मंगलवार, 31 मई 2016

बाड़मेर,मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में बैठक कल

बाड़मेर, 31 मई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजन की तैयारियां के संबंध में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 2 जून को प्रातः 11.30 बजे बैठक रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियां के साथ संबंधित विभागां का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए निर्देशित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 31 मई। विभिन्न दुर्घटनाआें में कुछ व्यक्तियां की मौत होने पर उनके परिवारां की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए मृतकां के परिवारां को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि लीलसर निवासी किशनलाल पुत्र दुर्गाराम, शोभाला जेतमाल निवासी कुंभाराम पुत्र खेमाराम, तारातरा मठ निवासी आसूराम पुत्र पूनमाराम, डोलीकला निवासी सहीराम पुत्र मानाराम , किशनाराम पुत्र गंगाराम एवं भावगिरी जी का मठ निवासी सूखसिंह उर्फ शंकरसिंह पुत्र चंपालाल की सड़क हादसां में मौत होने पर आर्थिक सहायता के रूप में मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में 2560 कार्य पूर्ण

बाड़मेर, 31 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बाड़मेर जिले में वर्ष 2015-16 में 53 ग्राम पंचायतां के 142 गांवां में 6021 कार्य प्रस्तावित किए गए थे। इसमें से 2560 पूर्ण कर लिए गए है।

अधीक्षण अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक डब्ल्यूसीडीसी हीरालाल अहीर ने बताया कि अब तक 5983 कार्यां की वित्तीय स्वीकृति जारी कर 5542 कार्य प्रारंभ किए जा चुके है। उन्हांने बताया कि प्रारंभ किए गए कार्यां में 4798 टांका निर्माण, 37 एनीकट निर्माण, 197 खड़ीन, मिटटी के बंध निर्माण, 39 नाडी एवं तालाब जीर्णाद्वार, 41 खेत तलाई, फार्म पोंड, 219 लुज स्टोन चैक डेम तथा 211 अन्य कार्य शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें