॅस्पीटल का निरीक्षण कर फाॅर्म एफ, एक्टीव ट्रेकर, रजिस्टर की जांच की । इस दौरान हाॅस्पीटल के संचालक डाॅ. राजेन्द्र गुप्ता से गर्भवती महिलाओं के आईडी प्रूफ की जानकारी ली। इसके पश्चात् आहोर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे स्थित सोनोग्राफी सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया तत्श्चात अस्पताल परिसर में स्थित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डा. आर.सी. सोनी, जिला समन्वयक शंकर सुथार, जिला शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक हरफूल घिंटाला, डीएनओ ललित कुमार उपस्थित रहे।

---000---

बाड़मेर टाइगर का ऐलान किसी भी पुलिसकर्मी ,अधिकारी को रिश्वत न दे

 
बाड़मेर टाइगर का ऐलान किसी भी पुलिसकर्मी ,अधिकारी को रिश्वत न दे 


प्रायः यह देखा गया है कि जिला बाड़मेर में विभिन्न थाना क्षेत्र में पारपत्र/चरित्र सत्यापन जांच प्रक्रिया में जांचकर्ता अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अनियमितता पाई गई है इसके अलावा परिवादो द्वारा भी शिकायते प्राप्त हो रही है, जो नियम विरूध है।

उक्त के संबन्ध में सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि भविष्य में पुलिस विभाग में पारपत्र/चरित्र सत्यापन जांच हेतु आप द्वारा आवेदन करने पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा रिश्वत की मांग करने पर अथवा अनावश्यक परेशान/शोषण कर समय पर जांच रिपोर्ट प्रेषित नहीं की जाने की सूरत में संबन्धित द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मोबाईल नम्बर 9530437645 एवं ॅींजे।चच पर तुरन्त सूचित करने के साथ ही इस कार्यालय में लिखित में शिकायत प्रस्तुत की जावे तथा भविष्य में पारपत्र/चरित्र सत्यापन जांच में किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की मांग पर रिश्वत नहीं दी जावें। पुलिस विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे किसी प्रकार की रिश्वत की मांग नहीं करें तथा पुलिस विभाग की ईमानदार छवि बनाए रखें। इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने की अवस्था में जांच करवाई जाकर प्रमाणित पाये जाने पर संबन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही कर सख्त दण्डनीय कार्यवाही की जाएगी। इस संबन्ध में निगरानी एवं जांच हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर के निर्देशन में एक टीम गठित की गई है।

बाड़मेर,फलता की कहानी-मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान गांवां को जल स्वावलंबी बनाने की संकल्पना होने लगी साकार



बाड़मेर,फलता की कहानी-मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान

गांवां को जल स्वावलंबी बनाने की संकल्पना होने लगी साकार


बाड़मेर, 31 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत चयनित गांवां को जल स्वावलम्बी बनाने की संकल्पना साकार रूप लेने लगी है। इस अभियान के तहत बाड़मेर जिले की पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत एड सिणधरी में डाबड़ तालाब जीर्णोद्वार, ग्राम डाबड़ भाटीयान कार्य संपादित किया जा रहा है। यह तालाब पंचायत क्षेत्र में पशुधन की पेयजल आपुर्ति का मुख्य स्त्रोत है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत तालाब की भराव क्षमता लगभग ढ़ाई गुना बढ़ाई गई हैं इससे तालाब में लगभग 90,000 घन मीटर पानी एकत्रित हो सकेगा। अब तक तालाब की भराव क्षमता कम होने के कारण ग्रीष्म काल में पानी समाप्त हो जाता था, जिसके कारण ग्रामीणों को पशुधन की पेयजल की आपुर्ति की कमी का सामना करना पड़ता था। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा के मुताबिक मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत तालाब की जीर्णोद्वार कार्य से भराव क्षमता में वृद्धि के कारण वर्ष पर्यन्त पशुधन के पेयजल एवं अन्य आवश्यकताआें के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस कार्य पर लगभग 50.00 लाख रूपए होंगे, इसका अब तक 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

बाड़मेर, बिजली सबके लिए शिविर 19 जून से



बाड़मेर, बिजली सबके लिए शिविर 19 जून से
बाड़मेर, 31 मई। जोधपुर डिस्कॉम की ओर से दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकृत क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन के लिए बिजली सबके लिए योजना 19 जून से शुरू होगी। इसमें प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र में शिविर आयोजित होंगे।

जोधपुर डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में गांवों एवं ढाणियों के सघन विद्युतीकरण के साथ ही विद्युत से वंचित आवासों को विद्युत कनेक्शन प्राथमिकता से दिया जाना है। उन्होंने बताया कि ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतिकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित है उन सभी को भी कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 19 जून 16 से शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसमें एपीएल व बीपीएल परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन देने की कार्यवाही की जाएगी। प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि ग्रामीण उपखण्डों में जहां डीडीयूजीजेवाई ने कार्यपूर्ण हो गए है, उन पंचायतों की सभी गांव-ढाणियों में सभी घरेलू आवासों को शिविरों में कनेक्शन देने में प्राथमिकता रहेगी ताकि यहां के वंचित आवासों के शीघ्रता से कनेक्शन दिए जा सके। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से नये विद्युतीकृत गांवों एवं ढाणियों के अलावा पहले से ही विद्युतीकृत गांव व ढाणियों के क्षेत्र, ग्रामीण कॉलोनियों को चिन्हित किया जाएगा, जहां वितरण तंत्र होने पर भी कनेक्शन अभी तक नहीं है या कम है। उन्होनें बताया कि प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय रविवार को प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक शिविर आयोजित होंगे।

बाड़मेर,मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में बैठक कल

बाड़मेर, 31 मई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजन की तैयारियां के संबंध में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 2 जून को प्रातः 11.30 बजे बैठक रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियां के साथ संबंधित विभागां का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए निर्देशित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 31 मई। विभिन्न दुर्घटनाआें में कुछ व्यक्तियां की मौत होने पर उनके परिवारां की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए मृतकां के परिवारां को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि लीलसर निवासी किशनलाल पुत्र दुर्गाराम, शोभाला जेतमाल निवासी कुंभाराम पुत्र खेमाराम, तारातरा मठ निवासी आसूराम पुत्र पूनमाराम, डोलीकला निवासी सहीराम पुत्र मानाराम , किशनाराम पुत्र गंगाराम एवं भावगिरी जी का मठ निवासी सूखसिंह उर्फ शंकरसिंह पुत्र चंपालाल की सड़क हादसां में मौत होने पर आर्थिक सहायता के रूप में मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में 2560 कार्य पूर्ण

बाड़मेर, 31 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बाड़मेर जिले में वर्ष 2015-16 में 53 ग्राम पंचायतां के 142 गांवां में 6021 कार्य प्रस्तावित किए गए थे। इसमें से 2560 पूर्ण कर लिए गए है।

अधीक्षण अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक डब्ल्यूसीडीसी हीरालाल अहीर ने बताया कि अब तक 5983 कार्यां की वित्तीय स्वीकृति जारी कर 5542 कार्य प्रारंभ किए जा चुके है। उन्हांने बताया कि प्रारंभ किए गए कार्यां में 4798 टांका निर्माण, 37 एनीकट निर्माण, 197 खड़ीन, मिटटी के बंध निर्माण, 39 नाडी एवं तालाब जीर्णाद्वार, 41 खेत तलाई, फार्म पोंड, 219 लुज स्टोन चैक डेम तथा 211 अन्य कार्य शामिल है।

बाड़मेर, बाढ़ से बचाव एवं नियंत्रण संबंधित बैठक 8 को



बाड़मेर, बाढ़ से बचाव एवं नियंत्रण संबंधित बैठक 8 को
बाड़मेर, 31 मई। दक्षिणी पश्चिमी मानसून की पूर्व तैयारी के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 8 जून को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इस बैठक में संबंधित अधिकारियां को मानसून तथा बाढ़ जैसी स्थिति से बचाव एवं नियंत्रण के लिए आवश्यक तैयारियां तथा प्रस्तावित कार्य योजना के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इस बैठक में संबंधित अधिकारियां को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।