मंगलवार, 31 मई 2016

बाड़मेर टाइगर का ऐलान किसी भी पुलिसकर्मी ,अधिकारी को रिश्वत न दे

 
बाड़मेर टाइगर का ऐलान किसी भी पुलिसकर्मी ,अधिकारी को रिश्वत न दे 


प्रायः यह देखा गया है कि जिला बाड़मेर में विभिन्न थाना क्षेत्र में पारपत्र/चरित्र सत्यापन जांच प्रक्रिया में जांचकर्ता अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अनियमितता पाई गई है इसके अलावा परिवादो द्वारा भी शिकायते प्राप्त हो रही है, जो नियम विरूध है।

उक्त के संबन्ध में सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि भविष्य में पुलिस विभाग में पारपत्र/चरित्र सत्यापन जांच हेतु आप द्वारा आवेदन करने पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा रिश्वत की मांग करने पर अथवा अनावश्यक परेशान/शोषण कर समय पर जांच रिपोर्ट प्रेषित नहीं की जाने की सूरत में संबन्धित द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मोबाईल नम्बर 9530437645 एवं ॅींजे।चच पर तुरन्त सूचित करने के साथ ही इस कार्यालय में लिखित में शिकायत प्रस्तुत की जावे तथा भविष्य में पारपत्र/चरित्र सत्यापन जांच में किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की मांग पर रिश्वत नहीं दी जावें। पुलिस विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे किसी प्रकार की रिश्वत की मांग नहीं करें तथा पुलिस विभाग की ईमानदार छवि बनाए रखें। इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने की अवस्था में जांच करवाई जाकर प्रमाणित पाये जाने पर संबन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही कर सख्त दण्डनीय कार्यवाही की जाएगी। इस संबन्ध में निगरानी एवं जांच हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर के निर्देशन में एक टीम गठित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें